Back
Anand Mohan Tripathiहजरतगंज में बढ़ता अतिक्रमण, नगर निगम जोन-1 पर मेहरबानी के आरोप तेज
Lucknow, Uttar Pradesh:
राजधानी लखनऊ में अतिक्रमण लगातार बढ़ रहा है और नगर निगम का जोन-1 इस पर अंकुश लगाने में नाकाम साबित हो रहा है। हजरतगंज जैसे पॉश इलाके में म्यांमार शोरूम के बराबर स्थित संकरी गली में अवैध तरीके से लगाई जा रही लिफ्ट प्रशासन की कार्यप्रणाली पर बड़े सवाल खड़े करती है।
सबसे हैरानी की बात यह है कि यह अतिक्रमण नगर निगम मुख्यालय से कुछ ही कदमों की दूरी पर हो रहा है।
155
Report
गुडम्बा थाना अंतर्गत कल्याणपुर में बने ओला सर्विस सेंटर वालों की गुंडई...कस्टमरो के साथ की मारपीट
Lucknow, Uttar Pradesh:
लखनऊ गुडम्बा थाना अंतर्गत कल्याणपुर में बने ओला सर्विस सेंटर वालों की गुंडई...कस्टमरो के साथ मारपीट का वीडियो वायरल सर्विस के लिए दी गई अपनी स्कूटी मांग रहे कस्टमरो को दौड़ा दौड़ा कर पीट रहे सर्विस सेंटर के कर्मचारी सर्विस के लिए आई इलेक्ट्रिक स्कूटी को जबरन अवैध रूप से सड़क पर खड़ा करते थे. नगर निगम ने कई बार चेतावनी देने के बाद सड़क पर अवैध रूप से खड़ी गाड़ियों को किया सीज..स्कूटी मांगने आ रहे कस्टमरो से ओला सर्विस सेंटर के कर्मचारी कर रहे गाली गलौज व मारपीट..
133
Report