जवाहर सिंह बेढम का करौली दौरा: क्या है 'एक पेड़ माँ के नाम' अभियान?
ACAshish Chaturvedi
Aug 21, 2025 14:16:47
Karauli, Rajasthan
जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम रहे करौली दौरे पर,
टोंके स्थित नंदे भुमिया वार्षिक मेले और कर्नल बैंसला की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम मे लिया भाग,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - जिला प्रभारी मंत्री जवाहर सिंह बेढम गुरुवार को करौली दौरे पर रहे । उन्होंने टोंके गाँव स्थित श्री देवनारायण मन्दिर परिसर, नन्दे भूमिया में आयोजित वार्षिक लक्खी मेले एवं कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की मूर्ति अनावरण कार्यक्रम में भाग लिया। इस दौरान उन्होंने आमजन से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए जागरूक रहने व हरियाळो राजस्थान के तहत एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अंतर्गत वृहद स्तर पर पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला प्रभारी मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर एक पेड़ माँ के नाम अभियान से प्रेरणा लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान सरकार हरियालो राजस्थान वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम के माध्यम से प्रदेश को हरा-भरा बनाने के संकल्प को साकार करने की दिशा में अग्रसर है। उन्होंने आमजन से अधिक से अधिक पौधारोपण कर उनका संरक्षण व संवर्धन की भी बात की। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रत्येक गावं और ढाणी के निचले पायदान पर बैठे व्यक्ति के उत्थान के लिए संकल्पित है और इसके लिए अनेक योजनाएं संचालित कर उन्हें समाज की मुख्य धारा में लाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कर्नल किरोडी सिंह बैंसला की मूर्ति का अनावरण भी किया। जिला प्रभारी मंत्री ने बताया कि मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार धार्मिक नगरी जगदीश धाम मंदिर कैमरी को कार्ययोजना के अनुसार कृष्ण गमन पथ से जोडा जाएगा। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार पांचना बांध का पर्यटन स्थल के रूप में विकास किया जा रहा है। प्रदेश में करोडो रूपये के विकास कार्यो के शिलान्यास एवं लोकार्पण कर विकास कार्य करवाये जा रहे है। उन्होंने युवा पीढी से अपील की कि वे नशे आदि व्यसनों से दूर रहे और शिक्षा पर अधिक ध्यान दें जिससे जिले, राज्य व देश की प्रगति में अपनी सक्रिय भागीदारी निभा सकें। और प्रदेश की सरकार द्वारा सृजित किये जा रहे रोजगार के अवसरों का लाभ ले सकें। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल, करौली विधायक दर्शन सिंह गुर्जर, सहित जनप्रतिनिधि और बड़ी संख्या मे लोग मौजूद रहे।
6
0
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
हेडर- एक लड्डू के लिए सीएम हेल्पलाइन, सरपंच सचिव अब शिकायतकर्ता को बाजार से खरीद कर भरपेट खिलाएंगे लड्डू ।
एंकर- एमपी अजब है एमपी गजब है यह कहावत मध्य प्रदेश के बारे में यूं ही नहीं कही जाती है,समय-समय पर अजब गजब कारनामें मध्य प्रदेश में सामने आते रहते हैं बीती पंद्रह अगस्त को भी मध्य प्रदेश के भिंड जिले के मछंड थाना इलाके के नोंधा गांव से अजब-गजब कारनामा सामने आया है जहां स्वतंत्रता दिवस के कार्यक्रम में पहुंचे गांव के ही एक युवक ने कार्यक्रम उपरांत वितरण हुये मिष्ठान में एक लड्डू मिलने पर सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत लगाई है शिकायत के बाद गांव के सचिव और सरपंच शिकायत कर्ता युवक को बाजार से खरीद कर भरपेट लड्डू खिला कर मनाने की बात कर रहे हैं।
दरअसल... मध्य प्रदेश सरकार ने निचले स्तर पर समस्याओं का निपटारा न होने के चलते उनके निवारण के लिए सीएम हेल्पलाइन की शुरुआत की थी लेकिन उसे सीएम हेल्पलाइन को ही लोगों ने अब मजाक बना कर एक लड्डू के लिए अजब-गजब शिकायती पत्र सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है
बीती पंद्रह अगस्त को जब देश आज़ादी का जश्न मना रहा था तब भिंड के मछंड इलाके में नौंधा गाँव के एक ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर शिकायत दर्ज करा दी, उसकी समस्या यह थी की उसे आज़ादी की सालगिरह पर पंचायत कार्यालय से लड्डू नहीं मिला,अब जब सीएम हेल्पलाइन में शिकायत हुई तो सरपंच से लेकर पंचायत सचिव तक शिकायत वापस कराने चक्करघिन्नी हो रहे हैं.
-एक लड्डू के लिए लगाई सीएम हेल्पलाइन,
असल में 15 अगस्त के दिन सारे देश की तरह भिण्ड के नौधा पंचायत में भी आज़ादी का पर्व मनाया गया, झंडा फहराया गया, राष्ट्रगान हुआ और इसके बाद नियमानुसार मिठाई बांटी गई. यहाँ मिठाई में कार्यक्रम स्थल पंचायत कार्यालय परिसर में सभी को एक एक लड्डू दिया जा रहा था. जब बारी गांव के ग्रामीण कमलेश कुशवाहा की आयो तो उसे भी लड्डू मिला लेकिन जब उसने दोबारा लड्डू माँगा तो उसे माना कर दिया गया. इस बात से नाराज़ ग्रामीण ने सीएम हेल्पलाइन पर इसकी शिकायत कर दी.
-क्या बताया गया शिकायत में,
"पंचायत में स्वतंत्रत दिवस के कार्यक्रम में ग्रामवासियों को लड्डू नहीं दिए जा रहे हैं. जिससे बड़ी समस्या हो रही है." उस समय तो बात आई गई हो गई लेकिन जब इस शिकायत के निराकरण की बारी आई तो पंचायत सचिव रोजगार सहायक और सरपंच भी चौंक गए फिर क्या था ग्रामीण से संपर्क कर शिकायत बंद कराने का कई बार आग्रह किया लेकिन वह मन्नाए को तैयार नहीं है.
-'दो मांगे फिर भी सिर्फ एक ही लड्डू दिया'
ग्रामीण द्वारा करायी गई सीएम हेल्पलाइन पर लड्डू ना मिलने की शिकायत का लेटर सोशल मीडिया पर भी वायरल हो गया,शिकायत कर्ता कमलेश का कहना है की जब ध्वजारोहण हुआ तो उसके बाद सबको दो लड्डू बांटे जाने चाहिए थे लेकिन उसे एक भी लड्डू नहीं मिला इसलिए उसने इसकी शिकायत की है.।
-बाज़ार से दिलायेंगे लड्डू ,
वहीं मामले में पंचायत सचिव रवींद्र श्रीवास्तव ने बताया कि, 15 अगस्त को सभी मौजूद ग्रामवासियों को जीआरएस धर्मेंद्र के द्वारा एक एक लड्डू का वितरण किया जा रहा था,सभी को लड्डू बांटे गए थे लेकिन कमलेश लड्डू ना मिलने की बात क्यों कह रहा है हालांकि अब पंचायत की ओर से दुकान से लड्डू खरीदकर कमलेश को दिलवाये जांएगे।
वाइट-1 - कमलेश कुशवाह,शिकायत कर्ता !
वाइट-2-सचिव रविन्द्र श्रीवास्तव।
बाइट-3-दयाशरण खरे,सरपंच
प्रदीप शर्मा,ज़ी मीडिया,भिण्ड
रेवाड़ी के गांव मसीत में हुए ब्लाइंड मर्डर केस की गुत्थी अभी तक पुलिस नहीं सुलझा पाई है।केवल परिवार को आश्वासन के अलावा कुछ नहीं मिल रहा है एक और जहां पुलिस की कार्य प्रणाली से परिवार नाखुश नजर आ रहा है तो वहीं दूसरी ओर पुलिस से ही उम्मीद लगाए हुए हैं।
आपको बता दे की रेवाड़ी में बीते महीने की 18 तारीख को एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया था जहां एक महिला की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस मामले में पुलिस ने अज्ञात के ख़िलाफ़ विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी। आज 1 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी पुलिस के हाथ खाली के खाली है। पुलिस के हाथ अभी कोई भी सुराग नहीं लगा है की हत्या आखिर क्यों और किसने की? और अब पुलिस की कार्यप्रणाली से परिवार के सदस्य भी नाखुश नजर आ रहे हैं। आपको बता दे की गांव में इस मामले को लेकर 31 जुलाई को महापंचायत भी हो चुकी है।
ये पूरा मामला रेवाड़ी के मसीत गाँव का है. जहां सुनीता देवी नाम की महिला का शव घर के बेडरूम में फर्श पर लहू-लुहान में पड़ा हुआ मिला था.
जानकारी के मुताबिक 47 वर्षीय सुनीता घर में अकेली थी, पति जॉब के सिलसिले में घर से बाहर रहते है, बेटा नर्सिंग का एक्जाम देने के पठानकोट गया हुआ था.
18 तारीख को शाम को बेटे अर्जुन ने अपनी मम्मी को फोन किया, जो रिसीव नहीं हुआ तो उसने पड़ोसी को कॉल किया, जिसके बाद पड़ोसी ने घर जाकर देखा तो उसकी कुछ समय के लिए सांसे थम गई. महिला के सिर पर चादर लपेटी हुई थी, और हर जगह खून बिखरा हुआ था.
मृतका के बेटे अर्जुन ने बताया कि घर का सामान बिखरा हुआ था, ताले टूटे हुए थे, बेटा और ग्रामीण ऐसे कातिल दरिन्दे को तलाश कर सख्त सजा दिलाए.
ऐसे में जाँच के बाद ही साफ़ हो पायेगा कि हत्या किसने और क्यों की
बाइट- अर्जुन- बेटा
बाइट - सरपंच
एंकर - केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया अंचल के तीन दिवसीय प्रवास पर ग्वालियर पहुंचे,जहां कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया,इस दौरान गंभीर आपराधिक आरोपों में गिरफ्तार और लगातार 30 दिन हिरासत में रहने पर PM ,CM और मंत्रियों को पद से हटाने के प्रावधान वाले बिल को लेकर विपक्ष द्वारा किए जा रहे विरोध पर केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा की जो लोग कुर्सी पकड़ होते हैं वही लोग इसका विरोध कर रहे हैं। मेरे पिताजी पर आरोप सिद्ध भी नहीं हुआ था लेकिन उन्होंने नैतिकता का प्रमाण देते हुए तत्कालीन समय में खुद आगे बढ़कर इस्तीफा दिया था। जिस विधेयक पर जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी के जरिए समीक्षा और विचार मंथन होना है कुर्सी पकड़ लोग इसका भी विरोध कर रहे हैं।
वीओ- दरअसल सिंधिया ने बिल को लेकर किये जा रहे विरोध पर विपक्ष पर जमकर निशाना साधा है, सिंधिया का कहना है कि विरोध हर अच्छी चीज और नैतिकता का होता है। इसका विरोध वही तत्व करेंगे जो भारत को उस कालखंड में ले जाना चाहते हैं जहां भ्रष्टाचार और नैतिकता की कोई जवाब देही ना हो।यह बिल लाने की नौबत ही क्यों आई?,क्योंकि कई ऐसे लोग हैं जिन पर गंभीर आरोप है,वह गलत काम करते हुए पाए भी गए हैं,फिर भी कुर्सी पकड़ कर बैठे हुए हैं।क्या यह समय की मांग नहीं है कि देश में ऐसा विधेयक आए।यदि आपके ऊपर गंभीर आरोप लगाया जाए आप गलत पाए जाएं आप को सलाखों के पीछे रखा जाए फिर भी आप कुर्सी को पकड़ कर रखें है।मेरे पिताजी पर उस वक्त आरोप भी सिद्ध नहीं हुए थे उस वक्त उन्होंने आरोप लगने के बाद तत्काल त्यागपत्र दिया था।जब सिविल एविएशन दुर्घटना हुई थी रेलवे में दुर्घटना हुई थी उन्होंने अपना त्यागपत्र दिया था।यह तो हम लोगों का एक नैतिक मूल्य होना चाहिए।किसी का इसको विरोध क्यों करना चाहिए।सभी को इसका समर्थन करना चाहिए।जो लोग विरोध कर रहे हैं वह केवल कुर्सी पकड़ लोग हैं यह इसी श्रृंखला में आते हैं। जनता इन्हें बार-बार सबक सिखा रही है, उसके बाद भी यह जागे नहीं है,वह अभी भी कुंभकरण की नींद सो रहे हैं।अब इस विधेयक के आधार पर एक नई नैतिकता का प्रमाण पूरे देश में रखा जाएगा।प्रधानमंत्री जी ने सदैव नैतिकता का उच्च मूल्य और सिद्धांतों की पैरवी की है और उसी के साथ अब इस विधेयक के आधार पर देश आगे बढ़ेगा।वैसे भी निर्णय लिया गया है कि जॉइंट पार्लियामेंट कमेटी को यह विधेयक दिया जा रहा है,यानी हर दल का व्यक्ति उस कमेटी का सहभागी होगा। उस पर विचार विमर्श होगा। आपका मत भी लिया जाएगा और उसी के आधार पर बिल तैयार किया जाएगा।आप उसका भी विरोध कर रहे हो। आप इस पर टिप्पणी करना नहीं चाहते हो। इसकी समीक्षा करना नहीं चाहते हो,प्रजातंत्र फिर कहां जाएगा।
बाइट-ज्योतिरादित्य सिंधिया- केंद्रीय मंत्री
एंकर_इंट्रो। बारां जिला मुख्यालय पर गुरुवार को उज्जैन की तर्ज पर बाबा महाकाल की सवारी बड़ी धूमधाम से निकाली गई, जिसे लेकर महाकाल मित्र मंडल के द्वारा लम्बे समय से तैयारियां की जा रही थी। अटरू रोड स्थित भूतेश्वर मंदिर से मनिहारा महादेव तक निकाली गई महाकाल की सवारी में विभिन्न झांकियां, डीजे की धुन पर नाचते सैकड़ों की संख्या में महिला पुरुष व हेतंगेज अखाड़े आकर्षक का केंद्र रहे। मुख्य बाजारों व चौराहों पर व्यापारियों के द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर सवारी का स्वागत किया गया। इस दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालु व दर्शक मौजूद रहे।
चूरू
विधानसभा- रतनगढ़
लोकेशन--रतनगढ़
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072_9672534751
रतनगढ़ में हरियाणा में हुआ मनीषा हत्याकांड प्रकरण को लेकर सर्वसमाज के लोग लामबद्ध, निकाली आक्रोश रैली
रतनगढ़।
हरियाणा की शिक्षिका मनीषा स्वामी हत्याकांड को लेकर रतनगढ़ में कामगार एवं सर्वसमाज के लोग गुरुवार को लामबद्ध हो गए तथा आक्रोश रैली निकालते हुए हरियाणा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया। अशोक स्तंभ के पास सर्वसमाज के लोग एकत्रित हुए तथा वहां से आक्रोश रैली निकालते हुए उपखंड मुख्यालय पहुंचे, जहां पर राष्ट्रपति के नाम उपखंड कार्यालय में ज्ञापन दिया गया। इस दौरान उपस्थित लोगों ने मनीषा स्वामी के हत्यारों को फांसी देने एवं प्रकरण में लापरवाही बरत रहे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की है। एसडीएम व तहसीलदार की अनुपस्थिति में लोग आक्रोशित हो गए तथा उपखंड कार्यालय के आगे धरने पर बैठकर अपना विरोध जताया। सूचना पर तहसीलदार ओमप्रकाश मौके पर पहुंचे तथा आक्रोशित लोगों से वार्ता की, तब जाकर धरना समाप्त हुआ। इस दौरान हुई सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि इस हत्याकांड को आत्महत्या दर्शाने का प्रयास निंदनीय है और ऐसी घटना को लेकर शहर के सर्वसमाज के लोगों आक्रोश है। रांकावत हितकारणी सभा स्वामी समाज सहित विभिन्न विभिन्न समाजों द्वारा राष्ट्रपति के नाम दिए गए ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि घटना हुए एक सप्ताह बीत गया है, लेकिन पुलिस अभी तक आरोपियो को गिरफ्तार नहीं कर पाई है। इस हत्याकांड की सीबीआई जांच करवाई जाए। इस अवसर पर सर्व समाज के लोग उपस्थित थे।
बाईट –1 हरिप्रसाद हर्षवाल (चश्मा लगाए हुए)
बाईट –2 दीपक स्वामी
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
Mob. 9414776072
Rounak vyas
bikaner
बीकानेर से खबर
भाजपा ओबीसी मोर्चा प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर दिल्ली में,
एनडीए के उपराष्ट्रपति प्रत्याशी सी.पी. राधाकृष्णन से की मुलाकात,
ओबीसी मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. के. लक्ष्मण और राष्ट्रीय प्रभारी विनोद तावड़े भी रहे मौजूद,
केंद्रीय मीटिंग में ओबीसी समाज से उपराष्ट्रपति प्रत्याशी बनाए जाने पर जताया आभार,
सभी राष्ट्रीय पदाधिकारियों ने सी.पी. राधाकृष्णन को दी शुभकामनाएं,
मोर्चा पदाधिकारियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भी जताया आभार,
वही प्रदेश अध्यक्ष चम्पालाल गेदर दिख रहे जबरदस्त सक्रिय
राजेश मिश्र (मीरजापुर)
मीरजापुर में मछली मारने के दौरान हत्या का मामला
भारी बवाल, मारपीट और आगजनी के बाद मौके पर पहुचे एसएसपी सोमेन वर्मा
गुस्साए ग्रामीण और परिजनों ने ठेकेदार के गुर्गों के घर मे लगाई आग
गुस्साई भीड़ हो चुकी थी नियंत्रण से बाहर
कई थानों की फोर्स और उच्चाधिकारियो के पहुचने पर किसी तक मामले को कराया गया शांत
मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल ने आग पर पाया काबू
पुलिस और दमकल कर्मियो ने घर मे रखे समान को बाहर निकाल कर आग को बुझाया
एसएसपी के कड़ी कार्यवाही के आश्वाशन और मुआवजे पर माने ग्रामीण और परिजन
भारी बवाल के बाद एसएसपी सोमेन बर्मा का बयान
मछली मारने के दौरान हुए झगड़े में पानी मे डूबने से हुई मौत
घटना के कारणों और दोषियो के विरुद्ध होगी कठोर कार्यवाही
प्रत्यक्षदर्शिओ ने बताया
मृतक प्रदीप पटेल के साथ मारपीट कर जरगो डैम में डुबोकर की गई हत्या
हत्या के बाद अहरौरा क्षेत्र में भारी तनाव
बाईट- सोमेन वर्मा ( पुलिस अधीक्षक-मीरजापुर)
आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल ने पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम के निधन पर बयान देते हुए कहा कि दोनों ही पार्टियों किसान कौम को अपमानित करने का काम कर रही है पूर्व गवर्नर सत्यपाल मलिक के निधन के बाद भाजपा ने उन्हें राजकीय सम्मान नहीं दिया तो इधर कर्नल सोनाराम के निधन के बाद कांग्रेस का कोई भी बड़ा नेता उन्हें श्रद्धांजलि देने नहीं पहुंचा और कर्नल सोनाराम का शव मोर्चरी में पड़ा रहा...... उन्होंने कहा कि कर्नल सोनाराम की पार्थिव देव को कांग्रेस कार्यालय में रखा जाना चाहिए था..... अगर ऐसा होता तो हजारों लोग उन्हें श्रद्धांजलि देने पहुंचने लेकिन कांग्रेस की ओर से ऐसा कुछ नहीं किया गया.... निकाय पंचायत चावन को लेकर हनुमान बेनीवाल ने कहा कि सरकार पहले ही बहुत देर कर चुकी है और अब उन्हें और ज्यादा देर नहीं करनी चाहिए और जल्द से जल्द चुनाव कराने चाहिए..... उन्होंने कहा की निर्वाचन आयुक्त सरकर को चुनौती दे रहे हैं... हांलाकि ये कोई नई बात नहीं है आजकल हर कोई मुख्यमंत्री को चुनौती दे देता है..... मानसून सत्र के समापन पर उन्होंने कहा कि पेपर लीक और बेरोजगारी के जो मुद्दे हमने डिस्कशन के लिए रखे थे उन पर चर्चा ही नहीं हो पाई क्योंकि बड़ी पार्टियों जब चाहे और जिस मुद्दे पर चाहे चर्चा करवा लेती है और छोटी पार्टियों की कोई सुनवाई नहीं होती.....
VANDOR CODE 411545
REPORT....AJAY KASHYAP
BAREILLY
बरेली ब्रेकिंग
बरेली। बर्थडे पार्टी में दो गुटों में शराब के नशे में हुई भिड़ंत
जमकर चले लात घुसे थप्पड़ एक दूसरे पर फोड़ी बोतल
लड़की को लेकर हुआ था दो गुटो में जमकर बवाल
होटल के क्लब के दारू पीने के बाद हुई मारपीट और हंगामा
इज्जत नगर थाना क्षेत्र के नैनीताल रोड स्थित होटल ग्रैंड निरवाना का मामला ।
OPEN PTC- मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी को कोर्ट से एक बार फिर झटका लगा है
CLOSE PTC- वहीं इस मामले में मुख्तार अंसारी के वकील लियाकत अली को भी दोषी पाया गया है...
श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नगर पंचायत परतावल बाजार में गुरुवार को साइकिल चोरी की कोशिश कर रहे एक युवक को स्थानीय लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। आरोपी की पहचान चंद्रशेखर पुत्र रामाज्ञा सिंह निवासी सोहनी, थाना कप्तानगंज, कुशीनगर के रूप में हुई। घटना सीसीटीवी कैमरे में भी कैद हो गई है। लोगों ने युवक को परतावल पुलिस चौकी के हवाले कर दिया। थाना प्रभारी अभिषेक सिंह ने बताया कि तहरीर देने वाले कार्यवाही नहीं चाहते, फिर भी मामले की जांच की जा रही है।
भारत ने बुधवार को ओडिशा के तट पर चांदीपुर स्थित टारगेटेड टेस्ट रेंज से अपनी अग्नि-5 मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइल का सफलतापूर्वक परीक्षण किया है. इस मिसाइल टेस्ट से देश की सामरिक रक्षा क्षमताओं को बढ़ावा मिला है…इस सफल परीक्षण के साथ, भारत उन चुनिंदा देशों की श्रेणी में मजबूती से खड़ा है, जिनके पास अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइल क्षमता है। अमेरिका, रूस, चीन, फ्रांस और ब्रिटेन के बाद भारत इस तकनीक को हासिल करने वाला छठा देश है।
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने मुस्कुराते से अपनी सिर से टोपी उठाकर मंत्री जमा खान को पहना दी। पटना में आयोजित बिहार मदरसा बोर्ड के कार्यक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में वो अपने कैबिनेट के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमां खान को टोपी पहनाते हुए दिखाई दे रहे हैं। अब सोशल मीडिया पर कुछ लोग कह रहे हैं कि नीतीश कुमार ने खुद टोपी पहनने से मना कर दिया और मंत्री को पहना दी। वहीं, कुछ लोग अंदाजा लगा रहे हैं कि उन्होंने टोपी पहनने से इनकार नहीं किया, बल्कि उठाकर मंत्री को पहना दी। पहले भी नीतीश कुमार ऐसा करते रहे हैं। जब कोई उन्हें माला पहनाने की कोशिश करता है, तो वे अक्सर वही माला उसे वापस पहना देते हैं।
दर्जनों निजी गाड़ियों में बजते हूटर और उन पर खतरनाक तरीके से स्टंट करते हुए आबादी वाले इलाके में इस तरह की हरकतों से स्थानीय लोगों में डर का माहौल है और इस घटना के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं।यह वीडियो अतरौली थाना क्षेत्र के पवाया गांव के है। स्थानीय लोगों का कहना है कि इन वीडियो की जानकारी अतरौली पुलिस को भी है लेकिन अब तक कार्यवाई नही हुई है।
महोबा में कृष्ण जन्माष्टमी के बाद आयोजित होने वाला पारंपरिक छठी उत्सव शहर में इस बार खासा आकर्षण का केंद्र रहा। राधा रानी समिति के तत्वावधान में रामकथा मार्ग स्थित गेस्ट हाउस में आयोजित इस भव्य धार्मिक कार्यक्रम में भक्ति, उल्लास और सांस्कृतिक विविधता का अद्भुत संगम देखने को मिला।शहर की 351 महिलाएं मैया यशोदा का रूप धारण कर कान्हा के बाल स्वरूप का स्वागत करतीं नज़र आईं। रंग-बिरंगे पारंपरिक परिधानों में सजी इन महिलाओं ने भगवान श्रीकृष्ण को अपने पुत्र की तरह स्नेह और वात्सल्य से झूला झुलाया