Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

जयपुर में 12 घंटे में अपहरण का खुलासा, तीन आरोपी गिरफ्तार!

Vinay Pant
Jul 04, 2025 18:31:53
Jaipur, Rajasthan
जयपुर एंकर– विद्याधर नगर थाना पुलिस ने संगीन अपहरण की वारदात का 12 घंटे में खुलासा करते हुए तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर एक नाबालिक को भी निरुद्ध किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से वारदात के काम में ली गई बोलेरो कैम्पर गाड़ी भी बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए करीब 250 से अधिक सीसीटीवी कैमरों के फुटेज खंगाले और रुट मैप तैयार कर आरोपियों को दबोच लिया। 2 जुलाई को परिवादी ने मामला दर्ज कराया था की उसकी बुआ का लड़का किराए से कमरा लेकर एक निजी यूनिवर्सिटी में पढ़ता है। रात करीब 10 बजे के आसपास बुआ के लड़के ने कॉल किया और बताया कि आशीष, नितिन, गजराज व उसके साथ आए 5-6 लड़कों ने उसका अपहरण कर लिया और जयपुर में इधर-उधर घुमा रहे है। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी आशीष से परिवादी की बात करवाई। आरोपी आशीष ने दो लाख रुपए लेकर मानसरोवर स्थित वंदे मातरम सर्किल पर बुलाया। पैसे नहीं लाने पर आरोपियों ने पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी। जिसके बाद पीड़ित ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस ने तकनीकी सहायता के आधार पर आरोपियों को डिटेन कर लिया। पुलिस ने अपहरण के आरोप में विक्रम यादव, सुरेश कुमार और मोनू को गिरफ्तार किया। वहीं एक नाबालिक को निरुद्ध किया है। आरोपियों के अन्य साथियों के बारे में पुलिस जानकारी जुटा रही है। पुलिस इस वारदात के पीछे आपसी लेनदेन का विवाद भी मान रही है। फिलहाल प्रकरण की जांच जारी है। नोट– खबर के पास फोटो और वीडियो अटैच करके भेजे गए हैं।
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement