Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kabirdham491995

कवर्धा के नेवारीगुड़ा पंडाल: 51 शक्तिपीठों की चमक से नवरात्रा जाग उठा

STSATISH TAMBOLI
Sept 28, 2025 03:31:22
Kawardha, Chhattisgarh
कवर्धा कबीरधाम में नवरात्रि उत्सव: नेवारीगुड़ा का पंडाल बना आकर्षण का केंद्र नवरात्रि पर्व पर जिलेभर में भक्ति का वातावरण छाया हुआ है। कवर्धा शहर से 20 किलोमीटर दूर ग्राम दुल्लापुर ,नेवारीगुड़ा ,कारीमाटी दुर्गा उत्सव पंडाल इस साल विशेष आकर्षण का केंद्र बना हुआ है। यहां पौराणिक ग्रंथों में वर्णित दुनिया के 51 शक्तिपीठों की झलक के साथ मां दुर्गा के नौ दिव्य स्वरूपों की प्रतिमाएं स्थापित की गई हैं। पंडाल समिति के सदस्यों ने बताया कि तैयारियां लगभग 15 दिन पहले शुरू कर दी गई थीं। मूर्तिकारों ने बड़ी मेहनत और बारीकी से प्रतिमाओं का निर्माण किया। नवरात्रि के पहले दिन विधि-विधान से इन प्रतिमाओं की प्रतिष्ठा की गई। रंग-बिरंगी लाइटें, आकर्षक झूमर और धार्मिक झांकियों से पंडाल को सजाया गया है, जिससे वातावरण और भी भव्य प्रतीत हो रहा है। इस बार पंडाल का मुख्य थीम “51 शक्तिपीठ” रखा गया है। यहां श्रद्धालु देवी सती के विभिन्न शक्तिपीठों को देख पौराणिक कथाओं को सजीव रूप में अनुभव कर रहे हैं। वहीं, मां दुर्गा के नौ स्वरूप – शैलपुत्री, ब्रह्मचारिणी, चंद्रघंटा, कूष्मांडा, स्कंदमाता, कात्यायनी, कालरात्रि, महागौरी और सिद्धिदात्री – भी भक्तों को आकर्षित कर रहे हैं। श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देखते हुए सुरक्षा के विशेष इंतजाम किए गए हैं। समिति ने व्यवस्था हेतु स्वयंसेवकों की तैनाती की है, ताकि दर्शन करने आए श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। बॉइट- प्रमोद चौहान, आयोजक समिति सदस्य Wt- सतीश तंबोली जी मीडिया कवर्धा
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRishikesh Kumar
Sept 28, 2025 06:03:01
CHANDI, Harnaut, Bihar:स्लग।मर्डर न्यूज लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: नालंदा जिले में अज्ञात व्यक्ति का संबंध मिलने से इलाके में सुल्तानी फैल गई। बताया जाता है कि वारिसलीगंज थाना क्षेत्र के झौर गांव निवासी दिनेश प्रसाद के 26 वर्षीय पुत्र प्रकाश कुमार की अपहरण के बाद हत्या कर दी गई। उसका शव नालंदा जिले के प्यारेपुर-इशुआ सड़क किनारे झाड़ी से बरामद किया गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बिहारशरीफ भेज दिया है।प्रकाश कुमार झौर गांव में ही सड़क किनारे ग्रामीण चिकित्सक का काम करता था। शुक्रवार की रात करीब 9:30 बजे कोई व्यक्ति इलाज कराने के बहाने उसे बाइक से अपने साथ ले गया। रातभर वापस नहीं लौटने पर परिजनों और ग्रामीणों में चिंता बढ़ी।शनिवार की सुबह खेत में पड़े एक शव की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसे देखकर परिजनों और ग्रामीणों ने उसकी पहचान प्रकाश कुमार के रूप में की। ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 28, 2025 06:02:41
Noida, Uttar Pradesh:Rekha Gupta @gupta_rekha आज कनॉट प्लेस के सेंट्रल पार्क में #NamoRun में सम्मिलित हुई। विकसित दिल्ली और नशा-मुक्त भारत के संदेश के साथ इस रन में दिल्ली के हजारों बच्चों और युवाओं ने हिस्सा लिया। माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में चल रहे सेवा पखवाड़े में आज 7,500 से अधिक विद्यार्थी 15 स्थानों पर 75 किलोमीटर की दौड़ लगा रहे हैं। यह केवल रन नहीं, बल्कि युवाशक्ति का जागरण और नए भारत की ऊर्जा है। सभी बच्चों और युवाओं का यह उत्साह और संकल्प हमारे राष्ट्र की सबसे बड़ी ताकत और अनमोल धरोहर है। आज शहीद-ए-आज़म भगत सिंह जी की जयंती पर हम सब मिलकर यह प्रण लें कि उनके साहस और बलिदान से प्रेरणा लेकर भारत को आत्मनिर्भर और विकसित राष्ट्र बनाएंगे। #SevaParv #15din75seva
0
comment0
Report
ATAnuj Tomar
Sept 28, 2025 06:02:09
Noida, Uttar Pradesh:हमे कल इस मामले में इनपुट मिला था उसके आधार पर हमारी टीम ने रेड डाली और बाबा को गिरफ्तार किया। बाबा की तलाश मे हमारी टीम हरियाणा, बिहार, राजस्थान, उत्तराखंड से लेकर पश्चिम विहार तक रेड की थी इसने फरारी के दौरान सबसे ज्यादा समय मथुरा वृंदावन मे ही काटा था इसके पास फर्जी विजिटिंग कार्ड मिले है। इसके पास 3 फोन और 1 Ipad बरामद हुआ है। आज इसकी गिरफ्तारी छात्राओं के यौन उत्पीड़न वाले मामले मे की है। वितीय घोटाले वाले मामले मे भी इसकी जांच की जाएगी... उसमे भी गिरफ्तारी की जाएगी। ज्यादा से ज्यादा दिनों की रिमांड मांगेगी पुलिस। करीब 15 होटल बदले बाबा ने फरारी के दौरान। बाबा ने छिपने के लिए उन इलाकों को चुना जो धार्मिक स्थान है जिससे उसे कोई पहचान नहीं पाए और इसलिए फरारी के वक्त बाबा लगातार साधु संतों की पोशाक में था। \BRep- Raju Raj\B \B \B Off-record सूत्रों के मुताबिक PMO के नाम का इस्तेमाल कर भी ये अपना रुतबा कायम करता था
0
comment0
Report
SKSundram Kumar
Sept 28, 2025 06:02:03
Patna, Bihar:रिपोर्ट : सुन्दरम लोकेशन : पटना उत्तर प्रदेश में आई लव मोहम्मद के पोस्टर के बाद वहां पर हुए तनाव पर मौलवियों द्वारा दिए जा रहे भड़काऊ बयान पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा मौलवी भारत में गजवा ए हिंद की कोशिश में लगातार लगे हुए हैं जहां पर मुसलमानों की आबादी बड़ी है सामाजिक समरसता बिगड़ने में लगे हैं ओवैसी इसमें सबसे ज्यादा प्रमुख है गलती हमारे पूर्वज से हुई है 1947 में ही मुस्लिम लोगों को भारत से बाहर कर देना चाहिए था और पाकिस्तान से हिंदुओं को वापस ले आना चाहिए था मौलवी अगर करने और करने की बात कर रहे हैं तो हर इंसान को यह आता है मौलवी किसको धमकी दे रहे हैं भारत की पहचान सनातन से है और किसको यह डराने की कोशिश कर रहे हैं मुसलमान का भी दाना एक है औरंगजेब का डीएनए मुसलमान में नहीं है मौलाना धमकी ना दे तो ज्यादा बेहतर है लेह लद्दाख के हालात पर राहुल गांधी का पर्दा खुल रहा है जॉर्ज सरोज जो भारत को टुकड़े-टुकड़े करना चाहते हैं उनके साथ मिलकर भारत को गाली देते हैं राहुल गांधी गलतफहमी में ना रहे यह भारत है भारत को कोई तोड़ नहीं सकता है बाइट : गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
0
comment0
Report
Sept 28, 2025 05:58:35
0
comment0
Report
Navaratri 2025
Advertisement
Back to top