Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Nagaur341001

इंद्र देव ने श्रावण पर किया शिव का जलाभिषेक, बारिश ने खोली सफाई व्यवस्था की पोल!

DIDamodar Inaniya
Jul 11, 2025 10:35:03
Nagaur, Rajasthan
जिला- डीडवाना नावां लोकेशन- नावां शहर रिपोर्टर- मनीष पारीक मो 9928382887 @manishpurohit9 HEADLINE_इंद्र देव ने किया पहले श्रावण पर शिव का जलाभिषेक सुबह से जमकर हो रही लगातार बारिश तेज बारिश ने खोली नगरपालिका के सफाई व्यवस्था की पोल BODY_ डिडवाना जीले के नावां सहित आसपास के ग्रामीण अंचलों में आज सुबह से ही इंद्र देव की मेहरबानी से जमकर बारिश का दौर चल रहा है। आज श्रावण मास का पहला दिन है और इंद्र देव ने भगवान शिव का जमकर पहला श्रावण मास के शुभारंभ पर मेघ बरसा कर जलाभिषेक किया है। लोगो का कहना है कि श्रावण मास के सुभारम्भ ओर ओहले ही दिन अगर अच्छी बारिश का आजमन हो जाता है तो यह किसानों के लिए अच्छि खबर होती है और आगे अच्छि बारिश होती है। आज शिवालयों में भी हर हर महादेव के जयकारे गूंजे ओर शिव भक्तों ने शिव का जलाभिषेक कर पूजा अर्चना की। भीषण गर्मी के चलते आज की बारिश ने मौसम को खुशनुमा कर दिया आमजन को गर्मी व उमस से राहत मिली है। नावा में सुबह 8 बजे लगातार चल रही बारिश से शहर की गलियां,मोहल्ले जल मगन हो गए वहो सड़को पर भी पानी का सैलाब उमड़ा नजर आ रहा है। वही आज की बारिश ने नगरपालिका प्रसाशन के सफाई के दावों की भी पोल खोल कर रख दी है नालियो में उफान आ रहा है और नालियों का गंदा पानी व कचरा सड़को पर फेल गया। समय पर नालियों की सफाई नही होने से बारिश के कारण नाले व नालियां ओवरफ्लो हो कर गंदा पानी और कचरा सड़को पर आमजन को तक्लीप देता नजर आता है। नगरपालिका की सफाई व्यवस्था पूर्णतया चौपट नजर आ रही है।
12
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top