Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dhanbad826001

धनबाद में सर्टिफिकेट समारोह में छात्रों का हंगामा, 300 की मांग पर बवाल!

NMNitesh Mishra
Jul 11, 2025 13:08:13
Dhanbad, Jharkhand
एंकर ---धनबाद के राजगंज स्थित एक निजी हॉल में राम गोविंद ग्रुप ऑफ कॉलेज कोडरमा (J.C.S.T.) द्वारा आयोजित सर्टिफिकेट वितरण समारोह में उस समय अफरा-तफरी मच गई जब 300 की मांग को लेकर छात्र-छात्राओं ने हंगामा कर दिया। बताया जा रहा है कि 1 मई 2025 को राम गोविंद ग्रुप के तत्वावधान में राजगंज इंटर कॉलेज में जिले के कई विद्यालयों से आए सैकड़ों छात्र छात्राओं की परीक्षा ली गई थी। इस परीक्षा का परिणाम 11 जुलाई को घोषित किया गया, और उसी दिन प्रमाणपत्र वितरण कार्यक्रम रखा गया था। लेकिन कार्यक्रम स्थल पर पहुंचे विद्यार्थियों से सर्टिफिकेट देने के नाम पर 300 की मांग की गई, जिससे नाराज होकर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। विरोध के दौरान माहौल इतना तनावपूर्ण हो गया कि एक छात्रा बेहोश हो गई, जिसे तत्काल पास के एक क्लीनिक में ले जाया गया, जहां उसका प्राथमिक उपचार किया गया। भीड़ में मौजूद कुछ युवकों ने हॉल में मौजूद कुर्सियां और टेबल तोड़ दिए और राम गोविंद ग्रुप के स्टाफ के साथ मारपीट की। इस बीच कुछ युवक छात्रों से लिए गए पैसे लेकर मौके से फरार हो गए। सूचना मिलते ही राजगंज पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रण में लिया। पुलिस की जिस के बाद मामला शांत हुआ और सर्टिफिकेट का वितरण आगे बढ़ाया गया। घटना को लेकर छात्र छात्राओं और अभिभावकों में रोष है। छात्रों का कहना है कि पहले से किसी प्रकार की फीस की जानकारी नहीं दी गई थी, फिर मौके पर 300 की मांग करना पूरी तरह अनुचित है। राम गोविंद ग्रुप की ओर से इस मामले को लेकर बताया पैसे लेने को लेकर विवाद हुआ था वहीं पुलिस मामले की जांच में जुटी है और कार्यक्रम में हुई तोड़फोड़ एवं मारपीट के आरोपियों की पहचान की जा रही है। बाइट --- अमित कुमार , राम गोविंद ग्रुप कॉलेज (एडमिशन संचालक) बाइट --- राजेंद्र कुमार साव, परिजन बाइट --- लखी कुमारी , छात्र , सफेद दुपट्टा में बाइट --- शहजादी परवीन , हरा दुपट्टा में
13
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top