Back
भारत ने यूके को ऑटोमोबाइल सेक्टर में बड़ा ऑफर दिया!
APAmbarish Pandey
Jul 24, 2025 15:02:39
Delhi, Delhi
*Explanatory Note on India’s Concessions offered to the UK in the Automobile Sector*
India has extended a structured and balanced market access offer to the United Kingdom in the automobile sector under the trade agreement (CETA).
India’s commitment is calibrated, phased, and development-oriented quota based liberalization strategy.
This offer pertains exclusively to Completely Built Units (CBUs) of passenger vehicles encompassing Internal Combustion Engine (ICE) vehicles as well as Electric, Hybrid, and Hydrogen-powered vehicles.
The concession framework is designed to provide market access to UK exporters mostly on large engine size ICE vehicles and high price range EVs while simultaneously protecting sensitive segments of India’s automotive industry (mid and small size engine capacity ICE vehicles and mid and low price range EVs) .
The offered quota and duty reduction is more on the large engine capacity categories (above 3000 cc petrol / 2500 cc diesel). It ensures the domestic sector sufficient time to expand, innovate, and enhance global competitiveness in our area of strength in small (up to 1500 cc) and mid segment (1500–3000 cc petrol / up to 2500 cc diesel.
Duty reduction to 10% over 5 years only in-quota. Out of quota duty reduction is 50% over 10years.
There are no concessions given to Electric, Hybrid, and Hydrogen-powered vehicles in first 5 years.
The number of vehicles from ICE engines shall get deducted by the number of EV vehicle getting concessions in 6th year onwards to maintain the total quota volume of 37,000 Units at the end of 15 years of duty concession.
For vehicles priced below £40,000 (CIF), no market access provided, ensuring complete protection for the mass-market EV segment in which India seeks global leadership.
Market access in EV is given mostly in high price segment of vehicles priced above £80,000 (CIF).
India has secured market access to the tune of 4 times of its concession given to UK on EV in UK market
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Aligarh, Uttar Pradesh:
जनपद अलीगढ के क्वारसी थाना क्षेत्र के गांव वरहेती में नाली की खुदाई के दौरान पीली धातु के सिक्के निकलने की सूचना पर गांव मे अफरा तफरी मच गई जिसने भी सिक्के निकलनेकी खबर सुनी मौके की तरफ भाग लिया
सोने के सिक्के निकलने के बाद गांव में हलचल का माहौल पैदा हो गया सूचना परग्राम प्रधान ने पहुंच कर सिक्के एकत्रित कर इलाका पुलिस के सुपर्द कर दिएगांव में रात 10 बजे से पुलिस तैनात है खुदाई के दौरान 11 सोने की छोटे-छोटे सिक्के निकले,सोने के सिक्के निकलने के बाद गांव में खुदाई की गई बंद,पानी निकासी के लिए गांव के लोग करवा रहे थे खुदाई
0
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 25, 2025 19:25:09Narmadapuram, Madhya Pradesh:
नर्मदापुरम्। नगर के जीर्ण शीर्ण हो चुके समस्त भवनों को नगरपालिका द्वारा तोड़ा जा रहा है। गुरूवार को ग्वालटोली स्कूल को बरसते पानी में नगरपालिका के अतिक्रमण दल द्वारा तोड़ा गया।
अतिक्रमण दल प्रभारी सुनील राजपूत ने बताया कि नपाध्यक्ष नीतू महेंद्र यादव एवं मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले के सख्त निर्देश हैं कि नगर के जीर्ण शीर्ण समस्त भवनों को तोड़ें। जिससे कि किसी भी प्रकार की जनहानि न हो। ग्वालटोली स्कूल का पुराना भवन बेहद ही पुराना हो गया थ
12
Report
RMRajendra Malviya
FollowJul 25, 2025 19:24:03Narmadapuram, Madhya Pradesh:
तवा जलाशय के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार वर्षा होने के कारण, बांध में पानी बढ़ रहा है। इसीलिए तवा बांध के 3 गेटों को 3-3 फीट तक खोलकर लगभग 14514 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा जा रहा है। कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी एवं तवा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी इसीलिए नदीयों से लगे घाटों पर आवाजाही न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
14
Report
BBBindu Bhushan
FollowJul 25, 2025 19:01:49Madhubani, Bihar:
2507 ZBJ MDB FESTIVAL R
LOCATION MADHUBANI BINDU BHUSHAN
एंकर सावन का महीना आते ही मिथिलांचल में पर्व त्योहार शुरू हो जाता है।ऐसा ही एक महापर्व है नवविवाहिताओं के लिए मधुश्रावणी पर्व ।लोक पर्व मधुश्रावणी मानाने में नव विवाहिताएं जुट गई हैं। पति की लंबी आयु की कामना के लिए चैदह दिवसीय यह पूजा सिर्फ मिथिलांचल में ही मनाया जाता है ।
यह पावन पर्व मिथिला की नवविवाहिता बहुत ही धूम-धाम के साथ दुल्हन के रूप में सजधज कर मनाती है। मैथिली संस्कृति के अनुसार शादी प्रथम वर्ष सावन माह में नव विवाहिताएं मधुश्रावणी का व्रत करती हैं। सावन के कृष्ण पक्ष के पंचमी दिन से मधुश्रावणी व्रत प्रारम्भ हुआ और 26 जुलाई तक चलेगी। दो सप्ताह मधुश्रावणी पर्व मनाया गया।
मैथिल समाज की नव विवाहितों के घर मधुश्रावणी का पर्व विधि-विधान से होता है । इस पर्व में मिट्टी की मूर्तियां, विषहरा, शिव-पार्वती बनाया जाता है।
मधुश्रावणी जीवन में सिर्फ एक बार शादी के पहले सावन को किया जाता है। नव विवाहिताएं बिना नमक के 14 दिन भोजन ग्रहण करती है, यह पूजा लगातार 14 दिनों तक चलते हुए श्रावण मास के शुक्लपक्ष की तृतीया तिथि को विशेष पूजा-अर्चना के साथ व्रत की समाप्ति होती है।
इस व्रत के द्वारा स्त्रियाँ अखण्ड सौभाग्यवती के साथ पति की दीर्घायु होने की कामना करती है। व्रत के प्रारम्भ दिनों में ही नवविवाहिता के ससुराल से पूरे 14 दिनों के व्रत के सामग्री तथा सूर्यास्त से पूर्व प्रतिदिन होने वाली भोजन सामग्री भी वहीं से आती है।
प्रतिदिन पूजन के उपरान्त नवविवाहिता अपने सहेलियों के साथ गाँव के आसपास के मन्दिरों एवं बगीचों में फूल और पत्ते तोडती है और डाला सजाती है।
इस पूजन में संध्या के समय तोडे गए फूल जो सूबह पूजन के कार्य में लिया जाता है इसका विशेष महत्व है। इसलिए संध्या के समय नवविवाहिता अपने सखी सहेलियों के साथ एक समूह बनाकर पूजन हेतु बांस के डाली में फूल तोड़ती हैं। साथ में महिलाएं गीत गातीं हैं।
नववस्त्र व आभूषण से सुसज्जित होकर नवविवाहिता लोढ़ती है फूल
मधुश्रावणी पूजा के अंतिम दिन कई विधि विधान तरीके से पूजन का कार्य किया जाता हैं। सुबह शाम महिलाएं समूह बनाकर घंटों गीत गाती है। सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि लगातार तेरह दिनों तक पूजा स्थल पर नवविवाहिता की देख रेख में अखंड दीप प्रज्वलित रहती हैं। कथा वाचिका प्रत्येक दिन नवविवाहिता को मधुश्रावणी व्रत कथा सुनाती हैं। पूजा के समय नवविवाहिता नए वस्त्र में आभूषण से सुसज्जित होकर कथा श्रवण के साथ पूजा ,अर्चना करती हैं। पंडितों का कहना है कि मधुश्रावणी पर्व कठिन तपस्या से कम नहीं है।
विगत वर्षों से मिथिला हाट में मधुश्रावणी पर्व के अवसर पर प्रतिदिन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।इस दौरान डाली सज्ज़ा प्रतियोगिता में अव्वल आने वाली व्रतियों को पुरष्कृत किया गया।जिले कोने कोने से और आसपास के जिलों से भी प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए व्रती पहुंचती है और डाली सज्ज़ा के साथ साथ नाच गान भी करती है।
मधुश्रावणी व्रत के अंतिम दिन व्रती के ससुराल से मिठाई, कपड़े, गहने सहित अन्य सौगात भेजे जाते हैं अंतिम दिन टेमी दागने की भी परंपरा है।
मधुश्रावणी के अंतिम दिन जलते दीप के बाती से शरीर कुछ स्थानों पर घुटने पंजे दागने की परम्परा भी वर्षों से चली आ रही हैं। बहरहाल चौदह दिनों से चल रहे मधुश्रावणी पर 26 जुलाई तक चलेगा।
बाइट व्रती
बाइट व्रती
बाइट व्रती
13
Report
NSNAJEEM SAUDAGAR
FollowJul 25, 2025 18:45:58Maihar, Patehra, Madhya Pradesh:
मैहर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अमरपाटन में उस समय हड़कंप मच गया जब एक नाराज़ युवक ने इमरजेंसी ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर हिमांशु पांडेय पर केंची से हमला करने की कोशिश की। हालांकि समय रहते अस्पताल में तैनात सुरक्षाकर्मी ने युवक को पकड़ लिया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया। जानकारी के मुताबिक, अमरपाटन में एक सड़क दुर्घटना में घायल मरीज को अस्पताल लाया गया था। परिजनों का आरोप है कि 108 एम्बुलेंस के आने में देरी हुई, जिससे वे काफी आक्रोशित हो गए। इसी दौरान एक युवक ने अपनी नाराज़गी जाहिर करते हुए डॉक्टर हिमांशु पांडेय पर केंची से हमला करने की कोशिश की।घटना के तुरंत बाद अस्पताल में तैनात सुरक्षा गार्ड ने स्थिति को संभालते हुए युवक को पकड़ लिया और डॉक्टर को किसी भी प्रकार की शारीरिक हानि नहीं होने दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि पूरी घटना अस्पताल परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है, जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।
14
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 25, 2025 18:45:37Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर
सुबह लापता हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी अशोक जायसवाल को पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर सकुशल किया बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार।
एसपी सिटी के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस ने गुम हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी अशोक जायसवाल को पुलिस ने महज 12 घंटे में ढूंढ लिया और उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पादरी बाजार निवासी अशोक जायसवाल सुबह स्विमिंग करने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे परिजनों ने जताया था अपहरण की आशंका।
पत्नी डॉ. सुषमा जयसवाल ने शाहपुर थाने मे इसकी सूचना दी उसके बाद पुलिस हरकत में आई और 6 टीम में गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी और पुलिस की अथक प्रयास से उन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।
बाईट: अभिनव त्यागी, SP सिटी गोरखपुर।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे सुबह एक्सरसाइज करने के लिए अपने घर से निकले थे और घर नही लौटे सुबह 10:30 बजे उनकी पत्नी के नंबर पर उनका कॉल आया जिसमें शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि उनका कोई लेन देन बकाया था और जिन लोगों से लेनदेन बकाया था उन लोगों ने ज़बरदस्ती उनको बैठा लिया है यह सूचना प्राप्त होते हैं तुरंत थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं उनके सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की 6 टीमों को गठन किया गया था जिसके फल स्वरुप अशोक कुमार जायसवाल को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं तीन अभियुक्त करुणय दुबे, श्याम सुंदर एवं जनार्दन गौंड को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जाएगा । एवं घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी भी जप्त की गई है । अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है।
14
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowJul 25, 2025 18:45:28Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में 2 साल की बच्ची लापता:पिता बोला-प्लेटफार्म पर कर रहे थे रेस्ट,अचानक बेटी हुई गायब
लुधियाना में आज रेलवे स्टेशन से एक 2 वर्ष की बच्ची संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गई है। बच्ची के परिजनों ने थाना जीआरपी की पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पुलिस सीसीटीवी कैमरे चैक कर रही है। फिलहाल मामला पुलिस को संदिग्ध लग रहा है।
बच्ची के पिता राजेश ने कहा कि वह झारखंड का रहने वाला है, और काफी समय से पंजाब में रह रहा है। वह धूरी से ट्रेन लेकर बीती रात लुधियाना रेलवे स्टेशन पर आ गया। आज सुबह दुर्गा माता मंदिर नजदीक किसी लंगर से नाश्ता करके वह प्लेटफार्म नंबर 7 पर रेस्ट करने के लिए बैठ गए।
सीसीटीवी खंगाल रही पुलिस
तभी कुछ देर बाद उन्होंने देखा कि उनकी 2 वर्षीय की बेटी लापता है। बच्ची का नाम रीना है। राजेश मुताबिक उसने रेलवे स्टेशन और आस-पास काफी बच्ची को ढूंढा लेकिन उसका कही कुछ पता नहीं चला। राजेश को शक है कि उसकी बच्ची को किसी ने उठा लिया है।
बच्ची की मां सुशीला ने कहा कि प्लेटफार्म पर कबाड़ इक्ट्ठा करने वाले घूम रहे थे। बच्ची उनके साथ खेल रही थी। तभी कुछ देर बाद बच्ची लापता हो गई।उधर, सब-इंस्पेक्टर बीरबल ने कहा कि मामला संदिग्ध है। पुलिस हर एंगल से जांच कर रही है। रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी कैमरे भी चैक करवाए जा रहे हैं। घटना के कई एक्स घंटों बाद बच्ची का पिता थाना में शिकायत देने आया है। CWC में भी पता किया जा रहा है कि शायद बच्ची उनके पास ना हो। जल्द मामले को सुलझा लिया जाएगा।
।
Byte रेलवे पुलिस
14
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 25, 2025 18:30:19Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां पर एक ही थाना क्षेत्र में दो दिन से चार नाबालिक लड़कियां लापता बताई जा रही है।जनपद के गैड़ास बुजुर्ग थाना क्षेत्र से चार नाबालिग लड़कियों के लापता होने का मामला सामने आया है, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया है। लापता लड़कियों में तीन छात्राएं हैं, जबकि एक लड़की प्राइवेट नौकरी करती थी। सभी दो दिन से लापता हैं।
थाने पर दी गई तहरीर में बृजलाल गौतम पुत्र त्रिभुवन ने बताया कि उनकी 17 वर्षीय पुत्री कुसुम, उनके दोस्त की बेटी अंजनी (16 वर्ष), मीना देवी (16 वर्ष) और सुहानी यादव (17 वर्ष) दो दिन पहले सुबह घर से निकली थीं लेकिन वापस नहीं लौटीं। कुसुम, अंजनी और मीना स्कूल ड्रेस में सुबह 8:30 बजे स्कूल के लिए रवाना हुई थीं, जबकि सुहानी यादव उतरौला में एक प्राइवेट संस्था में कार्य करती थी, वह अपने कार्यस्थल के लिए गई थी। चारों के परिजनों ने काफी तलाश की, लेकिन कोई जानकारी नहीं मिल पाई।
चार नाबालिग लड़कियों के अचानक लापता हो जाने से पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है। परिजन परेशान हैं और उन्हें किसी अनहोनी की आशंका सता रही है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक बलरामपुर विकास कुमार ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। खोजबीन के लिए पांच टीमें गठित की गई हैं। साथ ही आसपास के इलाकों के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। प्राथमिक जांच में तीन लड़कियों के स्कूल और एक के काम पर जाने की पुष्टि हुई है।एसपी ने बताया कि जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। पुलिस सोशल मीडिया, मोबाइल लोकेशन और अन्य पहलुओं से भी जांच कर रही है। परिजनों ने जनता से सहयोग की अपील की है।
14
Report
PTPawan Tiwari
FollowJul 25, 2025 18:30:08Balrampur, Uttar Pradesh:
बलरामपुर जनपद में शुक्रवार दोपहर बाद अचानक मौसम ने करवट ली और दोपहर 2:00 बजे के बाद कई क्षेत्रों में झमाझम बारिश देखने को मिली। खासकर तुलसीपुर क्षेत्र सहित नेपाल सीमा से सटे गांवों और नगर क्षेत्र में तेज बारिश हुई, जिससे लोगों को भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिली।
गौरतलब है कि बीते दिनों जिले का तापमान 38 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया था। तेज धूप और उमस ने आमजन को काफी परेशान कर रखा था, लेकिन शुक्रवार को मौसम के बदले रुख से लोगों ने राहत की सांस ली। नगर क्षेत्र के साथ ही ग्रामीण इलाकों में भी कहीं तेज बारिश तो कहीं हल्की बूंदाबांदी और तेज हवाएं चलीं।
तेज बारिश के चलते सड़कों पर पानी भर गया और मौसम सुहाना हो गया। बच्चों से लेकर बुजुर्गों तक ने ठंडी हवाओं और बारिश का आनंद उठाया। बारिश के बाद तापमान में भी गिरावट दर्ज की गई है।
कृषि क्षेत्र के लिए भी यह बारिश बेहद फायदेमंद साबित हुई है। खासतौर पर गन्ना और धान की फसल के लिए यह पानी संजीवनी के समान है। किसानों ने बताया कि लंबे समय से बारिश का इंतजार था और यह वर्षा उनके लिए बहुत लाभदायक सिद्ध होगी।
जिले के मौसम विभाग के अनुसार आगामी 24 घंटे में मौसम में और भी बदलाव देखने को मिल सकते हैं तथा कहीं-कहीं गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है।
14
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 25, 2025 18:15:39Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
ऑटो से शराब की तस्करी करने वाले को पकड़ा आबकारी की टीम ने
मंडीदीप से कजलीखेड़ा जा रहा था ऑटो चालक
3लाख 25 हजार की शराब की जप्त
ऑटो से शराब तस्करी का लाइव वीडियो आया सामने
आरोपी ऑटो चालक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
14
Report
DDDeepak Dwivedi
FollowJul 25, 2025 18:15:29Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:
भोपाल
संजय नगर में गोकुलदास चौराहा दुर्गा मंदिर के सामने जुआड़ियों का जमावड़ा
खुले में ताश के पत्तों पर दाव लगाते हुए रहवासियों ने वीडियो बनाकर किया वायरल
सुरक्षा और कानून व्यवस्था पर उठ रहे सवाल
कार्रवाई की मांग कर रहे हैं रहवासी
14
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 25, 2025 18:15:09Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ --
ट्रक की टक्कर से बाइक सवार दो युवक की मौत,
परिजनों में मचा कोहराम,
बाइक से घर जा रहे थे दोनों युवक,
अंतू कोतवाली के लोहिया नगर के पास हुआ हादसा,
14
Report
SYSUNIL YADAV
FollowJul 25, 2025 18:01:33Pratapgarh, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग --- प्रतापगढ़ ---
चेकिंग के दौरान पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़,
बदमाश इंजामुल को पैर में लगी गोली,
मेडिकल कालेज में कराया गया भर्ती,
इंजामुल पर हत्या का प्रयास,मारपीट सहित 5 मुकदमे है दर्ज,
मुठभेड़ के दौरान साथी गुलजार भी गिरफ्तार,
रानीगंज कोतवाली के जरियारी लच्छीपुर रोड का मामला,
14
Report
RBRAKESH BHAYANA
FollowJul 25, 2025 18:01:20Panipat, Haryana:
3 FILES
LOCATION 2C APP PANIPAT
STORY BY RAKESH BHAYANA
मणप्पुरम गोल्ड लोन में गिरवी रखा दो ग्राहकों का 25 तोले सोना जांच में पीतल निकला, हंगामा
पानीपत लोन के लिए रखा सोना मिला नकली
लोन बैंक में गिरवी रखे गहने छुड़ाने के बाद जांच में दो ग्राहकों के 25 तोले सोना नकली निकला। धोखाधड़ी होने की सूचना पर अन्य ग्राहक भी गुरुवार शाम को बैंक में जुटे और हंगामा किया। सूचना पर शहर थाना पुलिस पहुंची और बैंक को सील कर दिया।
शुक्रवार को बैंक खोलकर गहनों की जांच की जाएगी। तब पता चल पाएगा कि कितने ग्राहकों के साथ धोखा हुआ है। शहर थाना पुलिस ने फिलहाल एक ग्राहक की शिकायत पर केस दर्ज कर लिया है।
गांव शिमला मौलाना के परमजीत ने बताया कि उसने साढ़े 35 तोले सोना वर्ष 2024 में जीटी रोड स्थित मणप्पुरम में गिरवी रखकर ऋण लिया था। शनिवार 19 जुलाई को पैसे जमा कराकर 19 तोले सोना छुड़ा लिया। शक होने पर गांव में सुनार से जांच कराई तो वह पीतल का निकला। रविवार को बैंक बंद था। सोमवार को दोबारा बैंक पहुंचा और अपना बाकी साढ़े 16 तोले सोना की घुमाने लगे। सोमवार से बुधवार जांच कराने की मांग तो बैंक वाले तक चक्कर कटवाए, लेकिन जांच नहीं करवाई। गुरुवार को वह अपने ग्रामीण परमजीत के साथ बैंक पहुंचा। परमजीत ने बताया कि उसने भी नवंबर 2023 में करीब नौ तोले सोना बैंक में गिरवी रखा था। गुरुवार को जांच की मांग की। पहले छह तोले सोने वाला पैकेट खुलवाया तो सोने का कड़ा नकली मिला।
दो ग्राहकों के जेवरात नकली मिलने की सूचना पर बैंक में भीड़ जुटने लगी तो बैंक कर्मियों ने अंदर से ही ताला लगाकर बंद कर दिया। मौके पर पुलिस ने पहुंचकर कमान संभाली और सभी ग्राहकों को शांत कराया। सभी को शुक्रवार सुबह आकर गहनों की जांच कराने के लिए कहा। आशंका है कि अन्य ग्राहकों के जेवरात में भी गड़बड़ी मिल सकती है।
बाइट--सतीश वत्स , डीएसपी
बाइट ग्राहक
14
Report
PSPradeep Sharma
FollowJul 25, 2025 18:01:10Bhind, Madhya Pradesh:
बिग ब्रेकिंग,भिण्ड
भिण्ड-पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉ गोविंद सिंह को धमकी दिए जाने के मामले में नया मोड,
-बातचीत का ऑडियो हुआ वायरल,
-रेखा तोमर के रिश्तेदार और गोविंद सिंह के बीच बातचीत का बताया जा रहा है वायरल ऑडियो,
-डॉक्टर गोविंद सिंह ने प्रदेश के डीजीपी कैलाश मकवाना से पत्र लिखकर जान से मारने की धमकी दिए जाने की,की थी शिकायत,
-शिकायत के बाद वायरल हुआ ऑडियो,
-रेखा तोमर नाम की महिला से एक प्लॉट को लेकर चल रहा है पूर्व नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर गोविन्द सिंह का विवाद,
-दोनों पक्षों ने एक दूसरे पर पूर्व में भी लगाए हैं गंभीर आरोप,
-बातचीत में प्लॉट और लालसिंह पैलेस का जिक्र,
-डॉक्टर गोविन्द सिंह के मेरेज गार्डन “लालसिंह पैलेस” में निकल रही है,रेखा तोमर नामक महिला की करीब 2250 sq ft जमीन,
-उसी के संबंध में रेखा तोमर के मामा शैलेन्द्र चौहान ने डॉ गोविंद सिंह से की थी बातचीत ।
-ऑडियो में महिला को बदमाश बता रहे हैं पूर्व नेता प्रतिपक्ष,
-एक दूसरे को देख लेने की धमकी भी देते नजर आ रहे हैं दोनों पक्ष,
ज़ी मीडिया नहीं करता वायरल ऑडियो की पुष्टि,
प्रदीप शर्मा ज़ी मीडिया भिण्ड
14
Report