Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Katihar854109

क्या यह स्कूल है या तबेला? कटिहार के जमीनी हालात चौंकाने वाले!

RKRANJAN KUMAR
Jul 18, 2025 15:33:07
Katihar, Bihar
स्पेशल रिपोर्ट --- स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह विद्यालय है या तबेला.... बिहार सरकार एक ओर नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चकाचक भवन और शिक्षकों की संख्या पूरी करने में जुटी ऐसे विद्यालय से रूबरू करवाते हैं जो टीन शेड के नीचे चल रहा हैं जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से महज चन्द किलोमीटर दूर इस स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह "विद्यालय है या तबेला" कुल 135 छात्र-छात्रा वाले इस विद्यालय में सात शिक्षिका है मगर इसके बावजूद विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर न ही भवन है, ना ही बिजली की व्यवस्था इस नौनिहालों के कौन जिम्मेदार कमोबेश हर राजनीतिक दल शिक्षा सुधार को एक मुद्दा बनाकर अपनी चुनावी वैतरणी पार करने के जुगत में बिहार सरकार एक ओर नौनिहालों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए चकाचक भवन और शिक्षकों की संख्या पूरी करने में जुटी हैं । वहीं हम आपको कटिहार के एक ऐसे विद्यालय से रूबरू करवाते हैं जो टीन शेड के नीचे चल रहा हैं । शहर के नाक की नीचे और जिला शिक्षा पदाधिकारी के कार्यालय से महज चन्द किलोमीटर दूर इस स्कूल के जमीनी हालात को देख आप कह उठेगें कि यह "विद्यालय है या तबेला"...। अब आइए यह तस्वीर कटिहार के प्राथमिक विद्यालय न्यू कॉलोनी गौशाला, सिरसा की हैं जहाँ टीन शेड के नीचे जैसे तैसे बेतरतीब विद्यालय का संचालन हो रहा हैं। बताया जाता हैं कि करीब दस वर्षों से अधिक समय से यह विद्यालय टीन के शेड के नीचे चल रहा है । एक शेड में कक्षा एक और दो का क्लास संचालित होता है जबकि दूसरे टीन के शेड के नीचे कक्षा तीन, चार और पांच कक्षा संचालित होता है,कुल 135 छात्र-छात्रा वाले इस विद्यालय में सात शिक्षिका है मगर इसके बावजूद विद्यालय में इंफ्रास्ट्रक्चर के नाम पर न ही भवन है,ना ही बिजली की व्यवस्था, ऐसे में इतना प्रचंड गर्मी के बीच टीन के शेड के नीचे बच्चों को पठन-पाठन में बेहद परेशानी होता है....। वहीं स्कूल की प्रभारी प्रधानाध्यापिका बताती हैं कि इसके पीछे लाल कार्ड की जमीन से जुड़े कुछ मामले के कारण अब तक विद्यालय नहीं निर्माण हो पाया है .....। कहने के लिए बिहार में चन्द महीनों बाद विधानसभा चुनाव होने हैं । ऐसे में कमोबेश हर राजनीतिक दल शिक्षा सुधार को एक मुद्दा बनाकर अपनी चुनावी वैतरणी पार करने के जुगत में हैं । ऐसे में दस वर्षों से बदहाली का दंश झेल रहे इस नौनिहालों के कौन जिम्मेदार हैं , इसका फैसला हम आप पर ही छोड़ते है....। बाइट 1...रिमझिम कुमारी छात्रा / कटिहार बाइट 2....राधिका कुमारी छात्रा / कटिहार बाइट 3...उषा देवी प्रभारी प्रधानाध्यापिका / प्राथमिक विद्यालय / न्यू कॉलोनी गौशाला / सिरसा -- विजुअल --
2
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top