Back
गाजियाबाद में कावड़ यात्रा: प्रशासन की सख्त तैयारी से श्रद्धालुओं को मिलेगी सुरक्षा!
Ghaziabad, Uttar Pradesh
गाजियाबाद में सावन माह की कावड़ यात्रा को लेकर प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद है। जिलाधिकारी दीपक मीणा ने खुद कावड़ मार्ग का दौरा कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया और हर विभाग को समय से कार्य पूरा करने के निर्देश दिए। खास बात यह रही कि जिलाधिकारी ने खुद कावड़ मार्ग पर लगने वाली खाने-पीने की दुकानों और स्टॉल्स का भी निरीक्षण किया, ताकि यात्रियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने बताया कि ज़्यादातर तैयारियां पूरी हो चुकी हैं, हालांकि कुछ जगहों पर सड़क में कमी देखी गई है, जिसे संबंधित विभाग को तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए हैं। बिजली विभाग को ट्रांसफार्मर और खंभों को प्लास्टिक शीट से ढकने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि स्वास्थ्य विभाग को रेबीज इंजेक्शन और प्राथमिक उपचार की दवाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया है।
इस बार प्रशासन का खास ध्यान कावड़ मार्ग पर मौजूद दुकानों, ठेली वालों और स्ट्रीट वेंडर्स की पहचान पर है। जिलाधिकारी ने स्पष्ट किया कि कावड़ मार्ग पर सामान बेचने वाले हर व्यक्ति को पहचान पत्र (आई कार्ड) जारी किया जाएगा। साथ ही, दुकानों पर नेम प्लेट और रेट लिस्ट लगाना अनिवार्य होगा, जिससे कावड़ यात्रियों को यह पता चल सके कि वह किससे सामान खरीद रहे हैं और उसकी कीमत क्या है।
खुद जिलाधिकारी ने खाने-पीने की दुकानों का निरीक्षण कर साफ-सफाई, दर तय करने और पहचान पत्र की स्थिति को जांचा। उन्होंने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाएगा कि हर दुकानदार के पास आई कार्ड हो और कोई भी व्यक्ति पहचान के बिना दुकान न लगाए।
खाद्य विभाग, नगर निगम और नगर पालिका को मिलकर यह जिम्मेदारी सौंपी गई है कि कावड़ मार्ग पर व्यवस्थित और पारदर्शी व्यवस्था बनी रहे।
जिलाधिकारी दीपक मीणा ने साफ शब्दों में कहा – “कांवड़ मार्ग पर कोई भी दुकानदार बिना आई कार्ड और रेट लिस्ट के नहीं मिलेगा। कांवड़ यात्रियों की सुविधा के लिए यह व्यवस्था अनिवार्य है।”
यानी इस बार सिर्फ श्रद्धा और भक्ति नहीं, प्रशासनिक व्यवस्था भी कावड़ यात्रा का अहम हिस्सा बन चुकी है – जहां हर कदम पर सतर्कता और व्यवस्था दोनों साथ-साथ चलेंगी।
बाइट दीपक मीणा जिलाधिकारी गाजियाबाद
शॉट्स
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement