Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ranchi834002

उपराष्ट्रपति के इस्तीफे ने झारखंड की राजनीति में भूचाल मचा दिया!

KJKamran Jalili
Jul 22, 2025 05:04:27
Ranchi, Jharkhand
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे की खबर में झारखंड की राजनीति में बयान बाजी को तेज कर दिया है। झारखंड के सत्ताधारी दल ने इस इस्तीफा को उनकी मजबूरी बताया है तो वही भारतीय जनता पार्टी ने निम्न स्तर की राजनीति न करने की नसीहत दी है। उप राष्ट्रपति के इस्तीफे को कांग्रेस ने केंद्र सरकार को कटघरे में खड़ा किया है। कांग्रेस के मुख्य प्रवक्ता किशोर सहदेव ने कहा कि लोकतंत्र में मिले अधिकारों का प्रयोग करने में जब असमर्थता हो तो इस्तीफा ही एकमात्र विकल्प बचता है ।भारतीय लोकतंत्र में उपराष्ट्रपति का एक असामान्य घटना है ऐसी पहली घटना है जो बीजेपी के निरंकुश अंदरूनी राजनीति के तौर पर देखा जा रहा है। इस तरह के इस्तीफे के परिणाम की वजह है संवैधानिक अधिकारों को दबाया जाना है। मुख्य प्रवक्ता ने कहा कि एक व्यक्ति जो दिन भारत में कर्तव्य का निर्वहन करने के बाद परात होते हि इस्तीफा दे देता है भारतीय राजनीति के लिए गहरा संदेश है। बाइट....किशोर शाहदेव, मुख्य प्रवक्ता, Congress कांग्रेस के द्वारा उठाए गए सवाल पर पलटवार करते हुए भारतीय जनता पार्टी ने इसे निम्न स्तर की राजनीति बताया है भाजपा प्रवक्ता ने कहा कि उपराष्ट्रपति की तबीयत कई दिनों से ठीक नहीं चल रही थी और यही वजह है कि उन्होंने इस्तीफा दिया है और यह बातें पत्र में भी स्पष्ट हुई है तो ऐसे में कांग्रेस अपने राजनीति के अनुकूल एक बार फिर केंद्र सरकार पर निशाना साथ रही है लेकिन इसका उन्हें कोई फायदा नहीं मिलेगा। बाइट...प्रदीप सिन्हा,बीजेपी
1
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
HGHarish Gupta
Jul 22, 2025 11:37:33
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर पुलिस ने न्याय पथ अभियान के तहत 15 दिवसीय विशेष साइबर अभियान चलाकर 25 लाख रुपये कीमत के 85 गुमशुदा मोबाइल और 4 अन्य डिवाइस बरामद करने की बड़ी कार्रवाई की है। इसके साथ ही वित्तीय धोखाधड़ी के मामलों में 47 लाख रुपये से अधिक की राशि फ्रीज की गई और 7 लाख रुपये से अधिक पीड़ितों के खातों में वापस करवाए गए। 62 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट भी पुलिस ने बंद कराए हैं। पुलिस कॉन्फ्रेंस हॉल में एसपी द्वारा लोगों को उनके खोए हुए मोबाइल वापिस दिए गए हैं, जिन्हें पाकर उनके चेहरे ​खिल उठे ने बताया कि बरामद मोबाइल फोन छात्र-छात्राओं, मजदूरों, एनजीओ कर्मचारी, किसानों और महिलाओं के थे, जिन्हें वापिस हासिल करने के लिए साइबर सेल और विभिन्न थानों की टीमों ने त्वरित कार्रवाई की। तकनीकी पोर्टल के प्रशिक्षण के बाद पुलिस ने विभिन्न जिलों से 85 मोबाइल फोन ट्रेस किए, साथ ही मोबाइल चोरी में लिप्त 7 आरोपियों को गिरफ्तार कर 4 अन्य डिवाइस भी बरामद की गईं।,62 फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट बंद, साइबर अपराधी गिरफ्तार किये । बाइट-अगम जैन,एसपी बाइट-आरती सेन, फरियादी
0
Report
TSTHANESHWAR SAHU
Jul 22, 2025 11:36:44
Gariyaband, Chhattisgarh:
स्लग ..UTKHANAN स्थान ... गरियाबंद एंकर ...गरियाबंद के पीतईबंद घाट में अवैध माइनिंग के कवरेज पर गए पत्रकारों पर हमले के बाद माइनिंग विभाग राजिम के जिस बेरियर में तैनात रह कर रेत के अवैध परिवहन रोकने का दावा करती है, वहां हर रात 11 बजे के बाद 60 से ज्यादा रेत से भरी हाइवा गुजर जाया करती है, पैरी नदी के कुरूसकेरा घाट में तीन से ज्यादा चेन माउंटेन लेकर रात पर अवैध खनन कराते है, माफिया भारी बवाल के बावजूद बेखौफ रेत की निकासी राजिम के रेत और राजनीति पर कई सवाल भी खड़े कर रहे है, अवैध खनन परिवहन से जुड़े लोग जिला के सीमावर्ती इलाके में रायपुर के सीमाओं पर अवैध भंडारण भी करा रहे है, इस पर रायपुर माइनिंग विभाग भी कार्यवाही नहीं करती है, बहरहाल एक ओर गरियाबंद जिले के माइनिंग अधिकारी जिले में अवैध रेत खनन और परिवहन पर प्रतिबंध की बात कह रहे है, तो वहीं दूसरी ओर अधिकारी की नाक के नीचे या यूं कहें अधिकारी की सह पर देर रात रेत का काला खेल जारी है। बाइट 1 .... रोहित साहू, जिला माइनिंग अधिकारी, गरियाबंद,
6
Report
RSRakesh Singh Thaku
Jul 22, 2025 11:36:34
Mungeli, Chhattisgarh:
मुंगेली जिला कांग्रेस कमेटी ने मुंगेली- बिलासपुर हाइवे 130 पर बैठ आर्थिक नाकेबंदी चक्का जाम किया गया वहीं ED की कार्यवाही का विरोध किया वही सरकार और अडानी के खिलाफ जमकर नारे बाजी की सैकड़ों की संख्या में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने सड़क पर बैठकर सरकार का विरोध जताया चक्का जाम जरूरी सेवाओं और स्कूल बसों को आने जाने की सुविधा दी गई थी।जी मीडिया संवाददाता ने मौके का जायजा लिया... WT,, कांग्रेस नेता,नेत्री TO राकेश प्रताप सिंह
8
Report
JSJAMNJAY SINHA
Jul 22, 2025 11:36:23
Mahasamund, Chhattisgarh:
लोकेशन-महासमुंद एंकर-महासमुंद जिले के नेशनल हाईवे 53 और 353 पर आज कांग्रेस का जोरदार हंगामा देखने को‌ मिला। दरासल कांग्रेस ईडी के खिलाफ सड़क पर उतर गयी और जिले से गुजरने वाली दोनो नेशनल हाइवे पर दो घंटे चक्का जाम किया। इस दौरान पुलिस बल भी मौके पर तैनात रही। प्रदेश सहित महासमुंद जिले में चार जगहों महासमुंद, तुमगांव, खल्लारी और सरायपाली में कांग्रेस ने विरोध प्रदर्शन किया। यहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने ईडी का पुतला दहन किया। इस दौरान दोनो ही नेशनल हाइवे पर घंटों आवाजाही बाध्य हुआ।  प्रदर्शन के दौरान केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ जमकर कांग्रेस जनो ने जमकर नारेबाजी की। कांग्रस ने इस आर्थिक नाकेबंदी में इमरजेंसी सुविधाओं और एंबुलेंस को इस नाकेबंदी से अलग रखा है। प्रदर्शन के बाद कांग्रेस के पूर्व महासमुंद विधायक ने कहा कि कांग्रेस जब जब अडानी के खिलाफ बोलती है, तब तब सरकार कार्रवाई करती है। मै सरकार से यही कहना चाहूंगा कि दलाली करना बंद करो। अगर अडानी अंबानी का दलाली करोगे, एक सौ पचास करोड़ जनता को सरकार ने ताक पर रख दिया है। पूर्व विधायक चंद्राकर ने कहा कि ये द्वेष पूर्ण कार्रवाई अब नही चलेगी। और कहा कि सड़क की लड़ाई लड़िये और जनता का साथ दिजिए, ना कि अडानी अंबानी का। बाइट-विनोद चंद्राकर, पूर्व विधायक कांग्रेस महासमुंद Janmajay Ssinha, Mahasamund(C. G.), Mo. 9826554944
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
Jul 22, 2025 11:36:05
Maharajganj, Uttar Pradesh:
स्टोरी हैडलाइन- महाराजगंज मुस्लिम समुदाय के लोगो ने कावडियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर किया स्वागत,बोल बम के लगे नारे,गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल किए पेश लोकेशन-2207ZUP_MGHJ_FLOWER_R रिपोर्टर का नाम- अमित त्रिपाठी एंकर- उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जनपद के नौतनवा कस्बे से सांप्रदायिक सौहार्द और भाईचारे की मिसाल देखने को मिली है यहां मुस्लिम समुदाय के लोगों के द्वारा नौतनवा रेलवे स्टेशन पर कावड़ियों का जोरदार स्वागत किया मुस्लिम समुदाय के लोगों ने कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा कर उन्हें फल वितरित का सम्मानित किया तथा बोल बम और हर-हर महादेव के नारे लगाए और गंगा जमुनी तहजीब की मिशाल पेश किए । दरअसल नौतनवा रेलवे स्टेशन से प्रतिदिन इंटरसिटी एक्सप्रेस से सैकड़ो की संख्या में कावड़िए बोल बम यात्रा करते हैं जिसको देखते हुए आज मुस्लिम समुदाय के लोगों ने रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर कांवड़ियों पर फूलों की बारिश की है और उन्हें पानी और फलाहार वितरित किए । इस दौरान पूरे स्टेशन पर हर-हर महादेव और बोल बम के जय घोष सुनाई दिया । मुस्लिम समुदाय के लोगों ने बताया कि जिस तरह से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कांवड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा किया उसी तरह आज हम मुस्लिम भाइयों ने भी आज गंगा जमुनी तहजीब को जीवंत रूप देते हुए कावड़ियों के ऊपर पुष्प वर्षा और फलाहार दिए जिससे समाज में सांप्रदायिक एकता बनी रहे और देश में अमन चैन बना रहे वही कावड़ियों भी मुस्लिम समुदाय के द्वारा स्वागत होने पर काफी खुश दिखाई दिए । वॉक थ्रू ऑन वेलकम ऑफ कावड़िए विथ मुस्लिम समुदाय
3
Report
MSManish Sharma
Jul 22, 2025 11:35:29
Aligarh, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ ब्रेकिंग अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय के छात्र और सुरक्षाकर्मियों के बीच धक्कामुक्की, एएमयू के बाबे सैयद पर छात्र कर रहे थे कोर्स शुरू करने को लेकर धरना प्रदर्शन, एएमयू प्रशासन द्वारा भेजे गए सुरक्षाकर्मियों ने छात्रों को जबरन हटाया धरने से, लंबे समय से एम वॉक कोर्स शुरू करने को लेकर छात्र लगातार कर रहे हैं धरना प्रदर्शन,
10
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 22, 2025 11:35:21
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
Breaking कुशीनगर - ज़िले में संचालित फर्जी स्कूल के खिलाफ प्रशासन ने छेड़ा अभियान - डीएम के निर्देश पाए अवैध संचालित स्कूलों को कराया गया बंद - प्रशासन के आदेश पर शिक्षा विभाग की संयुक्त टीम ने की कार्यवाही - बगैर मान्यता प्राप्त संचालित स्कूलों को किया गया सील - रविंद्र नगर अंतर्गत तीन विद्यालयों को गया सील गया - प्रभात तारा स्कुल, मोती छापर, रविंद्र नगर - नवीन जूनियर हाई स्कूल, धरमपुर बुजुर्ग - सरस्वती ज्ञान मंदिर, जानकी नगर
2
Report
ANAbhishek Nirla
Jul 22, 2025 11:35:12
Jamui, Bihar:
जमुई (मलयपुर) जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के तोमर टोला गांव में मंगलवार की मध्यरात्रि एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई। करीब 2 बजे रात्रि में चोर गिरोह ने गांव के निवासी गौतम झा के घर को निशाना बनाया। वेंटिलेटर तोड़कर घर में घुसे चोरों ने कीमती सामानों की चोरी शुरू कर दी।चोरों की आहट सुनते ही घर की बुजुर्ग महिला विमला देवी की नींद खुल गई। उन्होंने बेटे गौतम झा को जगाया और तुरंत मोबाइल से पड़ोसियों को सूचना दी। कुछ ही देर में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पूरे घर की घेराबंदी कर ली। इस दौरान चार चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए, लेकिन एक नाबालिग लड़की घर के भीतर ही पकड़ी गई। वह पलंग के नीचे कंबल में छिपी हुई थी।ग्रामीणों ने जब उसे बाहर निकाला तो गुस्से में आकर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। पूछताछ में उसने अपना नाम चांदनी कुमारी बताया। साथ ही उसने पिता का नाम संदीप महतो, मां का नाम ललिता देवी, चाचा भूषण महतो और मामा दिलीप महतो बताया। सभी आरोपी लखीसराय जिले के मानिकपुर और धीरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह एक ही परिवार के सदस्य हैं और चांदनी पहले भी पांच बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। पीड़ित महिला विमला देवी ने बताया कि,“11 मार्च 2024 को मेरी बेटी की शादी के लिए रखा गया सामान इसी गिरोह ने चुरा लिया था। एक लाख रुपये नकद, कीमती बर्तन, कपड़े और अन्य सामान मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये की चोरी की गई थी। उस समय भी हमने पुलिस को सूचना दी थी, पर पहचान के अभाव में कुछ नहीं हो पाया। हम बार-बार पुलिस को सूचना दे रहे थे, लेकिन वे पहचान की बात कहकर टाल देते थे। इस बार हम खुद पकड़कर लाए हैं, अब हमारी मांग है कि हमारा खोया सामान हमें वापस मिले।” ग्रामीणों ने बताया कि वे बीते एक साल से सतर्क थे और रात्रि गश्ती भी कर रहे थे। इस बार चोरों को रंगे हाथ पकड़ने में सफल रहे और पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद चांदनी कुमारी समेत तीन-चार अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है।पुलिस मामले की गहराई से अग्रतर अनुसंधान कर रही है और चोरी हुए सामान की बरामदगी की कोशिश जारी है। बाइट: विमला देवी, पीड़िता
6
Report
BSBALINDER SINGH
Jul 22, 2025 11:35:02
Patiala, Punjab:
स्टोरी आइडिया थाना पटियाला इस परिवार पर 20 से ज्यादा एनडीपीएस के केस दर्ज हैं, इन्होंने कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद की होगी, इसीलिए इनके द्वारा नशे के पैसों से बनाए गए घर पर पीला पंजा चलाया गया। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि इनका घर पटियाला के रोड़ी कुट मोहल्ला में मौजूद था। इस घर में रहने वाली 2 महिलाओं से 10 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया गया था, जिसके चलते ये तिहाड़ जेल भी जा चुकी हैं। पुलिस ने पिछले 3 महीनों में नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब सरकार और डीजीपी के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत हमने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। बाइट एसएसपी वरुण शर्मा पटियाला
8
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 22, 2025 11:34:33
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
एंकर/विओ:- कुशीनगर के कसया तहसील क्षेत्र के गांव पुरैना की एक नवविवाहिता महिला ने गांव के पास स्थित खपरैला नहर में छलांग लगा दी..महिला के कूदने की आवाज सुन कर आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया,बता दे कि महिला की पहचान 19 वर्षीय ज्योति की रूप में हुई हैं, जिसका विवाह गांव के गुड्डू के साथ हुई थी,महिला का पति बाहर कमाने गया हैं, जबकि घर पर सिर्फ बुजुर्ग महिला का ससुर मौजूद हैं, महिला की कूदने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद एसडीएम कसया आशुतोष कुमार के निर्देश पर SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया, SDRF की गोताखोर टीम द्वारा महिला की तलाश की जा रही है,महिला ने नहर में क्यों छलांग लगाई इसकी जानकारी न तो ससुराल पक्ष को है न ही महिला की मायके वालों को लेकिन पुलिस अब शव बरामद होने के बाद महिला के कूदने की वजह की जांच कर रही हैं
9
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jul 22, 2025 11:34:26
Delhi, Delhi:
दिल्ली के जनकपुरी में धंसी सड़क स्कूल के मुख्य सड़क पर सड़क धंसने से हादसा होने का खतरा यातायात हो रहा है बाधित राजेश शर्मा राजधानी दिल्ली में जब भी बरसात आती है तो बरसात के बाद सड़क पर निकलने वाले लोगों के लिए जल भराव और सड़क पर गड्ढे होने की समस्या परेशानी का सबब बन जाती है मंगलवार को बरसात के बाद जनकपुरी इलाके में अचानक मुख्य सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया यह गड्ढा प्रोफेसर जोगिंदर सिंह मार्ग आर्य समाज मार्ग आंध्रा स्कूल के सामने रोड़ पर हुआ सड़क पर यह गड्ढा लगभग 6 फीट की लंबाई और 10 फीट की चौड़ाई वाला हो गया यहीं से गाड़ियों की आवाजही हो रही है जिससे खतरा होने की संभावना बनी हुई है हालांकि सड़क पर गड्ढे होने के बाद शुरू में थोड़ा मलवा डाला गया लेकिन सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया इस वजह से गाड़ियों की आवाजही में दिक्कत भी हो रही थी दरअसल जिस सड़क पर यह गड्ढा हुआ वहां का एक हिस्सा जनकपुरी विधानसभा में जबकि दूसरा हिस्सा हरी नगर विधानसभा में आता है और इस मुख्य सड़क होने की वजह से गाड़ियों की आवाजही 24 घंटे होती रहती है अब देखना यह होगा कि संबंधित एजेंसी कब तक इस गड्ढे को दुरुस्त करती है। मौके से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Report
DGDeepak Goyal
Jul 22, 2025 11:34:00
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-9982933000 LOCATION: JAIPUR FEED:2C _______________________________________ _ एंकर::नगर निगम हेरिटेज की आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने निगम मुख्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान आयुक्त ने साफ निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी शिकायतों और समस्याओं का जल्द, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। डॉ. पटेल ने निगम के सभी जोन उपायुक्तों से कहा कि वे अपनी टीम के साथ नियमित साप्ताहिक समीक्षा बैठकें करें और ऑनलाइन पोर्टल ‘राजकाज’ सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करें।अधिकारियों से वन-टू-वन संवाद करते हुए चेताया कि किसी भी हाल में पेंडेंसी बढ़ने न दी जाए। प्रत्येक शिकायत का नियत समय में स्थायी समाधान आवश्यक है। आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टलों पर प्राप्त अधिकांश शिकायतें सफाई व्यवस्था, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट और सड़कों की स्थिति से जुड़ी होती हैं। ऐसे में संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद कर समस्याओं को सुलझाएं। डॉ. पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परकोटे और अन्य क्षेत्रों में चल रहे सड़क, सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट जैसे निर्माण कार्यों का समय-समय पर ऑडिट कराया जाए। उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक कार्य के लिए ठोस कार्य योजना बनाएं ताकि सीमित बजट में समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा हो सके। बैठक में सभी जोन उपायुक्त, शाखा प्रभारी, अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
7
Report
NLNitin Luthra
Jul 22, 2025 11:33:53
Batala, Punjab:
लगातार बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर कई फीट बढ़ा ब्यास नदी का पानी लगातार ब्यास नदी में जमीन का कटाव कर रहा है, जहां श्री हरगोबिंदपुर का रामपुर तलवाड़ा गांव ब्यास नदी के बिल्कुल बगल में बहता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ब्यास का स्तर कई फीट बढ़ गया है और इस दौरान ब्यास नदी ने कई जमीनों को अपनी चपेट में ले लिया है। ब्यास नदी धीरे-धीरे उन जमीनों का भी कटाव कर रही है जो उससे जुड़ी नहीं हैं। कल से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां बारिश का पानी फसलों में भर गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ब्यास नदी लगातार बाढ़ की स्थिति में है और अगर बारिश नहीं रुकी तो आने वाले दिनों में ब्यास नदी का पानी बाहर आ जाएगा। अगर बारिश नहीं रुकी तो जो इलाके ब्यास नदी से सीधे जुड़े हैं, वहां भी बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है
1
Report
DCDilip Chouhan
Jul 22, 2025 11:33:32
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर जिले में गंभीर और असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों की देखभाल के लिए मरू प्रकाश पैलेटिव केयर वाहिनी की शुरुआत मंगलवार को की गई। यह सेवा उन मरीजों के लिए है जिन्हें घर पर ही सहानुभूतिपूर्वक, स्नेहपूर्ण ओर दर्द निवारक चिकित्सा की जरूरत है। सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत ने बताया कि वाहिनी को कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर कमल राम मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ गहलोत ने बताया कि यहा वाहन सेवा आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लेस है। इस वाहिनी में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा। यह टीम जरूरतमंद मरीजों के घर पर जाकर देखभाल करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारना है। साथ ही उन्हें परिजन के साथ आरामदायक माहौल में जीवन जीने में मदद देना है। वाहन सेवा कैंसर, कार्डिया, हृदय रोग सहित असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों को घर जाकर चिकित्सा सुविधा देगी। बाइट _डॉ संजय गहलोत सीएमएचओ ब्यावर
7
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 22, 2025 11:33:15
Jamtara, Jharkhand:
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को दुमका से लौटते समय जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। न तो पुरानी योजनाएं ठीक से क्रियान्वित हो रही हैं और न ही नई योजनाओं को लागू करने की कोई ठोस रणनीति है। मरांडी ने कहा कि केवल घोषणाएं करने से विकास नहीं होता, जब तक जमीनी स्तर पर काम नहीं होगा, तब तक आम जनता को लाभ नहीं मिलेगा।
4
Report
Advertisement
Back to top