Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Bhopal462002

भोपाल में ऑटो से शराब तस्करी का भंडाफोड़, 3.25 लाख की शराब जब्त!

DDDeepak Dwivedi
Jul 25, 2025 18:15:39
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल ऑटो से शराब की तस्करी करने वाले को पकड़ा आबकारी की टीम ने मंडीदीप से कजलीखेड़ा जा रहा था ऑटो चालक 3लाख 25 हजार की शराब की जप्त ऑटो से शराब तस्करी का लाइव वीडियो आया सामने आरोपी ऑटो चालक को किया गिरफ्तार भेजा जेल
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SPSATYENDRA PARMAR
Jul 26, 2025 09:46:18
Niwari, Madhya Pradesh:
एंकर- निवाड़ी जिले में एक बार फिर हुआ जी एमपी सीजी की खबर का बड़ा असर, हर्ष फायरिंग की खबर दिखाए जाने के बाद हरकत में आया पुलिस प्रशासन, वही एसडीओपी पृथ्वीपुर का कहना है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम बनाई गई है और जल्दी ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा, दरअसल पृथ्वीपुर थाना क्षेत्र के चंदेली टौरिया गांव के दो वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुए थे, जिसमें दो युवक खुलेआम अवैध तमंचा लहराते और नाचते हुए हर्ष फायरिंग का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर वायरल किया था। वाईट-1- संजीव कुमार तिवारी (एसडीओपी पृथ्वीपुर)
0
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 09:46:11
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-मोहनगढ़ रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 मोहनगढ़ मे कई सरकारी स्कूल जर्ज़र अवस्था मे, कक्षा कक्ष मे बैठे बच्चों के ऊपर गिर रहा प्लास्टर, कही पर बच्चे कक्षा कक्ष से बाहर, कही जगहों पर टिनसेड के निचे पठाई करने को मजबूर, मोहनगढ़,जैसलमेर पूरे प्रदेश में मानसून ने दस्तक दे दी है। कही पर भारी बारिश और कही पर हल्की बारिश होने से काफी जगहों पर पुराने सरकारी भावनो की छत धराशाही हो गई है। झालावाड मे एक सरकारी स्कूल का कक्षा कक्ष धरासाही होने के कारण 7 बच्चो की मौत हो गई और कई बच्चे घायल हो गए है। ऐसे ही कई सरकारी भवन,स्कूले भी जर्जर हालत देखने को मिल रही है। ऐसे ही कई जर्जर स्कूल मोहनगढ़ में देखने को मिल रहे है। मोहनगढ़ स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय व राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रामपुरा सहित कई सरकारी स्कूल पूरी तरह से जर्जर हालत में हो चुकी है। बालिका विद्यालय में तीन कक्षाकक्ष में छत की पट्टियां टूटी हुई है। और कई कक्षाकक्ष में छत से पानी, पपड़ी व पत्थर के टुकड़े बालिकाओं के ऊपर गिरते है इसके बीच बालिकाएं अपनी पढ़ाई विद्यालय में जान हथेली पर ले कर करनी पड़ रही है। बालिकाओं के ऊपर छत से पपड़ी व पत्थर के कंकर कभी सिर पर कभी हाथों पर ओर कभी टेबल पर गिर रहे है। इसको लेकर बालिकाओं को हमेशा अपनी जान गवाने का भय लगा रहता है। स्कूल की बालिका ने बताया कि हमारी स्कूल के कक्षाकक्ष पुराने बने हुए है। अभी बारिश का मौसम चल रहा है। जिसके चलते हमारी स्कूल के कक्षाकक्ष जर्जर हालत में होने के कारण छत से हमारे ऊपर बारिश का पानी पत्थर के टुकड़े गिरते रहते है। ओर हमे अपनी जान गवाने का भय लगा रहता है। अगर समय रहते इसे सही नही किया गया तो कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता है। बालिका ने फर्स्ट इंडिया से गुहार लगाई है कि हमारी समस्या को जल्द से जल्द सरकार तक पहुचा कर हमें इस समस्या से निजात दिलाई जाए। बालिका विद्यालय के प्रधानाचार्य आसकरण ने बताया कि इस विद्यालय को बने हुए काफी साल हो गए है। अब इस विद्यालय के कक्षाकक्ष जर्जर हालत में होने लगा है। इस विद्यालय के कई कक्षाकक्ष में छत की पट्टियां टूट चुकी है। और उन्हें बंद रखा गया है बच्चियों को उसके पास नहीं जाने दिया जा रहा है। और कई छत से पपड़ी व पत्थर के टुकड़े कई बार बालिकाओं के ऊपर गिर चुके है। जिससे उन्हें मामलू चोटें भी आई है। और बताया कि बारिश के मौसम में छत से हर समय पानी टपकता रहता है। बालिकाओ को कोई प्रकार की हानि नही हो इसको लेकर पूरा ध्यान रखा जाता है। और बालिकाओ को जर्जर कक्षाकक्ष से बाहर बिठा कर पढ़ाई करवाई जा रही है। इसको लेकर शिक्षा विभाग व प्रशासन को लिखित में अवगत करवाया गया है। लेकिन अभी तक कोई समाधान नही हो पाया है। बाईट -भगवती सुथार बालिका बाईट -आसकरण प्रधानाचार्य
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 26, 2025 09:46:01
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
ब्रेक्रिग न्यूज छतरपुर। बुजुर्ग किसान की पीट पीटकर हत्या , खून से लथपथ मिला 70 वर्षीय बुजुर्ग का शव, मृतक के शरीर में बुरी तरह से चोटों के निशान, परिजनों ने जताई हत्या की आशंका मृतक की पहचान रामआसरे प्रजापति उर्फ़ रमसा पिता सुम्मेरा प्रजापति निवासी दिदवारा के रूप में हुई,पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा बनाकर पोस्टमार्टम को भेजा , एस.डी.ओ.पी. ने बताया कि मृतक रामआसरे प्रजापति अपने घर से बीती रात खेत कि रखवाली करने के लिए घर से गया था जिसमें रास्ते में ताक लगाएं बैठे अज्ञात आरोपियों ने मृतक के ऊपर सब्बल नुमा रॉड से वार कर शरीर अज्ञात हमलावरों ने की हत्या ,पुलिस जांच मे जुटी,जुझारनगर थाने के दिदवारा गांव बडी बंधी की घटना। वाइट- नवीन दुबे- एस.डी.ओ.पी. लवकुशनगर
0
Report
RGRupesh Gupta
Jul 26, 2025 09:45:52
Raipur, Chhattisgarh:
सीएम की बाइट (थ्री win) सचिन पायलट ने की सेंट्रल जेल में चैतन्य बघेल से मुलाकात मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा चैतन्य बघेल क्यों जेल गए उन्हें पता है, भूपेश बघेल परिवार को सांत्वना देने आए है *उपराष्ट्रपति के रिक्त पद को भरने के लिए छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने पीएम मोदी को लिखा पत्र* पत्र में कांग्रेस ने लिखा कि छग के बीजेपी नेताओं को दी जाए प्राथमिकता छत्तीसगढ़ में बीजेपी के कई सीनियर लीडर मौजूद, *मामले में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा* कांग्रेस को धन्यवाद देते है कि वह समझते हैं, की योग्य बीजेपी नेता छग में है *प्रधानमंत्री मोदी बने विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता मामले में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा* पीएम मोदी विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता हो गए हैं, जनता के आशीर्वाद से तीसरी बार पीएम बने, भारत को आगे बढ़ाने का काम पीएम मोदी ने किया, एक भारत श्रेष्ठ भारत का नारा बुलंद किया पीएम ने
0
Report
SKShubham Koli
Jul 26, 2025 09:45:40
Thane, Maharashtra:
मा. उच्च न्यायालयाने दिलेले निर्देश आणि प्रभाग समितीच्या बीट निरिक्षकांनी केलेल्या पाहणीत आढळलेल्या १५१ अनधिकृत बांधकामांवर महापालिकेच्या अतिक्रमण विरोधी पथकाने आतापर्यंत कारवाई केली आहे. १९ जूनपासून नियमितपणे ही कारवाई सुरू असून त्यात शीळ येथील एम के कम्पाऊंडमधील २१ इमारतींच्या पाडकमांचाही समावेश आहे. या १५१ अनधिकृत बांधकामांपैकी ११७ बांधकामे पूर्णपणे निष्कासित करण्यात आली आहेत. तर, ३४ बांधकामांमधील अनधिकृत वाढीव बांधकाम हटवण्यात आले आहे. *कारवाईच्या आकडेवारीचा तक्ता* *(१९ जून ते २४ जुलैपर्यंतची आकडेवारी)* • नौपाडा-कोपरी - १० • दिवा - ४० • मुंब्रा - २० • कळवा - १७ • उथळसर - १० • माजिवडा-मानपाडा - २६ • वर्तक नगर - ११ • लोकमान्य नगर - १३ • वागळे इस्टेट - ०४ • एकूण - १५१
0
Report
ASArvind Singh
Jul 26, 2025 09:45:35
Noida, Uttar Pradesh:
बिहार SIR पर चुनाव आयोग के जवाबी हलफनामे पर याचिकाकर्ता ADR( एसोसिएशन फ़ॉर डेमोक्रेटिक रिफॉर्म्स) ने जवाब दाखिल किया है ADR ने कहा है- *चुनाव आयोग ने आधार कार्ड, राशन कार्ड को मतदाता की पुष्टि के लिए स्वीकार किए जाने वाले दस्तावेजों में शामिल न करने का कोई पुख्ता कारण नहीं दिया है *चुनाव आयोग की यह दलील ग़लत है कि चूंकि आधार और राशन कार्ड फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए हासिल किए जा सकते है, इसलिए उन्हें मतदाता की पुष्टि के लिए स्वीकार नहीं किया जा रहा है। जिन 11 दस्तावेजों को SIR के स्वीकार किया जा रह, वे भी फर्जी दस्तावेजों के ज़रिए हासिल किए जा सकते है *परमानेंट रेजिडेंस सर्टिफिकेट,OBC/SC/ST सर्टिफिकेट और पासपोर्ट बनवाने के लिए आधार कार्ड को मंजूरी दी गई है, ऐसे में SIR से इसे बाहर करने EC का फैसला बेतुका है *गणना प्रपत्र या डॉक्यूमेंट के वेरिफिकेशन के लिए चुनाव आयोग के पास कोई तयशुदा प्रकिया नहीं है।स्थानीय इलेक्टोरल रजिस्ट्रेशन ऑफिसर(ERO) को असीमित अधिकार दिए है जिसके चलते बड़ी सँख्या में वोटर के नाम कट सकते है। जिन लोगों के नाम कट जाएगे, उन्हें इसके खिलाफ अपील करने का पर्याप्त वक़्त नहीं मिल पाएगा। वो आगामी चुनाव में मतदान नहीं कर पाएंगे *इस तरह की मीडिया रिपोर्ट्स सामने आई है कि वोटरों की ग़ैरमौजूदगी में गणना प्रपत्र भरे जा रहे है। ADR ने जवाब में आगे कहा है- *बिहार में अक्टूबर- नवंबर में चुनाव होने है। इस लिहाज से SIR प्रकिया के लिए वक़्त बहुत कम है। इतने कम वक्त में बड़ी सँख्या में मतदाता वो दस्तावेज नहीं जुटा पाएगे जिनके आधार पर मतदाता लिस्ट में वो अपना शामिल करा सके। *असम में जब आयोग ने SIR जैसी कवायद को अंजाम दिया था, तो उनका कहना था कि नागरिकता की पुष्टि करना ERO का काम नहीं है लेकिन यहाँ बिहार के मामले में उनका स्टैंड अलग है( दरअसल चुनाव आयोग ने SC में दाखिल जवाब में वोटर लिस्ट में नाम शामिल करने के लिए लोगों से भारतीय नागरिकता साबित करने के सबूत मांगने के फैसले का बचाव किया है।आयोग का कहना है कि आर्टिकल 326 और जनप्रतिनिधत्व क़ानून के तहत यह उसकी जिम्मेदारी बनती है कि वो सुनिश्चित करें कि सिर्फ भारतीय नागरिक के नाम ही मतदाता सूची में शामिल हो)
0
Report
AMAbhishek Mathur
Jul 26, 2025 09:45:09
Hapur, Uttar Pradesh:
हापुड़ जिले के बाबूगढ़ थाना क्षेत्र के गांव भमेड़ा में एक प्राथमिक विद्यालय की छत का लेंटर अचानक भरभरा कर उस वक्त गिर गया, जब क्लास के अंदर छात्र पढ़ रहे थे. छत का लेटर गिरते ही स्कूल में अफ़रा तफरी मच गई. बताया जा रहा है कि चार बच्चों के गंभीर चोटे आई हैं, जिसके बाद उन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घटना की जानकारी मिलते ही जिले के अफसर प्राथमिक विद्यालय पहुंच गए और उन्होंने स्कूल का मौका मुआयना किया. जानकारी के अनुसार बाबूगढ़ में प्राथमिक विद्यालय भमेडा में स्कूली छात्र पढ़ाई कर रहे थे. इसी दौरान स्कूली छत का लेंटर भरभरा कर गिर गया. जिससे स्कूल में अफरा तफरी मच गई. आसपास के लोग राहत और बचाव के लिए मौके पर पहुंचे. उधर, घटना की सूचना मिलती ही थाना बाबूगढ़ पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. पुलिस ने लेंटर का मलबा हटाकर घायल हुए बच्चों को बाहर निकाला और उन्हें आनन-फानन में उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया. बताया जा रहा है कि इस हादसे में चार बच्चों के गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद जिले के आला अधिकारी प्राथमिक विद्यालय में पहुंच गए और उन्होंने यहां मौका मुआयना किया. आपको बता दें कि स्कूल की छत काफी समय से जर्जर थी, लेकिन बेसिक शिक्षा अधिकारी से कई बार शिकायत करने के बावजूद भी कोई किसी तरह की सुनवाई नहीं की गई. फिलहाल इस हादसे की जांच के लिए जांच टीम का गठन कर दिया गया है. बाइट - धर्मपाल, स्थानीय
0
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 26, 2025 09:39:29
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा खबर के साथ वीडियो अटैच है । बिछा गांव में एनिकट की दीवार निर्माण के दौरान हादसा मिट्टी धसने से तीन मजदूर दबे मिट्टी के नीचे तीनों मजदूरों को पहुंचाया गया अस्पताल जहां उपचार के बाद तीनों की हालत बताई जा रही सामान्य सूचना पर पुलिस भी पहुंची मौके पर रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र का घटनाक्रम दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के बिछा गांव में नदी पर एनिकट की दीवार निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से तीन मजदूर दब गए सूचना पर थाना अधिकारी मदनलाल मीणा सहित पुलिस जाप्ता मौके पर पहुंचा और ग्रामीणों की मदद से तीनों मजदूरों को मिट्टी से बाहर निकाला गया और रामगढ़ पचवारा अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है अस्पताल स्टाफ की माने तो तीनों मजदूरों की हालत सामान्य है तीनों मजदूर धौलपुर जिले के कोलारी थाना क्षेत्र निवासी जगदीश राजपूत , विशाल राजपूत और गोपाल राजपूत है । LAXMI AVATAR SHARMA 9414821803
3
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 09:39:18
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर DCP वेस्ट हनुमान प्रसाद के निर्देशन में बड़ी सफलता सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने का मामला वायरल करने के आरोप में आरोपी को मुम्बई से किया गिरफ्तार सोशल मीडिया पर दोस्ती कर फंसाया अपने जाल में आरोपी सन्नी उर्फ बच्चन सिंह निवासी पवई मुम्बई को किया गिरफ्तार आरोपी युवती को ब्लैकमेल कर हड़प चुका था एक लाख रुपये पकड़े गए आरोपी से पुलिस कर रही पूछताछ चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में हुई कार्रवाई एंकर-सोशल मीडिया पर युवती की अश्लील फोटो वायरल करने के मामले में चौमूं पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी को मुंबई से गिरफ्तार किया है। डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा के निर्देशन में हुई इस कार्रवाई में चौमूं थाना पुलिस ने आरोपी सन्नी उर्फ बच्चन सिंह निवासी पवई, मुंबई को पकड़ा है। आरोपी ने सोशल मीडिया पर दोस्ती कर युवती को अपने जाल में फंसाया और उसकी आपत्तिजनक फोटो वायरल कर दी। इसके बाद ब्लैकमेलिंग कर युवती से एक लाख रुपये भी ऐंठ लिए। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर आरोपी को ट्रैक किया। चौमूं SHO प्रदीप शर्मा के नेतृत्व में टीम ने मुंबई जाकर आरोपी को दबोचा। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है और अन्य पहलुओं की जांच भी जारी है। बाइट प्रदीप शर्मा SHO चौमूं
2
Report
DRDamodar Raigar
Jul 26, 2025 09:39:08
Jaipur, Rajasthan:
दामोदर प्रसाद आमेर/जयपुर एंकर- जयसिंहपुरा खोर इलाके में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए चोरों ने बीती रात स्नेहा ज्वेलर्स की दुकान को निशाना बनाया है,,,,,, चोर दुकान से 10 हजार रुपए नकद और करीब 3 किलो चांदी पार कर ले गए,,,,,,, चोरी की वारदात के बाद एक बार फिर थाना पुलिस की सुस्ती और गैर जवाबदेही को लेकर स्थानीय जनता में आक्रोश है,,,,, सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का मौका मुआयना किया और FSL टीम को मौके पर बुलाया,,,,,, FSL टीम ने मौके से फिंगरप्रिंट व अन्य साक्ष्य एकत्रित किए है,,,,, ग्रामीणों ने बताया कि इलाके में बीते कुछ समय से लगातार चोरियों की घटनाएं हो रही हैं, लेकिन थाना प्रभारी और पुलिस महज खानापूर्ति तक ही सीमित हैं,,,,,,, रात को गश्त का दावा करने वाली पुलिस का कहीं अता-पता नहीं रहता और चोर आए दिन लोगों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे हैं,,,,,,, स्थानीय लोगों ने खुलकर थाना प्रभारी की कार्यशैली पर उंगली उठाई है,,,,,, उनका कहना है कि "अपराधियों के हौसले बुलंद हैं और पुलिस सिर्फ बयान देने और मौका देखने तक सीमित है,,,,,, कई बार शिकायतों के बावजूद इलाके में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए,,,,,, एक दुकानदार ने बताया कि थाना प्रभारी महोदय सिर्फ कागजों में गश्त करवा रहे हैं,,,,,,, हकीकत ये है कि अपराधियों को कानून का कोई डर नहीं रहा,,,,,, अब तो दिन-दहाड़े भी चोरी होने लगी है,,,,,,,, फिलहाल पुलिस मामले की जांच के जुटी है,,,,,,, बाइट— दुकानदार
4
Report
APAbhay Pathak
Jul 26, 2025 09:38:52
Anuppur, Madhya Pradesh:
अभय पाठक अनूपपुर *नशे में धुत कलयुगी बेटे ने अपनी मां की जान ली, गर्भवती पत्नी अस्पताल में भर्ती* स्लग हत्या एंकर: अनूपपुर जिले के ग्राम पंचायत जामुडी के वार्ड नंबर 11, खरवार टोला में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। शराब के नशे में 32 वर्षीय श्यामलाल कोल ने अपनी मां और गर्भवती पत्नी को बेरहमी से पीटा। जिससे मां नानबाई कोल की मौके पर ही मौत हो गई वही गर्भवती पत्नी सरोज कोल को घायल अवस्था पुलिस ने जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया बाद में उसे बेहतर इलाज के लिए शहडोल मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है वी ओ 01 घटना से पहले तीनों ने एक साथ बैठकर शराब पी थी, जिसके बाद किसी बात को लेकर कहासुनी हुई और मामला हिंसा में बदल गया। हमले में मां की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि पत्नी सरोज कोल को बेहोशी की हालत में ग्रामीणों ने 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा है। सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस व एसडीओपी सुमित केरकेट्टा मौके पर पहुंचे और पंचनामा कार्रवाई शुरू की। चौंकाने वाली बात यह रही कि आरोपी श्यामलाल घटना स्थल पर ही नशे की हालत में बैठा मिला, जिसे पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। गांव में सनसनी का माहौल है। वी ओ 02 आरोपी श्यामलाल कोल के खिलाफ पुलिस ने थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 372/25 धारा 103 (1) बी एन एस के तहत मामला पंजीबद्ध किया गया है बाइट: अरविंद जैन (कोतवाली प्रभारी अनूपपुर)
3
Report
GPGYANENDRA PRATAP
Jul 26, 2025 09:38:30
Unnao, Uttar Pradesh:
reporter: gyanendra pratap location: unnao स्लग : चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चेयरमैन और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह सिंधु से Zee मीडिया की खास बातचीत एंकर : मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी का उद्घाटन किया। इस मौके पर यूनिवर्सिटी के चेयर मैन और राज्यसभा सांसद सतनाम सिंह संधू ने जी मीडिया से विशेष बातचीत की। जब सतनाम सिंह संधू से पूछा गया कि उन्नाव में ही यूनिवर्सिटी खोलने का विजन क्या था तो उन्होंने कहा कि विकसित राष्ट्र का उदय यूपी से ही होगा। उन्होंने बताया कि यंग एंटरप्रेन्योरशिप के लिए यहां सेंटर फॉर यूनिवर्स बिजनेस एंड एंटरप्रेन्योरशिप का उद्घाटन भी मुख्यमंत्री ने किया है। यूनिवर्सिटी का सबसे पहले काम रिसर्च करना है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने भाषण के दौरान कहा की उन्नाव एआई का अब नया सेंटर बनेगा जिसको सतनाम सिंह संधू ने बहुत महत्वपूर्ण बयान बताया। उन्होंने कहा कि योगी जी ने उत्तर प्रदेश एआई हब बनाने का विजन देखा है। TT: सतनाम सिंह संधू राज्यसभा सांसद / चेयरमैन चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी
3
Report
JSJitendra Soni
Jul 26, 2025 09:37:43
Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- जालौन में RO और ARO की नकलविहीन परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट, DM-SP ने केंद्रों का निरीक्षण किया रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी प्लेस-जालौन यूपी डेट-26-07-2025 एंकर जालौन जिले में समीक्षा अधिकारी (RO) और सहायक समीक्षा अधिकारी (ARO) की प्रतियोगी परीक्षा को नकलविहीन तरीके से संपन्न कराने के लिए जिला प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। परीक्षा से पहले जिलाधिकारी राजेश पांडेय और पुलिस अधीक्षक डॉ. दुर्गेश कुमार ने शनिवार को परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कड़े दिशा-निर्देश दिए। जिलाधिकारी राजेश पांडेय और एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने उरई स्थित विभिन्न परीक्षा केंद्रों का दौरा कर सीसीटीवी कैमरों, बिजली व्यवस्था, पेयजल और शौचालय सुविधाओं समेत अन्य आवश्यक प्रबंधों का जायजा लिया। उन्होंने परीक्षा में नकल रोकने के लिए सख्त निगरानी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले में रविवार को 19 परीक्षा केंद्रों पर RO और ARO की परीक्षा आयोजित की जाएगी, जिसमें कुल 8088 अभ्यर्थी शामिल होंगे। प्रशासन ने परीक्षा को शांतिपूर्ण और नकलमुक्त कराने के लिए पर्याप्त सुरक्षा बल तैनात किए हैं। जिलाधिकारी राजेश पांडेय ने कहा, परीक्षा पूरी तरह नकलविहीन होनी चाहिए। किसी भी प्रकार की अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी केंद्राधीक्षक और निरीक्षक गंभीरता से अपनी जिम्मेदारी निभाएं। एसपी डॉ. दुर्गेश कुमार ने कहा, परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। किसी भी अभ्यर्थी को नकल करते हुए पकड़ा गया तो कानूनी कार्रवाई की जाएगी। यूपी सरकार द्वारा पारदर्शी भर्ती प्रक्रिया सुनिश्चित करने के निर्देशों के तहत जालौन प्रशासन ने परीक्षा में सभी आवश्यक मानकों का पालन करने के लिए तैयारियां पूरी कर ली हैं। परीक्षा केंद्रों पर अतिरिक्त मोबाइल टीमें और विशेष निगरानी दल भी तैनात किए गए हैं। इस परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों से अपील की गई है कि वे नियमों का पालन करें और बिना किसी अनियमितता के परीक्षा दें। प्रशासन की ओर से किसी भी गड़बड़ी पर सख्त कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है। बाइट:- राजेश पांडेय--डीएम जालौन बाइट:- डॉ. दुर्गेश कुमार--एसपी जालौन
2
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 09:37:30
Sikar, Rajasthan:
@omendra79851 जिला सीकर विधानसभा दातारामगढ़ लोकेशन दातारामगढ़ ओमेंद्र सिंह skr02 9829898385 एक घंटे की बरसात में जलमग्न हुई दांता कस्बा पुलिस चौकी अंदर तक भरा पानी एंकर सीकर जिले के दाता रामगढ़ क्षेत्र में आज हुई बरसात ने नगर पालिका की बारिश से पहले की गई अपर्याप्त व्यवस्थाओं का नजारा दांता कस्बे की पुलिस चौकी में भरे पानी को देखकर लगाया जा सकता है पुलिस चौकी आज बारिश से जलमग्न हो गई और अंदर जाने का रास्ता पूरी तरह से बंद हो गया साथ ही स्कूल में बने ग्राउंड में पानी भरने से खिलाड़ियों ने मिलकर पानी निकालने की व्यवस्था की और पैसे इकट्ठे करके संसाधन उपलब्ध करवाएं खिलाड़ियों का कहना है कि खेल मैदान में आए दिन बरसात से पानी भरने से खिलाड़ियों की खेल में व्यवधान उत्पन्न होता है इसके लिए उन्होंने स्कूल प्रशासन से कई बार गुहार लगाई है लेकिन इसका भी कोई स्थाई समाधान नहीं हुआ है
4
Report
RCRAJVEER CHAUDHARY
Jul 26, 2025 09:37:09
Bijnor, Uttar Pradesh:
स्लग --परीक्षा केन्द्रो का लिया जायजा रिपोर्ट --राजवीर चौधरी / बिजनौर एंकर -बिजनौर मे कल होगी RO / ARO की परीक्षा। जिले भर मे बनाए गए 33 परीक्षा केंद्र। 15 हजार से अधिक परीक्षार्थी देंगे परीक्षा। एक ही पाली मे आयोजित की जाएगी परीक्षा। सुबह साढ़े 9 बजे से साढ़े 12 बजे तक होगी परीक्षा। एसपी सिटी, सीओ सिटी ने लिया कई परीक्षा केन्द्रो का जायजा। परीक्षा केन्द्रो के स्ट्रांग रूम और कमरों का किया निरीक्षण। कमरों मे लगाए गए सीसीटीवी का भी लिया गया जायजा। कड़ी सुरक्षा के बीच संगीनो के साये मे होगी RO /ARO की परीक्षा। बिजनौर के RJP इंटर कालेज, RBD महिला डिग्री कालेज, KPS महिला इंटर कालेज, DAV इंटर कालेज, GIC इंटर कालेज सहित कई स्कूलों का लिया जायजा बाइट -संजीव वाजपेई एसपी सिटी
1
Report
Advertisement
Back to top