Back
रतलाम का केदारश्वर मंदिर: प्राकृतिक सौंदर्य या कुदरत का तांडव?
CSChandrashekhar Solanki
Jul 28, 2025 18:45:39
Ratlam, Madhya Pradesh
CHANDARSHEKHAR SOLANKI/Ratlam
कुदरत के नज़ारे कभी मन मोह लेते हैं, तो कभी डर के सागर में डुबो देते हैं...
रतलाम जिले के पहाड़ों के बीच बसा केदारश्वर महादेव मंदिर इसका जीवंत उदाहरण है।
ये दो तस्वीरें एक ही जगह की हैं—पहली तस्वीर कुछ दिनों पूर्व की है जिसमे हल्का बहता झरना, मंदिर के पास बना कुंड, चारों तरफ हरियाली और सैकड़ों की भीड़ इस प्राकृतिक सौंदर्य को निहारती हुई। चट्टानों के बीच बसा प्राचीन शिव मंदिर जैसे कुदरत की गोद में बसा कोई देव लोक हो।
लेकिन दूसरी तस्वीर शनिवार की है ... जिसमे मानो सब कुछ बदल गया हो। तेज़ बारिश के साथ झरना विकराल रूप में बहता है, झरने की गूंज कानों को चीर देती है, और मंदिर के पास से गुजरता पानी का रेला सब कुछ बहा ले जाने को बेताब दिखता है।
जहाँ एक ओर ये जगह मध्यम बारिश में सौंदर्य की मिसाल है, वहीं तेज़ बारिश में ये स्थान पर मानो कुदरत तांडव कर रही है।
केदारश्वर महादेव का यह रूप हमें याद दिलाता है कि प्रकृति जितनी खूबसूरत है, उतनी ही ताकतवर भी।
यहाँ ज़रूरत है सतर्कता की... और सम्मान की… उस कुदरत के लिए, जो हमारे जीवन की धारा भी है, और विपदा भी।
रतलाम
चंद्रशेखर सोलंकी
9039441511
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
SKSandeep Kumar
FollowJul 29, 2025 03:32:55Hamirpur, Himachal Pradesh:
विद्यालय स्टाफ पर डॉ भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो फड़वाने का आरोप,शिकायत के बाद खंड शिक्षा अधिकारी को सौंपी गई जाँच।
ANK:- यूपी के हमीरपुर जिले में सिमनौड़ी गांव के ग्रामीणों और बच्चों ने उच्च प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों पर कुछ बच्चों की लडाई में बच्चों द्वारा ही बना कर लगाई गई डॉ भीमराव अंबेडकर की फ़ोटो फड़वाने के गंभीर आरोप लगाए हैं जिसमें बाद काफी संख्या में अपने बच्चों के साथ कलेक्ट्रेट पहुंचे ग्रामीणों ने जिला प्रशासन को ज्ञापन सौंप कर कार्रवाई की मांग की है।
V/O:- मामला सुमेरपुर विकास खंड क्षेत्र के सिमनौडी उच्च प्राथमिक विद्यालय का है जहां पर तैनात स्टाफ पर अभिभावकों का आरोप है कि विद्यालय में तैनात शिक्षकों ने बच्चों द्वारा लगाई गई डॉ. भीमराव अंबेडकर की फोटो फड़वा दी जब बच्चों और अभिभावकों ने इसका विरोध किया तो उन्हें कही भी शिकायत करने की धमकी दी है जिसका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमें एक शिक्षक और ग्रामीणों में बहस होती दिखाई दे रही है हालांकि हम वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं।
BYTE:-निखिल (छात्र)
BYTE:-शिवम (छात्र)
BYTE:-मोहनलाल (ग्रामीण)
BYTE:-उमेश बाबू (ग्रामीण)
BYTE:-रामबहादुर (ग्रामीण)
V/O:-वही शिक्षक की माने तो बच्चों ने रामजी और अम्बेडकर जी की फ़ोटो लगाई थी जिसके बाद पहले एक बच्चे ने रामजी की फ़ोटो फाड़ दी जिसकी शिकायत पर बच्चे को समझा बैठा दिया गया वही थोड़ी देर बाद दूसरे बच्चे ने भीमराव अंबेडकर जी फ़ोटो फाड़ दी जिसकी शिकायत मिलने पर विभागीय काम में व्यस्त होने के कारण शिकायत को स्कूल में तैनात शिक्षिका के पास भेज दिया जिन्होंने भी बच्चों का आपसी विवाद होने के कारण समझा बुझाकर शांत करा दिया जिसके एक दिन बाद बड़ी संख्या में स्कूल पहुंचे ग्रामीणों ने दबाव बनाते हुए हंगामा करना शुरू कर दिया और गाड़ी में तोड़फोड़ करने का प्रयास करने लगे उसी दौरान हमने कहा कि बताइये क्या कह दे उसी दौरान का वीडियो बना कर वायरल किया गया है।
BYTE:-ज्ञानेंद्र सिंह (शिक्षक)
V/O:- जिला प्रशासन के पास पहुंचे ग्रामीणों और बच्चों ने मामले की जाँच कर कार्रवाई की मांग की है उनका कहना है कि शिक्षकों के इस व्यवहार से बच्चों का शैक्षिक माहौल प्रभावित हो रहा है।वही मामले का संज्ञान लेते हुए बीएसए ने खंड विकास अधिकारी मौदहा और खंड विकास अधिकारी सुमेरपुर को प्रकरण की जांच सौंपते हुए 2 दिन में जांच रिपोर्ट मांगी है।
0
Report
SSSHARVAN SHARMA
FollowJul 29, 2025 03:32:49Shamli, Uttar Pradesh:
श्रवण पंडित
शामली
स्लग ... नाले में गिरने से मासूम की मौत
एंकर ....जनपद की कैराना कोतवाली क्षैत्र के कस्बा कैराना की बंजारा बस्ती में खुले गहरे नाले में डूबने से 4 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। वही स्थानीय लोगो ने नाले में।गिरकर हुई मासूम की मौत का कारण नगर पालिका प्रशासन पर लगा रहे हौ।
वीओ.......आप को बता दे कि जनपद की कैराना कोतवाली के कस्बा कैराना की बंजारा बस्ती में नगर पालिका द्वारा बनाया गया गहरा नाला खुला हुआ है तथा उसमें सफाई नहीं होने के कारण कूड़ा भरा रहता है। बंजारा बस्ती निवासी अमरू का 4 वर्षीय पुत्र रिहान सोमवार शाम करीब 5 बजे लापता हो गया था। इसके बाद परिजनों ने बालक की कई जगह तलाश की। रात करीब 9 बजे रिहान का शव बस्ती में खुले गहरे नाले में पड़ा मिला। बालक की मौत पर परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक के बड़े भाई शाहरुख ने बताया कि उसका भाई शाम को लापता हो गया था। रियान शायद खेलते खेलते नाले में गिर पड़ा और उसका किसी को पता नहीं चला। उसके पिता मजदूरी करते हैं तथा बंजारा बस्ती में झोपड़ी में रहते हैं। वह कुल चार भाई थे जिनमें से एक की मौत हो गई।
....
----आप को बता देकि कस्बा कैराना की बंजारा बस्ती के लोगों में नगर पालिका के प्रति रोष फेल रहा है क्यो कीकैराना कस्बे की बंजारा बस्ती सीमा विस्तार के बाद नगर पालिका में शामिल कर ली गई थी, लेकिन आज तक भी बंजारा बस्ती में सड़क उबड खाबड है तथा कच्ची मिट्टी की है। करीब 2 साल पहले नगर पालिका ने बंजारा बस्ती में नाला तो बनवा दिया, लेकिन नाले की सफाई नहीं होती है। बस्ती निवासी सरवर, जीशान, हदीम और सादिक ने बताया कि यहां पर सफाई की कोई व्यवस्था नहीं है। खुला नाला करीब 4 फीट गहरा है जिस कारण बालक की मौत हो गई है।वही पीड़ित परिजन 1 घंटे तक बालक रिहान के शव को नगर पालिका परिसर में रखकर लोगों ने हंगामा किया। मृतक के पिता व अन्य लोगों का कहना था कि बालक की मौत के लिए जिम्मेदार नगर पालिका के अधिकारी जिम्मेदार हैं।करीब डेढ़ घंटे बाद परिजन शव को लेकर वापस चले गए।
बाइट ....म्रतक का पिता
0
Report
SSSUNIL SINGH
FollowJul 29, 2025 03:32:42Sambhal, Uttar Pradesh:
लोकेशन संभल
रिपोर्टर सुनील सिंह
डेट 28/7/2025
टॉपलाइन . संभल में समाजवादी पार्टी के सांसद जिया उर रहमान वर्क के आवास के अवैध निर्माण के मामले में SDM कोर्ट ने मामले की सुनवाई के बाद आदेश सुरक्षित कर लिया है ..SDM कोर्ट सपा सांसद वर्क के आवास के अवैध निर्माण के मामले 11 अगस्त को आदेश जारी करेगी ।
सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क ने SDM कोर्ट के 2 बार अवसर देने के बावजूद अपने आवास का संशोधित नक्शा कोर्ट में पेश नहीं किया ..जिससे नाराज एस डी एम कोर्ट ने सपा सांसद वर्क की और से पेश की गईं आपत्ति भी खारिज कर दी है ।
Vo संभल सदर तहसील के एस डी एम विकास चंद्र ने जानकारी देकर बताया ,सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के दीपा सराय स्थित आवास के अवैध निर्माण का मामला SDM कोर्ट में विचाराधीन था , आवास के अवैध निर्माण के मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क को आवास का संशोधित नक्शा पेश करने के लिए दो अवसर दिए गए थे ,लेकिन सपा सांसद के बकील की और कोर्ट में आवास का संशोधित नक्शा पेश नहीं किया गया ..इस मामले में बीते सोमवार को कोर्ट में सुनवाई की गई ,सुनवाई के बाद आवास के अवैध निर्माण के मामले में आदेश सुरक्षित कर लिया गया है ,जिसे 11 अगस्त को जारी किया जाएगा ।
इस मामले में सपा सांसद जिया उर रहमान वर्क के बकील की और से पेश की गई आपत्ति को भी खारिज कर दिया गया है ।
बाइट .,विकास चंद्र sdm संभल
0
Report
ATANKUR TYAGI
FollowJul 29, 2025 03:32:35Mumbai, Maharashtra:
संपादकीय : भारतीय ‘रेव’ पार्टी!
July 29, 2025
पालकमंत्री अजीत पवार ने माना कि पुणे में मौजूदा हालात काफी अराजकतापूर्ण हैं। सरकार की निष्क्रियता के कारण हिंजेवाड़ी स्थित ‘आईटी’ पार्क को हैदराबाद और अन्य क्षेत्रों में स्थानांतरित किया जा रहा है। उसके बारे में अलग से लिखा जा सकता है। लेकिन दो दिन पहले पुलिस ने पुणे में एक निजी स्थान पर शिक्षित, धनी लोगों की एक निजी पार्टी में प्रवेश किया और इसे ‘रेव’ पार्टी बताया। पुणे की संस्कृति पूरी तरह से बदल गई है। यानी अराजकता फैल गई है इसलिए कोयता गैंग, रेव पार्टी, बार में झगड़े, सड़कों पर सरेआम गुंडागर्दी सबकुछ उसमें आ ही गया, लेकिन पुणे में हुई नई रेव पार्टी में हुई गिरफ्तारियों में एकनाथ खडसे के दामाद डॉ. प्रांजल खेवलकर के शामिल होने के चलते इस छापेमारी को राजनीतिक महत्व मिल गया। कुल मिलाकर कहानी यह है कि डॉ. खेवलकर और उनके दोस्त खराड़ी के एक होटल के कमरे में पार्टी कर रहे थे और जैसे ही पुलिस को इसकी जानकारी मिली, पुलिस अंदर घुस गई। इस पार्टी में नशीले पदार्थ, शराब, हुक्का आदि पाए गए और डॉ. खेवलकर को गिरफ्तार कर लिया गया। खडसे के दामाद की इस तरह गिरफ्तारी से मंत्री गिरीश महाजन के चेहरे पर खुशी साफ झलक रही थी। एवरेस्ट फतह करने और उसकी चोटी पर भाजपा का झंडा फहराने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही थी। इसे एक तरह की विकृति ही कहा जाना चाहिए। खडसे पिछले दो दिनों से महाराष्ट्र में हनी ट्रैप को लेकर जोर-शोर से बोल रहे थे। उनका हमला सीधा महाजन पर था। हनी ट्रैप के मास्टरमाइंड महाजन हैं और जिसके पास उनके ‘हनी’ कांड की सीडी है, वो भाजपा कार्यकर्ता और महाजन का दोस्त प्रफुल्ल लोढ़ा है, जो फिलहाल गिरफ्तार है। जब खडसे कह रहे थे, ‘लोढ़ा-महाजन के बीच हुए नाजुक लेन-देन की जांच करो, कई चौंकानेवाली बातें सामने आएंगी’, तब फडणवीस की बहादुर पुलिस ने एक अलग ट्रैप बिछाया और खडसे के दामाद को गिरफ्तार कर लिया। क्या उन्होंने हनी ट्रैप जैसे गंभीर मामले से
ध्यान हटाने
और खडसे को सबक सिखाने के लिए यह नया मामला बनाया? इसलिए ऐसे संदेह की गुंजाइश है। गिरीश महाजन चालबाज और राक्षसी महत्वाकांक्षा का आदमी है। अमित शाह महाजन की सभी करामातों से वाकिफ हैं। इसीलिए शाह ने महाजन को मंत्रिमंडल में शामिल नहीं करने के लिए कहा था, लेकिन फडणवीस को ऐसे काम करने के लिए महाजन जैसे लोगों की जरूरत है इसीलिए फडणवीस ने उन्हें मंत्रिमंडल में शामिल किया, लेकिन उन्हें कोई महत्वपूर्ण विभाग नहीं दिया। महाजन ने उत्तर महाराष्ट्र के सभी गुंडों, भ्रष्टाचारियों, बलात्कारियों को भाजपा में शामिल किया। अब उन्होंने घोषणा की कि भाजपा ‘हाउसफुल’ है। यह भाजपा की दयनीय स्थिति है। उन्हें सभी गुंडों और दलालों को लेकर भाजपा चलानी पड़ रही है और दूसरी तरफ ये लोग राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की शाखाओं में जाकर नैतिकता पर प्रवचन झाड़ते हैं। खडसे, भाऊसाहेब फुंडकर, गोपीनाथ मुंडे और नितिन गडकरी जैसे लोगों ने महाराष्ट्र में भाजपा को बढ़ाया। उन्होंने दूसरी पार्टियों को तोड़े बिना, गुंडों-बलात्कारियों के लिए लाल कालीन बिछाए बिना पार्टी को बढ़ाया, लेकिन महाजन, फडणवीस, रवींद्र चव्हाण और दूसरे लोगों को नैतिकता से अपच है और पार्टी को ‘हाउसफुल’ बनाने के लिए किसी भी हद तक जा रहे हैं। खुद खडसे को नैतिकता के सवाल पर मंत्रिमंडल छोड़ना पड़ा था। भोसरी जमीन का मुद्दा उनके लिए उठाया गया था, लेकिन आज फडणवीस के मंत्रिमंडल में बैठे लोगों के मामले में कौन-सी बड़ी नैतिकता उफनकर बह रही है? जिस तरह के लोग भाजपा में आए हैं, उसे देखते हुए महाराष्ट्र की नैतिकता की ऐसी की तैसी हो गई है। क्या श्रीमान फडणवीस को गिरीश महाजन के कारनामों के बारे में पता नहीं है? वे अपनी राजनीति चलाने के लिए पुलिस बल का इस्तेमाल कर रहे हैं। महाजन जैसे लोगों की राजनीति इसलिए टिकी हुई है, क्योंकि
पुलिस उनके हाथ में
है। खडसे के दामाद को रेव पार्टी मामले में गिरफ्तार किया गया। इसी तरह नवाब मलिक के दामाद समीर खान को मादक पदार्थों के व्यापार के आरोप में गिरफ्तार किया गया और कई महीनों तक जेल में रखा गया, लेकिन यह पता चला कि फडणवीस की पुलिस और ईडी के अधिकारी जिसे ‘ड्रग्स’ समझ रहे थे, वह सुगंधित तंबाकू था और यह भारत में प्रतिबंधित नहीं था। मलिक के दामाद को बाद में रिहा कर दिया गया। शाहरुख खान के बेटे आर्यन को भी इसी तरह के एक मामले में फंसाया गया और बड़ा हंगामा किया गया। ये सभी मामले झूठे और मनगढ़ंत निकले। फडणवीस के राज्य में पुलिस और जांच एजेंसियों का यह प्रताप हमारी आंखों के सामने है। भारत की जांच एजेंसियां पहलगाम में २६ लोगों की हत्या करनेवाले आतंकवादियों को नहीं ढूंढ पाती हैं, लेकिन वे चार दिनों तक खडसे के दामाद पर ‘वाच’ रखती हैं और तथाकथित रेव पार्टी को खत्म कर देती हैं। पुलिस का कहना है कि उन्हें ४१ लाख रुपए के कीमती सामान के साथ गिरफ्तार किया गया था। यह सामग्री क्या है, संबंधित का मोबाइल फोन, उपयोग की गई गाड़ियों को मिलाकर सामग्री और कीमत दिखाई, लेकिन कितने ग्राम ड्रग्स मिले? वे यह नहीं बताते हैं। यदि यह वास्तव में एक ‘रेव पार्टी’ है तो इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जानी चाहिए। इसमें कोई दया नहीं है, लेकिन अगर एक फर्जी मामला बनाया गया तो क्या होगा? पुणे में ऐसी पार्टियों की होड़ लगी हुई है। एक समय था जब पुणे में संस्कार, संस्कृति और नैतिकता का ‘बोलबाला’ था। आज, ठीक इसके विपरीत हो रहा है। ऐसा लगता है कि सब कुछ गलत हो गया है। जब भारतीय गुंडा, बलात्कारी पार्टी को नैतिकता का उबाल आता है तो विरोधियों पर छापा मारकर अपनी नैतिक आग बुझाती है। जिस तरह के गुंडे, भ्रष्ट, अनैतिक लोगों को भाजपा में लिया जा रहा है, उसे देखकर भाजपा खुद एक रेव पार्टी बन गई है और इस रेव पार्टी का मास्टरमाइंड गिरीश महाजन है। यह आदमी देवेंद्र फडणवीस को जाल में फंसा सकता है। सत्ता, पैसा और अनैतिकता की बेलगाम हवाएं इस आदमी के दिमाग में घुस गई हैं। यह खतरनाक है!
0
Report
PSPiyush Sahu
FollowJul 29, 2025 03:32:28Sagar, Madhya Pradesh:
देवरी एसडीएम कार्यालय के गेट पर किसानों सहित पूर्व मंत्री हर्ष यादव ने धरना देकर कांग्रेसियों ने की जमकर नारेबाजी
खाद की कालाबाजारी और मूंग खरीदी में भृष्टाचार को लेकर प्रशासन को घेरा,
एंकर
सागर एमपी/ सागर जिले की देवरी में खाद की कालाबाजारी, और मूंग खरीदी में भृष्टाचार सहित विद्युत समस्याओं एवं फसल क्षति सर्वे सहित अन्य मांगों को लेकर बड़ी संख्या में किसानों के साथ तहसील कार्यालय पहुँचे कांग्रेसियों ने पूर्व मंत्री हर्ष यादव की अगुवाई में देवरी एसडीएम कार्यालय के मुख्यद्वार पर धरना देकर नारेबाजी की। राज्यपाल को ज्ञापन देने पहुँचे थे किसानों के साथ पूर्व मंत्री हर्ष यादव कांग्रेसी प्रशासनिक अधिकारियों के रैवये से आहत दिखे और जन समस्याओं एवं भृष्टाचार के मुद्दे पर शासन-प्रशासन का घेराव किया। लगभग 4 घंटे तक चले इसे प्रदर्शन में सैकड़ों की संख्या में एकत्र कृषकों एवं कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने हाथ में तख्ती लेकर प्रदर्शन किया। बाद में एसडीएम देवरी को राज्यपाल के नाम 10 सूत्रीय ज्ञापन सौपकर निराकरण की मांग की गई।
पूर्व मंत्री हर्ष यादव की अगुवाई में कांग्रेस ने आज किसानों की समस्याओं को लेकर तहसील कार्यालय में जमकर प्रदर्शन किया। हाथ में तख्तिया लेकर सैकड़ों की संख्या में तहसील कार्यालय पहुँचे प्रदर्शनकारियों ने कार्यालय के मुख्य द्वार एवं सीड़ियों पर बैठकर शासन-प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। खाद की कमी को लेकर मौजूदा सरकार और प्रशासन को घेरते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने सरकारी संरक्षण में खाद की कालाबाजारी एवं सरकारी मूंग खरीदी में भृष्टाचार के खुले आरोप लगाये। उन्होने खाद की मांग कर रहे किसानों के प्रति पुलिस एवं प्रशासनिक अधिकारियों के कठोर रवैये पर भी ऐतराज जताया। क्षेत्र में व्याप्त प्रशासनिक जड़ता एवं अराजकता के लिए शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए कांग्रेस वक्ताओं ने सत्तारूढ़ दल पर भृष्टाचार एवं कमीशनखोरी के गंभीर आरोप लगाये।
बाद में अनुविभागीय अधिकारी मुन्नवर खान द्वारा प्रदर्शनकारियों को शांत कर राज्यपाल के नाम प्रेषित 10 सूत्रीय ज्ञापन लिया गया। ज्ञापन में मांग की गई कि क्षेत्र में खाद की कालाबाजारी एवं नकली खाद के विक्रय पर रोक लगाई जाये एवं देवरी क्षेत्र के सोयाबीन, धान, मक्का, उड़द फसलों के लिए पर्याप्त खाद उपलब्ध कराये एवं समितियों के माध्यम से भी वितरण सुनिश्चत करे। ज्ञापन में क्षेत्र में खराब विद्युत ट्रांसफार्मरों के सुधार, विद्युत लाईनों की मरम्मत एवं अघोषित विद्युत कटौती रोके जाने की मांग की गई।
बाईट अवधरानी कृषक
बाईट पूर्व मंत्री हर्ष यादव
0
Report
NJNEENA JAIN
FollowJul 29, 2025 03:32:01Saharanpur, Uttar Pradesh:
Date.....29.7.2025
Name.... Neena jain
location.... saharanpur
anchor....सहारनपुर खाद्य विभाग की टीम को मिली बड़ी शानदार सफलता। विभाग ने देवबंद के गांव इमलिया के पास खेत में नकली पनीर फैक्ट्री पकड़ी, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने करीब 7 कुंतल मिलावटी पनीर और साडे 400 लीटर दूध आठ सैंपल लेने के बाद नष्ट किया। सभी सैंपल खाद्य विभाग की टीम के द्वारा ले लिए गए हैं और फैक्ट्री को मौके पर सीज़ कर दिया गया है। फैक्ट्री का संचालन तनवीर उर्फ पप्पू प्रधान और ऋषिपाल कर रहे थे। नकली पनीर पकड़े जाने के बाद से पूरे इलाके में हड़कंप मचा हुआ है। आपको बता दे की सहारनपुर खाद्य विभाग की टीमों ने इस समय नकली पनीर, घी, दूध आदि को पकड़ने का बड़ा अभियान जिले में चला रखा है।
0
Report
KCKumar Chandan
FollowJul 29, 2025 03:31:26Ranchi, Jharkhand:
रांची
कुमार चन्दन
Slag
ZBJ_RNC_Nabin_IV_R
बीजेपी के मुख्य सचेतक बनाए जाने पर बीजेपी विधायक नबीन जयसवाल ने कहा, कार्यकर्ता होने के नाते पार्टी जो जिम्मेदारी देती है तन्मयता से निभाते हैं। विपक्ष की भूमिका होती सरकार जो आंख बंद कर निर्णय ले रही है, जो जनता से वादा किया है क्या झारखंड में पूर्ण बहुमत की सरकार बनने के बाद जमीन पर उतर रहा है या नहीं । कानून व्यस्था की स्थिति महिला सुरक्षा की स्थिति, भ्रष्टाचार पर ये सरकार कितनी लगाम लगा पाई है सभी मुद्दे चाहे युवा के रोजगार की बात हो हर मुद्दे पर ये सरकार पूरी तरह फेल है। सोई हुई इस सरकार को नींद से जगाने का प्रयास सदन में और सदन के बाहर करेगें।
बाइट ...नबीन जयसवाल, मुख्य सचेतक, बीजेपी
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
FollowJul 29, 2025 03:30:41Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा जिले के दक्षिणबहाल स्थित पुलिया अब जानलेवा बन चुकी है। बीते दो दिनों से हो रही लगातार मूसलधार बारिश ने पुल की स्थिति को और भी भयावह बना दिया है। पहले से क्षतिग्रस्त इस पुल के तीन पिलर पहले ही कमजोर हो चुके थे, जिस कारण प्रशासन ने भारी वाहनों की आवाजाही पर रोक लगा दी थी।
अब स्थिति यह हो गई है कि पुल का हिस्सा दब गया है और दोपहिया वाहनों की आवाजाही पर भी संकट गहराने लगा है। स्थानीय लोगों का कहना है कि अब यह पुल पूरी तरह असुरक्षित हो चुका है और कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है।
इससे पहले राज्य सरकार के स्वास्थ्य मंत्री एवं जामताड़ा विधायक डॉ. इरफान अंसारी ने पुल का निरीक्षण कर पुनर्निर्माण की दिशा में कदम उठाने की बात कही थी। लेकिन मंगलवार को पुल की स्थिति और अधिक खराब हो गई।
इधर, पुल के खतरनाक बन जाने के बाद स्थानीय लोग बड़ी संख्या में मौके पर जमा हो गए हैं। लोगों ने प्रशासन से त्वरित कार्रवाई करते हुए डायवर्सन बनाकर वैकल्पिक आवाजाही की व्यवस्था करने की मांग की है।
0
Report
JCJitendra Chaudhary
FollowJul 29, 2025 03:30:34Begusarai, Bihar:
जितेन्द्र कुमार बेगूसराय
एंकर-*बिहार में बिहार सरकार शिक्षा व्यवस्था को बेहतर बनाने को लेकर लगातार नए-नए अभियान चला रहे हैं। लेकिन इसकी धरातल पर हकीकत कुछ और है।बेगूसराय में एक ऐसा विद्यालय जहां सरकार को आंख खोलने की कम कर रही है। जहां देश के आजादी के बाद से ही खपरैल और जर्जर सरकारी स्कूल में 1 से 5 तक की पढ़ाई हो रही है। यह विद्यालय प्राथमिक विद्यालय रतनपुर है जो कि 1949 में स्कूल को स्थापना किया था। प्राथमिक विद्यालय रतनपुर 1949 में बनने के बाद भी आज भी खपरैल और जर्जर स्कूल में संचालित हो रहे हैं। वही सरकार के लाख दावों के बाद भी बिहार में अभी भी कई स्कूल ऐसे हैं। जहां की स्थिति काफी भयावह है। ठीक ऐसी ही हैरान कर देने वाली तस्वीर बेगूसराय के मुख्यालय स्थित रतनपुर से सामने आई है। जहां जर्जर खपरैल वाली स्कूल है। और एक रुम में ही कक्षा 1-5 तक के बच्चे पढ़ाई करने को मजबूर हैं। और आलम यहां की ये है कि बरसात में जहां एक तरफ पूरा रुम पानी से भर जाता है। तो वहीं दूसरी तरफ बच्चों को सांप बिच्छू का भी डर सता रहा है।आपको बता दें यहां तकरीबन 5 शिक्षक कर्मियों पर 150 बच्चे पढ़ाई कर रहे। लेकिन यहां की व्यवस्था से अब शिक्षक भी काफी भयभीत हैं। और शिक्षक सरकार के सिस्टम से उम्मीद लगा रहे कब स्कूल बेहतर बने। ताकि आने वाले दिनों में देश के नौनिहालों को मौत का मंजर से बचाया जा सके। आपको बता दें रतनपुर की यह प्राथमिक स्कूल तकरीबन 70 सालों से शिक्षा विभाग से महज 200 मीटर दूर संचालित हो रही है। और आश्चर्य की बात यह है इतने दिन होने के बाद भी अभी तक ना किसी प्रशासन न क्षेत्रीय जनपद निधि का ईश्वर ध्यान आकृष्ट हो पाया है। इस अप्रैल के स्कूल में एक ही रूम है और उसे रूम में दो ब्लैक बोर्ड लगाया गया है। जिसमें एक से तीन तक की पढ़ाई होती है जबकि दूसरे बोर्ड पर 4 से 5 तक की पढ़ाई होती है। सबसे बड़ी बात है कि क्लास रूम में ही प्रधानाध्यापक का ऑफिस बनाया गया है और मिड डे मील का भोजन भी उसी रूम में बनाया जाता है। जिससे और ज्यादा पढ़ाई कर रहे हैं छात्र एवं छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वही इस मामले में विद्यालय में पढ़ रहे छात्र एवं छात्राओं ने अपना आबिनती सुनाए। इस तस्वीर को देखकर और इसमें पढ़ने वाले छोटे-छोटे बच्चों की दर्द ए बयां सुनकर आपका भी कलेजा फट जाएगा। जहां बच्चों ने बताया है कि जब बारिश पड़ता है तो पढ़ाई करने में काफी दिक्कत होता है। उन्होंने बताया है कि एक ही क्लास रूम है और इसी क्लास रूम में सभी बच्चे एक साथ बैठकर पढ़ते हैं। उन्होंने बताया है कि जब बारिश काफी ज्यादा होने लगता है तो क्लास रूम में पानी भी आ जाता है साथ ही साथ जहरीले कीड़ा एवं सांप भी प्रवेश कर जाता है जिससे और ज्यादा पढ़ाई कर रहे बच्चे भयभीत हो जाते हैं। दूसरी तरफ शिक्षकों ने भी कहा है कि काफी दिनों से इस स्कूल का स्थिति बस से पत्थर बना हुआ है। इसकी शिकायत कई बार जिला शिक्षा पदाधिकारी को दी गई है लेकिन इसके बावजूद भी मूलभूत सुविधा उपलब्ध नहीं किया गया है। खासकर उन्होंने बताया कि 1949 में रतनपुर में प्राथमिक विद्यालय को स्थापित किया गया था। उसे समय खपरैल का स्कूल बनाया गया था।आज तक इस खपरैल में 1 से 5 तक की पढ़ाई होती है। जिससे पढ़ाई कर रहे छात्र एवं छात्र को काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है। साथ ही साथ शिक्षकों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। वहीं दूसरी तरफ इस मामले में बेगूसराय के जिला शिक्षा पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि इस बात की अपडेट उन्होंने भी ली है। लेकिन वहां भूमि दाता के द्वारा भूमि विवाद का मसाला वर्षों से चल रहा है। जिसको लेकर प्रशासन हस्तक्षेप करने में असमर्थ महसूस कर रही हैl वहीं इस मामले में DEO मनोज कुमार ने आस्वस्थ किया कि पास के मध्य विद्यालय में फिलहाल इस बच्चे को शिफ्ट कर वहां उसकी पढ़ाई सुरक्षित तरीके संचालित की जाएगी। लेकिन जिस तरीके से इस तरह की तस्वीर सामने आई है। निश्चित रूप से एक बार फिर से सरकार के दावों की कहीं ना कहीं पोल खोलती नजर आ रही है।
*बाइट-* गणेश गुणवंत
*शिक्षक*
*बाइट-* शिक्षिका
*बाइट-* छात्र
*बाइट-* छात्र
*बाइट-* छात्रा
*बाइट-* मनोज कुमार
*DEO.. बेगूसराय*
0
Report
CSChandrashekhar Solanki
FollowJul 29, 2025 03:18:47Ratlam, Madhya Pradesh:
राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से मासूमों की दर्दनाक मौत ने पूरे देश को झकझोर दिया है। और अब सवाल उठ रहे हैं मध्यप्रदेश के स्कूल भवनों पर, खासकर रतलाम जिले में – जहां कई सरकारी स्कूल भवन खुद खतरे की तस्वीर बन चुके हैं।
रतलाम शहर का विरियाखेड़ी प्राथमिक स्कूल – बरसात में छतें इस तरह टपकती हैं जैसे छत हो ही न। बच्चों को त्रिपाल के नीचे बैठाया जाता है। दीवारें इतनी जर्जर हैं कि कब गिर जाएं, कोई नहीं जानता। डर हर रोज़ स्कूल की चारदीवारी में सांस लेता है – बच्चों और शिक्षकों, दोनों के लिए।
इसी तरह करामदी स्कूल में तीन दिन पहले शौचालय भरभराकर गिर गया – गनीमत रही कि रात का वक्त था, नहीं तो बड़ा हादसा हो सकता था। अब खतरनाक कमरों को बंद करने का निर्देश ज़रूर दिया गया है, पर क्या खतरा वाकई टल गया है?
गांव दांतोड़िया, कलिया कुंडली और खेजड़िया गुजरन – इन नामों के साथ एक ही चिंता जुड़ी है: जर्जर स्कूल भवन। तेज बारिश हो तो अभिभावक बच्चों को स्कूल भेजने में डरते हैं। कही छत का प्लास्टर गिर रहा है तो कही दीवारे दम तोड़ रही है
ये भवन सिर्फ स्कूल नहीं – डर की दीवारें बन चुके हैं। लेकिन सवाल है कि सिस्टम कब जागेगा? क्या किसी और हादसे का इंतजार है?
यह जीले के सिर्फ कुछ हि स्कुल है ऐसे जिले मे कई खतरनाक स्कूल है
और इन स्कूलों मे अब ज़रूरत मरम्मत की नहीं है , बल्कि संपूर्ण पुनर्निर्माण की है । क्योंकि बच्चों की ज़िंदगी से बड़ा कोई एजेंडा नहीं हो सकता।
बाइट - माधवी दुबे ( शिक्षिका शासकीय स्कूल विरियाखेड़ी ratlam शहर
बाइट - आलिया ( छात्रा शासकीय स्कूल विरियाखेड़ी ratlam शहर
बाइट = हंस खन्ना ( छात्र शासकीय स्कूल विरियाखेड़ी ratlam शहर
बाइट - सुरेश पाटीदार ( ग्रामीण गांव दतोड़िया
बाइट - रमेश ( ग्रामीण दतोड़िया
बाइट - करण सिंह (आलोट जनपद प्रतिनिधि
बाइट = हरीश बैरागी (शिक्षक शासकिय स्कूल गाँव खेजड़िया गुजरन आलोट
WT_GOVT_SCHOOL_DANGER_R. MP4.mp4
3
Report
MDMahendra Dubey
FollowJul 29, 2025 03:18:30Damoh, Madhya Pradesh:
कीचड़ से सनी सड़क पर लोगो ने की धान की रुपाई, कलेक्टर ने कहा विरोध जायज लेकिन जिले का वित्तीय प्रबंधन भी देखें...
एंकर/ एमपी में बारिश के दिनों में अलग अलग जगहों से कई ऐसी तश्वीरें सामने आ रही है जो आज़ादी के बाद से आज तक विकास के दावों की कलई खोल रही है। सरकार विकसित एमपी के दावे कर रही है लेकिन इसी सूबे में ग्रामीण सड़क को तरस रहे हैं और जब सड़क नसीब नही हो रही तो कीचड़ वाली सड़क पर धान की रुपाई कर रहे हैं। दमोह जिले के जबेरा के तहत आने वाले हरदुआ हांथीघाट से सामने आई इन तश्वीरो को देखिए यहां के लोग आसपास के खेतों के बाद अब सड़क पर धान की फसल लगा रहे है। ये वही सड़क है जिस पर से कई पीढ़ियां निकल चुकी है, बरसात के दिनों में ये सड़क दलदल बन जाती है, दशकों से बरसात इस गावँ के लिए मुसीबत बनकर आती है और दो महीने लोग अपने गांव ने ही कैद हो जाते हैं। जो लोग इस सड़क से निकलने की कोशिश करते है वो अक्सर हादसों का शिकार भी होते हैं। बच्चे रोज स्कूल जाना चाहते है लेकिन सड़क उन्हें जाने नही देती और जब जाने के लिए निकले तो कीचड़ उनकी रंगत बदल देता है। अब हांथीघाट के ग्रामीणों ने विरोध का ये तरीका अपनाया है और पूरी सड़क पर धान की रुपाई कर दी है, इन लोगों की माने तो जब तीन महीनों को सड़क बन्द ही है तो बेहतर है इस जमीन पर खेती की जाए और फसल ही ली जाए। इन तश्वीरो से रूबरू होने के बाद जनपद के सीईओ मनीष बागरी कहते है कि समस्या तो है इस गावँ की सड़क को प्रधानमंत्री सड़क योजना में जुड़वाया जाएगा लेकिन लोगों को सड़क के लिए अभी भी साल दो साल का इंतज़ार करना पड़ेगा। ये हालात सिर्फ एक हांथीघाट गावँ के नही बल्कि दमोह जिले में ऐसे कई गावँ है जहां बरसात के दिनों में आवागमन चाह कर भी नही हो सकता। लगातार ऐसे प्रदर्शनों की खबरे सामने आ रही है और इन्हें देखते हुये जिले के कलेक्टर बड़ी साफगोई से कहते हैं कि सड़क बड़ा प्रोजेक्ट है और जिला स्तर पर सड़को के निर्माण के लिए फंड जुटा पाना आसान नही है, सरकार को समय समय पर प्रस्ताव भेजे जाते है और उन पर अमल होता है तो लोगो को इस बारे में भी सोचना चाहिए। बहरहाल लोगों की अपनी परेशानी है और सड़क के लिए वो सड़क पर आकर कुछ ऐसा कर रहे हैं जो खेतो में होना चाहिए वहीं प्रशासन इन सब स्थितियों को झेलते हुए सिर्फ आश्वासन ही दे पा रहा है और अपनी मजबूरी भी आला अफसर गिना रहे है। पर सवाल यही की आखिर विकास के दावों में इस सड़क का दावा कहाँ गुम हो गया?
बाईट- पीड़ित ग्रामीण हांथीघाट दमोह
बाईट- मनीष बागरी ( सीईओ जनपद पंचायत तेन्दूखेड़ा दमोह)
बाईट- सुधीर कोचर ( कलेक्टर दमोह)
2
Report
DPDharmendra Pathak
FollowJul 29, 2025 03:17:21Chatra, Jharkhand:
मुखिया को बंधक बनाकर ग्रामीणों ने सड़क पर कराया धनरोपनी, खुद भी हुवे शामिल
चतरा : टीकर पंचायत के चंगेर गांव के ग्रामीण सड़क की बदहाली से परेशान हैं। बदहाल सड़क से तंग आकर ग्रामीणों ने पंचायत के मुखिया रघुनंदन पासवान को पहले गांव में बुलाया , और मुखिया के आते ही उसे बंधक बना लिया और उसी कीचड़ भरी सड़क पर उससे धनरोपनी करवा दी। बंधक बनाए जाने वालों में पंचायत समिति सदस्य के प्रतिनिधि रामस्वरूप दांगी भी शामिल हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने मुखिया के साथ साथ पंचायत समिति सदस्य के मुर्दाबाद के भी नारे लगाये। विरोध को और प्रभावी बनाने के लिए ग्रामीण स्वयं दर्जनों की संख्या में खुद भी उसी सड़क पर धान रोपते नजर आए।ग्रामीणों ने बताया कि यह सड़क कई वर्षों से जर्जर है। बरसात होते ही कीचड़ और गंदे पानी से सड़क लबालब हो जाती है। न सिर्फ पैदल चलना मुश्किल है, बल्कि बाइक सवारों और स्कूली बच्चों के लिए यह रास्ता जानलेवा बन चुका है। कई लोग अब तक फिसलकर चोटिल हो चुके हैं। बच्चों को स्कूल पहुंचने में परेशानी हो रही है। कई अभिभावकों ने बताया कि कीचड़ के कारण वे बच्चों को स्कूल भेजने से डरते हैं। वहीं, क्षेत्र में गंदगी और पानी जमाव से बीमारियां फैलने का खतरा लगातार बढ़ता जा रहा है। मुखिया रघुनंदन पासवान ने मौके पर ही उपायुक्त से बात कर सड़क निर्माण की मांग रखी। वहीं, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि रामस्वरूप दांगी ने कहा कि पंचायत के पास फिलहाल ऐसा कोई फंड नहीं है, जिससे सड़क बनवाई जा सके। उन्होंने भी जिला प्रशासन से तत्काल पहल की मांग की है। ग्रामीणों ने कहा कि अगर जल्द सड़क नहीं बनी, तो आंदोलन और भी उग्र होगा।
बाइट 1 : रघुनंदन पासवान, मुखिया टीकर पंचायत।
बाइट 2 : रामस्वरूप दांगी, पंचायत समिति सदस्य, प्रतिनिधि।
3
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 29, 2025 03:17:05Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 2907ZUP_AMR_HATYA_R
एंकर अमरोहा जनपद के गजरौला में आउटसोर्सिंग कर्मी की पीट-पीटकर हत्या, छत से फेंककर उतारा मौत के घाट। पुरानी रंजिश ने ली जान, आरोपी फरार, इलाके में तनाव का माहौल
अमरोहा जनपद के गजरौला कस्बे में सोमवार शाम सनसनीखेज वारदात सामने आई। मोहल्ला मायापुरी में नगर पालिका के आउटसोर्सिंग कर्मचारी की पुरानी रंजिश के चलते पीट-पीटकर हत्या कर दी गई। गुस्साए आरोपियों ने युवक को पहले ईंटों और सरियों से बेरहमी से पीटा, फिर छत से नीचे फेंक दिया। मृतक की भाभी के अनुसार, मामूली कहासुनी से शुरू हुई बात गाली-गलौज में बदली और फिर हिंसक झड़प में तब्दील हो गई। जान बचाने की कोशिश में परिजन युवक को छत पर ले गए, लेकिन आरोपी पीछा करते हुए वहां भी पहुंच गए और उसे धक्का देकर नीचे गिरा दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। वारदात के बाद सभी आरोपी फरार हो गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है। अधिकारी दावा कर रहे हैं कि जल्द ही हमलावरों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। घटना के बाद से इलाके में दहशत और तनाव का माहौल बना हुआ है।
बाइट पुष्पा देवी बाइट मृतक की भाभी
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
4
Report
HCHEMANT CHAPUDE
FollowJul 29, 2025 03:16:29Shirur, Maharashtra:
Feed 2C
Slug: Shirur Boy Death
File:02
Rep: Hemant Chapude(Shirur)
ब्रेकींग न्युज
शिरूर पुणे....
Anc: शिरूर तालुक्यातील बाभुळसर येथे शेततळ्यात चार जण बुडाले असून यात दोघांना वाचवण्यात यश आलंय तर दोघांचा बूडून मृत्यू झालाय, शेततळ्यात दोन मित्र पोहण्यासाठी गेले असताना ते दोन मित्र पाण्यात बुडाले यानंतर त्यांना वाचवण्यासाठी गेलेले दुसरेही दोघेजण पाण्यात बुडाले याची माहिती बाजूलाच क्रिकेट खेळणाय्रा तरूणांना मिळाली आणि यानंतर त्या तरुणांनी या चौघांना वाचवण्याचा प्रयत्न केला मात्र यात दोघांचा बूडून मृत्यू झाला तर दोघांना वाचवण्यात यश आलंय अनमोल पवार आणि कृष्णा राखे अशी मृत मुलांची नावे आहेत.
प्रतिनिधी हेमंत चापुडे
झी मिडीया शिरूर पुणे...
4
Report
SPSatya Prakash
FollowJul 29, 2025 03:16:11Raipur, Chhattisgarh:
रायपुर सहित प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में हो रही बारिश. कल रात से हो रही बारिश. छत्तीसगढ़ में अगले 3 दिनों तक बारिश की चेतावनी. मध्य और उत्तर छत्तीसगढ़ में हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी. एक-दो स्थानों पर वज्रताप के साथ तेज बारिश की संभावना. लगातार बारिश से प्रदेश के कई इलाकों में जल भराव और बाढ़ का खतरा भी बढ़ा. रायपुर से मौसम का हाल बता रहे हैं हमारे संवाददाता सत्य प्रकाश
वॉक थ्रू-......
1
Report