Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Azamgarh276001

अखिलेश यादव ने आज़मगढ़ में बीजेपी पर कसा शिकंजा, 2027 का बड़ा वादा!

VEDENDRA PRATAP SHARMA
Jul 03, 2025 16:34:52
Azamgarh, Uttar Pradesh
रिपोर्ट - वेदेन्द्र प्रताप शर्मा स्थान - Azamgarh अखिलेश यादव ने किया आज़मगढ़ में PDA भवन नाम देकर बीजेपी पर जमकर साधा निशाना, कहा कमीशनबाजी की सरकार चल रही है, PDA को सम्मान दिलाएंगे। Anchor :- जनपद आजमगढ़ के अनवरगंज में अपने नए आवासीय भवन और पार्टी कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा कि यदि 2027 में उत्तर प्रदेश में समाजवादी सरकार बनती है तो हर परिवार को 300 यूनिट बिजली मुफ्त दी जाएगी, युवाओं को आईपैड मिलेगा और महिलाओं को 3000 रुपये मासिक समाजवादी पेंशन दी जाएगी। उन्होंने केंद्र की अग्निवीर योजना को समाप्त करने और सीमा की सुरक्षा को मजबूत करने की बात कही। V.O. 1 :- सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने शिक्षा और बुनियादी सुविधाओं की दुर्दशा को लेकर भाजपा सरकार को कठघरे में खड़ा किया। उन्होंने कहा कि भाजपा उन बूथों को चिन्हित कर बंद करा रही है, जहां उसे हार मिली थी। हजारों विद्यालय बंद किए जा रहे हैं, जबकि शराब की दुकानें धड़ल्ले से खोली जा रही हैं। जल जीवन मिशन के तहत गांवों में बनाई गई पानी की टंकियां भ्रष्टाचार का भार नहीं सह पा रही हैं। हर महीने किसी न किसी जिले में टंकी फटने की घटनाएं सामने आ रही हैं। उन्होंने पूर्वांचल एक्सप्रेसवे और गोरखपुर लिंक एक्सप्रेसवे की तुलना करते हुए अपने शासन में बनी छह लेन की सड़कों को बेहतर बताया। साथ ही भाजपा पर आरक्षण और धर्मनिरपेक्षता के मुद्दे पर दोगली नीति अपनाने का आरोप भी लगाया। कार्यक्रम में उन्होंने स्पष्ट किया कि 2027 में सत्ता में लौटने पर गाजीपुर में मंडी का निर्माण करेंगे और गाजियाबाद से सोनभद्र तक सभी सीटें पीडीए को दिलाने का लक्ष्य है। Bite :- अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष V.O 2 :- अखिलेश यादव ने कहा की आजमगढ़ से नेताजी का और हमारा भावनात्मक जुड़ाव रहा, हमने जब भी कोई निर्णय लिया आजमगढ़ की जनता ने हमेशा हमारा साथ दिया। एक सदी का आधा हिस्सा इस आजमगढ़ ने समाजवादी पार्टी को दिया। धर्मेंद्र यादव जब नही जीते तो उसका दुख आजमगढ़ को हुआ, लेकिन अब गुड्डू जमाली आ गए हैं, गुड्डू जमाली के आने से बीजेपी ने हथियार डाल दिये है। आजमगढ़ का रिश्ता समाजवादी पार्टी से सिर्फ टोपी का नही, जितना समय लगता है लखनऊ से इटावा सैफई जाने में, उतना ही वहां से आजमगढ़ आने में लगता है। अभी जो कुछ दिन पहले यहां एक सड़क का उद्घाटन करने आये थे, वो कभी बीजेपी के सदस्य नही थे।उन्होंने देश की सबसे महंगी सड़क, उनकी सड़क एक्सप्रेस वे नही है, उनकी सड़क 4 लेन की है, हमारी सड़क 6 लेन है। ये अभी पूरी तरह नही बनी है, अभी इसके आगे पीछे बहुत कुछ बनना है। किसानों की मंडियों को बनना है। ये जो टँकीय बनाई है, वो भ्रष्टाचार का भार नही सह पा रही हैं, पिछले 3 महीने से देख रहे हैं। अप्रैल में लखीमपुर टँकी फ़टी, मई में फ़टी, जून जुलाई में भी फट गई। ये D से बहुत घबराते हैं, D से दिल्ली घबराते हैं। साथ ही दोनो डिप्टी से भी घबराते हैं। जब चुनाव आते हैं तो ये आरक्षण सेक्युलरिज्म संविधान समाजवाद के खिलाफ बोलने लगते हैं। ये सीधे-सीधे आरक्षण के खिलाफ नहीं बोल पाते, क्योंकि इन्हें अपने वोट का डर सताता है। इसीलिए ये पीछे से कहते हैं, समाजवाद खत्म होना चाहिए, सेक्युलरिज्म खत्म होना चाहिए। इनकी पार्टी का जब गठन हो रहा था तो विचारधारा को लेकर इनके अधिवेशन में फैसला लिया गया था। भाजपा का रास्ता समाजवादी सेक्युलर होगा, लेकिन ये अपने पहले अधिवेशन के प्रस्ताव को भूल गये। Sambodhan :- अखिलेश यादव, सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement