Back
जवान जितेंद्र सिंह की सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत, परिवार में मातम
MPMAHESH PARIHAR1
FollowJul 14, 2025 12:35:46
Jhalawar, Rajasthan
झालावाड़
एंकर इंट्रो_ झालावाड़ निवासी इंडियन आर्मी के जवान जितेंद्र सिंह हाड़ा की आज सोमवार को जिले के पनवाड़ क्षेत्र में एक सड़क दुर्घटना में दर्दनाक मौत हो गई। आर्मी जवान जितेंद्र सिंह छुट्टियों में अपने निवास झालावाड़ आए हुए थे। इसी दौरान अपने पैतृक गांव हरिगढ़ जाते समय मार्ग में किसी मवेशी को बचाने के चक्कर में उनकी तेज रफ्तार कर पुलिया से टकरा गई। घटना की सूचना मिलते ही पनवाड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल लाई, जहां चिकित्सकों ने सैनिक जितेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया।
उधर बेटे की छुट्टियों में घर आने की खुशियां परिजनों के लिए देखते ही देखे गम में तब्दील हो गई और जिला अस्पताल में भी मातम पसर गया।
मृतक सैनिक जितेंद्र सिंह के छोटे भाई भूपेंद्र सिंह ने बताया कि वह जम्मू के राजौरी सेक्टर के नगरोटा में इंडियन आर्मी में तैनात थे। करीब एक पखवाड़े पूर्व ही छुट्टी लेकर झालावाड़ आए हुए थे। गत 4 जुलाई को ही उन्होंने अपना 40वां जन्मदिन भी मनाया था।
इधर स्थानीय पुलिस और परिजनों द्वारा आर्मी को सूचना दे दी गई है। कल मंगलवार सुबह दिवंगत सैनिक का सैन्य सम्मान के साथ अंतिम संस्कार होगा।
बाइट_ भूपेंद्र हाड़ा, मृतक का भाई
Mahesh Parihar Zee Media Jhalawar
4
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Madhubani, Bihar:
MURDER,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR
मधुबनी से दिल दहलाने वाली बारदात सामने आई है जहां अहले सुबह युवक सलमान की चाकू मारकर हत्या कर दी गयी है।पंडौल थाना क्षेत्र के नाहर मोइन टोला गांव की घटना। 27 वर्षीय सलमान की मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है । मृतक के परिजन मुन्ना ने बताया कि सलमान मुंबई में मजदूरी करता था और कुछ दिन पहले ही छुट्टी में घर आया था। आज तड़के घर पर सोए सलमान पर अचानक धारदार हथियार से हमला हुआ जिससे उसकी मौत हो गया। अंधेरे का फायदा उठाकर अपराधी हमला कर भाग निकला । परिजनों द्वारा आनन-फानन में सदर अस्पताल मधुबनी लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।पुलिस एक आरोपी को हिरासत म लिया है।
14
Share
Report
Madhubani, Bihar:
DEADBODY,MADHUBANI BINDU BHUSHAN THAKUR मधुबनी में अज्ञात शव मिलने का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है।आज फिर सड़क किनारे से अज्ञात युवक का शव बरामद हुआ है। शव मिलने से इलाके में फैली सनसनी।घटना फुलपरास थाना के सिसवार गांव के पास की है।स्थानीय समाजसेवी ब्रम्हानंद यादव की माने फुलपरास थाना क्षेत्र में इस महीने एक महिला सहित तीन शव बरामद हो चुका है लेकिन किसी की पहचान नही हो सकी है।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल मधुबनी भेज दिया है।पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।
11
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 14, 2025 18:01:47Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVBB VISUAL BYTE PIC
1407ZBJ_BAGA_FITNESS_R
ANCHOR- अमेरिका के प्रसिद्ध फिटनेस कोच मर्विन अची अपने दो दिवसीय यात्रा पर बिहार के बगहा पहुंचे। जहां उन्होंने पहलवान देशी टार्जन राजा यादव से मुलाकात की । मर्विन अची ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि वह पहली बार भारत आए हैं। उन्होंने किसी बड़े शहर की बजाय बगहा का दौरा किया । जहाँ असल देशी टार्जन राज़ा यादव मौजूद है।
दरअसल अमेरिका से भारत आए मर्विन अची ने बिहारी भोजपुरी में का हाल बा... औऱ फ़िर इंग्लिश में हाऊ आर यू पूछ कर आकर्षक अंदाज़ में भारत समेत राज़ा यादव की जमकर सराहना करते इसे बेहद ख़ास क्षण बताया ज़ब वें सुपर पावर कंट्री से भारत के इस गाँव में पहुँचे जहाँ असल में देश की आत्मा बस्ती औऱ सवरती है।
बताया जा रहा है की अमेरिकी कोच मर्विन ने राजा यादव की सराहना करते हुए कहा कि बिना जिम और मशीनों के उन्होंने जो फिटनेस हासिल की है, वह अद्भुत है। उन्होंने बताया कि अमेरिका में लोग फिटनेस के लिए लाखों रुपये खर्च करते हैं। लेकिन भारत में राजा ने बिना किसी सुख सुविधा व आधुनिकता के अपनी बेहतरीन फिटनेस बनाई है ।
देशी टार्जन के तौर पर मशहूर राजा यादव ने कहा कि यह उनके गांव के लिए गौरव की बात है ज़ब अमेरिका के कोच चलकर उनसे मिलने आए हैं लिहाजा एयरपोर्ट से सड़क औऱ गाँव में उनका भव्य पारम्परिक तरीकों से आरती कर सम्मान किया गया । वहीं लोगों ने विदेशी मेहमान को फूलों के माला से लाद दिया।
राज़ा यादव ने बताया कि मर्विन सर से मिलकर उन्हें और प्रेरणा मिली है। मर्विन ने कहा कि वह अमेरिका लौटकर सभी को बताएंगे कि भारत के एक छोटे से गांव में एक युवक ने फिटनेस की नई मिसाल कायम की है।
इस मौके पर पुरे गांव में उत्सव जैसा माहौल था। बगहा के खरपोखरा से सटे इस छोटे से गांव के लोग राजा के घर और उनके व्यायाम स्थल पर हजारों की भीड़ में जमा हुए। कई लोग राजा के साथ फोटो खिंचवाने के लिए कतार में लगे। तों कुछ लोग बाइक लेकर यात्रा में रील बनाते दिखें। यहाँ तक की कुछ लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर साझा किए । राजा यादव अब पूरे जिले के युवाओं के लिए प्रेरणा बन गए हैं ।
बता दें की बगहा के खरपोखरा स्थित पाकड़गाँव निवासी लालबाबू यादव के पुत्र राज़ा यादव तेज़ रफ़्तार औऱ फिटनेस के बाद सुर्खियों में आए जो हाल हीं में कई बड़े सितारों औऱ राजनेताओं से मिलकर घर लौटे हैं जिनका सपना भारत को गोल्ड मेडल दिलाने का है यहीं वज़ह है की युवाओं के रॉल मॉडल बन चुके राज़ा 40 की स्पीड से थार औऱ स्कार्पियो व बुलेट के साथ दौड़ लगाने में माहिर हैं। इधर अमेरिका से आए मेहमान मर्विन अची को विदाई देकर लोगों ने पुनः आने का अनुरोध किया।
बाइट- राजा यादव, उसैन बोल्ट/देशी टार्जन
बाइट- मर्विन अची, अमेरिका के प्रसिद्ध फिटनेस कोच
9
Share
Report
KAKHURSHEED AALAM
FollowJul 14, 2025 18:01:34Kulgam, :
Kulgam..
Anchor... shree Amarnath ji Yatra
Wadi main mosum ke tabdeli say shree Amarnath ji yatra par janay walay Yatries ko be mushkilat ka samana kerna padta hai
Baltal kay mukaam par aaj din bhar barshay horee thi leykin dere shaam kay baad barshay main teeezi ure hawayay be chalnay lagay jub ki intizamia on job hai
Khursheed Aalam
0
Share
Report
PKPrashant Kumar
FollowJul 14, 2025 18:01:21Munger, Bihar:
कच्ची कांवरिया पथ में गुल हुई बत्ती , मोबाइल टॉर्च जलाकर कांवरियों को डॉक्टर दे रहे सुई।
मुंगेर जिला प्रशासन का विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला की तैयारी चार दिन में पोल खोल कर रख दी। जिला प्रशासन के दावे चार दिन में ही फेल नजर आने लगे। कच्ची कांवरिया पथ पर जिला प्रशासन की व्यस्था से जंहा कांवरियों को अंधेरे में चलने के लिए मजबूर है, वही शिविर में प्रतुनियुक्त चिकित्सकों ,पुलिस अधिकारी सहित अन्य कर्मियों को ड्यूटी करने में काफी समस्या हो रही है।कच्ची कांवरिया पथ पर अगर बिजली गुल हो जाए तो वेकलिप व्यस्था में लगाए गए जनरेटर चालू नही हो पाता है जिसके कारण घंटो बिजली का इंतजार करना पड़ रहा है। वही असरगंज कच्ची कांवरिया पर बने स्वास्थ शिविर और पुलिस कैंप में लाइट गुम हो जाने के कारण चिकित्सकों और पुलिस पदाधिकारी को काफी परेशानी हो रही है वही तारापुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सिंधु शेखर अंधेरे में पुलिस कैंप में अंधेरे में बैठकर मेला निगरानी करते दिखे, वही दूसरी ओर स्वास्थ शिविर में चिकित्सकों द्वारा मोबाइल टॉर्च के जरिए कांवरिया को देखा जा रहा है वही दूसरी ओर टार्च के जरिए चिकित्सको द्वारा कांवरियों को सुई देते नजर आ रहे है। वही जब स्वास्थ शिविर में ड्यूटी कर रहे चिकित्सक ने बताया की लाइट गुम हो जाने से मोबाइल टॉर्च जलाकर कांवरियों को सेवा प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा अंधेरे में ड्यूटी करने से काफी परेशानी होती है। उन्होंने कहा की शाम में अक्सर दो से ढाई घंटे लाइट कटती है वही रात में एक से डेढ़ घंटे लाइट कट जाती है लेकिन बेकलिप व्यस्था के लिए रखे गए जनरेट को भी चालू नही किया जाता है जिसके कारण काफी समस्या होती है।
बाइट : चिकित्सक अमरीश कुमार
वही आपको बता दे की मुंगेर जिला में 26 किलोमीटर कांवरिया पथ पड़ता है वही मेला की जिम्मेवारी तारापुर अनुमंडल पदाधिकारी राकेश रंजन का जिम्मे है। वही स्थानीय लोगो की माने तो उनका कहना है जब लाइट कट जाती है तो जनरेटर चलाने का आदेश है लेकिन प्रशासन डीजल बचाने के चक्कर में कच्ची कांवरिया पथ को अंधेरा कर के रखते है।
0
Share
Report
ASABHISHEK SHARMA1
FollowJul 14, 2025 18:01:13Chittorgarh, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर - अभिषेक शर्मा
मो. न. - 8278662011
#बेगूं, चित्तौड़गढ़
एंकर - चित्तौड़गढ़ जिले के बेगूं कस्बे में सीए दीपक अग्रवाल के ठिकानों पर इनकम टैक्स विभाग की बड़ी कार्रवाई करीब 4 घंटे से जारी है। टीम ने दस्तावेजों के साथ-साथ डिजिटल डिवाइस भी जब्त किए हैं। सूत्रों के अनुसार, यह कार्रवाई आर्थिक लेनदेन में गड़बड़ी और फर्जी टैक्स रिटर्न की आशंका के चलते की जा रही है। बताया जा रहा है कि देशभर में आयकर विभाग ने एक साथ 150 स्थानों पर छापेमारी की है। सीबीडीटी ने फर्जी कटौती और छूट के मामलों में सख्ती दिखाते हुए ये छापेमारी की गई है।
0
Share
Report
HBHeeralal Bhati
FollowJul 14, 2025 18:01:03Jalore, Rajasthan:
जालोर
जालौर जिले में दिनभर उमस के बाद शाम को तेज हवाओं के साथ मूसलाधार बारिश का दौर शुरू हुआ, जिसमें करीब 2 घंटे तक जालौर जिला मुख्यालय सहित जिले के कई इलाकों में तेज बारिश का दौर देखने को मिला जिससे जनजीवन खासा प्रभावित नजर आया, जिला मुख्यालय पर करीब 2 घंटे तक हुई तेज मूसलाधार बारिश ने सड़कों को तालाब में तब्दील कर दिया तेज सड़कों पर पानी का बहाव देखने को मिला तो निचले इलाकों में पानी भर जाने की वजह से लोगों को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ा इधर तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी के बाहर की वजह से रहागीरों और वाहन चालकों को भी कहीं मुश्किलें झेलनी पड़ी। शहर के हेड पोस्ट ऑफिस रोड शिवाजी नगर कॉलोनी अंबेडकर छात्रावास रोड कलेक्ट्रेट के पास मुख्य बाजार से तिलक द्वार तक सड़कों पर पानी का बहाव देखने को मिला।
इसके अलावा जिले के रानीवाड़ा,भाद्राजून,भीनमाल सायला क्षेत्र में भी रुक-रुक कर पिछले 2 घंटे से बारिश का दौर जारी है। जिले में हुई तेज बारिश के चलते क्षेत्र के नदी नालाओं और तालाबों में भी पानी की आवक शुरू हो गई है। आज शाम को शुरू हुई बारिश के बाद रानीवाड़ा, जालौर,भाद्राजून इलाके में जिले में सर्वाधिक बारिश दर्ज की गई है। जिसमें रानीवाड़ा में करीब 45 मिली लीटर से अधिक और जालौर और भाद्राजून इलाके में 40 मिलीलीटर से तक बारिश दर्ज की गई है, वहीं लगातार रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने मौसम विभाग में अगले 24 घंटे में तेज बारिश की संभावना जताई है।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 18:00:29Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की बैंच ने एक महत्त्वपूर्ण निर्णय में याचिकाकर्ता को आईपीसी की धारा 306 के तहत आरोप मुक्त करते हुए बडी राहत दी है। याचिकाकर्ता सगता राम की ओर से अधिवक्ता प्रियंका बोराना ने बताया कि एडीजे कोर्ट बाडमेर ने याची के विरूद्ध धारा 306 भारतीय दंड संहिता आत्महत्या के लिए उकसाना के तहत आरोप तय किए है जो कानून उचित नही है। अधिवक्ता ने कहा कि प्रथम दृष्टया कोई ऐसा साक्ष्य नहीं है जिससे यह प्रतीत हो कि याचिकाकर्ता ने मृतक को आत्महत्या के लिए उकसाया। अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि सगता राम पर आरोप था कि उसने अपने साझेदार को मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जिससे उसने आत्महत्या कर ली। अधिवक्ता ने कोर्ट में तर्क दिया कि आत्महत्या के लिए उकसावे की आवश्यक शर्त को साक्ष्य अभियोजन पक्ष द्वारा प्रस्तुत नहीं किया गया। सुप्रीम कोर्ट के कई निर्णयों का हवाला देते हुए उन्होंने यह दर्शाया कि केवल साझेदारी में मतभेद या व्यापारिक विवाद आत्महत्या के लिए उकसावे का आधार नहीं हो सकते।हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद अपने फैसले माना कि मृतक द्वारा छोड़े गए सुसाइड नोट में आरोप मात्रात्मक हैं, न कि ठोस और विधिक रूप से सिद्ध करने योग्य। कोर्ट ने कहा कि अभियोजन यह प्रमाणित करने में असमर्थ रहा कि याचिकाकर्ता की किसी ठोस कार्रवाई से मृतक आत्महत्या करने को विवश हुआ। हाईकोर्ट ने एडीजे कोर्ट बाडमेर द्वारा 22 सितम्बर 2022 को पारित आदेश को रद्द करते हुए याची को बडी राहत दी है।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 18:00:20Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर---राजस्थान हाईकोर्ट जस्टिस मनोज कुमार गर्ग की बैंच ने एक अहम आदेश पारित करते हुए गंभीर धाराओं में पेश आरोप पत्र में लिए गए संज्ञान को आंशिक रूप से रद्द कर दिया। हाईकोर्ट ने विशेष एससी/एसटी मामलात कोर्ट, जालोर द्वारा पारित आदेश को आंशिक रूप से रद्द करते हुए राहत दी है। याचिकाकर्ता पूर्व विधायक रतन देवासी और उनके भाई पंकज देवासी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेंद्र सिंह दासपा,वरिष्ठ अधिवक्ता विनीत जैन एवं सहयोगी शीतल कुम्भट, अधिवक्ता प्रियंका बोराना ने पक्ष रखा। हाईकोर्ट में पैरवी करते हुए तर्क दिया कि वर्ष 2014 की एफआईआर में याचिकाकर्ताओं के विरुद्ध दर्ज आरोप न केवल असंगत हैं, बल्कि उनमें पर्याप्त साक्ष्य का अभाव भी है। पुलिस द्वारा की गई विस्तृत जांच में भी याचिकाकर्ताओं की संलिप्तता नहीं पाई गई थी और अंतिम रिपोर्ट उन्हें दोषमुक्त मानते हुए पेश की गई थी। याचिकाकर्ताओं पर धारा 458, 352, 440, 379 आईपीसी तथा एससी/एसटी (अत्याचार निवारण) अधिनियम की विभिन्न धाराओं में आरोप लगे थे। हाईकोर्ट ने कहा कि अधिकांश आरोप अस्पष्ट और सामूहिक प्रकृति के हैं, जिनमें व्यक्तिगत रूप से किसी आरोपी के विरुद्ध विशिष्ट कार्यवाही का कोई प्रत्यक्ष उल्लेख नहीं है। हाईकोर्ट ने केवल धारा 458 आईपीसी (रात्रि में घर में घुसपैठ) के तहत अभियोजन जारी रखने का आदेश दिया, जबकि शेष सभी धाराओं के अंतर्गत लिए गए संज्ञान को निरस्त कर दिया गया। याचिकाकर्ताओं को 2 अगस्त 2025 तक निचली अदालत में उपस्थित होकर 20,000 रुपये के निजी मुचलके पेश करने के निर्देश दिए है।
0
Share
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
FollowJul 14, 2025 18:00:12Jodhpur, Rajasthan:
जोधपुर जोधपुर के देचू क्षेत्र के कलाऊ गांव में 11 केवी विद्युत लाईन खींचने के दोरान बडा हादसा सामने आया। लाईन में करंट आने से 05-07 मजदूर गंभीर घायल हो गए वही एक मजदूर की मौत भी हो गई। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कलाऊ गांव में विद्युत लाईन खींचने के दोरान लाइन में करंट आने से हादसा घटित हो गया। तत्काल घायलों को सेतरावा के अस्पताल ले जाया गया। जहा से एक गंभीर हालत में मजदूर को जोधपुर के एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया। वही हादसे में एक मजदूर अरनोद निवासी भंवरलाल की करंट से मौत हो गई उसके शव को देचू के उप जिला अस्पताल में रखवाया गया है। घटना के बाद मौके पर लोगो की भीड जमा हो गई एवं पुलिस को जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची।
0
Share
Report
Jaunpur, Uttar Pradesh:
थाना कोतवाली अन्तर्गत महिला की चाकू मारकर हत्या करने के सम्बन्ध में प्राप्त तहरीर के आधार पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर अभियुक्त की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है, उक्त घटना के सम्बन्ध में क्षेत्राधिकारी नगर, श्री देवेश सिंह की बाइट-*
13
Share
Report
डीएपी खाद की कालाबाजारी के खिलाफ कांग्रेस विधायकों का विधानसभा से बहिर्गमन, गांधी प्रतिमा के सामने ध
KKKamal Kishor Sharma
FollowJul 14, 2025 17:44:48Raipur, Chhattisgarh:
छत्तीसगढ़ में डीएपी खाद की किल्लत और कालाबाजारी ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं। ₹1300 की डीएपी खाद निजी दुकानों में ₹2100 में बिक रही है। इसके खिलाफ कांग्रेस विधायकों ने 14 जुलाई 2025 को विधानसभा से बहिर्गमन किया और महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने धरना दिया। नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत और पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में विधायकों ने सरकार की नाकामी पर सवाल उठाए। किसानों को उचित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराने की मांग जोर पकड़ रही है।
6
Share
Report
IAImran Ajij
FollowJul 14, 2025 17:31:57Bagaha, Bihar:
BIHAR DESK...
LOCATION- BAGAHA
REPORT- IMRAN AZIZ
FORMAT- AVB VISUAL BYTE
1407ZBJ_BAGA_DROWN_R
ANCHOR- बड़ी ख़बर बगहा से है जहाँ बगहा एक प्रखंड के सर्किल मझौआ निवासी हरिंदर चौधरी गंडक नहर पार करने दौरान अचानक डूब गए। आशंका जताई जा रही है की नहर में मगरमच्छ ने शख़्स को दबोच लिया औऱ गहरे पानी के भीतर लेकर चला गया। हालांकि मगरमच्छ के हमले की कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है लेकिन एहतियात के तौर पर वन विभाग के अधिकारी SDRF की टीम के साथ पुलिस की मौजूदगी में तलाश में जुटी है ।
जानकारी के मुताबिक हरिंदर चौधरी अपनी पत्नी के साथ खेत में काम कर घर वापस जा रहे थे इस दौरान वह गंडक नहर पार कर घर जाने लगे उनकी पत्नी ने पानी में नहीं जाने को लेकर मना भी किया था लेकिन वह नहीं माने और नहर पार करने लगे जैसे ही बीच नहर में गए उसी दौरान मगरमच्छ हमला कर दिया और नहर के गहरे पानी में ले डूबा । पत्नी चिल्लाती रही तब तक मगरमच्छ हरिंदर चौधरी को नहर के अंदर लेकर चला गया। पत्नी रोती चिल्लाती घर पहुंची उसके बाद धीरे-धीरे गांव के लोग इकट्ठे होने लगे कुछ लोगों ने अपने स्तर से खोजबीन किया लेकिन कुछ पता नहीं चला। वहीं कुछ दुरी पर एक मगरमच्छ भी दिखाई दिया जिसके बाद लोगों ने वहां जाकर देखा तो मगरमच्छ उल्टा पेट सोया हुआ था और उसका शरीर पूरा फुला हुआ भारी दिख रहा था जिससे लोगों ने आशंका जताया है कि लग रहा है मगरमच्छ ग्रामीण को निकल गया है...! इसके साथ ही लोगों ने घटना की सूचना स्थानीय थाना में पुलिस को दी,सूचना मिलते ही चौतरवा थाना की पुलिस मौके पहुंची औऱ एसडीआरएफ टीम को बुलाया गया। शाम को हीं SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है और लापता हरिंदर चौधरी की खोजबीन कर रही है। बता दें की एसडीआरएफ की टीम को थोड़ी देरी से पहुंचने के कारण ग्रामीणों में आक्रोश है ।
बहरहाल हरेंद्र चौधरी की तलाश जारी है शव मिलने के बाद हीं घटना के कयासों पर विराम लग सकेगा ।
बता दें गंडक नदी से निकलकर आस पास के नहरों औऱ तालाब में कई मगरमच्छ डेरा जमाये हुए हैं जिससे अक़्सर जान माल का नुकसान पहुंच रहा है लेकिन इस पर काबू पाना फिलहाल मुमकिन नहीं लग रहा है क्योंकि VTR औऱ WTI समेत WWF की टीमें सूचना के बाद जन जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को सतर्क रहने की सलाह देती हैं औऱ घटना के बाद मुआवजा भी जरूर दिया जाता है। मृतक के चार पुत्री औऱ दो पुत्र हैं जिन सभी की उम्र लगभग से 12 से 17 वर्ष के करीब है जिनका एक मात्र सहारा हरेंद्र चौधरी हीं थे लिहाजा उनकी पत्नी समेत बच्चों का रों रों कर बुरा हाल है तों वहीं गाँव के लोगों में इस घटना के बाद दहशत का माहौल बन गया है लोग खेती किसानी के लिए बाहर निकलने में डरे सहमे हुए हैं ।
बाइट - राजन साह, स्थानीय
14
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 14, 2025 17:31:31Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के सरिया थाना क्षेत्र के सिंगदाहा में बाईक की चपेट में आने से पैदल चल रहे एक दिहाड़ी मजदूर की मौत हो गयी. मृतक की पहचान दर्शन पासवान के रूप में हुई. दर्शन मजदूरी करता था ओर आज रात भी वह मजदूरी कर अपने घर वापस लौट रहा था. इस दौरान वह रास्ते में एक होटल में चाय पीने के लिए रुका ओर चाय पीने के बाद पैदल अपने घर की ओर जाने लगा. इसी बीच पीछे से आ रही तेज रफ़्तार बाइक ने उसे टक्कर मार दी. जिसके बाद आनन - फानन में दर्शन पासवान को सरिया के देवकी हॉस्पिटल ले जाया गया, जंहा चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इधर घटना की सूचना मिलने के बाद सरिया थाना पुलिस की टीम मौक़े पर पहुंची ओर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.
बाइट : अनूप पाण्डेय, जिप सदस्य
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखण्ड
5
Share
Report
MSMrinal Sinha
FollowJul 14, 2025 17:31:18Giridih, Jharkhand:
एभीबी : गिरिडीह जिले के तिसरी थाना इलाके में सोमवार की शाम एक भीषण सड़क दुर्घटना हो गई. यहां एक कार अनियंत्रित होकर सड़क पर स्थित पुलिया से नीचे जा गिरी. इस दुर्घटना में कार में बैठे 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. जिसमें से तीन लोगों को बेहतर इलाज के लिए रेफर किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार तिसरी के भाजपा नेता उदय साव के पुत्र पिंटू कुमार अपने कुछ रिश्तेदारों के साथ अपनी कार से अपने ससुराल गुमगी जा रहे थे. इसी दौरान तिसरी - गांवा मुख्य पथ पर मचनियाटांड स्थित एक पुलिया के पास कार अनियंत्रित होकर पुलिया से निचे जा गिरी. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने तुरंत घटना की जानकारी तिसरी पुलिस को दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से आनन - फानन में सभी को निजी वाहन से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया. घायलों में पिंटू कुमार, मनोज साव, संजू कुमारी, निशु कुमारी और गुड़िया देवी शामिल हैं. गंभीर स्थिति के कारण संजू कुमारी,निशु कुमारी और गुड़िया देवी को रेफर किया गया है.
मृणाल सिन्हा
गिरिडीह, झारखंड
0
Share
Report