Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

कोटपूतली में जलदाय विभाग की टंकी गिरी, बड़ा हादसा टला!

AYAmit Yadav
Jul 22, 2025 05:03:30
Jaipur, Rajasthan
Location:-....kotputli Reporter:-......Amit_yadav @amitktp888 Breaking:----कोटपूतली....... पाथरेड़ी गाँव मे जलदाय विभाग की टंकी गिरी भरभरा के, करीब 60 फुट ऊचाई की थी टंकी, टंकी को भरने के लिये पानी की बोरिंग से हो रही थी सप्लाई, 2011,12 मे बनाई गई थी पानी की टंकी, बिना देखभाल व मरम्त सही समय पर नहीं होने पर हुआ हादसा, घटना स्थल पर भोमिया मंदिर व 200 मीटर दुरी पर है सरकारी स्कूल, रविवार रात्रि करीब एक से डेढ़ बजे की बीच हुआ हादसा, अगर सुबह का समय होता तो हो सकता था बड़ा हादसा, जलदाय विभाग जुटा लीपापोती मे ग्रामीणों ने दी हादसे की सुचना, पिछले तीन दिन से गांव मे पानी की सप्लाई हुई बन्द, विभाग के अधिकारी जाँच कमेटी बैठाने की कर रहे है बात।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SKSHIV KUMAR
Jul 22, 2025 11:39:29
Piprola Ahmedpur, Uttar Pradesh:
नाम शिव कुमार लोकेशन शाहजहांपुर भगवान भोले शंकर को जलाभिषेक करने के लिए लोग अलग-अलग ढंग से कावड़ लेकर जा रहे हैं। लेकिन शाहजहांपुर में एक शिव भक्त बेहद अनोखे ढंग से जलाभिषेक करने निकला है। यहां एक शिव भक्त लोहे की हजारों नुकीली कीलो की शैय्या पर लेट लेट कर गोलगोकर्ण नाथ में जलाभिषेक करने निकला है। शिव भक्त कहना है कि वह गाय को राष्ट्रीय गौ माता घोषित करने और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित करने की प्रार्थना लेकर निकाला है। शिव भक्त के साथ में उसका पूरा परिवार भी शामिल है। फिलहाल अनोखे शिव भक्त को देखने के लिए भारी भीड़ इकट्ठा हो रही है। शाहजहांपुर के थाना रोजा क्षेत्र के अटसलिया गांव का रहने वाला अंशुल यादव 6 जुलाई को फर्रुखाबाद के पांचाल घाट से गंगाजल लेकर निकला था। इसके बाद वह लगातार लोहे की किलो से बनी शैय्या पर लेट लेट कर धीरे-धीरे आगे बढ़ रहा है। आधा सफर पर करने में अंशुल यादव को 18 दिन लग गए हैं। लोहे की नुकीली कीलो से घायल होने पर उसे बीच में ही तीन दिन तक अस्पताल में भर्ती भी रहना पड़ा है। फिलहाल अंशुल यादव का कहना है कि शिव भक्ति के सामने कीलो से होने वाले जख्म कोई मायने नहीं रखते। वह आखिरी सोमवार को गोला गोकर्णनाथ पहुंचकर जलाभिषेक करेगा और भगवान शंकर से प्रार्थना करेगा कि गौ माता को राष्ट्रीय माता घोषित किया जाए और भारत को हिंदू राष्ट्र घोषित हो। फिलहाल इस अनोखे शिव भक्त को देखने वालों की भीड़ लगी हुई है और वह यहां कौतुहक का विषय बना हुआ है। बाईट- अंशुल यादव, शिव भक्त
0
Report
RKRaj Kumar Bhati
Jul 22, 2025 11:39:21
Delhi, Delhi:
राजधानी दिल्ली के आनंद विहार इलाके में एक बुजुर्ग महिला जा तो रही थी भगवान के दर्शन को मगर इस नेचर की नजर उसके सोने की चेन पर थी इस नेचर भी ऑटो ड्राइवर बनकर आया और महिला से चेन झपटकर चलता बना मामला है आनंद विहार थाने के अशोका निकेतन इलाके का जहां पर सुबह करीब 7:15 बजे कमलेश गोयल नाम की महिला भगवान के दर्शन के लिए मंदिर जा रही थी उनके बराबर से एक ऑटो निकाला और थोड़ा दूर जाकर रुक गया जिसके बाद ऑटो ड्राइवर ऑटो से उतरकर महिला के पीछे गया और उनको दबोच कर उनकी सोने की चेन झपट ली इसके बाद आसानी से फरार भी हो गया चौंकाने वाली बात यह भी है कि दिल्ली की सड़कों पर यह ऑटो बिना नंबर प्लेट के घूम रहा था
0
Report
AGAbhishek Gour
Jul 22, 2025 11:39:14
Narmadapuram, Madhya Pradesh:
एंकर नर्मदापुरम- आज 22 जुलाई है और आज के दिन को राष्ट्रीय ध्वज ( तिरंगा ) दिवस के रूप में मनाया जाता है, 22 जुलाई 1947 को देश की संविधान सभा ने तिरंगे को देश के राष्ट्रीय ध्वज के रूप में अपनाया था। नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर आज 150 फीट लंबे तिरंगे को लहरा कर यहां के युवाओं ने राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे का जन्मदिन (अंगीकरण ) दिवस मनाया, इस दौरान 150 फीट तिरंगे के साथ सभी युवाओं ने अपने हाथ में तिरंगा रख तिरंगे की शान में नारे लगाए। बीओ 01 - नर्मदापुरम के विश्व प्रसिद्ध सेठानी घाट पर नगर के युवाओं द्वारा तिरंगा दिवस मनाया जिसमे नगर के युवाओं के साथ स्कूली बच्चे भी शामिल रहे, तिरंगा हाथ में लिए युवाओं ने पूरे जोश से राष्ट्रीय ध्वज के सम्मान में नारे लगाए, आयोजन के समय हल्की तेज बारिश भी होती रही पर तिरंगे की शान में युवाओं का जोश कम नहीं हुआ और बारिश के दौरान सेठानी घाट पर तिरंगा दिवस मनाया गया। युवाओं ने बताया कि पिछले 14 वर्षों से युवाओं द्वारा तिरंगे का जन्म दिवस मनाया जा रहा है बाइट(A1)- अखिलेश खंडेलवाल ( स्थानीय निवासी, नर्मदापुरम ) बाइट(A2)- नीतू यादव (नगर पालिका अध्यक्ष, नर्मदापुरम ) बाइट(A3)- मनीष परदेशी ( स्थानीय निवासी, नर्मदापुरम ) बबाइट(A4)- हरी शर्मा ( स्थानीय निवासी, नर्मदापुरम )
3
Report
KAKapil Agarwal
Jul 22, 2025 11:38:52
Agra, Uttar Pradesh:
आगरा ब्रेकिंग:: हरियाणा के रोहतक से गुम हुई युवती को भी पुलिस में आगरा सीजेएम कोर्ट में किया पेश। अब्दुल रहमान के पास से बरामद किया था आगरा पुलिस ने युवती को. बयान दर्ज करने के लिए पुलिस ने किया कोर्ट में पेश। युवती के कोर्ट में दर्ज कराए गए बयान बयान के बाद युवती के परिजनों को सौंपी जाएगी युवती कपिल अग्रवाल आगरा
4
Report
SKSandeep Kumar
Jul 22, 2025 11:38:46
Hamirpur, Himachal Pradesh:
हमीरपुर-निजीकरण के विरोध में बिजली कर्मचारियों का धरना प्रदर्शन, एकदिवसीय धरने पर बैठे जूनियर इंजीनियर संघ के कर्मचारी, निजीकरण सहित विभिन्न मांगों के लिए कर रहे बिजली कर्मचारी प्रदर्शन, राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन उत्तर प्रदेश के बैनर तले किया गया प्रदर्शन, मुरादाबाद में ऊर्जा मंत्री के कार्यक्रम के दौरान बिजली कटौती के बाद अधीक्षण अभियंता सहित 5 कर्मचारियों पर हुई कार्रवाई के विरोध में ऊर्जा मंत्री के खिलाफ की नारेबाजी, जिला मुख्यालय स्थित अधीक्षण अभियंता कार्यालय परिसर का मामला। BYTE:-रविकांत अनुरागी (जिलाध्यक्ष जूनियर इंजीनियर संघ) BYTE:-हनीफ खान (जिलाध्यक्ष राज्य विद्युत परिषद)
0
Report
ANAnil Nagar1
Jul 22, 2025 11:38:34
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भाजपा विधायक गोलू शुक्ला के बेटे की गुंडागर्दी पर कांग्रेस का बयान कांग्रेस ने कहा भाजपा सिर्फ सनातनी प्रेमी होने का ढोंग करती है भाजपा के विधायक गोलू शुक्ला के बेटे ने कुछ समय पहले देवास में माता जी के मंदिर पर जाकर उत्पात मचाया था पुजारियों से बदतमीजी की थी और उस समय माफी मांगी थी और कहा था ऐसा फिर दोबारा नहीं होगा सरकार को संज्ञान में लेकर तत्काल कार्रवाई करना चाहिए। बाइट कांग्रेस प्रवक्ता अभिनव बरोलिया
2
Report
MMMAYANK MAYANK
Jul 22, 2025 11:37:51
Balotra, Rajasthan:
रिपोर्टर मयंक अवस्थी जिला बालोतरा इन्फॉर्मर विरेंद्र आसू मोबाइल नंबर 9352798376 ट्विटर mayankblt virendraasu सिणधरी बालोतरा कौसलु आडेल सड़क मार्ग पर पानी का जल भराव सप्ताह से ज्यादा समय से सड़क पर पानी भराव मेघवालों की ढाणी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही समस्या सड़क पर पसरे कीचड़ से बच्चियों को झेलनी पड़ रही परेशानी प्रशासन को कई बार अवगत करवाने के बाद बावजूद भी नहीं हो रहा समस्या का समाधान बाईट:-देवाराम सारण पंचायत समिति सदस्य कौशलू
4
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 22, 2025 11:37:42
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर।पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के खिलाफ कांग्रेस ने प्रदर्शन शुरू कर दिया है. बस्तर से सरगुजा तक कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने चक्काजाम किया है। प्रदेश भर में आर्थिक नाकेबंदी की जा रही है। इसी कड़ी में बिलासपुर के पेंड्रीडीह हरदी स्थित बिलासपुर रायपुर नेशनल हाइवे में नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत की उपस्थिति में सैकड़ो कार्यकर्ताओ ने प्रदर्शन किया... पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी के विरोध में बिलासपुर में कांग्रेस पार्टी ने नेशनल हाईवे 130 पर पेंड्रीडिह हरदी बायपास पर किया चक्काजाम। कांग्रेसियों ने ईडी के खिलाफ लगाए जमकर नारे। छत्तीसगढ विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चरणदास महंत भी बिलासपुर के प्रर्दशन में शामिल हुए। यहां पहुंचते ही महंत ने कहा- अडाणी और भाजपा के खिलाफ यह आर्थिक नाकेबंदी। सड़क जाम कर विरोध कर रहे हैं। प्रर्दशन में ,महंत समेत कांग्रेस के कई बड़े नेता सड़क पर बैठकर विरोध प्रदर्शन करते नजर आए। चरणदास महंत ने कहा कि भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा सरकारी एजेंसियों का निजी लाभ के लिए दुरुपयोग किया जा रहा है। सरकार की विफलताओं, उसकी कमियों को उजागर करने वाले तथा शासन की गलत नीतियों का विरोध विपक्षी तथा उनकी आवाज को दबाने हेतु द्वेषपूर्ण असंवैधानिक कृत्य भाजपा सरकार द्वारा किया जा रहा है। प्रदेश की जल, जंगल, जमीन को अडानी जैसे उद्योगपतियों के हवाले कर दी है। शासकीय संस्थाओं को निजी हाथों में दिया जा रहा है और विरोध करने वालों पर झूठा केस लगाकर उन्हें प्रताड़ित करने का काम भाजपा कर रही है। बाइट- चरणदास महंत (नेता प्रतिपक्ष छत्तीसगढ विधानसभा) एजेंसियों के दुरूपयोग एवं ईडी के द्वेषपूर्ण कार्रवाई कर विपक्ष के नेताओं को टारगेट करने के खिलाफ आज पूरे छत्तीसगढ़ में आर्थिक नाकेबंदी की गई। कोटा विधायक और कार्यक्रम के जिला प्रभारी अटल श्रीवास्तव के नेतृत्व में सैकड़ों कांग्रेसियों के साथ बिलासपुर रायपुर के राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर चक्काजाम किया और भाजापा विरोधी नारे लगाए। विधायक अटल श्रीवास्तव ने कहा कि भारत को सिर्फ चार गुजराती चला रहे हैं जिसमें दो बेच रहे हैं और दो खरीद रहे हैं। जिसका कांग्रेस पार्टी विरोध करती है। वहि पूर्व विधायक सियाराम कौशिक ने कहा कि सरकार की विफलताओं,उसकी कमियों को उजगार करने वाले तथा शासन केगलत नीतियों का विरोध करने वाले, जनता की आवाज उठाने वाले विपक्षी नेताओं को डराने तथा उनकी आवाजको दबाने द्वेषपूर्ण असंवैधानिक कृत्य भाजपा सरकार द्वाराकिया जा रहा है। भाजपा ने पूरे प्रदेश में लूट मचा रखा है... बाइट - अटल श्रीवास्तव (विधायक कोटा) कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने (ED) और भाजपा के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किए है। बता दें कि 18 जुलाई को पूर्व सी एम भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी को राजनीतिक प्रतिशोध करार देते हुए कांग्रेस ने यह विरोध प्रदर्शन तय किया है. पार्टी की महिला नेत्री शिल्पी तिवारी ने बताया कि भाजपा सरकार केंद्रीय एजेंसियों का दुरुपयोग कर रही है और विपक्ष की आवाज दबाने की कोशिश कर रही है बाइट- शिल्पी तिवारी (प्रदेश महिला कांग्रेस महासचिव) पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल की गिरफ्तारी के विरोध में किया गया है ,इसे कांग्रेस ने राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया है। दोपहर 12 से 2 बजे तक चलने वाले इस चक्का जाम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जिले के प्रमुख मार्गों और राष्ट्रीय राजमार्गों पर नारेबाजी और चक्का जाम किया जा रहा है और ED के साथ-साथ केंद्र व राज्य सरकार पर विपक्ष को दबाने का आरोप लगाया जा रहा है ।प्रदर्शन स्थल पर भारी पुलिस बल की तैनाती हैं। जहां स्टॉपर, बैरिकेट्स गया हैं। महिला पुलिस कर्मियों की भी प्रदर्शन स्थल पर ड्यूटी लगा दी गई है। प्रदर्शन स्थल पर एडिशनल एसपी और सीएसपी रैंक जैसे अधिकारी भी मौजूद रहे...
2
Report
HGHarish Gupta
Jul 22, 2025 11:37:33
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर पुलिस ने न्याय पथ अभियान के तहत 15 दिवसीय विशेष साइबर अभियान चलाकर 25 लाख रुपये कीमत के 85 गुमशुदा मोबाइल और 4 अन्य डिवाइस बरामद करने की बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में 47 लाख रुपये से अधिक की राशि फ्रीज की गई और 7 लाख रुपये से अधिक पीड़ितों के खातों में वापस करवाए गए। 62 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी पुलिस ने बंद कराए हैं। पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी द्वारा लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापिस दिए गए हैं, जिन्हें पाकर उनके चेहरे ​खिल उठे ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन छात्र-छात्राओं, मजदूरों, एनजीओ कर्मचारी, किसानों और महिलाओं के थे, जिन्हें वापिस हासिल करने के लिए साइबर सेल और विभिन्न थानों की टीमों ने त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी पोर्टल के प्रशिक्षण के बाद पुलिस ने विभिन्न जिलों से 85 मोबाइल फोन ट्रेस किए, साथ ही मोबाइल चोरी में लिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 अन्य डिवाइस भी बरामद की गईं।,62 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बंद, साइबर अपराधी गिरफ्तार किये । बाइट-अगम जैन,एसपी बाइट-आरती सेन, फरियादी
2
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 22, 2025 11:36:44
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग ..UTKHANAN स्थान ... गरियाबंद एंकर ...गरियाबंद के पीतईबंद घाट में अवैध माइनिंग के कवरेज पर गए पत्रकारों पर हमले के बाद माइनिंग विभाग राजिम के जिस बेरियर में तैनात रह कर रेत के अवैध परिवहन रोकने का दावा करती है, वहां हर रात 11 बजे के बाद 60 से ज्यादा रेत से भरी हाइवा गुजर जाया करती है, पैरी नदी के कुरूसकेरा घाट में तीन से ज्यादा चेन माउंटेन लेकर रात पर अवैध खनन कराते है, माफिया भारी बवाल के बावजूद बेखौफ रेत की निकासी राजिम के रेत और राजनीति पर कई सवाल भी खड़े कर रहे है, अवैध खनन परिवहन से जुड़े लोग जिला के सीमावर्ती इलाके में रायपुर के सीमाओं पर अवैध भंडारण भी करा रहे है, इस पर रायपुर माइनिंग विभाग भी कार्यवाही नहीं करती है, बहरहाल एक ओर गरियाबंद जिले के माइनिंग अधिकारी जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर प्रतिबंध की बात कह रहे है, तो वहीं दूसरी ओर अधिकारी की नाक के नीचे या यूं कहें अधिकारी की सह पर देर रात रेत का काला खेल जारी है। बाइट 1 .... रोहित साहू, जिला माइनिंग अधिकारी, गरियाबंद,
6
Report
RSRakesh Singh Thaku
Jul 22, 2025 11:36:34
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी ने मुंगेली- बिलासपुर हाइवे 130 पर बैठ आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम किया गया वहीं ED की कार्यवाही का विरोध किया वही सरकार और अडानी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार का विरोध जताया चक्का जाम जरूरी सेवाओं और स्कूल बसों को आने जाने की सुविधा दी गई थी।जी मीडिया संवाददाता ने मौके का जायजा लिया... WT,, कांग्रेस नेता,नेत्री TO राकेश प्रताप सिंह
8
Report
JSJAMNJAY SINHA
Jul 22, 2025 11:36:23
Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद एंकर-महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 और 353 पर आज कांग्रेस का जोरदार हंगामा देखने को‌ मिला। दरासल कांग्रेस ईडी के खिलाफ सड़क पर उतर गयी और जिले से गुजरने वाली दोनो नेशनल हाइवे पर दो घंटे चक्का जाम किया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही। प्रदेश सहित महासमुंद जिले में चार जगहों महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी और सरायपाली में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला दहन किया। इस दौरान दोनो ही नेशनल हाइवे पर घंटों आवाजाही बाध्य हुआ।  प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर कांग्रेस जनो ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रस ने इस आर्थिक नाकेबंदी में इमरजेंसी सुविधाओं और एंबुलेंस को इस नाकेबंदी से अलग रखा है। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के पूर्व महासमुंद विधायक ने कहा कि कांग्रेस जब जब अडानी के खिलाफ बोलती है, तब तब सरकार कार्रवाई करती है। मै सरकार से यही कहना चाहूंगा कि दलाली करना बंद करो। अगर अडानी अंबानी का दलाली करोगे, एक सौ पचास करोड़ जनता को सरकार ने ताक पर रख दिया है। पूर्व विधायक चंद्राकर ने कहा कि ये द्वेष पूर्ण कार्रवाई अब नही चलेगी। और कहा कि सड़क की लड़ाई लड़िये और जनता का साथ दिजिए, ना कि अडानी अंबानी का। बाइट-विनोद चंद्राकर, पूर्व विधायक कांग्रेस महासमुंद Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jul 22, 2025 11:36:05
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महाराजगंज मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कावडियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,बोल बम के लगे नारे,गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल किए पेश लोकेशन-2207ZUP_MGHJ_FLOWER_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे से सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा नौतनवा रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें फल वितरित का सम्मानित किया तथा बोल बम और हर-हर महादेव के नारे लगाए और गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश किए । दरअसल नौतनवा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस से सैकड़ो की संख्या में कावड़िए बोल बम यात्रा करते हैं जिसको देखते हुए आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की है और उन्हें पानी और फलाहार वितरित किए । इस दौरान पूरे स्टेशन पर हर-हर महादेव और बोल बम के जय घोष सुनाई दिया । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा किया उसी तरह आज हम मुस्लिम भाइयों ने भी आज गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत रूप देते हुए कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा और फलाहार दिए जिससे समाज में सांप्रदायिक एकता बनी रहे और देश में अमन चैन बना रहे वही कावड़ियों भी मुस्लिम समुदाय के द्वारा स्वागत होने पर काफी खुश दिखाई दिए । वॉक थ्रू ऑन वेलकम ऑफ कावड़िए विथ मुस्लिम समुदाय
3
Report
MSManish Sharma
Jul 22, 2025 11:35:29
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की, एएमयू के बाबे सैयद पर छात्र कर रहे थे कोर्स शुरू करने को लेकर धरना प्रदर्शन, एएमयू प्रशासन द्वारा भेजे गए सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को जबरन हटाया धरने से, लंबे समय से एम वॉक कोर्स शुरू करने को लेकर छात्र लगातार कर रहे हैं धरना प्रदर्शन,
10
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 22, 2025 11:35:21
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - ज़िले में संचालित फर्जी स्कूल के खिलाफ प्रशासन ने छेड़ा अभियान - डीएम के निर्देश पाए अवैध संचालित स्कूलों को कराया गया बंद - प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही - बगैर मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों को किया गया सील - रविंद्र नगर अंतर्गत तीन विद्यालयों को गया सील गया - प्रभात तारा स्कुल, मोती छापर, रविंद्र नगर - नवीन जूनियर हाई स्कूल, धरमपुर बुजुर्ग - सरस्वती ज्ञान मंदिर, जानकी नगर
4
Report
Advertisement
Back to top