Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Aligarh202001

UP के अलीगढ़ के थाना क्वार्सी के गांव भरेती मे नाली की खुदाई के दौरान के मुग़ल कालीन पीली धातु के सिक्के निकले मौके पर पहुंची पुलिस

Jul 25, 2025 20:31:57
Aligarh, Uttar Pradesh
जनपद अलीगढ के क्वारसी थाना क्षेत्र के गांव वरहेती में नाली की खुदाई के दौरान पीली धातु के सिक्के निकलने की सूचना पर गांव मे अफरा तफरी मच गई जिसने भी सिक्के निकलनेकी खबर सुनी मौके की तरफ भाग लिया सोने के सिक्के निकलने के बाद गांव में हलचल का माहौल पैदा हो गया सूचना परग्राम प्रधान ने पहुंच कर सिक्के एकत्रित कर इलाका पुलिस के सुपर्द कर दिएगांव में रात 10 बजे से पुलिस तैनात है खुदाई के दौरान 11 सोने की छोटे-छोटे सिक्के निकले,सोने के सिक्के निकलने के बाद गांव में खुदाई की गई बंद,पानी निकासी के लिए गांव के लोग करवा रहे थे खुदाई
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
ADASHISH DWIVEDI
Jul 26, 2025 10:16:04
Hardoi, Uttar Pradesh:
स्लग-हरदोई मे माइनर फटने से पानी में डूबी 60 बीघा धान की फसल,किसान परेशान -टड़ियावां थाना क्षेत्र के खेरवा गांव में माइनर फटा,60 बीघा फसल जलमग्न -बारिश ने उम्मीद जगाई फ़टा रजबहा किसानों के सपनों को उजाड़ रहा -जलभराव से फसल के खराब होने की चिंता ने किसानों की नींद उड़ाई एंकर-उत्तर प्रदेश के हरदोई में टड़ियावां ब्लॉक के खेरवा गांव में शनिवार माइनर फटने से आधा दर्जन से अधिक किसानों की 60 बीघा धान की फसल डूब गई है।धान की फसल डूबने से किसान परेशान हैं।यहां माइनर फटने से सड़क और खेत तालाब में तब्दील हो गए है।फिलहाल ग्रामीणों ने मामले की सूचना जिम्मेदारों को दी है। वीओ-1 टड़ियावां ब्लॉक के खेरवा गांव में किसानों में उसे समय हड़कंभ मच गया जब गांव का माइनर फट गया जिससे सड़क और खेत तालाब में तब्दील हो गए। खेत में पानी भरने से लगाई गई धान की फसल पूरी तरीके से डूब गई है।करीब 60 बीघा धान की फसल जलमग्न होने से किसान परेशान है बताया जा रहा है की माइनर में पानी की अधिकता के कारण माइनर के किनारे मिट्टी की कटान होने से माइनर फट गई।किसान जब वह अपने खेतों पर पहुंचे तो माइनर कटी हुई थी। पानी से उनकी धान की फसलें डूब चुकी थीं। उन्होंने माइनर को बंद करने की कोशिश की पर तब तक फसलें पूरी तरह जलमग्न हो चुकीं थीं।किसानों का कहना है कि उधार रुपये लेकर धान की नर्सरी बोई थी रोपाई जुताई आदि में हजारों खर्च के बाद खेतों में फसल हुई थी यदि खेतों से पानी नहीं निकाला गया तो उन सभी की दस एकड़ धान की फसल पूरी तरह नष्ट हो जाएगी। बाईट-कमल किशोर,किसान बाईट-अनमोल सिंह,पूर्व प्रधान व किसान
0
Report
RSRAJEEV SHARMA
Jul 26, 2025 10:15:56
Bahraich, Uttar Pradesh:
रिपोर्ट/राजीव शर्मा/बहराइच/ बहराइच में लव जिहाद का विरोध करने पर दो युवकों को मुस्लिम युवकों ने अगवा कर बुरी तरह पीटा,नंगा कर बनाई वीडियो, लगवाए इस्लाम जिंदाबाद के नारे,पानी मांगने पर पेशाब पिलाने का लगा आरोप,,असलहे के बल पर दोनों युवकों को किया दबंगों ने अगवा,मामला दर्ज! (नोट.... ख़बर में SP ग्रामीण DP तिवारी की बाईट, मौके पर वाक थ्रू के साथ परिजनों एवं स्थानीय ग्रामीणों की बाईट, व विजुवल भेज दिया गया है,,,) ख़बर यूपी के सबसे संवेदनशील जिले बहराइच जिले से है. जो गोरखपुर जोन और देवीपाटन मंडल में आता है,,जहां लव जिहाद का विरोध करना 2 युवकों को भारी पड़ गया। असलहे के बल पर मुस्लिम वर्ग के दबंग युवकों ने ओवरटेक कर दो युवकों को अगवा कर चलती कार में बिठा कर जमकर पीटा, फिर एक बाग में ले जाकर नंगा कर दोनों युवकों की वीडियो बनाई और इस्लाम जिंदाबाद के नारे लगवाए। यही नहीं पीड़ितों का आरोप है कि जब दोनों युवकों को प्यास लगी तो दबंगों ने दोनों को पेशाब पिला दी। जैसे ही दोनों युवकों के अगवा होने की जानकारी ग्रामीणों को हुई तो मौके पर पहुंच कर दोनों को युवकों को बरामद कर पुलिस के पास ले जाया गया। वही मौके से ही ग्रामीणों ने युवकों को अगवा करने वाले दो लोगों को पकड़ कर पुलिस के हवाले कर दिया। मामला थाना रामगांव इलाके का है,जहां के रहने वाले शिवम उर्फ चंदन व मोहित ने बताया कि वह खालेबाग मिर्जापुर के रहने वाले है। करीब दो माह पूर्व शहाबुद्दीन, अनस व जिशान द्वारा हिन्दू लड़कों के नाम से फेसबुक व इंस्टाग्राम की आईडी बनाकर गांव की लड़कियों को मैसेज कर रहे थे। जिसपर गांव के कई युवकों द्वारा इसका विरोध कर थाने में तहरीर सौंपी गई थी। रामगांव की पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बुलाकर सुलह करवा दिया था। मोहित ने बताया कि जब वह लोग जन्मदिन की पार्टी मनाने दोस्त की बर्थडे पार्टी मनाने के लिए चार दोस्त आ रहे थे। तो बरुआ घाट पुल के पास शहाबुद्दीन, अनस व जिशान समेत कई अन्य दबंगों द्वारा अपनी कार मेरी गाड़ी के आगे लगाकर मारपीट करते हुए असलहे के बल पर कार में बिठा कर अगवा कर लिया और रस्ते भर दोनों लोगों को इन सभी के द्वारा मारा पीटा गया। जब यह लोग रास्ता भूल गए तो एक बाग में ले जाकर नंगा कर इन्हें मारा गया। जिसका वीडियो भी बनाया गया। जब दोनों युवकों ने प्यास लगने पर पानी मांगा तो उन्होंने बोतल में पेशाब कर पिला दिया। सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों ने दोनों युवकों को जब बरामद किया तो उनके शरीर पर चोट के काफी निशान पाए गए। वही मौके से दो दबंगों को भी धर दबोचा जिसे थाने पर लाकर पुलिस के सुपुर्द कर दिया। इस मामले में रामगांव पुलिस को जैसे ही सूचना मिली आनन फानन में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की और तीन अभियुक्त शहाबुद्दीन पुत्र अमीनुद्दीन निवासी महरी बौकहा, अनस पुत्र मोहम्मद कलीम निवासी तमाजपुर व जिशान पुत्र जफ्फार अली निवासी नाजिरपुरा कोतवाली नगर को गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया। वही अन्य अज्ञात की तलाश में पुलिस टीम लगी हुई है। ग्रामीणों द्वारा आज भाजपा जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे को शिकायती पत्र सौंपा है। जिसमें उनके द्वारा अन्य दबंगों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई की मांग की है। पीड़ित युवकों का कहना है कि अगर इन दबंगों पर कार्रवाई नहीं होगी और उनका वीडियो डिलीट नहीं होगा तो हम आत्महत्या कर लेंगे। इस मामले में जिला अध्यक्ष बृजेश पांडे ने सभी पर सख्त कार्रवाई कराने की बात कही है। बाईट... पीड़ित, बाईट... पीड़ित, बाईट.... परिजन एवं स्थानीय ग्रामीण, बाईट... SP ग्रामीण,, DP तिवारी,
0
Report
SASARIFUDDIN AHMED
Jul 26, 2025 10:15:36
Guwahati, Assam:
असम सरकार द्वारा असम में लगातार बुलडोजर एक्शन चल रहा है इस दौरान खासतौर से असम के जातीय संगठन वीर लचित सेना द्वारा असम के हर एक जिले में संदिग्ध बांग्लादेशी लोगों को धर पकड़ और भागने की प्रोग्राम चल रहे हैं। इसी दौरान असम के नौगांव जिले के कोलियाबर से एक वीडियो सामने आई जहां पर लसित सेना के कार्यकर्ता एक घर में पहुंचकर वहां से कुछ संदिग्ध बांग्ला भाषा महिला और पुरुषों को भगाने की प्रोग्राम कर रहे हैं लचित सेना पहुंचकर वहां पर जो संदिग्ध लोग थे उनका 5 मिनट का समय देकर वहां से निकलने के लिए कह रहे हैं और संदिग्ध लोग वहां से भाग रहे हैं। देखा जाए तो असम में बुलडोजर चलने के कारण लोग एक जगह से दूसरे जगह पहुंच रहे हैं इस दौरान वीर लचित सेना भी संदिग्ध लोगों को भगाने की कार्यक्रम कर रहे हैं। इस बात पर असम के मुस्लिम संगठनों ने प्रतिक्रिया दी है। और नाराजगी व्यक्त की है देखा जाए तो गुवाहाटी हाई कोर्ट के सीनियर एडवोकेट इलियास अहमद ने अपनी प्रतिक्रिया जाहिर करते हुए कहा कि बुलडोजर एक्शन तो चल रहा है मुसलमान के घर में यह तो ठीक है परंतु अभी जो लचित सेना लोगों पर हरासमेंट जो कर रहे हैं वह सरासर गलत है अगर कोई बांग्लादेशी है तो उन्हें सरकार पुलिस द्वारा भगाया जाएगी ना की कोई संगठन उन्हें भगाएंगे जो गैरकानूनी है । वहीं दूसरी और असम के गोरिया संगठन के लीडर अशरफ अली ने भी कहा कि मुसलमान पर जुल्म हो रहा है बुलडोजर फॉरेस्ट एरिया में चल रहा है यह सही है परंतु जिन लोगों के घर तोड़े जा रहे हैं उनका रहने और खाने की व्यवस्था सरकार जल्द से जल्द करें और इस तरह से दूसरे संगठन वीर लचित सेना जिस तरह से भगा रहे हैं लोगों को यह सरासर गलत है ऐसा नहीं करना चाहिए। BYTE--- ADVOCATE ELIAS AHMED Guwahati High Court ke senior advocate BYTE--- Ashraf Ali Goriya Muslim organisation ke गुवाहाटी से शरीफ उद्दीन अहमद
0
Report
LCLAXMI CHAND NAGAR
Jul 26, 2025 10:15:26
Baran, Rajasthan:
एंकर_इंट्रो। लंबे समय से हो रही उमड़ के बाद एक बार फिर से बारां जिले में मौसम बदला है और बारां जिला मुख्यालय समेत जिले के सभी उपखंडों में शुक्रवार शाम से ही बारिश का दौर शुरू हो गया है जो कि शनिवार सुबह तक जारी रहा। कहीं हल्की तो कहीं तेज बारिश के चलते नदी नालों में ऊफान आ गया। शनिवार सुबह बारां ब्लॉक के श्यामपुरा गांव में स्थित तालाब की पाल टूट जाने से भारी मात्रा में पानी की निकासी हुई जिसके चलते आसपास के खेतों में पानी पर गया वहीं बारां से सांगोद मार्ग अवरुद्ध हो गया। सूचना पर पुलिस व प्रशासन के आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और आवागमन को रोका गया वही साथ ही जल संसाधन विभाग के अधिकारियों ने पानी का बहाव रोकने के प्रयास की व्यवस्था की।
0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Jul 26, 2025 10:15:18
Jodhpur, Rajasthan:
खबरा गांव री जोधपुर ओसियां एक पेड़ मां के नाम व हरियालो राजस्थान अभियान को लेकर विधायक भैराराम सियोल व प्रधान बदन कँवर भाजपा कार्यकर्ताओं ने खेतासर की गौशाला में किया पौधारोपण, वही विधायक सियोल ने क्षेत्र मेँ ज्यादा से ज्यादा पौधे लगाने की कही बात।
0
Report
FWFAROOQ WANI
Jul 26, 2025 10:15:06
Srinagar, :
Byte ; Altaf Bukhari President JK Apni party Feed TVU 60 server: 42 जम्मू-कश्मीर अपनी पार्टी के अध्यक्ष अल्ताफ बुखारी ने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस राज्य का दर्जा बहाल करने के मुद्दे पर आपस में लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस सरकार को लगभग नौ महीने हो गए हैं, लेकिन वे अभी भी जम्मू-कश्मीर के लोगों को बुनियादी सुविधाएं प्रदान करने में विफल रहे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि नेशनल कॉन्फ्रेंस ने अपने घोषणापत्र में किए गए वादों को पूरा नहीं किया है। बुखारी ने जम्मू की घटना की निंदा की जिसमें एक स्थानीय मुस्लिम युवक की मौत हो गई। उन्होंने कहा कि दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।
0
Report
Jul 26, 2025 10:14:09
Fursatganj, Uttar Pradesh:
राजकीय इण्टर कॉलेज फुरसतगंज अमेठी के कक्षा 10 के 3 छात्रों हंसराज, प्रांजुल और अंशिका का चयन इन्स्पायर अवॉर्ड मानक प्रतियोगिता 2025 26 में हुआ जिनके नवाचारी मॉडल का चयन हुआ तीनों बाल वैज्ञानिकों को केन्द्र सरकार की तरफ से 10000 की प्रोत्साहन धनराशि प्राप्त हुई है। प्रांजुल ने Jerk फ्री ब्रेकर अंशिका अनाज रखने के मशीन जो कि नमी, Tempreture मॉनिटर करेगी। हंसराज ने Vein डिस्प्ले lamp बनाया जिससे इंजेक्शन लगाते समय समस्या का समाधान होगा। सभी बाल वैज्ञानिकों ने बाराबंकी में राजकीय इण्टर कॉलेज के ऑडोटोरियम में अपने मॉडल के साथ प्रतिभाग किया। वही विद्यालय के प्रधानाचार्य निर्भय सिह ने बताया कि तीनो बच्चो ने बहुत प्रत्भाशाली है जिन्होने आस पास की
0
Report
ACAshish Chaturvedi
Jul 26, 2025 10:03:24
Karauli, Rajasthan:
सपोटरा के इनायती स्कूल मे राजकीय विद्यालय के हाल की गिरी भरभरा कर छत, स्कूल खुलने से पहले हुआ हादसा, जिला करौली आशीष चतुर्वेदी एंकर इंट्रो - राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय इनायती में शनिवार को बड़ा हादसा टल गया, जब स्कूल की जर्जर छत भरभरा कर नीचे गिर गई। सौभाग्यवश घटना उस समय हुई जब स्कूल शुरू नहीं हुआ था, जिससे जनहानि टल गई। छत गिरने की आवाज से विद्यालय परिसर में अफरा-तफरी मच गई और स्थानीय लोगों में भय का माहौल बन गया। हालांकि विद्यालय का भवन कई वर्षों से विद्यार्थियों के लिए बंद था और उसमें कक्षाएं संचालित नही होती थी । विद्यालय के प्रधानाचार्य संतराम मीणा ने हादसे की जानकारी तुरंत शिक्षा विभाग के उच्चाधिकारियों को दी, लेकिन हैरानी की बात यह रही कि सूचना के बावजूद कोई जिम्मेदार अधिकारी मौके पर नहीं पहुंचा। विद्यालय भवन की खराब हालत को लेकर पहले भी कई बार विभाग को अवगत कराया जा चुका था, लेकिन मरम्मत की दिशा में कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया। घटना के संबंध में जिला शिक्षा अधिकारी (माध्यमिक) इंद्रेश तिवारी ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही एसीबीईओ को मौके पर भेजा गया है। पीओ से फोन पर बातचीत कर वस्तुस्थिति की जानकारी ली गई है और सभी स्कूलों को आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि गिरा हुआ कमरा पहले से क्षतिग्रस्त था, इसलिए उसमें छात्रों को नहीं बैठाया जा रहा था। गौरतलब है कि एक दिन पहले ही झालावाड़ जिले के पिपलोदी गांव में स्कूल की छत गिरने से सात बच्चों की दर्दनाक मौत हो चुकी है, जिससे यह मामला और अधिक संवेदनशील हो गया है। इस तरह की घटनाएं शिक्षा विभाग की लापरवाही और सरकारी स्कूलों की बदहाल स्थिति को उजागर कर रही हैं। स्थानीय अभिभावकों और ग्रामीणों ने मांग की है कि स्कूल भवन की तुरंत मरम्मत कराई जाए और जिम्मेदार अधिकारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं दोहराई न जाएं। बाइट - संतराम मीना , प्रधानाचार्य आशीष चतुर्वेदी 8769912378
2
Report
LSLaxmi Sharma
Jul 26, 2025 10:03:16
Dausa, Rajasthan:
जिला दौसा दौसा जिले के रामगढ़ पचवारा थाना क्षेत्र के बिछा गांव में एनिकट की दीवार निर्माण के दौरान मिट्टी धसने से तीन मजदूर दब गए सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची ग्रामीणों और अन्य मजदूरों की मदद से तीनों को मिट्टी से बाहर निकाल कर अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार जारी है तीनों की हालत सामान्य बताई जा रही है । LAXMI AVATAR 9414821803
3
Report
ASAkhilesh Sharma
Jul 26, 2025 10:02:51
Dungarpur, Rajasthan:
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- एसबीपी कॉलेज भवन के जर्जर हिस्से को गिराने की मांग, विद्यार्थियो ने कॉलेज प्राचार्य के चेम्बर के बाहर किया धरना-प्रदर्शन एंकर इंट्रो- डूंगरपुर जिले के सबसे बड़े श्री भोगीलाल पंड्या राजकीय महाविद्यालय के जर्जर भवन को लेकर आज भील प्रदेश विद्यार्थियों के बेनर तले कॉलेज के विद्यार्थियों ने धरना प्रदर्शन किया| प्रदर्शन के दौरान विद्यार्थियों ने नारेबाजी करते हुए राज्य सरकार का पुतला जलाया और कॉलेज भवन के जर्जर हिस्से को गिराने की मांग रखी| बॉडी- झालावाड में हुए स्कुल हादसे के बाद आज डूंगरपुर जिले में भील प्रदेश विद्यार्थी मोर्चा के बेनर तले कॉलेज विद्यार्थी आज एसबीपी कॉलेज में प्रिंसिपल ऑफिस के बाहर एकत्रित हुए| इस दौरान विद्यार्थियों ने हादसे में मारे गए स्कूली बच्चो को श्रद्धांजलि दी वही एसबीपी कॉलेज के जर्जर भवन को लेकर राज्य सरकार और जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की | छात्र नेता तुषार परमार ने बताया कि 1961 में डूंगरपुर मुख्यालय पर श्रीभोगीलाल पंड्या (एसबीपी) कॉलेज की शुरुआत की गई। लेकिन समय के साथ ये भवन का ज्यादातर हिस्सा पूरी तरह से खंडहर हो गया है। भवन की छत, दीवारें सबकुछ खत्म हो गया है। प्लास्टर कभी भी गिर जाता है। छत टूटकर गिर सकती है तो दीवारें भी सुरक्षित नहीं है। इसके नीचे बैठकर पढ़ाई करना तो दूर नीचे से गुजरना ओर आसपास खड़े रहना भी खतरे से खाली नहीं है। पुराने भवन में कई बार प्लास्टर, छत ओर दीवारें गिरने की घटनाएं हो चुकी है। वही अब बारिश का मौसम में खतरा ओर बढ़ गया है। हालांकि अभी तक बड़ा हादसा नहीं हुआ है। लेकिन सरकार ओर प्रशासन के साथ कॉलेज ने इस पर ध्यान नहीं दिया तो कभी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। विद्यार्थियों ने कॉलेज के जर्जर हिस्से को शीघ्र गिराने की मांग की है| बाईट : तुषार परमार , छात्र नेता अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
4
Report
NPNavratan Prajapat
Jul 26, 2025 10:02:42
Churu, Rajasthan:
चूरू  विधानसभा-सुजानगढ़  लोकेशन-सुजानगढ़ स्थानीय संवाददाता- राजकुमार चोटिया  मोबाइल- 9214650451 चूरू। बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी पहुंची सालासर, सालासर बालाजी के दर्शन कर की पूजा अर्चना, मंदिर में मन्नत का नारियल बांधकर की सुख समृद्धि की कामना, मंदिर के राकेश पुजारी, श्री कृष्ण पुजारी व नवीन पुजारी ने करवाई पूजा अर्चना, अभिनेत्री के साथ सेल्फी लेने वालों की लगी होड़, इसके बाद पुजारी परिवार द्वारा दुपट्टा पहना कर स्वागत किया।
3
Report
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 10:02:31
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - श्रीगंगानगर में राजियासर थाना पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 43 किलो अवैध डोडा पोस्त सहित दो तस्करो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाकाबन्दी के दौरान के भारतमाला सड़क पर कार्यवाही करते हुए जोधपुर निवासी दो तस्करो को गिरफ्तार कर तस्करो के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज किया है।
1
Report
MKMohammad Khan
Jul 26, 2025 10:02:07
Bhilwara, Rajasthan:
जिला_भीलवाड़ा विधानसभा_आसींद खबर की लोकेशन_आसींद स्थानीय संवाददाता_सावर मल शर्मा Mob_9252848137 ट्विटर_@sanwarm52344848 भीलवाड़ा के आसींद में दिल दहला देने वाली घटना: बारिश में टायरों और चद्दर के सहारे हुआ 12 साल के बच्चे का अंतिम संस्कार आसींद पंचायत समिति के अधिकारी यो कर्मचारियों की घोर लापरवाही भीलवाड़ा, राजस्थान: विकास के दावों की पोल खोलती एक हृदय विदारक तस्वीर भीलवाड़ा के आसींद उपखंड के मालासेरी गांव से सामने आई है। शनिवार को 12 वर्षीय हंसराज प्रजापत के आकस्मिक निधन के बाद, उसके अंतिम संस्कार के लिए ग्रामीणों को भारी मशक्कत करनी पड़ी। बारिश के चलते, ग्रामीणों को न केवल टायरों का सहारा लेकर शव जलाना पड़ा, बल्कि चिता को बारिश से बचाने के लिए लोहे की चादर को पकड़कर खड़े रहना पड़ा। यह घटना आसींद पंचायत समिति के प्रशासनिक ढांचे पर गंभीर सवालिया निशान खड़े करती है और ग्रामीण क्षेत्रों में बुनियादी सुविधाओं के अभाव को उजागर करती है। मालासेरी में श्मशान घाट की बदहाली ऐसी थी कि एक बच्चे के अंतिम संस्कार जैसे संवेदनशील कार्य को भी सम्मानजनक तरीके से करना मुश्किल हो गया। मृतक हंसराज के परिजनों और ग्रामीणों को इस दुखद घड़ी में ऐसी अमानवीय परिस्थितियों का सामना करने पर मजबूर होना पड़ा, जो सरकारी वादों और जमीनी हकीकत के बीच के बड़े अंतर को दर्शाती है। यह घटना सिर्फ एक गांव की नहीं, बल्कि उन तमाम ग्रामीण इलाकों की समस्या को बयां करती है जहां आज भी श्मशान घाट जैसी मूलभूत सुविधाएं या तो नदारद हैं या बेहद खराब स्थिति में हैं। यह तस्वीर इस बात की ताकीद करती है कि कागजों पर विकास के दावे करने के बजाय, आसींद पंचायत समिति प्रशासन को जमीनी स्तर पर काम करने की जरूरत है, ताकि भविष्य में ऐसी मार्मिक घटनाएं दोबारा न हों।
1
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Jul 26, 2025 10:01:59
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 26/7/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली/ उत्तराखंड एंकर - चमोली जनपद में 26वां कारगिल विजय दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया। इस मौके पर जिला प्रशासन और सैनिक कल्याण एवं पुनर्वास विभाग की ओर से गोपेश्वर में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान जिलाधिकारी संदीप तिवारी सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारियों ने वीर शहीदों को श्रद्धांजलि देकर वीर नारियों व शहीदों के परिजनों को सम्मानित किया गया। कारगिल विजय दिवस के अवसर पर शहीद हुए जवानों को सच्ची श्रद्धांजलि दी गई और जोशीमठ में नागरिकों की सुरक्षा के लिए भारतीय सेना के जवानों द्वारा युद्ध अभ्यास भी किया गया।जिसमें जवान हेली से रस्सी के ज़रिये नीचे खुदे। जिला पंचायत सभागार में आयोजित कार्यक्रम के दौरान पुलिस के जवानों और एनसीसी कैडेट्स ने शहीदों को गार्ड ऑफ ऑनर दिया। जिसके बाद यहां कार्यक्रम की मुख्य अतिथि कारगिल शहीद कृपाल सिंह की धर्मपत्नी विमला देवी व जिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारियों और शहीदों के परिजनों ने शहीदों के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। जिलाधिकारी ने दीप प्रज्जवलित कर सम्मान समारोह का शुभारंभ किया। इस दौरान जिलाधिकारी की ओर से वीरनारी शांति राणा, कुसुम लता, शकुंतला देवी, कमला देवी, पार्वती देवी, जयंती देवी, कमला देवी, सरिता देवी और सुलोचना देवी सहित चमोली जनपद के सभी 11 वीर शहीदों के परिजनों को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया। बीओ - जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि किसी भी जंग में जहां सैनिक सीमा पर देश की रक्षा करते हुए चुनौतियों का सामना करता है, वहीं सैनिकों के परिवार भी इस दौरान चुनौतियों का सामना करते हैं। साथ ही सैनिक के देश पर न्यौछावर होने पर उन परिवारों को भी संघर्ष करना होता है। उन्होंने सभी शहीदों और उनके परिवारों को नमन करते हुए सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को शहीदों और सैन्य परिवारों से जुड़े लोगों की समस्याओं को प्राथमिकता से निपटारा कर उनका सम्मान करने की बात कही। कहा कि भारतीय सेना में उत्तराखंड के अधिकारियों और सैनिकों की बड़ी संख्या है। हमारा सौभाग्य है कि हम उत्तराखंड की सेवा कर रहे हैं। कहा कि चमोली जनपद ने वर्ष 1962 में भारत-चीन युद्ध को बहुत नजदीक से देखा है। ऐसे में देश सेवा में जनपद चमोली का योगदान सदैव अतुलनीय रहा है। बाइट - संदीप तिवारी - डीएम चमोली
2
Report
NTNagendra Tripathi
Jul 26, 2025 10:01:55
Gorakhpur, Uttar Pradesh:
गोरखपुर के सदर सांसद रवि किशन को सांसद रत्न पुरस्कार से किया गया सम्मानित। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद और भोजपुरी फिल्म अभिनेता रवि किशन को संसद रत्न पुरस्कार 2025 से सम्मानित किया गया है। यह पुरस्कार उन्हें संसद में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया है। रवि किशन को यह पुरस्कार जुलाई 2025 के अंतिम सप्ताह में नई दिल्ली में आयोजित होने वाले संसद रत्न पुरस्कार समारोह के 15वें संस्करण में प्रदान किया गया। उन्हें यह सम्मान संसद में उनकी निरंतर उपस्थिति, प्रभावी बहसों और जनता से जुड़े मुद्दों को पुरजोर ढंग से उठाने के लिए दिया गया है। रवि किशन ने इस सम्मान को लेकर खुशी जाहिर की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तथा गोरखपुर लोकसभा क्षेत्र की जनता का आभार प्रकट किया उन्होंने कहा यह पुरस्कार न केवल मेरे लिए एक प्रेरणा है, बल्कि लोकतंत्र में जनप्रतिनिधि की जिम्मेदारियों की पुष्टि भी है। मैं इसे गोरखपुर की जनता की जीत मानता हूँ, जिन्होंने मुझे इस सेवा का अवसर दिया है।
3
Report
Advertisement
Back to top