Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kota324002

कोटा स्कूल में कलमा विवाद: क्या शिक्षा का धर्म से कोई लेना-देना?

BHUPENDAR SINGH SOLANKI
Jul 03, 2025 08:35:53
Kota, Rajasthan
BHUPENDAR SINGH SOLANKI कोटा कोटा स्कूल में प्रार्थना पर विवाद हिंदू छात्रों से कलमा पढ़वाने का वीडियो वायरल एंकर..कोटा के बोरखेड़ा स्थित बख्शी स्प्रिंगडेल स्कूल में प्रार्थना के दौरान हिंदू छात्रों से कलमा पढ़वाने को लेकर विवाद गहराता जा रहा है। एक वायरल वीडियो के आधार पर हिंदू संगठनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है और बड़े आंदोलन की चेतावनी दी है। विवाद की जड़ में वह वीडियो है जिसमें स्कूल प्रार्थना सभा के दौरान कलमा पढ़ने की बात सामने आई थी। हालांकि, स्कूल प्रबंधन ने दावा किया है कि यह वीडियो कई साल पुराना है और इसे वार्षिकोत्सव के दौरान रिकॉर्ड किया गया था। शिक्षा विभाग भी सक्रिय हो गया है। विभाग द्वारा गठित जांच दल ने स्कूल का दौरा किया, प्रार्थना की रिकॉर्डिंग की और छात्रों से भी बातचीत की। स्कूल की आज की प्रार्थना में सभी धर्मों की प्रार्थनाएं करवाई गईं, ताकि माहौल सामान्य रह सके। स्कूल संचालक ने अपनी सफाई में कहा कि पिछले 30 वर्षों से स्कूल में ‘सर्व धर्म प्रार्थना’ का आयोजन होता आया है। उन्होंने बताया कि उनके पिता सेना में तीन युद्धों में भाग ले चुके हैं और वे स्वयं नौसेना से सेवानिवृत्त हैं। उनका कहना है कि "शिक्षा का कोई धर्म नहीं होता, और सभी धर्मों का सम्मान करते हुए हम सर्व धर्म प्रार्थना करते हैं।" हिंदू संगठनों ने आपत्ति जताते हुए कहा कि छात्रों पर धार्मिक विचार थोपना गलत है और यदि कार्रवाई नहीं हुई तो बड़ा आंदोलन किया जाएगा। अब देखना होगा कि शिक्षा विभाग की जांच में क्या निष्कर्ष निकलता है और प्रशासन इस मामले को कैसे सुलझाता है। बाइट 01 विनीत बक्शी स्कूल संचालक बाइट 02 योगेश नरवाल बजरंग दल जिला अध्यक्ष
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement