Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

भागलपुर में युवक का अपहरण: डायल 112 ने किया बचाव!

PKPrashant Kumar
Jul 12, 2025 17:31:30
Munger, Bihar
भागलपुर नवगछिया में युवक का अपहरण, अपहरणकर्ता ने अगेया नदी के पास जंगल में ले जाकर मारपीट की गई। डायल 112 की टीम ने मौके पर पहुंचकर युवक को छुड़ाया। एक अपहरणकर्ता को पकड़ा गया औरबिना नंबर की बुलेट बाइक भी जब्त की गई।पुलिस जांच में जुटी। मधेपुरा जिले के हरेली गांव निवासी विकास कुमार कंस्ट्रक्शन का काम करता है, उसे फोन कर भागलपुर जिला के नवगछिया बुलाया गया। वह अपने गांव के सुजीत कुमार के साथ वहां पहुंचा। वहां कुछ लोगों ने पैसे की मांग की। सुजीत को पीटकर भगा दिया गया। विकास को बाइक पर बैठाकर उसे खगड़िया के बाद मुंगेर लाया गया। वहां भी मारपीट की गई। फिर हवेली खड़गपुर थाना क्षेत्र के अगैया नदी के पास जंगल में ले जाकर गमछे से गला दबाने की कोशिश की गई।शाम होने पर विकास ने एक चौकीदार को देखा। हिम्मत कर उसके पास गया और आपबीती बताई। चौकीदार ने डायल 112 को सूचना दी। पुलिस पहुंची तो विकास ने चिल्लाकर मदद मांगी। एसआई रामबाबू कुमार ने मौके से एक अपहरणकर्ता को पकड़ा। उसकी बुलेट बाइक भी जब्त की।पुलिस ने विकास को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हवेली खड़गपुर पहुंचाया। वहां प्राथमिक इलाज के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए सदर अस्पताल मुंगेर रेफर किया गया। वही खड़गपुर में पदस्थापित एसआई रामबाबू कुमार ने बताया कि सूचना मिलते ही टीम के साथ पहुंचे। कुछ लोग भागने लगे। एक युवक को पकड़ लिया गया। प्रभारी थानाध्यक्ष संजीव कुमार ने बताया कि पकड़ा गया युवक श्यामपुर थाना क्षेत्र के भूदारनी गांव का शिवकुमार है। उससे पूछताछ की जा रही है। बाइट घायल युवक
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top