Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Shajapur465001

शुजालपुर में नकाबपोश बदमाशों का आतंक, CCTV फुटेज से मची खलबली!

MJManoj Jain
Jul 11, 2025 13:05:25
Shajapur, Madhya Pradesh
रिपोर्ट मनोज जैन शाजापुर एंकर शाजापुर जिले की शुजालपुर सिटी शहर के वार्ड क्रमांक 7 डाबरीपुरा क्षेत्र में गुरुवार देर रात लगभग 11 हथियारबंद नकाबपोश बदमाशों की संदिग्ध गतिविधियों से पूरे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आने के बाद पुलिस हरकत में आ गई है। मिली जानकारी के अनुसार, देर रात बाजार क्षेत्र में रहने वाले एक स्थानीय निवासी ने अपने घर पर लगे सीसीटीवी कैमरे में बदमाशों की गतिविधियां कैद होने के बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस को दी। फुटेज में बदमाशों के हाथों में हथियार साफ नजर आ रहे हैं और सभी चेहरे पर नकाब पहने हुए हैं। शुजालपुर सिटी थाना प्रभारी प्रवीण पाठक ने पुष्टि करते हुए बताया कि, “सीसीटीवी फुटेज के आधार पर जांच की जा रही है, बदमाशों की पहचान के प्रयास जारी हैं।" हालांकि, इस घटना में किसी प्रकार की लूटपाट या हिंसा की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है, लेकिन रात में हथियारों के साथ बड़ी संख्या में बदमाशों की मौजूदगी ने स्थानीय नागरिकों की नींद उड़ा दी है। क्षेत्रवासियों ने रात में गश्त बढ़ाने और बदमाशों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है। पुलिस का कहना है कि आसपास के अन्य सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग भी खंगाली जा रही है, ताकि इन बदमाशों के मूवमेंट और मंशा का पता लगाया जा सके। शुजालपुर में लगातार चोरी की वारदातें हो रही है, ऐसे में इन बदमाशों का देर रात हथियारों के साथ दिखाई देना लोगों के मन में दहशत पैदा कर रहा है। बाइट- प्रवीण पाठक टी आई पुलिस थाना शुजालपुर सिटी
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top