Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Ratlam457001

रतलाम में 6 लाख की अवैध शराब जब्त, मालिक फरार!

CSChandrashekhar Solanki
Jul 22, 2025 05:05:30
Ratlam, Madhya Pradesh
Chandrashekhar soalnki /रतलाम रतलाम जिले के बांगरोद पुलिस चौकी अंतर्गत बीटी रात एक बड़ी कार्रवाई सामने आई है। रिंगनिया गांव में अवैध शराब की भारी खेप पकड़ी गई है। पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि रिंगनिया में भारी मात्रा में देशी और अंग्रेजी शराब का भंडारण किया गया है। सूचना के आधार पर थाना नामली ने देर रात टीम के साथ छापा मारा। गांव मे जिस मकान से अवेध शराब मिली उसका मालिक फरार हो गया है , करीब 152 पेटी देशी व अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जप्त की गई शराब की कुल कीमत 6 लाख रुपये से अधिक आंकी जा रही है। छापे की इस कार्रवाई में नामली थाना और बांगरोद चौकी की संयुक्त टीम मौजूद रही। हालांकि आरोपी मौके से फरार हो गए, लेकिन पुलिस ने संपूर्ण माल को कब्जे में लेकर देर रात बांगरोद चौकी पहुंचाया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है और पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।आगे की कार्रवाई जारी है रतलाम चंद्रशेखर सोलंकी 9039441511
10
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ANAbhishek Nirla
Jul 22, 2025 11:35:12
Jamui, Bihar:
जमुई (मलयपुर) जिले के मलयपुर थाना क्षेत्र के तोमर टोला गांव में मंगलवार की मध्यरात्रि एक हैरान कर देने वाली चोरी की वारदात सामने आई। करीब 2 बजे रात्रि में चोर गिरोह ने गांव के निवासी गौतम झा के घर को निशाना बनाया। वेंटिलेटर तोड़कर घर में घुसे चोरों ने कीमती सामानों की चोरी शुरू कर दी।चोरों की आहट सुनते ही घर की बुजुर्ग महिला विमला देवी की नींद खुल गई। उन्होंने बेटे गौतम झा को जगाया और तुरंत मोबाइल से पड़ोसियों को सूचना दी। कुछ ही देर में ग्रामीण इकट्ठा हो गए और पूरे घर की घेराबंदी कर ली। इस दौरान चार चोर लाखों का सामान लेकर फरार हो गए, लेकिन एक नाबालिग लड़की घर के भीतर ही पकड़ी गई। वह पलंग के नीचे कंबल में छिपी हुई थी।ग्रामीणों ने जब उसे बाहर निकाला तो गुस्से में आकर पेड़ से बांधकर जमकर पिटाई कर दी। पूछताछ में उसने अपना नाम चांदनी कुमारी बताया। साथ ही उसने पिता का नाम संदीप महतो, मां का नाम ललिता देवी, चाचा भूषण महतो और मामा दिलीप महतो बताया। सभी आरोपी लखीसराय जिले के मानिकपुर और धीरा गांव के रहने वाले बताए गए हैं। जांच में यह भी खुलासा हुआ कि यह गिरोह एक ही परिवार के सदस्य हैं और चांदनी पहले भी पांच बार चोरी की घटनाओं को अंजाम दे चुकी है। पीड़ित महिला विमला देवी ने बताया कि,“11 मार्च 2024 को मेरी बेटी की शादी के लिए रखा गया सामान इसी गिरोह ने चुरा लिया था। एक लाख रुपये नकद, कीमती बर्तन, कपड़े और अन्य सामान मिलाकर लगभग 5 लाख रुपये की चोरी की गई थी। उस समय भी हमने पुलिस को सूचना दी थी, पर पहचान के अभाव में कुछ नहीं हो पाया। हम बार-बार पुलिस को सूचना दे रहे थे, लेकिन वे पहचान की बात कहकर टाल देते थे। इस बार हम खुद पकड़कर लाए हैं, अब हमारी मांग है कि हमारा खोया सामान हमें वापस मिले।” ग्रामीणों ने बताया कि वे बीते एक साल से सतर्क थे और रात्रि गश्ती भी कर रहे थे। इस बार चोरों को रंगे हाथ पकड़ने में सफल रहे और पुलिस को सौंप दिया। थाना प्रभारी विकास कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के आवेदन के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है। नामजद चांदनी कुमारी समेत तीन-चार अज्ञात पर केस दर्ज हुआ है।पुलिस मामले की गहराई से अग्रतर अनुसंधान कर रही है और चोरी हुए सामान की बरामदगी की कोशिश जारी है। बाइट: विमला देवी, पीड़िता
0
Report
BSBALINDER SINGH
Jul 22, 2025 11:35:02
Patiala, Punjab:
स्टोरी आइडिया थाना पटियाला इस परिवार पर 20 से ज्यादा एनडीपीएस के केस दर्ज हैं, इन्होंने कई परिवारों की जिंदगी बर्बाद की होगी, इसीलिए इनके द्वारा नशे के पैसों से बनाए गए घर पर पीला पंजा चलाया गया। एसएसपी वरुण शर्मा ने बताया कि इनका घर पटियाला के रोड़ी कुट मोहल्ला में मौजूद था। इस घर में रहने वाली 2 महिलाओं से 10 किलो से ज्यादा गांजा जब्त किया गया था, जिसके चलते ये तिहाड़ जेल भी जा चुकी हैं। पुलिस ने पिछले 3 महीनों में नशा कारोबारियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पंजाब सरकार और डीजीपी के सख्त दिशा-निर्देशों के तहत हमने नशा तस्करों के खिलाफ अभियान चलाया हुआ है। बाइट एसएसपी वरुण शर्मा पटियाला
1
Report
PKPramod Kumar Gour
Jul 22, 2025 11:34:33
Sonbarsa, Uttar Pradesh:
एंकर/विओ:- कुशीनगर के कसया तहसील क्षेत्र के गांव पुरैना की एक नवविवाहिता महिला ने गांव के पास स्थित खपरैला नहर में छलांग लगा दी..महिला के कूदने की आवाज सुन कर आसपास मौजूद लोगों में अफरातफरी का माहौल बन गया,बता दे कि महिला की पहचान 19 वर्षीय ज्योति की रूप में हुई हैं, जिसका विवाह गांव के गुड्डू के साथ हुई थी,महिला का पति बाहर कमाने गया हैं, जबकि घर पर सिर्फ बुजुर्ग महिला का ससुर मौजूद हैं, महिला की कूदने की सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने तत्काल उच्चाधिकारियों को सूचना दी, जिसके बाद एसडीएम कसया आशुतोष कुमार के निर्देश पर SDRF की टीम घटनास्थल पर पहुंची और राहत-बचाव कार्य शुरू कर दिया, SDRF की गोताखोर टीम द्वारा महिला की तलाश की जा रही है,महिला ने नहर में क्यों छलांग लगाई इसकी जानकारी न तो ससुराल पक्ष को है न ही महिला की मायके वालों को लेकिन पुलिस अब शव बरामद होने के बाद महिला के कूदने की वजह की जांच कर रही हैं
7
Report
RKRajesh Kumar Sharma
Jul 22, 2025 11:34:26
Delhi, Delhi:
दिल्ली के जनकपुरी में धंसी सड़क स्कूल के मुख्य सड़क पर सड़क धंसने से हादसा होने का खतरा यातायात हो रहा है बाधित राजेश शर्मा राजधानी दिल्ली में जब भी बरसात आती है तो बरसात के बाद सड़क पर निकलने वाले लोगों के लिए जल भराव और सड़क पर गड्ढे होने की समस्या परेशानी का सबब बन जाती है मंगलवार को बरसात के बाद जनकपुरी इलाके में अचानक मुख्य सड़क पर गहरा गड्ढा हो गया यह गड्ढा प्रोफेसर जोगिंदर सिंह मार्ग आर्य समाज मार्ग आंध्रा स्कूल के सामने रोड़ पर हुआ सड़क पर यह गड्ढा लगभग 6 फीट की लंबाई और 10 फीट की चौड़ाई वाला हो गया यहीं से गाड़ियों की आवाजही हो रही है जिससे खतरा होने की संभावना बनी हुई है हालांकि सड़क पर गड्ढे होने के बाद शुरू में थोड़ा मलवा डाला गया लेकिन सड़क की मरम्मत का काम शुरू नहीं हो पाया इस वजह से गाड़ियों की आवाजही में दिक्कत भी हो रही थी दरअसल जिस सड़क पर यह गड्ढा हुआ वहां का एक हिस्सा जनकपुरी विधानसभा में जबकि दूसरा हिस्सा हरी नगर विधानसभा में आता है और इस मुख्य सड़क होने की वजह से गाड़ियों की आवाजही 24 घंटे होती रहती है अब देखना यह होगा कि संबंधित एजेंसी कब तक इस गड्ढे को दुरुस्त करती है। मौके से वाक थ्रू राजेश शर्मा जी मीडिया दिल्ली
0
Report
DGDeepak Goyal
Jul 22, 2025 11:34:00
Jaipur, Rajasthan:
DEEPAK GOYAL-9982933000 LOCATION: JAIPUR FEED:2C _______________________________________ _ एंकर::नगर निगम हेरिटेज की आयुक्त डॉ. निधि पटेल ने निगम मुख्यालय में अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली। बैठक के दौरान आयुक्त ने साफ निर्देश दिए कि आमजन से जुड़ी शिकायतों और समस्याओं का जल्द, प्रभावी और गुणवत्तापूर्ण समाधान किया जाए। डॉ. पटेल ने निगम के सभी जोन उपायुक्तों से कहा कि वे अपनी टीम के साथ नियमित साप्ताहिक समीक्षा बैठकें करें और ऑनलाइन पोर्टल ‘राजकाज’ सहित अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का प्राथमिकता से निस्तारण सुनिश्चित करें।अधिकारियों से वन-टू-वन संवाद करते हुए चेताया कि किसी भी हाल में पेंडेंसी बढ़ने न दी जाए। प्रत्येक शिकायत का नियत समय में स्थायी समाधान आवश्यक है। आयुक्त ने बताया कि ऑनलाइन पोर्टलों पर प्राप्त अधिकांश शिकायतें सफाई व्यवस्था, सीवर लाइन, स्ट्रीट लाइट और सड़कों की स्थिति से जुड़ी होती हैं। ऐसे में संबंधित अधिकारी मौके पर जाकर निरीक्षण करें और स्थानीय नागरिकों से सीधे संवाद कर समस्याओं को सुलझाएं। डॉ. पटेल ने स्पष्ट निर्देश दिए कि परकोटे और अन्य क्षेत्रों में चल रहे सड़क, सीवर लाइन और स्ट्रीट लाइट जैसे निर्माण कार्यों का समय-समय पर ऑडिट कराया जाए। उन्होंने इंजीनियरिंग विंग के अधिकारियों से कहा कि वे प्रत्येक कार्य के लिए ठोस कार्य योजना बनाएं ताकि सीमित बजट में समय पर गुणवत्तापूर्ण कार्य पूरा हो सके। बैठक में सभी जोन उपायुक्त, शाखा प्रभारी, अभियंता एवं अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
7
Report
NLNitin Luthra
Jul 22, 2025 11:33:53
Batala, Punjab:
लगातार बारिश से ब्यास नदी का जलस्तर कई फीट बढ़ा ब्यास नदी का पानी लगातार ब्यास नदी में जमीन का कटाव कर रहा है, जहां श्री हरगोबिंदपुर का रामपुर तलवाड़ा गांव ब्यास नदी के बिल्कुल बगल में बहता है। पिछले कुछ दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण ब्यास का स्तर कई फीट बढ़ गया है और इस दौरान ब्यास नदी ने कई जमीनों को अपनी चपेट में ले लिया है। ब्यास नदी धीरे-धीरे उन जमीनों का भी कटाव कर रही है जो उससे जुड़ी नहीं हैं। कल से लगातार हो रही बारिश के कारण जहां बारिश का पानी फसलों में भर गया है, वहीं स्थानीय लोगों ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से ब्यास नदी लगातार बाढ़ की स्थिति में है और अगर बारिश नहीं रुकी तो आने वाले दिनों में ब्यास नदी का पानी बाहर आ जाएगा। अगर बारिश नहीं रुकी तो जो इलाके ब्यास नदी से सीधे जुड़े हैं, वहां भी बाढ़ जैसी स्थिति का सामना करना पड़ सकता है
1
Report
DCDilip Chouhan
Jul 22, 2025 11:33:32
Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY DILIP CHOUHAN 9252160080 ब्यावर। ब्यावर जिले में गंभीर और असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों की देखभाल के लिए मरू प्रकाश पैलेटिव केयर वाहिनी की शुरुआत मंगलवार को की गई। यह सेवा उन मरीजों के लिए है जिन्हें घर पर ही सहानुभूतिपूर्वक, स्नेहपूर्ण ओर दर्द निवारक चिकित्सा की जरूरत है। सीएमएचओ डॉ संजय गहलोत ने बताया कि वाहिनी को कलेक्टर कार्यालय से कलेक्टर कमल राम मीना ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। सीएमएचओ डॉ गहलोत ने बताया कि यहा वाहन सेवा आधुनिक चिकित्सा उपकरणों से लेस है। इस वाहिनी में प्रशिक्षित स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, और नर्सिंग स्टाफ मौजूद रहेगा। यह टीम जरूरतमंद मरीजों के घर पर जाकर देखभाल करेगी। इस योजना का मुख्य उद्देश्य मरीजों के जीवन की गुणवत्ता सुधारना है। साथ ही उन्हें परिजन के साथ आरामदायक माहौल में जीवन जीने में मदद देना है। वाहन सेवा कैंसर, कार्डिया, हृदय रोग सहित असाध्य रोगों से पीड़ित मरीजों को घर जाकर चिकित्सा सुविधा देगी। बाइट _डॉ संजय गहलोत सीएमएचओ ब्यावर
7
Report
DBDEBASHISH BHARATI
Jul 22, 2025 11:33:15
Jamtara, Jharkhand:
नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी मंगलवार को दुमका से लौटते समय जामताड़ा जिले के नाला प्रखंड पहुंचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्र के विभिन्न पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और उनका हालचाल जाना। कार्यकर्ताओं ने बाबूलाल मरांडी का गर्मजोशी से स्वागत किया और फूल-मालाओं से अभिनंदन किया। संवाददाताओं से बातचीत करते हुए मरांडी ने राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि सरकार पूरी तरह विफल हो चुकी है। न तो पुरानी योजनाएं ठीक से क्रियान्वित हो रही हैं और न ही नई योजनाओं को लागू करने की कोई ठोस रणनीति है। मरांडी ने कहा कि केवल घोषणाएं करने से विकास नहीं होता, जब तक जमीनी स्तर पर काम नहीं होगा, तब तक आम जनता को लाभ नहीं मिलेगा।
4
Report
SKSUSHIL KUMAR BAXLA
Jul 22, 2025 11:33:02
Goreya Pipar, Chhattisgarh:
एंकर -प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आह्वान पर जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा अंबिकापुर से बनारस रोड जाने वाली मार्ग पर आर्थिक नाकेबंदी और चक्का जाम दो घंटो तक किया गया। दअरसल प्रदेश के संभाग मुख्यालय में आज कांग्रेस के द्वारा आर्थिक नाकेबंदी कर चक्का जाम किया गया। इस आर्थिक नाकेबंदी का मुख्य उद्देश्य यह रहा की अडानी भगाओ छत्तीसगढ़ बचाओ के तर्ज पर इस आंदोलन की शुरुआत की गई। इस आंदोलन में छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंह देव, प्रदेश के पूर्व खाद्य मंत्री अमरजीत भगत सहित कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ता शामिल हुए। इधर प्रदेश की पूर्व डिप्टी सीएम ने कहा कि किसी व्यक्ति को लेकर यह प्रदर्शन नहीं किया जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के लोग जनता के बीच गलतफहमी फैलाना चाह रहे हैं, साथ कहां कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा ईडी अपने हदों को पार करके काम कर रही हैं। बाईट_01_टीएस सिंह देव_पूर्व डिप्टी सीएम_छत्तीसगढ़ बाईट_02_अमरजीत भगत_पूर्व मंत्री_छत्तीसगढ़ बाईट_03_बालकृष्ण पाठक_जिला अध्यक्ष कांग्रेस_सरगुजा
0
Report
AMAnkit Mittal
Jul 22, 2025 11:32:43
Muzaffarnagar, Uttar Pradesh:
उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के इस्तीफे पर किसान नेता राकेश टिकैत का बयान DATE=22-07-2025 ANCHOR =मुज़फ्फरनगर भारत के उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के अचानक इस्तीफे के बाद देश की राजनीति में उबाल आ गया है। उपराष्ट्रपति के इस्तीफा के बाद जहां एक और विपक्षी पार्टियों ने मोदी सरकार को घेरने का प्रयास किया है तो वहीं किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत भी इस मामले में कूद पड़े हैं किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत का कहना है कि उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ का इस्तीफा लिया गया है न कि उन्होंने इस्तीफा दिया है। चौधरी राकेश टिकैत ने कहा कि जिस बिरादरी से जगदीप धनखड़ आते हैं वह बिरादरी वह तो जीते जी अपनी जमीन तक नहीं देते इस्तीफा तो अलग बात है। उन्होंने कहा कि उपराष्ट्रपति से इस्तीफा दिलवाया गया है क्योंकि उपराष्ट्रपति किसानो की बात करते थे और मोदी सरकार को किसानो की बात करने वाला कोई भी नेता पसंद नहीं है राकेश टिकैत ने मीडिया को बताया की अरे दिया कहा इस्तीफा लिया भाई दिया नहीं जोनसी बिरादरी से वो आते थे उपराष्ट्रपति बने थे वो किसान बिरादरी हैँ वो तो मरने से पहले तो उसकी ज़मीन भी नहीं जा सकती कही बीमार आदमी कोई देखा बीमार आदमी कोई अपनी ज़मीन किसी के नाम करदे अपने देखा हों तो बता दियो भाई मतलब हम उपराष्ट्रपति का पड़ छोड़ देंगे अरे लिया.वो किसान की बात करते थे वो गाँव के थे उनके दिल मे गाँव बसा हुआ था वो गाँव गरीब की बात करते थे ऐसे उस पद पर रहते हुए उनसे इस्तीफा लिया क्योंकि ये पूंजीवाद की सरकार हैँ पूंजीपतियों को बढ़ावा दें रही हैँ उनकी हैँ जो किसान की गाँव की गरीब की बात करेगा वो जायेगा अरे सरकार थी ऒर कोन क्या उसमे कोनसा नाम लिख रहा हैँ सरकार थी पूँजीपति थे उन्ही की सरकार हैँ पूंजीवाद ने देश की एक पोलिटिकल पार्टी पर कब्ज़ा करके इस देश पर कब्ज़ा कर लिया तो वे लोग थे हमें भी कोनसे अस्पताल मे रहे कौन उनका पता करने गया अस्पताल मे उसकी समरी सार्वजानिक कर दो आप चैनल के लोग हों आपका कोई चैनल वाला गया होगा आपके चैनल पर कोई खबर चली हों कोनसे हॉस्पिटल मे थे कौनसे डॉक्टर ने उनका इलाज करा उनके बीमारी तो थी लेकिन वो सरकार सरकारी एक बीमारी हैँ वो थी एक पार्टी की बीमारी थी वो उनको थी उसी के वे उसमे शिकजे मे आये भाई शाम को अचानक बीमार होने के बाद किसी अस्पताल मे गए हों तो वो बताये पहले उनकी बीमारी की क्या हिस्ट्री हों तो वो बताओ अरे लिया गया भाई सबको पता गाँव के लोग तो यही कह रहे हैँ की इस्तीफा लिया ऒर गाँव के लोग झूठ नहीं बोला करते ऒर अभी ऒर भी होंगे एक इस्तीफा हैँ क्या अभी तो होर के देखो पचास साल से उम्र का जो आदमी इस पार्टी मे होगा ऒर इसके समझौते मे होगा उसका बनेगा दुष्यंत चौटाला ऒर जो पचास साल से साठ साल से ऊपर का होगा उसका सतपाल मालिक धनखड़ बनेगा बनेंगे सबके अब ये किसी ऒर को लपेटेंगे किसी ऒर के बाहर ढ़ोल बजेगा उसे ढ़ोल बजा के लावेगे ऒर फिर उसको शहीद करेंगे ये तो पहले पांच साल मे एक को करा करें थे अब ढाई ढ़ाई साल मे करने लगे भाई ऐसा लगते हैँ जैसे बिहार से किसी की बली जानी हों बस अब आगे कोई बोलने का नहीं एक ऑफ जो बोले था उसे ही ये दाब ले अब एक आधा बात कहने वाला था अब वो भई नहीं रहा जो किसने की बात करेगा वो गद्दी से बाहर जाएगा BYTE -चौधरी राकेश टिकैत (राष्ट्रीय प्रवक्ता भारतीय किसान यूनियन)
0
Report
ASASHISH SHRIVAS
Jul 22, 2025 11:32:24
Balaghat, Madhya Pradesh:
एंकर- बालाघाट जिले में बाघ के दो मामले सामने आए एक जहां रेस्क्यू टीम ने समय पर कार्रवाई कर कुएं में गिरे बाघ को सुरक्षित निकाल लिया…तो वहीं दूसरी ओर, बंजर नदी में एक बाघ का शव बहता हुआ दिखाई दिया, एक तरफ समय पर कार्रवाई से बाघ की जान बचाई गई, तो दूसरी ओर एक बाघ की संदिग्ध मौत कई सवाल खड़े कर रही है। वॉयसओवर 1- पहली घटना 21 और 22 जुलाई की मध्यरात्रि की है। बालाघाट जिले के मालखेड़ी गांव में ग्रामीणों के बीच उस समय दहशत फैल गई, जब एक बाघ घर के पास स्थित कुएं में जा गिरा और दहाड़ने लगा। जिसकी सूचना मिलते ही खापा वन परिक्षेत्र अधिकारी देर रात्रि पहुंचे और तत्काल वरिष्ठ अधिकारियों को जानकारी दी गई। कान्हा टाइगर रिजर्व के क्षेत्र संचालक के निर्देश पर मलाजखंड और सिझोरा की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर महज 2 घंटे में बाघ का रेस्क्यू ऑपरेशन पूरा किया। बाघ को सुरक्षित कुएं से बाहर निकाल लिया गया, जो खुद जंगल की ओर लौट गया। बाइट- रवींद्र मणि त्रिपाठी (फील्ड डायरेक्टर कान्हा टाईगर रिजर्व) वॉयसओवर 2 - लेकिन इसी बीच कान्हा टाइगर रिजर्व के मुक्की क्षेत्र से एक और खबर सामने आई, जिसने वन विभाग को अलर्ट कर दिया, बंजर नदी में बहते हुए एक बाघ का शव देखा गया, जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। शव को नदी के घाटों से बरामद करने के लिए कान्हा टाइगर रिजर्व की टीम मौके पर मौजूद है और कार्रवाई की जा रही है।
10
Report
ADArvind Dubey
Jul 22, 2025 11:32:15
Lucknow, Uttar Pradesh:
किसानों की सिंचाई, बिजली आपूर्ति और यूरिया खाद की भारी कमी को लेकर आज घोरावल तहसील पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जोरदार प्रदर्शन किया। यह आंदोलन उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष अजय राय के निर्देश पर प्रदेशभर में चलाए जा रहे अभियान के तहत आयोजित किया गया। प्रदर्शन का नेतृत्व जिला अध्यक्ष रामराज सिंह गोंड़ ने किया। उन्होंने कहा कि किसान आज यूरिया और खाद के अभाव में परेशान हैं, वहीं बिजली की कटौती और सिंचाई की अव्यवस्था के कारण खरीफ की फसल खराब होने की कगार पर है। भाजपा सरकार चुनावी वादों में किसानों को मुफ्त बिजली और दोगुनी आमदनी का भरोसा दिलाती रही, लेकिन हकीकत इसके बिल्कुल उलट है। पूर्व NSUI राष्ट्रीय सचिव एवं प्रदेश अध्यक्ष राघवेन्द्र नारायण ने कहा कि भाजपा सरकार जुमलों के सहारे किसानों को धोखा दे रही है। किसान अपने अधिकारों के लिए सड़क पर उतरने को मजबूर है। कांग्रेस के प्रदेश सदस्य आशुतोष कुमार दुबे (आशु) ने कहा कि यूरिया की कालाबाजारी से किसान त्राहि-त्राहि कर रहा है। समितियों और निजी दुकानों पर किसानों को लंबी लाइन में लगकर महंगे दामों पर खाद खरीदनी पड़ रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार की नीतियों ने किसानों को ठगा है। कांग्रेस नेताओं ने यह भी आरोप लगाया कि साधन सहकारी समिति भवन घुवास में तैयार होने के बावजूद अभी तक क्रय केंद्र नहीं खोला गया। कांग्रेसियों तहसील मे राज्यपाल के नाम सम्बोधित पत्रक भी सौपा, byte - आशु दुबे कांग्रेस नेता
4
Report
RKRAGHVENDRA KUMAR
Jul 22, 2025 11:32:09
Basti, Uttar Pradesh:
Re Raghavedra singh Location basti up 2207ZUP_BST_FLOWER_R बस्ती के बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पर लाखों की संख्या में कांवड़िए रात 12 से जल चढ़ाएंगे, शिव भक्त कांवड़िए अयोध्या से 65 किलोमीटर पैदल चल कर बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पहुंच रहे हैं, शुभ भक्त कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा कर जिला प्रशासन स्वागत कर रहा है, हेलीकॉप्टर से कमिश्नर और डीआईजी ने भद्रेश्वरनाथ मंदिर, अमहट घाट और हाइवे पर कांवड़ियों पर हेलीकॉप्टर से पुष्पवर्षा किया, बता दें पुष्पवर्षा के लिए हेलीकॉप्टर पुलिस लाइन पहुंचा, जहां पर हेलीकॉप्टर पर फूल से भरी टोकरियों को रखा गया, कमिश्नर और डीआईजी हेलीकॉप्टर पर सवार हो कर सबसे पहले बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पहुंचे, अधिकारियों ने हेलीकॉप्टर से कांवड़ियों पर पुष्पवर्षा कर उनका अभिवादन किया, इस के बाद कांवड़ियों के आने के रास्तों पर कांवड़ियों के ऊपर पुष्पवर्षा कर उनका स्वागत किया गया, डीएम रवीश गुप्ता ने बताया कि बाबा भद्रेश्वरनाथ मंदिर पर जलाभिषेक की पूरी तैयारी कर ली गई है, सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं, डीएम ने कहा कि इस साल कांवड़ियों को संख्या पहले से ज्यादा है प्रति सेकंड 10 से 12 कांवड़िए जल चढ़ाते हैं, गतिविधियों पर नजर रखने के लिए इंटेलीजेंस की व्यवस्था की गई है जो पल पल पर नजर रखेंगे, डीएम ने कहा कि आकाशीय निगरानी के लिए हेलीकॉप्टर आया है ऊपर से निगरानी और पुष्पवर्षा की जा रही है बाइट रवीश गुप्ता, डीएम, बस्ती
3
Report
DBDEVENDRA BISHT
Jul 22, 2025 11:31:59
Almora, Uttarakhand:
Devendra Singh Almora Anchor - जिला निर्वाचन अधिकारी आलोक पांडे ने प्रेस वार्ता में बताया कि त्रिस्तरीय पंचायती चुनाव की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रथम चरण में 24 जुलाई को 6 ब्लॉकों के 649 बूथों और दूसरे चरण में 28 जुलाई को 5 ब्लॉकों के 632 बूथों पर मतदान होगा। पोलिंग पार्टियां 23 जुलाई को सुबह 8 बजे बूथों के लिए रवाना होंगी। बारिश और आपदा की आशंका को देखते हुए 74 जेसीबी मशीनें सड़कों के लिए तैनात की गई हैं। पोलिंग पार्टियों को वाटरप्रूफ बैग दिए गए हैं और भूस्खलन वाले इलाकों में मजदूर लगाए गए हैं। आपदा कंट्रोल रूम और सभी अस्पतालों को अलर्ट पर रखा गया है। बड़ी संख्या में एंबुलेंस भी तैनात की गई हैं। ग्राम प्रधान के 1160 पदों में से 215 पदों पर और वार्ड सदस्य के अधिकांश पदों पर निर्विरोध निर्वाचन हुआ है। केवल 39 वार्डों में मतदान होगा, जबकि जिला पंचायत के सभी 45 पदों पर चुनाव कराया जाएगा। बाइट - आलोक पाण्डेय, जिला निर्वाचन अधिकारी अल्मोड़ा
1
Report
BSBIRENDRA SINHA
Jul 22, 2025 11:31:34
Banka, Bihar:
Script Bihar desk-9931437813 Birendra banka-22-7-25 Slug-Accident Anchor-बांका शहर के बांका गेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार गैस  ट्रक ने महिला को कुचला, मौके पर महिला की हुई मौत   Vo- बांका गेस्ट हाउस के पास तेज रफ्तार ट्रक ने एक महिला को कुचल दिया। हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। मृतका की पहचान हसिया बेलहर की मंजू देवी के रूप में हुई। वह अपने पति के साथ बाइक से बांका बाजार जा रही थीं। बांका गेस्ट हाउस के पास ट्रक ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर के बाद मंजू देवी ट्रक के नीचे आ गईं। चालक ने उन्हें कुचल दिया।  हादसे में महिला के पति भी घायल हो गए। घटना के बाद गुस्साए परिजन और स्थानीय लोगों ने ट्रक चालक की जमकर पिटाई कर दी। Vo- सूचना मिलते बांका  पुलिस मौके पर पहुंची। शव को एम्बुलेंस से सदर अस्पताल भेजा गया। पुलिस ने ट्रक चालक को गिरफ्तार कर लिया है।  स्थानीय लोगों का कहना है कि बांका शहर में गैस सिलेंडर की गाड़ियां 24 घंटे गुजरती रहती हैं। ट्रकों की रफ्तार भी बहुत तेज रहती है। इससे हादसों का खतरा बना रहता है। Report-Birendra banka
8
Report
Advertisement
Back to top