Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhar454001

कांग्रेस का नव संकल्प शिविर: क्या 2028 में सत्ता की वापसी संभव है?

KSKamal Solanki
Jul 22, 2025 05:02:26
Dhar, Madhya Pradesh
स्लग :- कांग्रेस नव संकल्प शिविर मांडू एंकर:- धार जिले के ऐतिहासिक शहर मांडू में सोमवार से मध्यप्रदेश कांग्रेस का नव संकल्प शिविर शुरू हो गया है। दो दिवसीय इस शिविर की शुरुआत राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ हुई। वीओ :- शिविर के पहले दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी वर्चुअल माध्यम से पार्टी विधायकों को संबोधित करते हुए केंद्र सरकार और बीजेपी पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि देश की अर्थव्यवस्था कुछ गिने-चुने उद्योगपतियों के हाथों में सिमट गई है और आम जनता हर मोर्चे पर परेशान है। मध्यप्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातिगत जनगणना कराई जाएगी। दलित, पिछड़े, आदिवासी और महिलाओं को नौकरियों में विशेष अवसर मिलेंगे।” प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी ने कहा कि कांग्रेस को अब सोशल मीडिया और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस को अपना हथियार बनाना होगा। उन्होंने जातिगत जनगणना को राहुल गांधी की दूरदर्शी सोच बताया। उन्होंने कहा “सोच बदलनी होगी, संगठन व्यक्ति से बड़ा है।” नेता प्रतिपक्ष उमंग सिंघार ने कहा कि भाजपा सरकार घोटालों से घिरी है और किसानों को खाद के लिए भटकना पड़ रहा है। यह शिविर पीड़ित जनता को न्याय दिलाने का नव संकल्प है। प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने विधायकों को पार्टी का चेहरा बताते हुए कहा कि 2028 का चुनाव कांग्रेस के लिए अग्निपरीक्षा है। वहीं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि मध्यप्रदेश में निवेश लाना अब सबसे बड़ी चुनौती बन गया है। राज्यसभा सांसद विवेक तन्खा ने कहा कि ईडी और सीबीआई जैसी जांच एजेंसियां अब सरकार के इशारों पर काम कर रही हैं। कांग्रेस को अब लीगल विंग को मज़बूत करना होगा। मंगलवार को शिविर के दूसरे दिन भी कई वरिष्ठ नेता कांग्रेस विधायकों और पदाधिकारियों को संबोधित करेंगे। पार्टी इसे मिशन 2028 की तैयारी का मंच मान रही है।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MSManish Sharma
Jul 22, 2025 11:11:01
Aligarh, Uttar Pradesh:
ये क्राइम बुलेटिन के लिये इनपुट है 2207ZUP_ALG_HOSPITAL_R1 * * * *अलीगढ़ ब्रेकिंग* अलीगढ़ में घायल भाई को ढकेल पर डालकर जिला अस्पताल पहुँचा भाई, करीब 3 किलोमीटर दूरी तक घायल को ढकेल पर डालकर धक्का लगाकर लाया भाई, झगड़े में घायल भाई रोहताश को लेकर जिला अस्पताल पहुँचा भाई, जिला अस्पताल के डॉक्टरों ने घायल का उपचार इमरजेंसी में ढकेला पर ही दिया, एम्बुलेन्स के अभाव में ढकेल पर डालकर घायल को लेकर जिला अस्पताल की इमरजेंसी पर पहुँचा भाई राजेन्द्र, सासनी गेट थाना इलाके के जयगंज की घटना। पूरे मामले पर सीएमओ डॉक्टर नीरज त्यागी का कहना है कि कल शाम जब विजिट किया गया तो बताया गया कि वह चुटेल था वहां की परिस्थितियों को देखते हुए शायद यह निर्णय लिया गया होगा आपके माध्यम से कहना चाहूंगा कि जब भी आपको एंबुलेंस की जरूरत है तो 108 पर कॉल अवश्य करें बाईट... डॉ नीरज त्यागी (सीएमओ) बाइट । राजेन्द्र घायल का भाई अलीगढ़।
1
Report
AAANOOP AWASTHI
Jul 22, 2025 11:10:49
Jagdalpur, Kumhar Para, Chhattisgarh:
बस्तर जिले में दो अलग अलग आकाशीय बिजली गिरने की घटना में 3 लोग घायल हो गए, भानपुरी थाना क्षेत्र के गुरिया गांव में आकाशीय बिजली गिरने से एक महिला और एक 17 वर्षीय किशोरी झुलस गए, आकाशीय बिजली गिरने की घटना की जानकारी स्थानीय लोगों ने डायल 112 को दी मौके पर पहुंची 112 की टीम ने घायल महिला और किशोरी को अस्पताल पहुंचाया वही अन्य दूसरे मामले में बकावंड थाना क्षेत्र के सेमलनार में ट्रैक्टर से जुताई कर रहे किसान आकाशीय बिजली के चपेट में आकर बेहोश हो गया ।
1
Report
KSKAMARJEET SINGH
Jul 22, 2025 11:10:43
Bassi Akbarpur, Haryana:
स्टोरी- करनाल विभाग के दावों के बावजूद जिले में यूरिया की किल्लत, भाकियू ने खाद की कालाबाजारी के विरोध में प्रदर्शन कर सड़क पर लगाया जाम, मोके पर कृषि कल्याण अधिकारियों व पुलिस ने पहुंच किसानों को आश्वासन देकर खुलवाया जाम, कालाबजारी को लेकर विभाग द्वारा औचक निरीक्षण में अभी तक 19 दुकानदारों के किये लाइसेंस रद्द। एंकर- डीएपी व यूरिया खाद की किल्लत व कालाबाजारी को लेकर भाकियू के बैनर तले किसानों ने कृषि कल्याण विभाग करनाल के बाहर गांधी चोंक पर रोष प्रदर्शन किया और सड़क को जाम कर दिया। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के बड़े-बड़े दावों के बावजूद जिले में यूरिया खाद की किल्लत है। पिछले सप्ताह असंध व इंद्री कस्बा क्षेत्र में कतार लग रही हैं। किसान परेशान हैं। वहीं विभाग का दावा है कि खाद का स्टॉक पूरा है। विक्रेता की कालाबाजारी के कारण ही दिक्कत हो सकती है। विभाग ने किसानों को आश्वासन दिया है कि अगले तीन दिन में खाद का भारी स्टॉक पहुंच जाएगा और किसानों को वितरित किया जाएगा। खरीफ फसलों के लिए जिला में करीब जिला में करीब 95 हजार मीट्रिक टन यूरिया और 20 हजार मीट्रिक टन डीएपी की आवश्यकता होती है। कृषि एवं किसान कल्याण विभाग के अनुसार जिले में अभी तक 76 हजार मीट्रिक टन यूरिया की खरीद हो चुकी है। वीओ- भाकियू के प्रदेश प्रवक्ता सुरेंद्र सांगवान ने बताया कि कृषि कल्याण विभाग के अधिकारी किसानों को बरगलाने का काम कर रहे है। किसानों को कहा जा रहा है खाद की कोई कमी नही है,पूरे देश मे खाद का भारी मात्रा में स्टॉक पड़ा हुआ है लेकिन किसानों को दिया भी नही जा रहा है। उन्होंने प्रशासन पर खाद की काला बाजारी करने आ आरोप लगाया। वीओ- किसान नेता शाम सिंह मान ने कहा कि पूरे प्रदेश में डीपीए व यूरिया खाद की कमी और काला बाजारी हो रही है। पूरा सीजन यही हाल है। हरबार किसानों को समय पर खाद नही मिलती। परेशान होकर आज किसानों को सड़कों पर उतरना पड़ा। वीओ- कृषि कल्याण विभाग करनाल के उप निदेशक वजीर सिंह ने बताया कि किसानों को आश्वासन दिया गया है। जिसके बाद किसानों ने सड़क से जाम को हटा लिया है। अगले 3 दिन में खाद की भारी खेप आ जायेगी और किसानों को वितरित कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि खाद की समस्या का उतपन्न होना मुख्य कारण है कि अभी 20 प्रतिशत बासमती खेतों में लगनी बाकी है। बासमती में कम खाद लगता है और बाद में लगता है। दूसरा उन्होंने कारण बताया कि लेबर की भारी कमी है। खाद की काला बाजारी पर उप निदेशक ने कहा कि हमारा विभाग पूरी तरह से सतर्क है। जिले में इस प्रकार की हरकत करने वाले 19 दुकानदारों के लाइसेंस हमारे द्वारा सस्पेंड किये जा चुके है। आगे जो कोई भी दुकानदार कालाबजारी करता हुआ पाया गया तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्यवाही की जाएगी। वॉक थ्रू - कमरजीत सिंह विर्क बाईट - सुरेंद्र सांगवान - प्रदेश प्रवक्ता - भाकियू बाईट - वजीर सिंह - उप निदेशक - कृषि कल्याण विभाग करनाल बाईट- श्री भगवान एस एचओ सिविल लाईन थाना करनाल।
1
Report
PGPiyush Gaur
Jul 22, 2025 11:10:24
Ghaziabad, Uttar Pradesh:
भाजपा विधायक ने सुप्रीम कोर्ट की फैसले का किया स्वागत, विपक्ष बबाल मचाना बंद करें यदि भगवान शिव क्रोधित हो गए तो सब गायब हो जाएंगे 2207ZDN_GZN_SUPREM_BYTE_R भारतीय जनता पार्टी के विधायक संजीव शर्मा ने सुप्रीम कोर्ट के फैसले का स्वागत किया कहा नाम धर्म छुपा कर गलत काम करने वाले लोगों पर लगेगी रोक। पता नहीं कब से खाने में अपशिष्ट और थूक आदि मिलाकर खिलाया जा रहा था अब सीसीटीवी फोन आदि होने से वीडियो सामने आ जाते हैं और जानकारी पता चल जाती है विपक्ष के लोग मुद्दे को लेकर बेकार में ही हल्ला कर रहे थे मुस्लिम लोगों को भी अपनी पूजा पाठ पवित्रता है साथ के साथ करने का अधिकार है तो सनातन और कांवड़ियों को भी अपनी पूजा पाठ करने का अधिकार है जो विपक्षी लोग बवाल कर रहे हैं उन्हें यह ऐसा नहीं करना चाहिए नहीं तो भगवान शिव यदि क्रोधित हो गए तो यह सब गायब हो जाएंगे। बाइट संजीव शर्मा ,भारतीय जनता पार्टी विधायक
3
Report
Jul 22, 2025 11:10:17
Anjad, Madhya Pradesh:
संवाददाता हेमन्त नागझिरिया की रिपोर्ट बड़वानी।रनगांव ग्राम पंचायत ने कलेक्टर कार्यालय बड़वानी की जनसुनवाई में शिकायत दर्ज कराई है कि गांव के सरकारी स्कूल भवन के निर्माण में भारी अनियमितताएँ और भ्रष्टाचार हो रहा है। पंचायत ने आरोप लगाया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा है और लागत में हेरफेर कर सरकारी धन का दुरुपयोग किया जा रहा है। ग्रामवासियों का कहना है कि उन्होंने कई बार इंजीनियर और ग्राम सचिव को सूचना देकर ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की, लेकिन उनकी शिकायतों को नजरअंदाज किया जा रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि संबंधित अधिकारियों द्वारा बार-बार शिकायतों के बावजूद कोई कार्रवाई नहीं की गई जिससे पारदर्शिता और जवाबदेही पर सवाल उठ रहे हैं।
4
Report
GBGovindram Bareth
Jul 22, 2025 11:08:35
Saiki, Bihar:
स्लग/चक्काजाम। दो घंटों तक सड़क पर बैठें रहे कांग्रेस कार्यकर्ता सारंगढ़ से रायगढ़ रोड ग्राम हरदी में nh पर धरना में बैठे । एंकर - कांग्रेस ने आज चक्का जाम कर बड़ा विरोध प्रदर्शन किया ईडी ने भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता आक्रोश हो चुके है और आज ईडी, मोदी सरकारी और अडानी के ख़िलाफ़ जमकर नारे बाज़ी करते हुए मुख्य सड़क को लगभग 12 बजे जाम कर सड़क पर बैठ गए थे कड़कती धूप में और तावे की तरह गरम सड़क पर पसीना पोछते कार्यकर्ताओ ने सड़क पर बैठें रहे इस प्रदर्शन में राहगीरों को भी घंटों इतंजार करना पड़ा और गाड़ियों की लंबी लाइन लग चुकी थी हालांकि एम्बुलेश और स्कूली बच्चों को नहीं रोका गया पुलिस भी काफ़ी बल के साथ पहुंची थी कि कही कुछ विवाद न हो पुलिस की तैयारी भी खूब दिखा और लगातार पुलिस प्रदर्शनकारियों को समझाइश देकर जल्द जाम खुलाने में लगे हुए थे लेकिन 2 घटों तक जमे रहे और फिलहाल दो घंटों के बाद शान्ति से चक्का जाम खुला बाइट / जिला प्रभारी आलोक चंद्राकार
2
Report
SKSwadesh Kapil
Jul 22, 2025 11:08:15
Alwar, Rajasthan:
एंकर ,विजुअल ,बाइट रामगढ़ में महिला का शव नीम के पेड़ पर 9 फिट हाइट पर मिला.घर से सौच के लिए निकलने के बाद नहीं लौटी थी 50 वर्षीय महिला.मेडिकल बोर्ड के द्वारा पोस्टमार्टम करवाया.पुलिस ने सुसाइड करना बताया. पुलिस ने शव को उतारकर रामगढ़ सीएचसी हॉस्पिटल की मोर्चरी में भेज दिया.दोपहर में परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल बोर्ड ने पोस्टमार्टम किया. मृतका के छोटे बेटे खुशी राम ने बताया कि उनकी मां सोमवार शाम को सोच करने की बात कहकर घर से निकली थीं. देर रात तक नहीं लौटने पर परिवार ने उन्हें रिश्तेदारों के यहां तलाशा. सुबह एक महिला ने खेत में जाते समय पेड़ पर शव देखा और शोर मचाया. मृतका के पति हरिराम का पांच साल पहले बीमारी से निधन हो गया था. परिवार चोपड़ा फार्म हाउस के पास खेत में बने मकान में रहता है. मृतका के दो भाई और तीन बहनें हैं, जिनकी शादी हो चुकी है. थानाधिकारी विजेन्द्र सिंह ने बताया कि प्रारंभिक जांच में महिला द्वारा पेड़ पर चढ़कर आत्महत्या करने की बात सामने आई है. पेड़ के आसपास केवल महिला के नंगे पैरों के निशान मिले हैं. शव जमीन से लगभग 9 फीट की ऊंचाई पर लटका हुआ था. पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है. बाईट- विजेन्द सिंह ,थाना अधिकारी रामगढ़ बाईट- धर्मवीर सैनी ,मृतका का देवर का लडका
4
Report
SYSHRIPAL YADAV
Jul 22, 2025 11:07:56
Raigarh, Chhattisgarh:
एंकर :- छत्तीसगढ़ कांग्रेस के द्वाराED की कार्रवाई के खिलाफ रायगढ़ कांग्रेस के द्वारा कोतरारोड ओवर ब्रिज के पास प्रदर्शन किया गया और 12 बजे से 2:00 बजे तक आर्थिक नाकेबंदी की गई इस कार्यक्रम में खरसिया विधायक और पूर्व मंत्री उमेश पटेल भी मौजूद रहे, पूर्व रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक और लैलूंगा विधायक विद्यावती सुधार भी समर्थन करने पहुंचे, उमेश पटेल ने बीजेपी सरकार को घेरते हुए कहा कि कांग्रेस के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी किया गया है जिस तरह से टीडी सीबीआई की दुरुपयोग किया जा रहा है उसी के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है क्योंकि जब-जब कांग्रेस अडानी के खिलाफ कुछ बोलती है उसके बाद ही ईडी के द्वारा कांग्रेस के बड़े नेता के यहां छापेमारी किया जाता है, कांग्रेस तमनार मे अडानी के द्वारा पेड़ कटाई के विषय में विधानसभा में सवाल पूछा गया उसके ही दूसरे दिन ईडी की कार्रवाई हो जाती है इसी के विरोध में आज कांग्रेस विरोध प्रदर्शन कर रही है पर्यावरण स्वीकृति कांग्रेस के कार्यकाल में दिए जाने की बात पर उमेश पटेल ने कहा कि राज्य सरकार कभी भी सुकृति नहीं देती है बल्कि केंद्र सरकार के द्वारा स्वीकृति दी जाती है बीते 10 सालों से बीजेपी की सरकार है बीजेपी बात को डाइवर्ट करने के लिए बार-बार राज्य सरकार पर ला देती है केंद्र सरकार के द्वारा ही पर्यावरण स्वीकृति दिया गया है बल्कि राज्य में कांग्रेस की सरकार जब रही थी तब 75 एकड़ जमीन पर वन अधिकार पट्टा देने का काम किया गया था अगर सरकार को जंगल काटने की मनसा होती तो वन अधिकार पट्टा क्यों दिया जाता , आगे उमेश पटेल ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि जिस तरह से युक्ति युक्त कारण के बहाने युवाओं को ठगने का काम कर रहे हैं 43000 पद समाप्त कर दिए गए हैं जिस तरह से कमीशन खोरी चल रही है सीमेंट वालों पर जीएसटी की वसूली चल रही है जिस तरह से राइस मिल से 110 रुपए की वसूली की गई₹10 यहां के अधिकारियों के लिए और ₹100 रायपुर के नेताओं के लिए यह सारा काम सरकार के अंतर्गत हो रहा है मैं इस विषय में सबूत के साथ प्रूफ भी कर सकता हूं। बाइट 01 उमेश पटेल खरसिया विधायक पूर्व मंत्री। शॉर्ट्स:- कांग्रेस नेताओं के शॉटस ,कांग्रेसियों के शॉटस ,आर्थिक नाकेबंदी के शॉटस ,उमेश पटेल के बाइट।
5
Report
PKPushpender Kumar
Jul 22, 2025 11:07:44
Charkhi Dadri, Haryana:
कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के खिलाफ दादरी कोर्ट ने जारी किया समन : अधिवक्ता संजीव तक्षक द्वारा कोर्ट में मंत्री के खिलाफ एक करोड़ का मानहानि का डाला था केस : मीनाक्षी यादव की दादरी कोर्ट से हुए समन जारी, 18 सितंबर को मामले की सुनवाई निर्धारित चरखी दादरी : अधिवक्ता संजीव तक्षक द्वारा हरियाणा के कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा के खिलाफ किए गए एक करोड़ रूपये के मान हानि मामले में मीनाक्षी यादव की दादरी कोर्ट से सम्मन जारी हुए हैं। सुनवाई के लिए 18 सितम्बर 2025 की तिथि निर्धारित की गई है। अधिवक्ता संजीव तक्षक ने बताया कि ओवरलोडिंग व अवैद्य खनन से संबंधित जिला कष्ट निवारण समिति में शिकायत लगाई थी। जिस पर 15 अप्रैल को कृषि मंत्री श्याम सिंह राणा की अध्यक्षता में हुई बैठक उनकी शिकायत पर कोई विचार नहीं किया। बल्कि मंत्री द्वारा उनके प्रति अपमानजनक (बदतमीज व गुंडा) जैसे शब्दों का प्रयोग करते हुए मुझे बैठक से बाहर निकाल दिया गया। जिसको लेकर अधिवक्ता संजीव तक्षक ने मंत्री किए गए अपमान के लिए एक करोड़ रूपये के मानहानि का नोटिस भी जारी किया था। जिसकी सुनवाई करते हुए दादरी कोर्ट ने आगामी तिथि 18 सितम्बर 2025 निर्धारित की है। उन्होंने कहा कि मामले को लेकर वे लगातार संघर्ष करते रहेंगे। इनपुट : कोर्ट द्वारा समन जारी करने के बाद मीडिया से बात करते अधिवक्ता संजीव तक्षक।
2
Report
VMVimlesh Mishra
Jul 22, 2025 11:07:10
Mandla, Madhya Pradesh:
2207ZMP_MANDLA _RESCUE_R एक्सक्लुसिब स्टोरी । दो बाघों के खतरनाक रेस्क्यू । एक बाघ का बाढ़ भारी नदी से शव निकलना तो दूसरे जिंदा बाघ को कुए से निकालने की चुनोती । वन महकमे ने कैसे किया रेस्कयी ? पुरी खबर । मण्डला - कान्हा टाइगर रिजर्व ओर जिले के वन महकमे के लिए कल बाघ की सुरक्षा से जुड़ी दो खबरें बेहद चुनोती भरी थीं । प्रबंघन को पहली खबर शाम को मिली के पार्क के मुक्की जोन में बंजर नदी में एक बाघ शव बहता दिखा है । खबर के बाद प्रबंघन सक्रिय हुआ और बाघ शव को नदी से निकालने प्रयास शुरू किए गए । रेस्क्यू में एसडीईआरएफ को शामिल किया गया परन्तु बंजर नदी में बाढ़ का पानी और शाम के बाद गहराती रात रेस्क्यू में बाधा थी बावजूद इसके टाइगर रिजर्व प्रबंघन ओर एसडीईआरएफ नदी के किनारों पर मुस्तेद हो गए तभी देर रात एक ओर खबर आई कि पार्क के खापा रेंज के गांव मालखेड़ी के एक कुएं में बाघ गिर गया है । ये खबर जंहा पार्क प्रबंघन के लिए चौकाने वाली थी वंही बाघ को कुए से निकालना बड़ी चुनोती थी । पार्क के अधिकारियों को कुछ सूझ नही रहा था कि आखिर दो बाघों के रेस्क्यू की इस चुनोती को कैसे सफल ऑपरेशन में तब्दील किया जाय । लेकिन कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंघन ने हालातों ओर चुनोती को स्वीकार किया और देर रात ही कुए में गिरे बाघ को निकालने के प्रयास शुरू किए । रात का अंधेरा, सीमित साधन ओर रहवासी क्षेत्र के कुएं से बाघ को सुरक्षित निकालना बड़ा टास्क था । चूंकि कुए में कोई इंसान या कोई अन्य जंगली जानवर हो तो खतरा कम होता लेकिन बाघ ओर वह भी करीब दो घंटों से कुए के अंदर हो जो आक्रामक हो सकता है उसे सुरक्षित निकालना वन कर्मियों के लिए किसी बड़े जान के जोखिम से कम नही था । तुरंत रेस्क्यू के जोखिम रहित साधन जुटाना भी आसान नही था बावजूद इसके कान्हा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों ने तुरंत तरकीब लगाई और देशी जुगाड़ बनाया । वन अधिकारियों - कर्मचारियों ने गांव से ही एक खाट मंगाई ओर रस्सी के सहारे खाट को कुए में डाला गया । कोशिश की गई कि बाघ पानी मे तैरने के बजाय किसी तरह खाट में बैठा जाए । जैसा कि प्रबंधन सोच रहा था आखिरकार वैसा ही हुआ । जैसे ही खाट कुए में डाली टाइगर खाट पर बैठ गया । खाट को धीरे धीरे कुए से बाहर निकाला गया । जैसे ही खाट कुए के जगत (दीवार)के बराबर आयी बाघ ने एक छलांग लगाई और भागते हुए जंगल का रुख कर गया । वन अधिकारियों - कर्मचारियों ने तब चेन की सांस ली लेकिन अब भी प्रबंघन की चिंता थी कि बाघ घायल तो नही लिहाज हाथियों के सहारे जंगल मे बाघ की सर्चिंग की जा रही है । बताया जाता है कि कुए में गिरा बाघ कान्हा टाइगर रिजर्व का फेमस बाघ डीजे है । जैसे तैसे कुए में गिरे बाघ का सफल ऑपरेशन कर पार्क प्रबंघन ने एक काम पूरा किया वंही अब दूसरी चुनोती बाकी थी नदी में बहे बाघ को निकालने की । हालांकि नदी में बाघ का शव है जो नदी में बाढ़ का पानी कम होने के कारण एक रेत के टीले में फंसा मिला लेकिन उस तक पहुंचना बड़ी मशक्कत के काम है जो कान्हा टाइगर रिजर्व प्रबंघन ओर एसडीईआरएफ कर रहा है जो जल्द पूरा कर लिया जाएगा । फिलहाल नदी में मिला बाघ शव पहचान लिया गया है । पार्क प्रबंघन के अनुसार उक्त बाघ कान्हा टाइगर रिजर्व का नही बल्कि बालाघाट या छत्तीसगढ़ का हो सकता है । और हो ये भी सकता है कि बाघ या तो नदी के बहाव में बह गया हो या फिर आशंका है कि किन्ही शिकारियों की भी ये करतूत हो सकती है । फिलहाल प्रबंघन ने ये दोनों बड़े ऑपरेशन को सफलतम अंजाम दिया है वंही प्रबंघन का कहना है कि इन अनुभवों से सीख लेकर आगे के लिए रणनीति तैयार की जाएगी के यदि आने वाले समय मे कोई इस तरह की स्थिति बनती है तो तकनीकी रूप से उन हालातों से निपटा जा सके । बाइट - 1 - चन्द्रमणि त्रिपाठी - फील्ड डायरेक्टर - कान्हा टाइट रिजर्व । बाइट - 2 - चन्द्रमणि त्रिपाठी - फील्ड डायरेक्टर - कान्हा टाइगर रिजर्व
8
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 22, 2025 11:06:57
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
एंकर/विओ - कुशीनगर में एक तरफ यूरिया खाद का संकट तो दूसरी तरफ खाद की कालाबाजारी बेहद चिंता का विषय हैं,धान की खेती में अपनी सारी जमा पूंजी खर्च कर चुका किसान अब यूरिया के लिए जहां समितियों और इफको केंद्रों का चक्कर काट रहा है..और एक तरफ खेती के इस पीक समय में समितियों और इफको केंद्रों से यूरिया खाद के ना मिलने से किसान परेशान होकर मारा मारा फिर रहा है..और रात के अंधेरे में खाद की कालाबाजारी का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा हैं,कुशीनगर जिले के खड्डा स्थित सहकारी गन्ना विकाश समिति द्वारा किसानों में दिए जाने वाला खाद जब कालाबाजारी शुरू की गई तो किसानों की जा रही खाद की कालाबाजारी को पकड़ लिया,बोलेरा और टेम्पो से की जा रही खाद की कालाबाजारी को ग्रामीणों ने खाद सहित गाड़ी को पकड़ने के बाद इसकी सूचना पुलिस को दी,बता दे कि यह पूरा खाद खड्डा से महराजगंज जा रही थी,किसानों ने कहा रात्रि के दौरान चोरी से खाद बेच रहे सचिव प्रहलाद मौके से फरार हो गए,फिलहाल अब इस मामलें की जांच चल रही हैं। बाइट- ग्रामीण बाइट- ग्रामीण बाइट- ग्रामीण
8
Report
MKMANISH KUMAR
Jul 22, 2025 11:06:36
Chhatrapati Sambhajinagar, Maharashtra:
औरंगाबाद पहुंचे भाजपा के राष्ट्रीय मंत्री ऋतुराज सिन्हा ने नगर भवन में आयोजित बेहतर बिहार संवाद कार्यक्रम का उद्घाटन किया और कहा कि बेहतर बिहार के निर्माण में युवाओं तथा छात्रों को आगे आने की जरूरत है । उन्होंने कहा कि देश बदल रहा है और बिहार में भी प्रगति हो रही है लेकिन इस प्रगति में और तेजी लाने की जरूरत है । बिहार को विकसित राज्य बनाने के लिए सभी को मिल जुल कर काम करना होगा और अपना योगदान देना होगा । संवाद कार्यक्रम को सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सुधीर कुमार मिश्रा और जिला रेड क्रॉस सोसाइटी के अध्यक्ष सतीश कुमार सिंह ने भी संबोधित किया ।बाद में वे देश के प्रथम राष्ट्रपति डॉ राजेन्द्र प्रसाद की प्रतिमा का अनावरण किया और उन्हें नमन किया। बाइट - ऋतुराज सिन्हा,राष्ट्रीय मंत्री,बीजेपी।
8
Report
NMNitesh Mishra
Jul 22, 2025 11:06:23
Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में राष्ट्रपति के आगमन को लेकर नगर निगम द्वारा चलाए जा रहे अतिक्रमण हटाओ अभियान ने नया मोड़ ले लिया है। निगम की इस कार्रवाई को लेकर धनबाद विधायक राज सिन्हा ने कड़ा विरोध जताया है और नगर निगम पर मनमानी का आरोप लगाया है। विधायक राज सिन्हा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि राष्ट्रपति के आगमन का बहाना बनाकर दुकानदारों की आजीविका से खिलवाड़ किया जा रहा है। "एक-एक दुकान में 5 से 6 लोग काम करते हैं, जिनसे पूरे परिवार की रोटी चलती है। निगम द्वारा बिना कोई वैकल्पिक व्यवस्था किए जबरन दुकानें तोड़ी जा रही हैं। यह सरासर गलत और असंवेदनशील है,उन्होंने कहा। उन्होंने सवाल उठाया कि सरकार और जिला प्रशासन के इशारे पर कार्रवाई की जा रही है, बाइट --- राज सिन्हा, विधायक धनबाद
6
Report
RSRAKESH SINGH
Jul 22, 2025 11:06:02
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHHAPRA ANCHOR: मानसून के पूर्व पुलों के सुरक्षा में जुटी गंडक बिभाग, गंडकी नदी के 7 पुलों पर सुरक्षारोधी कार्य युद्ध स्तर पर जिला पदाधिकारी के निर्देश पर शुरू किया गया है, पूल को गिरने से बचाने की कवायद शुरू। बरसात के पूर्व गंडक बिभाग के द्वारा गण्डकी नदी के 7 पूल को चिन्हित कर जीआईसी बैग लगा कर पूल के पाया को सुरक्षित करने करने का कार्य युद्धस्तर पर जारी है, पिछले साल इसी नदी में पानी आने से आधा दर्जन पूल क्षतिग्रस्त हुए थे, जिसे लेकर सरकार की बहुत फजीहत हुई थी, जिससे सबक लेकर जल संसाधन विभाग और गंडक बिभाग द्वारा जनता बाजार से लेकर दिघवारा तक 7 पुलों को क्षतिग्रस्त चिन्हित कर उसके सुरक्षा के लिए जीआईसी बैग से उसे कोवर किया जा रहा है, की पानी आने पर आमलोगों को कोई परेशानी न हो, सुरक्षारोधी कार्य मे गंडक बिभाग के अधिकारी ने बताया जिला प्रशासन के निर्देश पर इन्हें पूरा करना करना है, जेई सुधीर कुमार और संवेदक जल्द कार्य पूरा करने का आश्वाशन दिया, मौके का जायजा लिया हमारे संवाददाता राकेश कुमार सिंह ने WT राकेश कुमार सिंह BYTE: सुधीर कुमार जेई गंडक
5
Report
CJCHAMPESH JOSHI
Jul 22, 2025 11:05:54
Kondagaon, Chhattisgarh:
केंद्र सरकार की जांच एजेंसी ईडी की कार्रवाई के विरोध में सोमवार को कोंडागांव में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ज़ोरदार प्रदर्शन किया। जिला कांग्रेस कमेटी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने जिला मुख्यालय स्थित बिजली विभाग कार्यालय का घेराव किया और जमकर नारेबाजी की। प्रदर्शनकारी हाथों में बैनर और तख्तियां लेकर बिजली दरों में वृद्धि, लंबे समय तक हो रही कटौती और आम जनता को हो रही परेशानी के खिलाफ अपना विरोध दर्ज कराते दिखे। इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाया कि केंद्र की भाजपा सरकार ईडी जैसी संस्थाओं का दुरुपयोग कर कांग्रेस नेताओं को द्वेषपूर्ण तरीके से निशाना बना रही है। प्रदर्शन के दौरान आर्थिक नाकाबंदी और चक्काजाम भी किया गया, जिससे शहर के कुछ हिस्सों में यातायात व्यवस्था प्रभावित रही। पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा और स्थिति को नियंत्रण में बनाए रख बाइट पूर्व विधायक संत राम नेताम
4
Report
Advertisement
Back to top