Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
182204

Chenab Valley में आतंक विरोधी अभियान जारी, 25-30 आतंकी सक्रिय

RRRAJA REHBER JAMAL
Dec 04, 2025 05:32:37
Kishtwar,
Anchors: Security forces continue to tighten their grip in the higher reaches of Bhaderwah, Udhampur and Kishtwar in the Chenab Valley, where massive anti-terror operations are still underway. The joint cordon and search operations are aimed at tracking down hiding terrorists believed to be operating in dense forest belts. VO: Security forces have intensified cordon and search operations in Seoj Dhar forests bordering Bhaderwah and Udhampur districts, as well as in Keshwan and Naidgaam forests of Kishtwar followed by high tech surveillance in other areas of Chenab Valley especially hills and ridges. According to official sources, the operation involves joint teams of the Indian Army, J&K Police, and other security agencies. The move comes after recent intelligence inputs indicated movement of terrorists in the higher reaches of the Chenab Valley and Delhi blast links with Kashmir based doctors. Authorities have urged locals to remain alert and report any suspicious movement in their areas. VO 2: It may be recalled that on September 20, a soldier was killed in an encounter in the Seoj Dhar forest stretch, followed by another gunfight the next day in Keshwan forest of Kishtwar, where terrorists managed to flee into the dense woods. Meanwhile, on October 17, an intensive operation was launched in Latti area of Udhampur, after reports surfaced that a group of terror suspects entered a house in Kirchi village, threatened residents, and fled after snatching cash. VO 3: Sources have revealed that around 25 to 30 terrorists, divided into smaller groups, are active in the forest stretches from Seoj Dhar in Bhaderwah to Keshwan in Kishtwar. Security forces are maintaining strict vigilance and dominance patrols to prevent any further infiltration or regrouping attempts by militants. With the ongoing operations in full swing, the security forces remain determined to eliminate any terror presence from the Chenab Valley. Meanwhile, DIG DKR Range Shridhar Patil, during his visit to Doda and Kishtwar, said that multi-layered security grids have been activated, with intensified day-and-night patrolling and strengthened checkpoints across sensitive locations. He said, “We have strengthened surveillance and preventive measures to counter any possible threat.” He further informed that security has been heightened from the Bhaderwah hills to Kishtwar to ensure a safe and secure atmosphere during the winter season as well.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
AOAjay Ojha
Dec 04, 2025 06:17:09
Banswara Rural, Rajasthan:जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा एंकर - बांसवाड़ा एसपी सुधीर जोशी ने बांसवाड़ा जिले में अवैध शराब तस्करी के खिलाफ गिरफ्तारी का बड़ा अभियान चला रखा है,इसी अभियान के तहत सदर थाना पुलिस ने कल रात को अवैध शराब तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया, पुलिस ने दो डंपर जप्त किया जिसमें 480 पेटी अवैध बीयर और शराब जप्त की गई, यह दोनों शराब से भरे डंपर तेजपुर गांव की ओर से आ रहे थे जो गुजरात जा रहे थे, पुलिस ने नाकाबंदी कर इन्हें पकड़ा। सदर CI बुद्धाराम विश्नोई ने बताया कि SP सुधीर जोशी के निर्देशन में जिले में अवैध तरह शराब तस्करी के खिलाफ एक अभियान चला रखा है इसी अभियान के तहत हमें मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो डंपर तेजपुर की ओर से आ रहे हैं जिसमें अवेध शराब है, इन दोनों डंपरों को रुकवाया और उनमें अवैध शराब भरी हुई पाई गई,दो शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है, दोनों तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही हैं कि यह शराब कहां से लाएं और कहां तस्करी कर रहे थे,पुलिस की इस कार्रवाई के बाद शराब तस्करों में भी हड़कंप सा मचा हुआ है वीओ - एक्शन बाइट - बुद्धाराम विश्नोई - CI सदर थाना
0
comment0
Report
MTManish Thakur
Dec 04, 2025 06:16:48
Kullu, Himachal Pradesh:देश में एक मात्र रिवर राफ्टिंग ट्रेनिंग सेंटर पिरड़ी में एनएसएस के लिए 10 दिवसीय राष्ट्रीय एडवेंचर शिविर चल रहा है। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के देशभर के विभिन्न कॉलेजों से आए स्वयंसेवियों को आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इसमें देश के पांच राज्यों के 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे है। जिसमे आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा और पश्चिम बंगाल के 25 युवा और 25 युवतियां ले रही है। रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी के प्रभारी गिमनर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू तकनीक और एडवेंचर स्पोर्ट्स से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपदा प्रबंधन के तहत एडवेंचर और रेस्क्यू करने की तकनीक सिखाई जा रही है। ताकि किसी भी तरह की आपदा में लोगों की तुरंत मदद हो सके। रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रभारी गिमनर सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली और रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के माध्यम से 5 राज्यों के 50 एनएसएस स्वयं सेवियों को एडवेंचर कोर्स करवाया जा रहा है जिसमें रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, की विभिन्न तकनीक सिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स के माध्यम से सशक्त बनाना है और किसी भी तरह की आपदा खासकर बाढ़ या नदी सहित अन्य किसी भी तरह डिजास्टर में रेस्क्यू करना सिखाना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस वॉलिंटियर्स को रिवर राफ्टिंग में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, स्विमिंग, थ्रोबैक रेस्क्यू और रिवर क्रॉसिंग का भी तकनीक सिखाई जा रही है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा में नदी के ऊपर किस तरह से रोप लगाकर लोगों को रेस्क्यू किया जा सकता है इसको लेकर भी सिखाए जा रहा है। एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं ऐसे में युवा आने वाले समय में एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग सहित अन्य कई तरह की एक्टिविटी से भविष्य में रोजगार चला सकते है उसको लेकर भी युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है। छत्तीसगढ़ की प्रतिभागी संध्या चौहान ने कहा कि एनएसएस वालंटियर के तौर पर वह विभिन्न तकनीक सीख रही है। और यहां पर 10 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला में राफ्ट को चलाना, तैरना और रिवर क्रॉसिंग, एडवेंचर के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा में पानी के बीच फंसे हुए व्यक्ति को किस प्रकार रेस्क्यू करना है और रिवर क्रॉसिंग कैसे करनी है इसको लेकर विभिन्न तकनीक सिखाई जा रही है जो आने वाले समय में किसी भी आपका इमरजेंसी में लोगों की मदद कैसे की जाती है उसको लेकर भी ट्रेनिंग दी जा रही है। राजस्थान की प्रतिभागी सोनम चौधरी कहा की राजस्थान से 10 एनएसएस वॉलंटियर्स इस 10 दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स शिविर में ट्रेनिंग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि इस शिविर में आने के बाद लाइफ डिसिप्लिन हुई है और इस शिविर में उन्होंने रिवर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग, स्विमिंग और ट्रैकिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल की है। आंध्र प्रदेश आये प्रतिभागी कार्तिकेयन ने कहा कि आंध्र प्रदेश के 10 प्रतिभागी इस 10 दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग वर्कशॉप में भाग ले रहे हैं। रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी में एडवेंचर स्पोर्ट्स रिवर राफ्टिंग रिवर क्रॉसिंग स्विमिंग ट्रैकिंग रेस्क्यू टेक्निक सिखाई जा रही है। राजस्थान की NS S प्रभारी डॉ अंजना ने कहा कि महाविद्यालय जोधपुर सहित पूरे राज्य से 10 छात्र 10 दिवसीय एडवेंचर कैंप के लिए रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी कुल्लू में आए हैं जहां पर सभी छात्र विभिन्न प्रकार प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज सीख रहे हैं जिसमें राफ्टिंग चलाना रिबन क्रॉसिंग क्या किंग और ट्रैकिंग सीख कर भविष्य में यह नस के छात्र किसी भी जगह पर किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों की मदद करेंगे इसके लिए इनको यह ट्रेनिंग दी जा रही है। छत्तीसगढ़ से आई सोनू ने बताया कि इस एडवेंचर कैंप के दौरान उन्होंने कई एक्टिविटी सीखने को मिली है. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें पानी से डर लगता था. लेकिन इस एडवेंचर कैंप में उन्होंने राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटीज की जिससे अब उनका पानी से डर खत्म हो गया है. अब वह बाढ़ जैसी आपदा में भी लोगों की मदद करने में सक्षम है.
0
comment0
Report
Dec 04, 2025 06:08:02
Kullu, Himachal Pradesh:रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रभारी गिमनर सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली और रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के माध्यम से 5 राज्यों के 50 एनएसएस स्वयं सेवियों को एडवेंचर कोर्स करवाया जा रहा है जिसमें रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, की विभिन्न तकनीक सिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स के माध्यम से सशक्त बनाना है और किसी भी तरह की आपदा खासकर बाढ़ या नदी सहित अन्य किसी भी तरह डिजास्टर में रेस्क्यू करना सिखाना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस वॉलिंटियर्स को रिवर राफ्टिंग में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, स्विमिंग, थ्रोबैक रेस्क्यू और रिवर क्रॉसिंग का भी तकनीक सिखाई जा रही है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा में नदी के ऊपर किस तरह से रोप लगाकर लोगों को रेस्क्यू किया जा सकता है इसको लेकर भी सिखाए जा रहा
37
comment0
Report
Dec 04, 2025 06:06:39
44
comment0
Report
KBKuldeep Babele
Dec 04, 2025 06:05:49
Jabalpur, Vehicle Fac. Jabalpur, Madhya Pradesh:जबलपुर के हनुमान ताल इलाके में फ्री मिठाई नहीं देने पर तीन बदमाशों ने मिठाई दुकान संचालक पर डंडे और फरसे से हमला कर दिया. हमले में दुकानदार के दोनों हाथों की उंगलियाँ कट गईं और वह गंभीर रूप से घायल हो गया. सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. पुलिस ने आरोपियों जग्गा, रमजान और राजा के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और उनकी तलाश शुरू कर दी है. घटना 25 नवंबर की दोपहर करीब 1:00 बजे की बताई जा रही है. तीनों आरोपी हथियारों के साथ दुकान पर पहुंचे और विवाद किया. फरसे से हमला कर दिया गया. दुकानदार ने खुद को बचाने की कोशिश की. इस दौरान उसके दोनों हाथों की उंगलियाँ कट गईं. घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. अगले दिन पीड़ित ने हनुमान ताल थाने में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन गिरफ्तारी नहीं हो पाई. पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है. बताया जाता है कि आरोपी रोज उसकी दुकान से फ्री मिठाई उठाकर ले जाते थे और पैसे भी नहीं देते थे. विरोध करने पर हमला हुआ.
107
comment0
Report
VSVaibhav Sharma
Dec 04, 2025 06:04:12
53
comment0
Report
KRKishore Roy
Dec 04, 2025 06:03:37
23
comment0
Report
Advertisement
Back to top