Back
एनएसएस के 50 वालंटियर के 10 दिवसीय एडवेंचर कैंप से रेस्क्यू तकनीक सीखना
MTManish Thakur
Dec 04, 2025 06:16:48
Kullu, Himachal Pradesh
देश में एक मात्र रिवर राफ्टिंग ट्रेनिंग सेंटर पिरड़ी में एनएसएस के लिए 10 दिवसीय राष्ट्रीय एडवेंचर शिविर चल रहा है। शिविर में राष्ट्रीय सेवा योजना के देशभर के विभिन्न कॉलेजों से आए स्वयंसेवियों को आपदा के दौरान राहत और बचाव कार्य के बारे में जानकारी प्रदान की जा रही है। इसमें देश के पांच राज्यों के 50 स्वयंसेवी भाग ले रहे है। जिसमे आंध्र प्रदेश, छत्तीसगढ़, राजस्थान, गोवा और पश्चिम बंगाल के 25 युवा और 25 युवतियां ले रही है। रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरड़ी के प्रभारी गिमनर सिंह ने बताया कि प्रशिक्षण शिविर में प्रतिभागियों को आपदा प्रबंधन, रेस्क्यू तकनीक और एडवेंचर स्पोर्ट्स से संबंधित विभिन्न गतिविधियों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। आपदा प्रबंधन के तहत एडवेंचर और रेस्क्यू करने की तकनीक सिखाई जा रही है। ताकि किसी भी तरह की आपदा में लोगों की तुरंत मदद हो सके।
रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के प्रभारी गिमनर सिंह ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण एवं संबंध खेल संस्थान मनाली और रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी के माध्यम से 5 राज्यों के 50 एनएसएस स्वयं सेवियों को एडवेंचर कोर्स करवाया जा रहा है जिसमें रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग, की विभिन्न तकनीक सिखाई जा रही है। उन्होंने कहा कि इसका उद्देश्य है युवाओं को एडवेंचर स्पोर्ट्स के माध्यम से सशक्त बनाना है और किसी भी तरह की आपदा खासकर बाढ़ या नदी सहित अन्य किसी भी तरह डिजास्टर में रेस्क्यू करना सिखाना है। उन्होंने कहा कि एनएसएस वॉलिंटियर्स को रिवर राफ्टिंग में व्हाइट वॉटर राफ्टिंग, स्विमिंग, थ्रोबैक रेस्क्यू और रिवर क्रॉसिंग का भी तकनीक सिखाई जा रही है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा में नदी के ऊपर किस तरह से रोप लगाकर लोगों को रेस्क्यू किया जा सकता है इसको लेकर भी सिखाए जा रहा है। एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटी में रोजगार की भी अपार संभावनाएं हैं ऐसे में युवा आने वाले समय में एडवेंचर स्पोर्ट्स एक्टिविटीज में रिवर राफ्टिंग, ट्रैकिंग, रिवर क्रॉसिंग सहित अन्य कई तरह की एक्टिविटी से भविष्य में रोजगार चला सकते है उसको लेकर भी युवाओं को ट्रेनिंग दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ की प्रतिभागी संध्या चौहान ने कहा कि एनएसएस वालंटियर के तौर पर वह विभिन्न तकनीक सीख रही है। और यहां पर 10 दिवसीय ट्रेनिंग कार्यशाला में राफ्ट को चलाना, तैरना और रिवर क्रॉसिंग, एडवेंचर के बारे में ट्रेनिंग दी जा रही है उन्होंने कहा कि किसी भी तरह की आपदा में पानी के बीच फंसे हुए व्यक्ति को किस प्रकार रेस्क्यू करना है और रिवर क्रॉसिंग कैसे करनी है इसको लेकर विभिन्न तकनीक सिखाई जा रही है जो आने वाले समय में किसी भी आपका इमरजेंसी में लोगों की मदद कैसे की जाती है उसको लेकर भी ट्रेनिंग दी जा रही है।
राजस्थान की प्रतिभागी सोनम चौधरी कहा की राजस्थान से 10 एनएसएस वॉलंटियर्स इस 10 दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स शिविर में ट्रेनिंग ले रहे हैं उन्होंने कहा कि इस शिविर में आने के बाद लाइफ डिसिप्लिन हुई है और इस शिविर में उन्होंने रिवर राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग, स्विमिंग और ट्रैकिंग से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारियां हासिल की है।
आंध्र प्रदेश आये प्रतिभागी कार्तिकेयन ने कहा कि आंध्र प्रदेश के 10 प्रतिभागी इस 10 दिवसीय एडवेंचर स्पोर्ट्स ट्रेनिंग वर्कशॉप में भाग ले रहे हैं। रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी में एडवेंचर स्पोर्ट्स रिवर राफ्टिंग रिवर क्रॉसिंग स्विमिंग ट्रैकिंग रेस्क्यू टेक्निक सिखाई जा रही है।
राजस्थान की NS S प्रभारी डॉ अंजना ने कहा कि महाविद्यालय जोधपुर सहित पूरे राज्य से 10 छात्र 10 दिवसीय एडवेंचर कैंप के लिए रिवर राफ्टिंग सेंटर पिरडी कुल्लू में आए हैं जहां पर सभी छात्र विभिन्न प्रकार प्रकार की एडवेंचर एक्टिविटीज सीख रहे हैं जिसमें राफ्टिंग चलाना रिबन क्रॉसिंग क्या किंग और ट्रैकिंग सीख कर भविष्य में यह नस के छात्र किसी भी जगह पर किसी भी आपदा की स्थिति में लोगों की मदद करेंगे इसके लिए इनको यह ट्रेनिंग दी जा रही है।
छत्तीसगढ़ से आई सोनू ने बताया कि इस एडवेंचर कैंप के दौरान उन्होंने कई एक्टिविटी सीखने को मिली है. उन्होंने बताया कि पहले उन्हें पानी से डर लगता था. लेकिन इस एडवेंचर कैंप में उन्होंने राफ्टिंग, रिवर क्रॉसिंग जैसी एक्टिविटीज की जिससे अब उनका पानी से डर खत्म हो गया है. अब वह बाढ़ जैसी आपदा में भी लोगों की मदद करने में सक्षम है.
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RGRupesh Gupta
FollowDec 04, 2025 06:47:15Raipur, Chhattisgarh:Live-दीक्षांत समारोह -अटल बिहारी वाजपेयी विश्वविध्यालय- बिलासपुर
0
Report
0
Report
SSShailendra SINGH BAGHEL
FollowDec 04, 2025 06:46:460
Report
NJNeeraj Jain
FollowDec 04, 2025 06:46:260
Report
RZRajnish zee
FollowDec 04, 2025 06:46:090
Report
RGRupesh Gupta
FollowDec 04, 2025 06:45:520
Report
0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
FollowDec 04, 2025 06:45:340
Report
AAANOOP AWASTHI
FollowDec 04, 2025 06:45:110
Report
Raebareli, Uttar Pradesh:रायबरेली: चोरो ने पुलिस गश्त की खोली पोल
किराना स्टोर में सेंध काट कर चोरो ने किया हाथ साफ
नकदी व सामान पर चोरो ने किया हाथ साफ
सूचना पर पहुँची पुलिस जांच पड़ताल में जुटी
शहर कोतवाली क्षेत्र के अस्पताल चौराहे की घटना
0
Report
RJRahul Joshi
FollowDec 04, 2025 06:37:270
Report
PKPradeep Kumar
FollowDec 04, 2025 06:37:110
Report
ACAshish Chaturvedi
FollowDec 04, 2025 06:36:540
Report
DRDamodar Raigar
FollowDec 04, 2025 06:36:410
Report