Back
गोरखपुर: 12 घंटे में लापता एयर फोर्स कर्मचारी को पुलिस ने किया बरामद!
NTNagendra Tripathi
Jul 25, 2025 18:45:37
Gorakhpur, Uttar Pradesh
गोरखपुर
सुबह लापता हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी अशोक जायसवाल को पुलिस ने 12 घण्टे के अंदर सकुशल किया बरामद,तीन आरोपी गिरफ्तार।
एसपी सिटी के नेतृत्व में शाहपुर पुलिस ने गुम हुए रिटायर्ड एयर फोर्स कर्मचारी अशोक जायसवाल को पुलिस ने महज 12 घंटे में ढूंढ लिया और उनके परिजनों को सकुशल सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार कर पूछताछ कर रही है।
पादरी बाजार निवासी अशोक जायसवाल सुबह स्विमिंग करने सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम के लिए निकले थे, लेकिन घर नहीं पहुंचे परिजनों ने जताया था अपहरण की आशंका।
पत्नी डॉ. सुषमा जयसवाल ने शाहपुर थाने मे इसकी सूचना दी उसके बाद पुलिस हरकत में आई और 6 टीम में गठित कर उनकी तलाश शुरू कर दी और पुलिस की अथक प्रयास से उन्हें सकुशल बरामद कर परिजनों को सौंप दिया। वहीं घटना में शामिल तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर पूछताछ जारी है।
बाईट: अभिनव त्यागी, SP सिटी गोरखपुर।
एसपी सिटी अभिनव त्यागी ने बताया कि आज सुबह 5:30 बजे सुबह एक्सरसाइज करने के लिए अपने घर से निकले थे और घर नही लौटे सुबह 10:30 बजे उनकी पत्नी के नंबर पर उनका कॉल आया जिसमें शिवकुमार जायसवाल ने बताया कि उनका कोई लेन देन बकाया था और जिन लोगों से लेनदेन बकाया था उन लोगों ने ज़बरदस्ती उनको बैठा लिया है यह सूचना प्राप्त होते हैं तुरंत थाना शाहपुर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया एवं उनके सकुशल बरामदगी के लिए पुलिस की 6 टीमों को गठन किया गया था जिसके फल स्वरुप अशोक कुमार जायसवाल को 12 घंटे के अंदर सकुशल बरामद कर उनके परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है। एवं तीन अभियुक्त करुणय दुबे, श्याम सुंदर एवं जनार्दन गौंड को गिरफ्तार कर पूछताछ की जा रही है और उन्हें जेल भेजा जाएगा । एवं घटना में प्रयुक्त एक गाड़ी भी जप्त की गई है । अग्रिम विधि कार्रवाई प्रचलित है।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
ACAshish Chaturvedi
FollowJul 26, 2025 10:03:24Karauli, Rajasthan:
सपोटरा के इनायती स्कूल मे राजकीय विद्यालय के हाल की गिरी भरभरा कर छत, स्कूल खुलने से पहले हुआ हादसा,
जिला करौली
आशीष चतुर्वेदी
एंकर इंट्रो - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इनायती में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूल की जर्जर छत भरभरा कर नीचे गिर गई। सौभाग्यवश घटना उस समय हुई जब स्कूल शुरू नहीं हुआ था, जिससे जनहानि टल गई। छत गिरने की आवाज से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। हालांकि विद्यालय का भवन कई वर्षों से विद्यार्थियों के लिए बंद था और उसमें कक्षाएं संचालित नही होती थी ।
विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम मीणा ने हादसे की जानकारी तुरंत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को दी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। विद्यालय भवन की खराब हालत को लेकर पहले भी कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका था, लेकिन मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया।
घटना के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) इंद्रेश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसीबीईओ को मौके पर भेजा गया है। पीओ से फोन पर बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई है और सभी स्कूलों को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरा हुआ कमरा पहले से क्षतिग्रस्त था, इसलिए उसमें छात्रों को नहीं बैठाया जा रहा था। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। इस तरह की घटनाएं शिक्षा विभाग की लापरवाही और सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को उजागर कर रही हैं।
स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल भवन की तुरंत मरम्मत कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं।
बाइट - संतराम मीना , प्रधानाचार्य
आशीष चतुर्वेदी
8769912378
2
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 26, 2025 10:03:16Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के बिछा गांव में एनिकट की दीवार निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से तीन मजदूर दब गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों और अन्य मजदूरों की मदद से तीनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है तीनों की हालत सामान्य बताई जा रही है ।
LAXMI AVATAR
9414821803
3
Report
ASAkhilesh Sharma
FollowJul 26, 2025 10:02:51Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर
विधानसभा-डूंगरपुर
अखिलेश शर्मा
लोकेशन-डूंगरपुर
हेडलाइन- एसबीपी कॉलेज भवन के जर्जर हिस्से को गिराने की मांग, विद्यार्थियो ने कॉलेज प्राचार्य के चेम्बर के बाहर किया धरना-प्रदर्शन
एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के जर्जर भवन को लेकर आज भील प्रदेश विद्यार्थियों के बेनर तले कॉलेज के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया| प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला जलाया और कॉलेज भवन के जर्जर हिस्से को गिराने की मांग रखी|
बॉडी- झालावाड में हुए स्कुल हादसे के बाद आज डूंगरपुर जिले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बेनर तले कॉलेज विद्यार्थी आज एसबीपी कॉलेज में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए| इस दौरान विद्यार्थियों ने हादसे में मारे गए स्कूली बच्चो को श्रद्धांजलि दी वही एसबीपी कॉलेज के जर्जर भवन को लेकर राज्य सरकार और जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | छात्र नेता तुषार परमार ने बताया कि 1961 में डूंगरपुर मुख्यालय पर श्रीभोगीलाल पंड्या (एसबीपी) कॉलेज की शुरुआत की गई। लेकिन समय के साथ ये भवन का ज्यादातर हिस्सा पूरी तरह से खंडहर हो गया है। भवन की छत, दीवारें सबकुछ खत्म हो गया है। प्लास्टर कभी भी गिर जाता है। छत टूटकर गिर सकती है तो दीवारें भी सुरक्षित नहीं है। इसके नीचे बैठकर पढ़ाई करना तो दूर नीचे से गुजरना ओर आसपास खड़े रहना भी खतरे से खाली नहीं है। पुराने भवन में कई बार प्लास्टर, छत ओर दीवारें गिरने की घटनाएं हो चुकी है। वही अब बारिश का मौसम में खतरा ओर बढ़ गया है। हालांकि अभी तक बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन सरकार ओर प्रशासन के साथ कॉलेज ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्यार्थियों ने कॉलेज के जर्जर हिस्से को शीघ्र गिराने की मांग की है|
बाईट : तुषार परमार , छात्र नेता
अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
NPNavratan Prajapat
FollowJul 26, 2025 10:02:42Churu, Rajasthan:
चूरू
विधानसभा-सुजानगढ़
लोकेशन-सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता- राजकुमार चोटिया
मोबाइल- 9214650451
चूरू। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची सालासर,
सालासर बालाजी के दर्शन कर की पूजा अर्चना,
मंदिर में मन्नत का नारियल बांधकर की सुख समृद्धि की कामना,
मंदिर के राकेश पुजारी, श्री कृष्ण पुजारी व नवीन पुजारी ने करवाई पूजा अर्चना,
अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने वालों की लगी होड़,
इसके बाद पुजारी परिवार द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
3
Report
PKPradeep Kumar
FollowJul 26, 2025 10:02:31Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - श्रीगंगानगर में राजियासर थाना पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 43 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान के भारतमाला सड़क पर कार्यवाही करते हुए जोधपुर निवासी दो तस्करो को गिरफ्तार कर तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
1
Report
MKMohammad Khan
FollowJul 26, 2025 10:02:07Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा
विधानसभा_आसींद
खबर की लोकेशन_आसींद
स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा
Mob_9252848137
ट्विटर_@ sanwarm52344848
भीलवाड़ा के आसींद में दिल दहला देने वाली घटना: बारिश में टायरों और चद्दर के सहारे हुआ 12 साल के बच्चे का अंतिम संस्कार
आसींद पंचायत समिति के अधिकारी यो कर्मचारियों की घोर लापरवाही
भीलवाड़ा, राजस्थान: विकास के दावों की पोल खोलती एक हृदय विदारक तस्वीर भीलवाड़ा के आसींद उपखंड के मालासेरी गांव से सामने आई है। शनिवार को 12 वर्षीय हंसराज प्रजापत के आकस्मिक निधन के बाद, उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश के चलते, ग्रामीणों को न केवल टायरों का सहारा लेकर शव जलाना पड़ा, बल्कि चिता को बारिश से बचाने के लिए लोहे की चादर को पकड़कर खड़े रहना पड़ा।
यह घटना आसींद पंचायत समिति के प्रशासनिक ढांचे पर गंभीर सवालिया निशान खड़े करती है और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को उजागर करती है। मालासेरी में श्मशान घाट की बदहाली ऐसी थी कि एक बच्चे के अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्य को भी सम्मानजनक तरीके से करना मुश्किल हो गया।
मृतक हंसराज के परिजनों और ग्रामीणों को इस दुखद घड़ी में ऐसी अमानवीय परिस्थितियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ा, जो सरकारी वादों और जमीनी हकीकत के बीच के बड़े अंतर को दर्शाती है। यह घटना सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि उन तमाम ग्रामीण इलाकों की समस्या को बयां करती है जहां आज भी श्मशान घाट जैसी मूलभूत सुविधाएं या तो नदारद हैं या बेहद खराब स्थिति में हैं।
यह तस्वीर इस बात की ताकीद करती है कि कागजों पर विकास के दावे करने के बजाय, आसींद पंचायत समिति प्रशासन को जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी मार्मिक घटनाएं दोबारा न हों।
1
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
FollowJul 26, 2025 10:01:59Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 26/7/2025
रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड
एंकर - चमोली जनपद में 26वां कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से गोपेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर वीर नारियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई और जोशीमठ में नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवानों द्वारा युद्ध अभ्यास भी किया गया।जिसमें जवान हेली से रस्सी के ज़रिये नीचे खुदे।
जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद यहां कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कारगिल शहीद कृपाल सिंह की धर्मपत्नी विमला देवी व जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी।
जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से वीरनारी शांति राणा, कुसुम लता, शकुंतला देवी, कमला देवी, पार्वती देवी, जयंती देवी, कमला देवी, सरिता देवी और सुलोचना देवी सहित चमोली जनपद के सभी 11 वीर शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
बीओ - जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी जंग में जहां सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हुए चुनौतियों का सामना करता है, वहीं सैनिकों के परिवार भी इस दौरान चुनौतियों का सामना करते हैं। साथ ही सैनिक के देश पर न्यौछावर होने पर उन परिवारों को भी संघर्ष करना होता है।
उन्होंने सभी शहीदों और उनके परिवारों को नमन करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शहीदों और सैन्य परिवारों से जुड़े लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटारा कर उनका सम्मान करने की बात कही। कहा कि भारतीय सेना में उत्तराखंड के अधिकारियों और सैनिकों की बड़ी संख्या है। हमारा सौभाग्य है कि हम उत्तराखंड की सेवा कर रहे हैं। कहा कि चमोली जनपद ने वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध को बहुत नजदीक से देखा है। ऐसे में देश सेवा में जनपद चमोली का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है।
बाइट - संदीप तिवारी - डीएम चमोली
2
Report
NTNagendra Tripathi
FollowJul 26, 2025 10:01:55Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन को सांसद रत्न पुरस्कार से किया गया सम्मानित।
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें संसद में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। रवि किशन को यह पुरस्कार जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले संसद रत्न पुरस्कार समारोह के 15वें संस्करण में प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान संसद में उनकी निरंतर उपस्थिति, प्रभावी बहसों और जनता से जुड़े मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाने के लिए दिया गया है।
रवि किशन ने इस सम्मान को लेकर खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा यह पुरस्कार न केवल मेरे लिए एक प्रेरणा है, बल्कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारियों की पुष्टि भी है। मैं इसे गोरखपुर की जनता की जीत मानता हूँ, जिन्होंने मुझे इस सेवा का अवसर दिया है।
3
Report
ASArvind Singh
FollowJul 26, 2025 10:01:47Sawai Madhopur, Rajasthan:
assembly Sawai Madhopur
informer-Rashid
mobile-9413816529
district-Sawai Madhopur
मलारना डूंगर क्षेत्र के लालसोट कोटा हाईवे पर बनास नदी की रेलिंग पर बैठकर रील बनाते समय अचानक बैलेंस बिगड़ने से 20 वर्षीय युवक के बनास नदी में गिरने के बाद आज दूसरे दिन करीब 20 घंटे के बाद एसडीआरएफ टीम को घटनास्थल से कुछ दूर युवक का शव मिला। सूरवाल थाना अधिकारी जयप्रकाश परमार ने बताया कि बनास नदी की रेलिंग पर बैठकर शुक्रवार दोपहर एक युवक रील बना रहा था इसी दौरान संतुलन बिगड़ने से करीब 80 फीट गहरी बनास नदी में गया जिसको ढूंढने के लिए शुक्रवार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया गया मगर युवक का सुराग नहीं लगा इस दौरान शनिवार सुबह एक बार फिर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया उसके बाद एसडीआरएफ टीम को करीब 20 घंटे के बाद युवक चंदू खटीक निवासी बांसड़ा पीपलवाड़ा नदी का शव मिला थानाधिकारी ने बताया कि मृतक के शव क जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया और मामले की जांच शुरू कर दी।
बाईट-जयप्रकाश परमार थाना अधिकारी
1
Report
DCDilip Chouhan
FollowJul 26, 2025 10:01:39Ajmer, Rajasthan:
BEAWAR ASSEMBLY
DILIP CHOUHAN
9252160080
ब्यावर। शहर में शनिवार को 5 बाद बादलों ने चुप्पी तौड़ी और सुबह-सुबह शहर में मेघ जमकर बरसे। शनिवार सुबह सात बजे अचानक से आसमान में काले बादल छाने लगे और देखते ही देखते आठ बजे करबी शुरू हो गया बरसात का दौर। हल्की बूंदाबांदी के साथ शुरू हुई बरसात थोडी ही देर में झमाझम में तब्दील हो गई। झमाझम बरसात के चलते शहर की सडक़ें जलम्म्मग्न हो गई और शहर की नीचली बस्तियों में पानी भर गया। पानी निकासी तथा नालियों की साफ-सफाई के अभाव में शहर का सारा कचरा बहकर शहर की नीचली बस्तियों के भराव क्षेत्र में एकत्रित हो गया। उधर सुबह-सुबह हुई बरसात के कारण स्कूल जाने वाले बच्चों तथा ड्यूटी पर जाने वाले कार्मिकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। इसी प्रकार सडक़ किनारे बैठक कर सब्जी बेचनी वाली महिलाओं को भी बरसात से भिगने से बचने हेतु इधर-इधर भागते हुए देखा दिया। उधर तीन दिन की धूप के बाद हुई बरसात से किसानों के चेहरें खिल उठे। किसान उक्त बरसात के खेती के लिए अमृत बता रहे है।
0
Report
SDShankar Dan
FollowJul 26, 2025 10:01:27Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर
विधानसभा-पोकरण
खबर की लोकेशन-पोकरण
रिपोर्टर-शंकर दान
मोबाइल-9799069952
भादवा मेले से पहले बड़ा सड़क हादसा,
9 श्रद्धालु घायल 5 गंभीर जोधपुर रेफर, एक घायल रास्ते में थोड़ा दम
भादवा मेले से ठीक पहले हुए इस दर्दनाक हादसे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी
पोकरण, जैसलमेर
पोकरण बाबा रामदेवजी के भादवा मेले की तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं से भरी एक थ्री व्हीलर टैक्सी और एसयूवी वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर देखते जोधपुर रेफर किया गया वहीं घायलों में एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ ।जबकि 4 घायलों का इलाज पोकरण के सरकारी अस्पताल में जारी है।
जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु गुजरात से बाबा रामदेवरा की समाधि के दर्शन के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि थ्री व्हीलर टैक्सी में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं, जिससे हादसा हुआ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस की अनदेखी और लापरवाही के चलते ऐसे वाहन बेधड़क सड़कों पर दौड़ रहे हैं। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।हादसे की सूचना मिलते ही पोकरण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पूरे मामले की जांच जारी है।
0
Report
NJNitish Jha
FollowJul 26, 2025 10:01:17Mumbai, Maharashtra:
2607ZN_SANDIPDESPANDEBYTE
TVU 17
server 172
महाराष्ट्र में तमाम सारे सिनेमा हॉल में एक मराठी पिक्चर या फिल्म लगाना कंपलसरी है यह फॉलो नहीं होता है तो मनसे अपने स्टाइल में जवाब देगी।
(कोई भी मनसे का नेता हिंदी में बात नहीं कर रहा है।
या तो इंग्लिश या मराठी।)
0
Report
STSharad Tak
FollowJul 26, 2025 10:00:51Sirohi, Rajasthan:
एंकर : झालावाड़ में स्कूल भवन गिरने की घटना के बाद अब सिरोही जिले के स्कूलों की हालत को लेकर भी गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं। जिले में 100 से ज्यादा सरकारी स्कूल जर्जर स्थिति में हैं। आबूरोड के पांडुरी गांव में स्थित बंजाराफली प्राथमिक विद्यालय में शुक्रवार सुबह एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। स्कूल की छत का प्लास्टर भरभराकर गिर गया। गनीमत यह रही कि उस समय बच्चे स्कूल नहीं पहुंचे थे। आइए चलते हैं हमारे संवाददाता शरद टाक के साथ, जो मौके पर पहुंचकर स्कूल की जमीनी हकीकत का जायजा लेकर आए हैं।
\\BWT\\B
0
Report
AKAshwani Kumar
FollowJul 26, 2025 10:00:38Bhagalpur, Bihar:
एंकर - बिहार कृषि विश्वविद्यालय सबौर का आठवां दीक्षांत समारोह मनाया गया। कार्यक्रम में महामहिम राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सह कृषि मंत्री विजय सिन्हा शामिल हुए। कार्यक्रम पूर्व सिंदूर उधान का राज्यपाल ने उद्घाटन किया सिंदूर के पौधे लगाए। सेंट्रल हॉल में आयोजित कार्यक्रम में राज्यपाल को मखाना का माला पहनाकर स्वागत किया गया। महामहिम राज्यपाल ने डॉक्टर ऑफ फिलॉसपी मास्टर ऑफ एग्रीकल्चर को उपाधि दी। कूल 797 छात्र छात्राओं को आज उपाधि दी गयी है। इसके साथ ही राज्यपाल ने बीएयू के वैज्ञानिकों द्वारा तैयार किये गए नीरा उत्पाद नीरा के पाउडर और लिक्विड का अनावरण किया राज्यपाल व मुख्य अतिथियों ने जीआई टैग प्राप्त कतरनी धान का के पैकेजिंग का अनावरण किया है। नई दिल्ली पैकेजिंग इंस्टिट्यूट के साथ मिलकर बीएयू कतरनी चूड़ा और कतरनी चावल का पैकेजिंग करेगी। राज्यपाल विश्विद्यालय की उपलब्धि पर गदगद दिखे। विश्विद्यालय कई उत्पादों को पहचान दिलाने में भूमिका निभा रही है। प्राकृतिक सिंदूर की खेती से राज्यपाल उत्साहित नजर आए उन्होंने कहा मैंने कभी सोचा नहीं था सिंदूर का उत्पादन होगा और उसका खाने में भी प्रयोग होगा। पहली बार विश्व मे नीरा से ऐसा लिक्विड तैयार हुआ है कि वह 6 महीने तक टिका रह सकता है । बीएयू उपलब्धि हासिल कर रही है नैक ए ग्रेड मिला है इससे भी ऊपर मिलना चाहिए।
Byte- आरिफ मोहम्मद खान, महामहिम राज्यपाल बिहार
0
Report
LSLaxmi Sharma
FollowJul 26, 2025 10:00:18Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा
रामगढ़ पचवारा
माध्यमिक विद्यालय बाढ़ बड़वा में छत से गिर रहे हैं कंकड़-पत्थर
छत से टपकते पानी के बीच छात्र-छात्राएं सामुदायिक भवन में अध्ययन करने पर मजबूर
रामगढ़ पचवारा (दौसा)
लालसोट विधानसभा के ब्लॉक रामगढ़ पचवारा के ग्राम बाढ़ बड़वा माध्यमिक विद्यालय में बरसात के चलते कमरों की जर्जर छत से पानी टपक रहा है !
विद्यालय में अध्ययन रहित छात्र-छात्राओं सहित सरपंच बाबूलाल गुप्ता ने बताया कि विद्यालय के कमरों की छतों से कंकड़ पत्थर गिर रहे हैं जिससे कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है !
विद्यालय प्रधानाचार्य श्याम सुंदर मीणा ने बताया कि सत्र 2023- 24 में पीइईओ के माध्यम से एसएसओ दौसा को विद्यालय की जर्जर छतों के बारे में अवगत करवा दिया गया मगर स्थिति जस की तस बनी हुई है !
प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में 5 का स्टाफ है और विद्यालय की जर्जर स्थिति को देखते हुए ग्रामीणों ने छात्र-छात्राओं को अन्य विद्यालय में भेजने से विद्यालय की स्ट्रैंथ मात्र 25 रह गई !
विद्यालय की स्थिति की बात करें तो प्रधानाध्यापक ने कहा कि विद्यालय में 7 कमरे और एक आंगनबाड़ी केंद्र है जिसमें सभी की छतों में पानी टपकने के साथ-साथ कंकड़ पत्थर गिर रहे हैं !
विद्यालय भवन के पास बने समुदाय भवन में छात्र-छात्राएं पढ़ने को मजबूर बने हुए हैं मगर रसोईघर लाइब्रेरी में टपकती छत और गिरते कंकड़ पत्थर के बीच स्टाफ का आना-जाना लगा रहता है !
0
Report