Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Kaimur821102

कैमूर का तेलहाड़ कुंड: राजगीर की तर्ज पर बनेगा ग्लास ब्रिज!

NJNarendra Jaiswal
Jul 22, 2025 00:30:27
Kaimur, Bihar
मुकुल जायसवाल स्लग - पर्यटक हब के रूप में उभर रहा कैमूर का तेलहाड़ कुंड राजगीर के तर्ज पर बनेगा ग्लास ब्रिज और झूला पुल वी यो - कैमूर जिले के अधौरा पहाड़ी पर स्थित तेलहाड़ कुंड जलप्रपात पर्यटक हब के रूप में विकसित हो रहा है। वन विभाग द्वारा हाल ही में करोड़ों रुपए खर्च कर वहां तक जाने के लिए रास्ता बनाया है, गाज़ीबो लगाया है, कपड़ा चेंजिंग रूम, बैरिकेडिंग और कैंटीन का निर्माण कराया गया है। अब आगे राजगीर के तर्ज पर ग्लास ब्रिज और झूला पुल का भी निर्माण होने वाला है। इसके बाद पर्यटकों की संख्या काफी तादाद में बढ़ाने की उम्मीद है। ऐसे भी छुट्टी के दिनों में हजारों की संख्या में लोग करकटगढ़ जलप्रपात को देखने के लिए पहुंचते हैं। यहां लोग पिकनिक, जन्मदिन मनाने और जलप्रपात के पानी में नहाने के लिए काफी दूर-दूर से आते हैं। भभुआ के ग्रामीण टिंकल तिवारी बताते हैं तेलहाड़ कुंड में हमलोग जन्मदिन सेलिब्रेट करने आए हैं। लोग नैनीताल और कश्मीर जैसे हिल स्टेशन पर जाते हैं लेकिन वहां से ज्यादा खूबसूरत जलप्रपात है। कैमूर जिले में ऐसे बहुत झरने हैं जो काफी मनोरम है अगर इसको विकसित किया जाए देश के कोने कोने से लोग यहां पहुंचेंगे। विशाल आनंद बताते हैं तेलहाड़ कुंड जिले के धरोहर रुप में जाना जाता है। अपने मित्र गणों के साथ जन्मदिन सेलिब्रेट करने के लिए आए हुए हैं। हमलोगों के जिले के लिए यह कश्मीर और स्विट्जरलैंड से कम नहीं है। सरकार थोड़ा सा ध्यान दे तो टूरिस्ट पॉइंट बन जाएगा। कैमूर डीएफओ चंचल प्रकाशम ने बताया कैमूर जिले का तेलहाड़ कुंड जलप्रपात बहुत ही फेमस जलप्रपात है। पहले से ही पर्यटक काफी संख्या में यहां आते हैं। पहले जो रास्ता नहीं था गाड़ियां फस्ती थी उसका निर्माण हुआ है, व्यू प्वाइंट का निर्माण हुआ है, गैजिबो, प्रोटेक्शन रेलिंग लगाया गया है। चेंजिंग रूम, कैंटीन सहित कई सुविधा की गई है। जिसका उद्घाटन मुख्यमंत्री के हाथों हुआ था। यहां जाने का रास्ता काफी सुगम है। मुख्यमंत्री द्वारा प्रगति यात्रा के दौरान कुछ प्रोजेक्ट सेक्शन हुआ है जिसमें एक पुल जर्जर स्थिति में है उससे बड़ा पुल बनेगा, इसके साथ झूला पुल, वॉच टावर और राजगीर के तर्ज पर ग्लास ब्रिज बनाया जाएगा। बाइट - चंचल प्रकाशम - डीएफओ कैमूर बाइट - विशाल आनंद - पर्यटक बाइट - ट्विंकल तिवारी - पर्यटक
11
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
CSChandrashekhar Solanki
Jul 22, 2025 05:05:30
Ratlam, Madhya Pradesh:
Chandrashekhar soalnki /रतलाम रतलाम जिले के बांगरोद पुलिस चौकी अंतर्गत बीटी रात एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रिंगनिया गांव में अवैध शराब की भारी खेप पकड़ी गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंगनिया में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर थाना नामली ने देर रात टीम के साथ छापा मारा। गांव मे जिस मकान से अवेध शराब मिली उसका मालिक फरार हो गया है , करीब 152 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जप्त की गई शराब की कुल कीमत 6 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। छापे की इस कार्रवाई में नामली थाना और बांगरोद चौकी की संयुक्त टीम मौजूद रही। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने संपूर्ण माल को कब्जे में लेकर देर रात बांगरोद चौकी पहुंचाया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है और पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।आगे की कार्रवाई जारी है रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
7
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 22, 2025 05:05:09
Shahdol, Madhya Pradesh:
YouTube देखकर रची गई ठगी की साजिश: SECL रिटायर्ड महिला से 7.5 लाख की धोखाधड़ी – जैतपुर में सामने आया हैरान कर देने वाला मामला, दोनों आरोपी गिरफ्तार, एक लाख की रकम बरामद एंकर- जिले के जैतपुर थाना क्षेत्र से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जिसमें YouTube पर ठगी की तरकीबें देखकर दो युवकों ने मिलकर SECL से रिटायर्ड महिला को 7.5 लाख रुपये का चूना लगा दिया। यह घटना ग्राम पतेरा टोला की है, जहां पीड़िता शिमला बाई केवट को उनके ही जान-पहचान के युवकों ने अपना निशाना बनाया। ठगी की पूरी प्लानिंग: महेंद्र सिंह गोंड और उसका साथी पुष्पराज गोंड नाम के दोनों आरोपियों ने पहले YouTube पर ऑनलाइन ठगी की तरकीबें सीखी। फिर उन्होंने पीड़िता से नजदीकी बढ़ाई और घर आना-जाना शुरू किया। एक दिन मौका पाकर उन्होंने महिला का मोबाइल लिया, उसका सिम निकालकर अपने फोन में लगा लिया और बैंक खाते को UPI से लिंक कर लिया। 10 दिन में अकाउंट किया खाली: आरोपियों ने अगले 10 दिनों के भीतर महिला के बैंक खाते से अलग-अलग ट्रांजेक्शनों के जरिए कुल ₹7,50,000 की राशि निकाल ली। पीड़िता को जब अचानक पैसों की ज़रूरत पड़ी और उन्होंने बैंक जाकर बैलेंस चेक किया तो उनके होश उड़ गए — पूरा खाता खाली था। तुरंत हुई पुलिस कार्रवाई: पीड़ित महिला ने तुरंत जैतपुर थाने में शिकायत दर्ज करवाई, जिसके बाद पुलिस ने तेजी से कार्रवाई करते हुए महेंद्र सिंह गोंड और पुष्पराज गोंड को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने अब तक ₹1 लाख की रकम बरामद कर ली है और आरोपियों से पूछताछ जारी है ताकि यह पता चल सके कि इन्होंने और कितने लोगों को इस तरह ठगा है। बाइट01-अभिषेक दिवान (ASPपुलिस अधीक्षक शहाडोल) “यह ठगी बेहद शातिर तरीके से की गई है। पीड़िता का भरोसा जीतकर तकनीकी हथकंडों से ठगी को अंजाम दिया गया। हम इस पूरे नेटवर्क की जांच कर रहे हैं।”
0
Report
ATArun Tripathi
Jul 22, 2025 05:04:58
Umaria, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग उमरिया। बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में प्रशिक्षु वाइल्ड एलिफेंट की मौत। ट्रेनिंग के दौरान हुआ था बीमार,इलाज के दौरान हुई मौत। बीते 21 मई को संजय टाइगर रिजर्व से रेस्क्यू कर लाया गया था जंगली हाथी। मौत के कारणों की जांच में जुटा प्रबंधन file visual
0
Report
KJKamran Jalili
Jul 22, 2025 05:04:27
Ranchi, Jharkhand:
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की खबर में झारखंड की राजनीति में बयान बाजी को तेज कर दिया है। झारखंड के सत्ताधारी दल ने इस इस्तीफा को उनकी मजबूरी बताया है तो वही भारतीय जनता पार्टी ने निम्न स्तर की राजनीति न करने की नसीहत दी है। उप राष्ट्रपति के इस्तीफे को कांग्रेस ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता किशोर सहदेव ने कहा कि लोकतंत्र में मिले अधिकारों का प्रयोग करने में जब असमर्थता हो तो इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचता है ।भारतीय लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति का एक असामान्य घटना है ऐसी पहली घटना है जो बीजेपी के निरंकुश अंदरूनी राजनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस तरह के इस्तीफे के परिणाम की वजह है संवैधानिक अधिकारों को दबाया जाना है। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति जो दिन भारत में कर्तव्य का निर्वहन करने के बाद परात होते हि इस्तीफा दे देता है भारतीय राजनीति के लिए गहरा संदेश है। बाइट....किशोर शाहदेव, मुख्य प्रवक्ता, Congress कांग्रेस के द्वारा उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसे निम्न स्तर की राजनीति बताया है भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उपराष्ट्रपति की तबीयत कई दिनों से ठीक नहीं चल रही थी और यही वजह है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है और यह बातें पत्र में भी स्पष्ट हुई है तो ऐसे में कांग्रेस अपने राजनीति के अनुकूल एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साथ रही है लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा। बाइट...प्रदीप सिन्हा,बीजेपी
0
Report
DPDharmendra Pathak
Jul 22, 2025 05:04:21
Chatra, Jharkhand:
चतरा: आधी रात दुकान में बंधक बनाकर 1.70 लाख रुपये की लूट, लुटेरों ने दुकान में लगाई आग Anchor: चतरा जिले के हंटरगंज प्रखंड स्थित कटैया पंचायत के घंघरी गांव में देर रात एक सनसनीखेज लूट की वारदात को अंजाम दिया गया। दो हथियारबंद लुटेरों ने एक दुकानदार को बंधक बनाकर 1,70,000 नकद लूट लिए और भागने से पहले उसकी दुकान में आग लगा दी। यह घटना रात करीब 2 बजे की बताई जा रही है। भुक्तभोगी अजय विश्वकर्मा जो लोहार कारीगर का काम करते हैं और कृषि उपकरण व अन्य औजार बेचते हैं, ने बताया कि रात में वह अपनी दुकान में सोया हुआ था। तभी करीब 2 बजे दो हथियारबंद बदमाश दुकान में घुस आए। उन्होंने सबसे पहले अजय का मुंह और हाथ बांध दिया और भय दिखाकर तिजोरी की चाबी ले ली। लुटेरों ने तिजोरी में रखे 1,70,000 रुपये नकद लूट लिए। लूटपाट के बाद, उन्होंने दुकान में आग लगा दी और फरार हो गए। अजय विश्वकर्मा ने आशंका जताई कि ये दो लुटेरे अकेले नहीं थे, बल्कि उनके साथ और भी लोग थे जो बाहर पहरा दे रहे थे। घटना के पीछे पारिवारिक अनबन और ससुराल पक्ष पर शक जताया जा रहा है। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है।  बाइट : अजय विश्वकर्मा, भुक्तभोगी।  
0
Report
VRVikash Raut
Jul 22, 2025 05:04:07
Deoghar, Jharkhand:
देवघर एंकर देवघर के बांपास टाउन पुल के समीप स्कूल बस के ड्राइवर की गलती के वजह से लगभग 50 स्कूली बच्चों की जान जोखिम में पड़ गई घटना आज सुबह की है जहां सेंट जेवियर्स बस में बच्चे भरे हुए थे और बस का ड्राइवर तेज गति से स्कूल की ओर बढ़ रहा था वहीं बम्पास टाउन के ठीक पहले बस ड्राइवर ने पहले एक स्कूटी सवार को धक्का मारा उसके बाद एक टोटो को जोरदार टक्कर मारी और फिर एक चलते हुए कार में धक्का मारा हालांकि कार की वजह से बस रुक गया और बस में सवार किसी बच्चे को कोई हताहत नहीं हुआ लेकिन इस घटना में स्कूटी सवार की मौत हो गई मृतक की पहचान आलोक सिंह के रूप में हुई है यह करनी बाग के रहने वाले हैं और अपने बच्चों को स्कूल छोड़ने के लिए जा रहे थे तभी पीछे से स्कूल बस के धक्के से गंभीर रूप से घायल हुए इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जाया गया अस्पताल में उनकी मौत हो गई वहीं घटना के संदर्भ में प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि स्कूल की भारी लापरवाही है स्कूल बस का ड्राइवर नाबालिक है ना इसके पास लाइसेंस है ना ही आधार कार्ड है और यह काफी तेज गति से बस को चल रहा था इस वजह से यह बड़ी दुर्घटना घटी है जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई है वहीं 50 बच्चों के जान पर बनाई थी हालांकि एक कार वाले में ने इन सभी 50 बच्चों को एक नया जीवन दान दिया वही टोटो स्वर में कई लोग घायल बताए जा रहे हैं और सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल फिलहाल घायल को देवघर सदर अस्पताल ले गया है जहां घायलों का इलाज चल रहा है वहीं मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे है पुलिस को मामले की सूचना दे दी गई है पूरे मामले में पुलिस छानबीन कर रही है। बाइट दीपू शर्मा , स्थानीय बाइट रवि कुमार स्थानीय बाइट राहुल स्थानीय
0
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 22, 2025 05:03:58
Jamtara, Jharkhand:
जामताड़ा में मंगलवार सुबह जामताड़ा-दुमका मुख्य मार्ग पर धावा बजरंगबली मोड़ के पास एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। एक सीमेंट लदे ट्रक और ट्रेलर में आमने-सामने जोरदार टक्कर हो गई, जिसमें दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए और चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों के अनुसार, दोनों वाहन तेज गति में थे और मोड़ पर नियंत्रण न खो पाने की वजह से आमने-सामने टकरा गए। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि आसपास के इलाकों में इसकी आवाज सुनाई दी। दुर्घटना के बाद दोनों चालकों को स्थानीय लोगों की मदद से घायल अवस्था में अस्पताल पहुंचाया गया। हादसे के बाद सड़क पर दोनों वाहन फंसे रहने के कारण लंबे समय तक जाम की स्थिति बनी रही। राहगीरों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और ट्रैफिक को नियंत्रित करने में जुट गई। प्रशासन द्वारा क्षतिग्रस्त वाहनों को हटाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि मार्ग को जल्द से जल्द सामान्य किया जा सके। फिलहाल दोनों घायलों की हालत स्थिर बताई जा रही है।
0
Report
AOAjay Ojha
Jul 22, 2025 05:03:38
Banswara Rural, Rajasthan:
नॉट - इस खबर के वीओ, बाइट और फोटो साथ में अटैच है । जिला - बांसवाड़ा विधानसभा- बांसवाड़ा लोकेशन - बांसवाड़ा रिपोर्टर - अजय ओझा,9828111238 एंकर - बांसवाड़ा जिले के बोरवट गांव के पास ट्रक नें बाइक कों टक्कर मार दी, हादसे में बाइक सवार दो भाई घायल हो गए, दोनों भाइ घायल अवस्था में सड़क पर गिरे हुए थे, तभी पुलिस की जीप वहां पहुंची और दोनों घायलों कों एमजी चिकित्सालय में भर्ती कराया गया जहा उनका उपचार किया जा रहा है वीओ - घायलों का इलाज बाइट - पुलिसकर्मी
0
Report
AYAmit Yadav
Jul 22, 2025 05:03:30
Jaipur, Rajasthan:
Location:-....kotputli Reporter:-......Amit_yadav @amitktp888 Breaking:----कोटपूतली....... पाथरेड़ी गाँव मे जलदाय विभाग की टंकी गिरी भरभरा के, करीब 60 फुट ऊचाई की थी टंकी, टंकी को भरने के लिये पानी की बोरिंग से हो रही थी सप्लाई, 2011,12 मे बनाई गई थी पानी की टंकी, बिना देखभाल व मरम्त सही समय पर नहीं होने पर हुआ हादसा, घटना स्थल पर भोमिया मंदिर व 200 मीटर दुरी पर है सरकारी स्कूल, रविवार रात्रि करीब एक से डेढ़ बजे की बीच हुआ हादसा, अगर सुबह का समय होता तो हो सकता था बड़ा हादसा, जलदाय विभाग जुटा लीपापोती मे ग्रामीणों ने दी हादसे की सुचना, पिछले तीन दिन से गांव मे पानी की सप्लाई हुई बन्द, विभाग के अधिकारी जाँच कमेटी बैठाने की कर रहे है बात।
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
Jul 22, 2025 05:03:21
Pali, Rajasthan:
पाली संदीप राठौड़ @Palisandeep_ शहर के अंबेडकर सर्किल के निकट सफाई कर्मचारी एवं मेडिकल कॉलेज के छात्रों के बीच कहासुनी की घटना बताई जा रही है जिसके बाद झड़प हो गई जिसको लेकर सफाई कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज के छात्रों पर गंभीर आरोप लगाते हुए बांगड अस्पताल परिसर में प्रदर्शन किया ।
0
Report
KSKamal Solanki
Jul 22, 2025 05:02:26
Dhar, Madhya Pradesh:
स्लग :- कांग्रेस नव संकल्प शिविर मांडू एंकर:- धार जिले के ऐतिहासिक शहर मांडू में सोमवार से मध्यप्रदेश कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस शिविर की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुई। वीओ :- शिविर के पहले दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी वर्चुअल माध्यम से पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों के हाथों में सिमट गई है और आम जनता हर मोर्चे पर परेशान है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं को नौकरियों में विशेष अवसर मिलेंगे।” प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को अब सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपना हथियार बनाना होगा। उन्होंने जातिगत जनगणना को राहुल गांधी की दूरदर्शी सोच बताया। उन्होंने कहा “सोच बदलनी होगी, संगठन व्यक्ति से बड़ा है।” नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार घोटालों से घिरी है और किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। यह शिविर पीड़ित जनता को न्याय दिलाने का नव संकल्प है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधायकों को पार्टी का चेहरा बताते हुए कहा कि 2028 का चुनाव कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश लाना अब सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां अब सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं। कांग्रेस को अब लीगल विंग को मज़बूत करना होगा। मंगलवार को शिविर के दूसरे दिन भी कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। पार्टी इसे मिशन 2028 की तैयारी का मंच मान रही है।
0
Report
MSManish Singh
Jul 22, 2025 05:02:14
Mumbai, Maharashtra:
date/-22.07.25  report)-manish kumar singh ara bihar  anchor)-एस०टी०एफ०, बिहार एवं भोजपुर पुलिस की बड़ी उपलब्धि बिहियाँ थानान्तर्गत पुलिस मुठभेड़ में 02 अपराधी जख्मी। > घटना/कार्रवाई का विवरण:- आज को सुबह करीब 05:00 बजे थानाध्यक्ष बिहियों, थाना के पुलिस पदाधिकारी एवं बल तथा एस०टी०एस० द्वारा कठिया रोड के पास अपराधी जो हथियार के साथ था उसे चिन्हित कर घेरा गया तथा पुलिस द्वारा अपराधी को आम्तसमर्पण करने के लिए बोला गया तब अपराधी द्वारा पुलिस बल पर फायरिंग किया जाने लगा फिर आत्मरक्षार्थ पुलिस द्वारा की गयी फायरिंग 02 अपराधी (1) बलवन्त कुमार सिंह एवं (2) रविरंजन कुमार सिंह को हाथ पैर में गोली लगी है। जो पुलिस हिरासत में ईलाजरत है तथा (3) अभियुक्त अभिषेक कुमार को गिरफ्तार किया गया है। इस संबंध में विधि-सम्मत अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। अपराधी से पूछताछ के दौरान बताया गया कि पटना के पारस हॉस्पिटल में हुई हत्या के घटना में अन्य अपराधी के साथ ये लोग शामिल थे। बलवन्त कुमार सिंह, पित्ता जगबहादुर सिंह, सा० लिलाधरपुर, थाना चक्की, जिला-बक्सर। रविरंजन कुमार सिंह, पिता केश्वर सिंह, सा० चकड़छी, थाना बिहियों, जिला-भोजपुर। अभिषेक कुमार, पिता गोपाल प्रसाद, सा० परसिया, थाना चक्की, जिला बक्सर। हालांकि पुलिस ने इस मामले पर तत्काल कुछ भी कहने से इन्कार किया है।सभी घायलों को पुलिस अभिरक्षा में आरा सदर अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पिस्टल-02: देशी कट्टा-01, मैग्जीन-02 कारतूस-04
0
Report
AMAnkit Mittal
Jul 22, 2025 05:02:07
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
ब्रह्मोस व आकाश मिसाइल वाली कांवड़ DATE =22-07-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर शिवरात्रि नजदीक आ रही है और कांवड़ यात्रा अपने चरम पर है.कांवड़ यात्रा मेँ शिवभगवान के प्रति श्रद्धा भक्ति के साथ साथ देश भक्ति भी दिखाई दे रही है. पहलगाम हमले के बाद भारत सरकार द्वारा ऑपरेशन सिंदूर चलाकर जो आतंकियों व आतंकी ठिकानो को नसते नाबूत करने का काम किया था वो ऑपरेशन सिंदूर वाली कांवड़ लाकर देश भक्ति की मिशाल पेश कर रहे है. जानसठ के रहने वाले दीपेश गुप्ता हरिद्वार से ब्रह्मोस मिसाइल वाली कांवड़ लेकर चले थे जिसमे वे सोमवार की रात को शिव चौक पहुँचे थे इस विशेष कांवड़ में भगवान शिव की भव्य झांकी के साथ-साथ देश की सैन्य शक्ति का प्रतीक भी देखने को मिला। कांवड़ के एक सिरे पर ब्रह्मोस मिसाइल और दूसरे सिरे पर आकाश मिसाइल का स्टैचू लगा था, जिनसे प्रतीकात्मक रूप से "आग" निकल रही थी। यह दृश्य देखकर हर कोई मंत्रमुग्ध हो गया। शिवचौक पर इस अनोखी कांवड़ का स्वागत करते हुए शिवभक्तों ने जमकर सराहना की। इस कांवड़ यात्रा का नेतृत्व कर रहे दीपेश गुप्ता एडवोकेट ने बताया कि ये कांवड़ पहलगाम हमले व ऑपरेशन सिंदूर मेँ जो भारत मेँ शहीद हुए है उनको समर्पित है. बाइट =दीपेश गुप्ता (कांवड़ लाने वाला )
0
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 22, 2025 05:01:55
Bijnor, Uttar Pradesh:
बिजनौर--बिजनौर मे दबँगो को नहीं पुलिस का ख़ौफ़। दबँगो ने दूकान मे घुसकर दुकानदार को जमकर मारा पीटा। दबँगो की गुंडागर्दी का वीडियो सीसीटीवी कैमरे मे हुआ कैद। दबँगो ने मार मार कर दुकानदार को किया गंभीर घायल।दबंग मारपीट की वारदात को को अंजाम देकर हुए फरार।मारपीट का ये वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल। आरोपियों की तलाश मे जुटी पुलिस। मंड़ावर थाना इलाके के कस्बे का मामला।
0
Report
SPShiv Pratap Singh Rajput
Jul 22, 2025 05:01:29
Kere, Chhattisgarh:
एंकर- सावन के दूसरे सोमवार जशपुर जिला मुख्यालय में एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें बरटोली स्थित प्राचीन बूढ़ा महादेव मंदिर में स्थापित नंदी महाराज की प्रतिमा और शिवलिंग के ऊपर बना नाग जल और दूध पी रहे हैं यहाँ आधी रात को मंदिर में भक्तों का हुजूम उमड़ पड़ा लोग अपने घरों से पानी और दूध लेकर मंदिर पहुंचने लगे और नंदी महाराज को अर्पित करने लगे प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जब जल या दूध नंदी महाराज के मुख के पास लाया जा रहा था तो ऐसा प्रतीत हो रहा था कि वे उसे ग्रहण कर रहे हैं इस घटना को लेकर श्रद्धालुओं में तीव्र कौतूहल और श्रद्धा का भाव देखने को मिल रहा है। कोई इसे साक्षात भगवान शिव का आशीर्वाद मान रहा है, तो कोई इसे एक अद्भुत चमत्कार। देर रात तक मंदिर परिसर में ‘जय भोलेनाथ’ के जयकारे गूंज रहे और भक्तों की लंबी कतारें लगी रहीं।लोग इस घटना को अपने मोबाइल फोन में कैद करते भी दिखे।फिलहाल, इस घटना के पीछे का वैज्ञानिक कारण स्पष्ट नहीं है, लेकिन श्रद्धालुओं के लिए यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। यह घटना बरटोली और आसपास के क्षेत्रों में चर्चा का विषय बनी हुई है। बाईट 1- आलोक गुप्ता (स्थानीय निवासी ) बाईट 2- भक्त।
0
Report
Advertisement
Back to top