Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hoshangabad461001

तवा डैम के कैचमेंट एरिया में हो रही लगातार भारी बारिश के चलते तीन गेटों को तीन-तीन फीट तक खोला गया

RMRajendra Malviya
Jul 25, 2025 19:24:03
Narmadapuram, Madhya Pradesh
तवा जलाशय के कैचमेंट क्षेत्र में लगातार वर्षा होने के कारण, बांध में पानी बढ़ रहा है। इसीलिए तवा बांध के 3 गेटों को 3-3 फीट तक खोलकर लगभग 14514 क्यूसेक अतिरिक्त जल छोड़ा जा रहा है। कलेक्टर सोनिया मीना द्वारा जिले वासियों से अपील की गई है कि बांध के गेट खोले जाने से नर्मदा नदी एवं तवा नदी के जलस्तर में बढ़ोतरी होगी इसीलिए नदीयों से लगे घाटों पर आवाजाही न करें तथा सुरक्षित दूरी बनाए रखें।
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SSSAURABH SAURABH
Jul 26, 2025 10:18:57
New Tehri, Uttarakhand:
Tehri Name Saurabh Singh Slug- शौर्य दिवस के अवसर पर टिहरी में भी कारगिल शहीदों को दी गई श्रद्धांजलि। Anchor- टिहरी में शौर्य दिवस के अवसर पर टिहरी विधायक और डीएम ने बौराडी शहीद स्मारक पर पुष्प अर्पित कर कारगिल के वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी,इस मौके पर स्कूली बच्चों द्वारा देश भक्ति के कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए,इस मौके पर टिहरी विधायक ने कहा कारगिल शहीदों के बलिदान का ऋण चुकाया नहीं जा सकता है और देश के प्रति हमें भी अपने कर्तव्यों का पालन करना चाहिए वही डीएम ने कहा हमारे शहीदों ने अपने आज को हमारे कल के लिए बलिदान किया है हमें चाहिए कि हमें भी अपने स्वार्थ से ऊपर उठकर देश सेवा के लिए तत्पर रहना चाहिए। Byte- नितिका खंडेलवाल, डीएम
0
Report
PKPrakash Kumar Sinha
Jul 26, 2025 10:17:58
Patna, Bihar:
रिपोर्टर--प्रकाश सिन्हा लोकेशन--पटना एंकर--पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के ढकनपुरा इलाके से एक नाबालिग बच्चे के अपहरण की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यह घटना शुक्रवार देर शाम की है, जब बच्चा अपने घर के पास खेल रहा था। तभी अज्ञात लोगों ने उसे अगवा कर लिया और परिजनों को फोन कर 10 लाख रुपये की फिरौती की मांग की। अपहरणकर्ताओं ने परिजनों को धमकी दी कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो बच्चे को गंभीर नुकसान पहुंचाया जा सकता है। इस घटना से परिवार में हड़कंप मच गया। परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना गर्दनीबाग थाना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए छापेमारी शुरू की। दबाव बढ़ता देख अपहरणकर्ता बच्चे को शुक्रवार देर रात गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के बापू बाजार इलाके में छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने बच्चे को सुरक्षित अपने कब्जे में ले लिया और उसे परिजनों को सौंप दिया। इस मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है। पुलिस का कहना है कि फरार अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार छापेमारी की जा रही है। WT - प्रकाश सिन्हा - ZEE MEDIA
0
Report
Jul 26, 2025 10:17:45
Dadra, Uttar Pradesh:
अमेठी – लव जिहाद और धर्मांतरण का मामला आया सामने। मुस्लिम युवक हिंदू लड़की को बहला फुसला कर पहले मुंबई भाग ले गया अब धर्मांतरण कराने की फिराक में। सोनू उर्फ इरफान अली मोहम्मद शेख लड़की से मोबाइल पर करता था बात। मुस्लिम युवक जनपद सिद्धार्थनगर का है रहने वाला वर्तमान में नवी मुंबई में रहता है। लड़की की मां की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा पंजीकृत करते हुए शुरू की कार्यवाही। संग्रामपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मदारीपुर मजरे हिम्मतगढ़ गांव की है घटना।
0
Report
MKMUKESH KUMAR
Jul 26, 2025 10:17:36
Darbhanga, Bihar:
स्लग... बिहार में चुनाव आयोग द्वारा किए जा रहे SIR कार्य के बीच सीमांचल में रह रहे कई लोगों के द्वारा फर्जी दस्तावेज बनाने का मामला आया सामने,दरभंगा बन्दोबस्त कार्यालय परिसर में चल रहा खुला खेल ,दलाल पैसा ले दे रहे फर्जी रैयती जमाबन्दी का कागज,बिहार के कोने कोने से पहुँच रहे लोग, दरभंगा बीजेपी के पूर्व महामंत्री ने कई दस्तावेज दिखाते हुए मामला किया उजागर ,कहा बिहार में रह रहे घुसपैठिए ऐसे फर्जी दस्तावेज के जरिए खुद को बचाने का कर रहे प्रयास, तेजस्वी एवं राहुल गांधी पर ऐसे घुसपैठिए को बचाने का आरोप लगाते हुए मांगा जवाब, डीएम ने कहा मामले की जांच कर दोषियों पर होगी कार्रवाई। एंकर... बिहार में चुनाव आयोग के द्वारा मतदाता पुनरीक्षण कार्यक्रम (SIR )का काम चल रहा है। इस सब के बीच सीमांचल में रह रहे कई लोगों के द्वारा फर्जी दस्तावेज के जरिए खुद को बचाने का मामला उजागर हुआ है।दरभंगा बीजेपी के पूर्व महामंत्री अंकुर गुप्ता ने ऐसे कई दस्तावेज दिखाए जो बिल्कुल ओरिजिनल दस्तावेज दिख रही है। जिस पर अधिकारियों के हस्ताक्षर एवं मोहर लगे हुए हैं। लेकिन जब इसे ऑनलाइन सर्च किया जा रहा है तो यह दस्तावेज किसी और के नाम आ रहे हैं। ऐसे में दरभंगा बीजेपी के पूर्व महामंत्री अंकुर गुप्ता ने ऐसे दस्तावेजो की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव से पूछा कि सीमांचल में 40% लोग रह रहे हैं लेकिन वहां 125 प्रतिशत दस्तावेज कैसे बन गया। उन्होंने आरोप लगाया की इन्हीं फर्जी दस्तावेजों के जरिए बिहार में रह रहे घुसपैठियों ने बड़े पैमाने पर अपने दस्तावेज तैयार कर लिए हैं और राहुल गांधी एवं तेजस्वी यादव ऐसे घुसपैठीयों को संरक्षण देने के लिए गलत बयानी कर रहे हैं. इस बाबत बीजेपी के पूर्व महामंत्री अंकुर गुप्ता ने कहा की सबसे पहले मैं उन लोगों को कहना चाहता हूं जो आज के समय बिहार में घुसपैठिए बने हुए हैं। उनके संरक्षण के रूप में INDIA ठगबंधन तेजस्वी प्रसाद यादव एवं राहुल गांधी से कहना चाह रहा हूं कि अभी SIR का जो काम चल रहा है । पहचान पत्र के शुद्धिकरण का जो काम चल रहा है उसके विपक्ष के रूप में, उसके संरक्षक के रूप में जो भाषण दे रहे हैं की यह गलत हो रहा है, गलत हो रहा है मैं उनसे पूछना चाहता हूं की सीमांचल की जो बात करते हैं आज में साक्ष्य के साथ में उनसे पूछना चाहता हूं की आप बता दीजिए कि जहां की आबादी 40% है वहां 120, 125 प्रतिशत जनसंख्या का पहचान पत्र कैसे बन गया। मैं उन विपक्ष के लोगों को यह साक्ष्य दिखाना चाहूंगा, यह रैयत्ती खतियान है। यह पूर्णिया जिले का है इस पर नाम अंकित है बड़कू ,जाती संथान है, जबकि गूगल पर आप इसे सर्च करेंगे तो यह नाम बदलकर आ जाएगा लक्ष्मी नाथ तिवारी। ऐसे वे लोग फर्जी कागजात बनाकर ले जाते हैं।और इस आधार पर आवासीय, आधार कार्ड एवं अन्य पहचान पत्र बना लेते हैं। जिस आधार पर उन्हें नागरिकता मिल जाती है। यह लोग बांग्लादेश से आसाम, बंगाल के रास्ते बिहार में घुसपैठ कर रहे है। मिथिला में यह पुराना सर्वे ऑफिस है जहाँ बन्दोबस्त कार्यालय चल रहा हैकुछ जिलो के पेपर रखा है वैसे सर्वे ऑफिस यहाँ बन्द हो चुका है उसी के अगल बगल में यह फर्जी धंधा चल रहा है। ऐसे हमारे पास कई साक्ष्य है, जिसके गहन जांच की जरूरतहै। यही काम जब चुनाव आयोग कर रहे हैं तो विपक्ष के पेट में दर्द हो रहा है और कह रहे है कि लोगों की नागरिकता खत्म की जा रही है। अगर गैर मुल्क के लोग हमारे बिहार में रहेंगे ,तो उनकी नागरिकता हम समाप्त करेंगे कि नहीं। मैं चाहता हूं कि ऐसे घुसपैठियों की पहचान कर कार्रवाई हो एवं इस तरह के फर्जी दस्तावेज तैयार करने वाले जो लोग हैं उनके ऊपर नकेल कसी जाय। मैं राहुल गांधी और तेजस्वी यादव से कहना चाहूंगा कि आप जो इनके संरक्षक बन रहे हैं आप जवाब दें इसका। इस बाबत दरभंगा डीएम कौशल कुमार ने बताया कि जो आपने दस्तावेज दिखाए है वह खतियान का सर्टिफाइड कॉपी निकाला गया है। इसके बारे में आपके द्वारा कहा जा रहा है कि यह संदिग्ध है।इसकी हम जांच कराएंगे। अगर यह संदिग्ध पाया जाता है,और कोई गलत ढंग से इसे निकाल कर दुरुपयोग कर रहे है, तो उस के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। ऐसा करना अपराध है। वही सर्वे ऑफिस में कागजात लेने और पैसा देने का वीडियो भी है जिसमे कागजात लेने वाले पैसा लेंन देंन को ले कह रहा है हर वॉर तो पैसा देते ही है अगली वॉर पूरा कर देंगे ,यो कहा जाये कि वो लगातर फर्जी कागजात बनवा रहा है वही जब हमने उन सभी से पूछा तो सभी ने रैयती जमाबन्दी पेपर लेने की बात से इनकार कर दिया लेकिन जब हमने वीडियो की बात कही तो फिर अलग अलग बहाने बनाने लगे और कागत दिखाने से इनकार कर दिया और फिर रफूचक्कर हो गया, मैं बतादूँ की जितने लोग फर्जी रैयती जमाबन्दी बना रहे है सभी मुस्लिम समाज से है जो मोटी रकम दे कर् कागज बनवा रहे है बाइट1. अंकुर गुप्ता, पूर्व भाजपा जिला महामंत्री 2. कौशल कुमार, डीएम। 3. कमरुद्दीन अहमद,वीडियो में पैसा लेनदेन करते 4. अलीम
0
Report
APA. Piyush Shukla
Jul 26, 2025 10:17:17
Noida, Uttar Pradesh:
गौरव भाटिया- बाइट ( बीजेपी) जैसा कि आपको पता है कि सबसे भ्रष्ट पार्टी ने ओबीसी समाज को।लेकर सम्मेलन किया, राहुल गांधी ने बोला कि यहां आपके आदर्श बैठे है। प्रधानमंत्री जो ओबीसी समाज से आते है उनका अपमान किया। भ्रष्टाचार के मामले उनके ऊपर चल रहे है। वो आदर्श थे सिद्धारमैया जिनके ऊपर मुड़ा स्कैम के आरोप लगे है। भूपेश बघेल और उनके बेटे के ऊपर कई स्कैम के आरोप लगे है। भूपेश बघेल के बेटे की गिरफ्तारी हुई थे। ये अपना भ्रष्ट उत्तराधिकारी देख रहे है और ये इनके आदेश है। सरकार का संकल्प है कि भ्रष्टाचार से मुक्त करना है लेकिन ये लोग सोचते है कि अगर इनके ऊपर स्कैम आरोप नहीं है तो यह आदर्श नहीं हो सकते है। कर्नाटक, गुरु सिद्धरमैया और डीके शिव कुमार के बीच लड़ाई। लड़ाई की कैसे एटीएम को खाली करना है। जब ये दोनों आपस में लड़ते है की पैसों का बटवारा करना है। नकली गांधी परिवार की तिजोरियां को भरो। ये कुर्सी इन्हें खाली करनी होगी। अरिपक्व नेता राहुल गांधी क्या कार्यवाही करेंगे यही उनका कल्चरभाई। ग्लोबल रेटिंग , मोदी जी पूरे विश्व में सबसे भरोसेमंद नेता है यह इस सर्वे में सामने आया है। पीएम और गुजरात के मुख्यमंत्री के तौर पर काम किया है। हमारे पीएम भारत का गौरव बढ़ाते है। 27 देशों ने भारत को यह अवॉर्ड दिया है। विश्व के कई बड़े नेता बदलते है लेकिन नम्बर 1 सिर्फ मोदी जी रहते है। विश्व पटल पर भारत की सेवा करके गौरवान्वित किया है।
0
Report
NJNitish Jha
Jul 26, 2025 10:17:12
Mumbai, Maharashtra:
2607ZN_SUSHANTSHELARBYTE TVU 17 server 172 सुशांत शेलर मराठी एक्टर/ शिवसेना महासचिव फिल्म विंग (शिंदगुट)
0
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 10:17:05
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-पोकरण रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 भादवा मेले से पहले बड़ा सड़क हादसा, 9 श्रद्धालु घायल 5 गंभीर जोधपुर रेफर, एक घायल रास्ते में थोड़ा दम भादवा मेले से ठीक पहले हुए इस दर्दनाक हादसे ने सुरक्षा व्यवस्थाओं की पोल खोल दी पोकरण, जैसलमेर पोकरण बाबा रामदेवजी के भादवा मेले की तैयारियों के बीच श्रद्धालुओं से भरी एक थ्री व्हीलर टैक्सी और एसयूवी वाहन में जोरदार भिड़ंत हो गई। हादसे में कुल 9 लोग घायल हो गए, जिनमें 5 की हालत गंभीर देखते जोधपुर रेफर किया गया वहीं घायलों में एक व्यक्ति ने रास्ते में ही दम तोड़ ।जबकि 4 घायलों का इलाज पोकरण के सरकारी अस्पताल में जारी है। जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु गुजरात से बाबा रामदेवरा की समाधि के दर्शन के लिए आए थे। बताया जा रहा है कि थ्री व्हीलर टैक्सी में क्षमता से अधिक सवारियां बैठाई गई थीं, जिससे हादसा हुआ।स्थानीय लोगों का आरोप है कि यातायात पुलिस की अनदेखी और लापरवाही के चलते ऐसे वाहन बेधड़क सड़कों पर दौड़ रहे हैं। प्रशासन और ट्रैफिक विभाग की भूमिका पर सवाल खड़े हो गए हैं। घटना के बाद स्थानीय नागरिकों व सामाजिक संगठनों ने कार्रवाई की मांग तेज कर दी है।हादसे की सूचना मिलते ही पोकरण थाना पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाया। पूरे मामले की जांच जारी है।
0
Report
ADASHISH DWIVEDI
Jul 26, 2025 10:16:04
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई मे माइनर फटने से पानी में डूबी 60 बीघा धान की फसल,किसान परेशान -टड़ियावां थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में माइनर फटा,60 बीघा फसल जलमग्न -बारिश ने उम्मीद जगाई फ़टा रजबहा किसानों के सपनों को उजाड़ रहा -जलभराव से फसल के खराब होने की चिंता ने किसानों की नींद उड़ाई एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में टड़ियावां ब्लॉक के खेरवा गांव में शनिवार माइनर फटने से आधा दर्जन से अधिक किसानों की 60 बीघा धान की फसल डूब गई है।धान की फसल डूबने से किसान परेशान हैं।यहां माइनर फटने से सड़क और खेत तालाब में तब्दील हो गए है।फिलहाल ग्रामीणों ने मामले की सूचना जिम्मेदारों को दी है। वीओ-1 टड़ियावां ब्लॉक के खेरवा गांव में किसानों में उसे समय हड़कंभ मच गया जब गांव का माइनर फट गया जिससे सड़क और खेत तालाब में तब्दील हो गए। खेत में पानी भरने से लगाई गई धान की फसल पूरी तरीके से डूब गई है।करीब 60 बीघा धान की फसल जलमग्न होने से किसान परेशान है बताया जा रहा है की माइनर में पानी की अधिकता के कारण माइनर के किनारे मिट्टी की कटान होने से माइनर फट गई।किसान जब वह अपने खेतों पर पहुंचे तो माइनर कटी हुई थी। पानी से उनकी धान की फसलें डूब चुकी थीं। उन्होंने माइनर को बंद करने की कोशिश की पर तब तक फसलें पूरी तरह जलमग्न हो चुकीं थीं।किसानों का कहना है कि उधार रुपये लेकर धान की नर्सरी बोई थी रोपाई जुताई आदि में हजारों खर्च के बाद खेतों में फसल हुई थी यदि खेतों से पानी नहीं निकाला गया तो उन सभी की दस एकड़ धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। बाईट-कमल किशोर,किसान बाईट-अनमोल सिंह,पूर्व प्रधान व किसान
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jul 26, 2025 10:15:56
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच में लव जिहाद का विरोध करने पर दो युवकों को मुस्लिम युवकों ने अगवा कर बुरी तरह पीटा,नंगा कर बनाई वीडियो, लगवाए इस्लाम जिंदाबाद के नारे,पानी मांगने पर पेशाब पिलाने का लगा आरोप,,असलहे के बल पर दोनों युवकों को किया दबंगों ने अगवा,मामला दर्ज! (नोट.... ख़बर में SP ग्रामीण DP तिवारी की बाईट, मौके पर वाक थ्रू के साथ परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों की बाईट, व विजुवल भेज दिया गया है,,,) ख़बर यूपी के सबसे संवेदनशील जिले बहराइच जिले से है. जो गोरखपुर जोन और देवीपाटन मंडल में आता है,,जहां लव जिहाद का विरोध करना 2 युवकों को भारी पड़ गया। असलहे के बल पर मुस्लिम वर्ग के दबंग युवकों ने ओवरटेक कर दो युवकों को अगवा कर चलती कार में बिठा कर जमकर पीटा, फिर एक बाग में ले जाकर नंगा कर दोनों युवकों की वीडियो बनाई और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगवाए। यही नहीं पीड़ितों का आरोप है कि जब दोनों युवकों को प्यास लगी तो दबंगों ने दोनों को पेशाब पिला दी। जैसे ही दोनों युवकों के अगवा होने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंच कर दोनों को युवकों को बरामद कर पुलिस के पास ले जाया गया। वही मौके से ही ग्रामीणों ने युवकों को अगवा करने वाले दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला थाना रामगांव इलाके का है,जहां के रहने वाले शिवम उर्फ चंदन व मोहित ने बताया कि वह खालेबाग मिर्जापुर के रहने वाले है। करीब दो माह पूर्व शहाबुद्दीन, अनस व जिशान द्वारा हिन्दू लड़कों के नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम की आईडी बनाकर गांव की लड़कियों को मैसेज कर रहे थे। जिसपर गांव के कई युवकों द्वारा इसका विरोध कर थाने में तहरीर सौंपी गई थी। रामगांव की पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवा दिया था। मोहित ने बताया कि जब वह लोग जन्मदिन की पार्टी मनाने दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए चार दोस्त आ रहे थे। तो बरुआ घाट पुल के पास शहाबुद्दीन, अनस व जिशान समेत कई अन्य दबंगों द्वारा अपनी कार मेरी गाड़ी के आगे लगाकर मारपीट करते हुए असलहे के बल पर कार में बिठा कर अगवा कर लिया और रस्ते भर दोनों लोगों को इन सभी के द्वारा मारा पीटा गया। जब यह लोग रास्ता भूल गए तो एक बाग में ले जाकर नंगा कर इन्हें मारा गया। जिसका वीडियो भी बनाया गया। जब दोनों युवकों ने प्यास लगने पर पानी मांगा तो उन्होंने बोतल में पेशाब कर पिला दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को जब बरामद किया तो उनके शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए। वही मौके से दो दबंगों को भी धर दबोचा जिसे थाने पर लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में रामगांव पुलिस को जैसे ही सूचना मिली आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और तीन अभियुक्त शहाबुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी महरी बौकहा, अनस पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी तमाजपुर व जिशान पुत्र जफ्फार अली निवासी नाजिरपुरा कोतवाली नगर को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही अन्य अज्ञात की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। ग्रामीणों द्वारा आज भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उनके द्वारा अन्य दबंगों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवकों का कहना है कि अगर इन दबंगों पर कार्रवाई नहीं होगी और उनका वीडियो डिलीट नहीं होगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे। इस मामले में जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने सभी पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है। बाईट... पीड़ित, बाईट... पीड़ित, बाईट.... परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण, बाईट... SP ग्रामीण,, DP तिवारी,
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Jul 26, 2025 10:15:36
Guwahati, Assam:
असम सरकार द्वारा असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है इस दौरान खासतौर से असम के जातीय संगठन वीर लचित सेना द्वारा असम के हर एक जिले में संदिग्ध बांग्लादेशी लोगों को धर पकड़ और भागने की प्रोग्राम चल रहे हैं। इसी दौरान असम के नौगांव जिले के कोलियाबर से एक वीडियो सामने आई जहां पर लसित सेना के कार्यकर्ता एक घर में पहुंचकर वहां से कुछ संदिग्ध बांग्ला भाषा महिला और पुरुषों को भगाने की प्रोग्राम कर रहे हैं लचित सेना पहुंचकर वहां पर जो संदिग्ध लोग थे उनका 5 मिनट का समय देकर वहां से निकलने के लिए कह रहे हैं और संदिग्ध लोग वहां से भाग रहे हैं। देखा जाए तो असम में बुलडोजर चलने के कारण लोग एक जगह से दूसरे जगह पहुंच रहे हैं इस दौरान वीर लचित सेना भी संदिग्ध लोगों को भगाने की कार्यक्रम कर रहे हैं। इस बात पर असम के मुस्लिम संगठनों ने प्रतिक्रिया दी है। और नाराजगी व्यक्त की है देखा जाए तो गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि बुलडोजर एक्शन तो चल रहा है मुसलमान के घर में यह तो ठीक है परंतु अभी जो लचित सेना लोगों पर हरासमेंट जो कर रहे हैं वह सरासर गलत है अगर कोई बांग्लादेशी है तो उन्हें सरकार पुलिस द्वारा भगाया जाएगी ना की कोई संगठन उन्हें भगाएंगे जो गैरकानूनी है । वहीं दूसरी और असम के गोरिया संगठन के लीडर अशरफ अली ने भी कहा कि मुसलमान पर जुल्म हो रहा है बुलडोजर फॉरेस्ट एरिया में चल रहा है यह सही है परंतु जिन लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं उनका रहने और खाने की व्यवस्था सरकार जल्द से जल्द करें और इस तरह से दूसरे संगठन वीर लचित सेना जिस तरह से भगा रहे हैं लोगों को यह सरासर गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए। BYTE--- ADVOCATE ELIAS AHMED Guwahati High Court ke senior advocate BYTE--- Ashraf Ali Goriya Muslim organisation ke गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 26, 2025 10:15:26
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। लंबे समय से हो रही उमड़ के बाद एक बार फिर से बारां जिले में मौसम बदला है और बारां जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी उपखंडों में शुक्रवार शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है जो कि शनिवार सुबह तक जारी रहा। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के चलते नदी नालों में ऊफान आ गया। शनिवार सुबह बारां ब्लॉक के श्यामपुरा गांव में स्थित तालाब की पाल टूट जाने से भारी मात्रा में पानी की निकासी हुई जिसके चलते आसपास के खेतों में पानी पर गया वहीं बारां से सांगोद मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवागमन को रोका गया वही साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पानी का बहाव रोकने के प्रयास की व्यवस्था की।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 10:15:18
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री जोधपुर ओसियां एक पेड़ मां के नाम व हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर विधायक भैराराम सियोल व प्रधान बदन कँवर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खेतासर की गौशाला में किया पौधारोपण, वही विधायक सियोल ने क्षेत्र मेँ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की कही बात।
0
Report
FWFAROOQ WANI
Jul 26, 2025 10:15:06
Srinagar, :
Byte ; Altaf Bukhari President JK Apni party Feed TVU 60 server: 42 जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर आपस में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार को लगभग नौ महीने हो गए हैं, लेकिन वे अभी भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। बुखारी ने जम्मू की घटना की निंदा की जिसमें एक स्थानीय मुस्लिम युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
0
Report
Jul 26, 2025 10:14:09
Fursatganj, Uttar Pradesh:
राजकीय इण्टर कॉलेज फुरसतगंज अमेठी के कक्षा 10 के 3 छात्रों हंसराज, प्रांजुल और अंशिका का चयन इन्स्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता 2025 26 में हुआ जिनके नवाचारी मॉडल का चयन हुआ तीनों बाल वैज्ञानिकों को केन्द्र सरकार की तरफ से 10000 की प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हुई है। प्रांजुल ने Jerk फ्री ब्रेकर अंशिका अनाज रखने के मशीन जो कि नमी, Tempreture मॉनिटर करेगी। हंसराज ने Vein डिस्प्ले lamp बनाया जिससे इंजेक्शन लगाते समय समस्या का समाधान होगा। सभी बाल वैज्ञानिकों ने बाराबंकी में राजकीय इण्टर कॉलेज के ऑडोटोरियम में अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्भय सिह ने बताया कि तीनो बच्चो ने बहुत प्रत्भाशाली है जिन्होने आस पास की
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 26, 2025 10:03:24
Karauli, Rajasthan:
सपोटरा के इनायती स्कूल मे राजकीय विद्यालय के हाल की गिरी भरभरा कर छत, स्कूल खुलने से पहले हुआ हादसा, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इनायती में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूल की जर्जर छत भरभरा कर नीचे गिर गई। सौभाग्यवश घटना उस समय हुई जब स्कूल शुरू नहीं हुआ था, जिससे जनहानि टल गई। छत गिरने की आवाज से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। हालांकि विद्यालय का भवन कई वर्षों से विद्यार्थियों के लिए बंद था और उसमें कक्षाएं संचालित नही होती थी । विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम मीणा ने हादसे की जानकारी तुरंत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को दी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। विद्यालय भवन की खराब हालत को लेकर पहले भी कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका था, लेकिन मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) इंद्रेश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसीबीईओ को मौके पर भेजा गया है। पीओ से फोन पर बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई है और सभी स्कूलों को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरा हुआ कमरा पहले से क्षतिग्रस्त था, इसलिए उसमें छात्रों को नहीं बैठाया जा रहा था। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। इस तरह की घटनाएं शिक्षा विभाग की लापरवाही और सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को उजागर कर रही हैं। स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल भवन की तुरंत मरम्मत कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं। बाइट - संतराम मीना , प्रधानाचार्य आशीष चतुर्वेदी 8769912378
2
Report
Advertisement
Back to top