Back
कांग्रेस सम्मेलन में पवन खेड़ा ने कन्हैया लाल के परिवार को न्याय दिलाने की बात की!
Udaipur, Rajasthan
उदयपुर में कांग्रेस पार्टी का संभाग स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित हुआ। जिसे राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा, प्रदेश प्रभारी सुखजिंद्र सिंह रंधावा, कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी सहित कई वरिष्ठ नेताओं ने सम्बोधित किया। अपने संम्बोधन में सभी नेताओं ने पार्टी कार्यकर्ताओं में जोश भरने का काम किया। इस मौके पर पवन खेड़ा ने कहा कि कन्हैया लाल के परिवार को न्याय क्यो नही मिल रहा। हमारी सरकार ने आरोपियों को गिरफ्तार कर जांच एनआईए को सौप दी। भाजपा इन मुद्दे पर राजनीति की लेकिन न्याय दिलाने के मुद्दे पर पीछे हट गए। कर्नाटक में चल रहे राजनीतिक माहौल पर बोलते हुए खेड़ा ने कहा कि वहाँ केंद्र से मदद नही मिल रही लेकिन हमारी सरकार अपनी योजनाए लागू कर रही है। पीसीसी चीफ डोटासरा ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए केंद्र और प्रदेश सरकार पर निशान साधा। उन्होंने कहा कि जनता से जूठे वादे कर ये सत्ता में आ गए है। बीते 11 सालों से जतना त्रस्त है। ऐसे में हमे जनता के बीच जाने की जरूर है। वहीं नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने कहा कि भाजपा ने कांग्रेस की जनकल्याणकारी योजनाएं बंद कर दीं। ऑपरेशन सिंदूर में सरकार ने सेना के साहसी प्रयासों को नजरअंदाज करटे हुए सरेंडर कर दिया। बाकी पीओके हमारा होता। जुली ने कहा डबल इंजन वाली सरकार के दोनो इंजन फैल हो गए है।
बाईट- पवन खेड़ा, राष्ट्रीय प्रवक्ता, कांग्रेस
बाईट- गोविंद डोटासरा, पीसीसी चीफ
बाईट- टीकाराम जूली, नेता प्रतिपक्ष
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement