Back
सारण में प्रेमी ने बाजार में भरा प्रेम का सिंदूर, युवती बनी साथी!
RSRAKESH SINGH
FollowJul 15, 2025 03:03:37
Chapra, Bihar
RAKESH/CHHAPRA
ANCHOR: सारण जिले के जनता बाजार में दिखा अजीबोगरीब मामला, प्रेमी ने बीच बाजार में लड़के ने डाला लड़की के मांग में सिंदूर. और युवती मोटरसाइकिल पर बैठकर उसके साथ चलते बनी, सोशल मीडिया पर व्यराल हो रही तस्वीर
सावन के पहली सोमवारी को श्रीढोंढ़नाथ मंदिर में भगवान शिव का जलाभिषेक करने के लिये जाने-आने वालों की भीड़ जनता बाजार में लगी थी कि उसी बीच मोटरसाइकिल सवार एक युवक ने अचानक एक युवती के मांग में सिंदूर भर दिया. सारे लोग देखते रह गये और युवती उस युवक के मोटरसाइकिल पर बैठकर उसके साथ चलते बनी. घटना जनता बाजार स्थित पंजाब नैशनल बैंक के समीप सोमवार की संध्या की बतायी जाती है. युवक-युवती के गांव-घर का पत्ता नहीं चल पाया कि वे दोनों कहां के थे और कहां गये. बाजार में चर्चा है कि युवक-युवती के बीच प्रेम प्रसंग पूर्व से ही चलता होगा और पूर्व सुनियोजित ढंग से युवक ने युवती के मांग में सिंदूर डाला और युवती उसके साथ चली गयी, कोई आपत्ति नहीं जतायी.
5
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
RKRohit Kumar
FollowJul 15, 2025 11:32:14Sheikhpura, Bihar:
शेखपुरा जिले के अरियरी प्रखंड के हुसैनाबाद पंचायत के ककड़ार गांव से दर्जनों महिला पुरुष गांव में शमशान की जमीन पर पंचायत सरकार भवन बनाए जाने की स्वीकृति के बाद विरोध किया है।ग्रामीण बड़ी संख्या में शेखपुरा समाहरणालय पहुंच डीएम को ज्ञापन सौंप कर शमशान की जमीन के पास निर्माण कार्य पर रोक लगाई जाने की मांग की।ग्रामीणों ने कहा कि वर्षों से श्मशान की जमीन पर गांव में किशोर की सहित लाचार परिवार के मौके के बाद यहां गाड़ा जाता है लेकिन अब पंचायत सरकार भवन निर्माण कार्य होने से लोगो को काफी परेशानी होगी।इसके लिए डीएम को ज्ञापन सौंप निर्माण कार्य दूसरे स्थल पर कराए जाने की बात कही।
वाईट -सारो देवी - ग्रामीण
वाईट - गजानंद कुमार -ग्रामीण
0
Share
Report
JSJitendra Soni
FollowJul 15, 2025 11:32:01Jalaun, Uttar Pradesh:
स्लग- जालौन में मूंग खरीद केंद्रों पर अनियमितताओं के आरोप: BKU के राष्ट्रीय महासचिव समेत किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, जांच की मांग
रिपोर्ट-जितेन्द्र सोनी
प्लेस-जालौन यूपी
डेट-15-07-2025
एंकर
जालौन में मूंग की खरीद को लेकर किसानों ने गंभीर आरोप लगाए हैं। भारतीय किसान यूनियन (BKU) के नेताओं ने मंगलवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपकर शिकायत की कि पंजीकृत किसानों की मूंग की बजाय बिचौलियों की फसल खरीदी जा रही है, जबकि असली किसानों को खरीद केंद्रों के चक्कर लगाने को मजबूर किया जा रहा है। उन्होंने तत्काल जांच और सत्यापन की मांग की है।
किसान यूनियन के अनुसार, सरकार द्वारा निर्धारित प्रक्रिया के तहत किसानों का पंजीकरण कराया गया, लेकिन अधिकांश केंद्रों पर पंजीकृत किसानों की फसल नहीं खरीदी गई। खरीद केंद्रों पर बिचौलियों या अफवाह एजेंटों द्वारा लाए गए मूंग को प्राथमिकता दी जा रही है, जिससे स्थानीय किसानों को नुकसान हो रहा है। यूनियन ने आरोप लगाया कि खरीद प्रक्रिया में पारदर्शिता का अभाव है और कुछ अधिकारियों की मिलीभगत से धांधली की जा रही है।
किसानों की मांगें है कि खरीद केंद्रों पर बेची गई मूंग का सत्यापन कर यह पता लगाया जाए कि कितनी फसल वास्तविक किसानों से खरीदी गई। अनियमितताओं में शामिल अधिकारियों या बिचौलियों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएं। पंजीकृत किसानों की फसल को प्राथमिकता के आधार पर खरीदा जाए। ज्ञापन सौंपने वाले भाकियू नेताओं में राजवीर सिंह जादौन, बृजेश राजपूत, दिनेश प्रताप सिंह, राजपाल सिंह चंदेल, भगत सिंह और डॉ. दुजेंद्र सिंह निरंजन शामिल थे। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि 48 घंटे के भीतर जांच शुरू नहीं हुई, तो किसान विरोध प्रदर्शन पर उतरेंगे।
बाइट:- राजवीर सिंह जादौन--राष्ट्रीय महासचिव, BKU
0
Share
Report
VAVINEET AGARWAL
FollowJul 15, 2025 11:31:44Amroha, Uttar Pradesh:
स्लग 1507ZUP_AMR_GRAMIN_R
एंकर सरकारी टंकी से तार चुराते दो चोर रंगेहाथ धराए, ग्रामीणों ने पकड़ कर पुलिस के हवाले किया!
अमरोहा जनपद के रजबपुर थाना क्षेत्र के गांव मंगूपुरा में दो चोरों को उस वक्त पकड़ लिया गया, जब वे सरकारी टंकी से बिजली के तार चुराने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों की नजर जैसे ही चोरों पर पड़ी, उन्होंने फुर्ती दिखाते हुए दोनों को धरदबोचा। इसके बाद गांववालों ने कोई देर न करते हुए दोनों आरोपियों को रजबपुर थाना पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इलाके में रात्रि गश्त बढ़ाने की मांग की है।
रिपोर्ट विनीत अग्रवाल अमरोहा
3
Share
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
FollowJul 15, 2025 11:31:29Shahdol, Madhya Pradesh:
शहडोल में हाथियों का आतंक: बस्तियों में घुसे, घर तोड़े, वन विभाग अलर्ट
एंकर -जिले में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। शहडोल वन परिक्षेत्र एवं बुढ़ार क्षेत्र के ग्राम धनपुरा एवं उधिया में हाथियों का मूवमेंट लगातार बस्तियों तक पहुंच रहा है। ग्रामीणों को वन विभाग की ओर से अलर्ट किया गया है कि वे घरों से बाहर न निकलें, क्योंकि जंगली हाथी रिहायशी इलाकों में विचरण कर रहे हैं।
इस बीच व्यौहारी रेंज के कौठिया गांव में हाथियों का आतंक और भी भयावह रूप में सामने आया, जहां एक अकेला हाथी दिनदहाड़े बस्ती में घुस गया। हाथी ने गांव में जमकर उत्पात मचाया और तीन घरों को तहस-नहस कर दिया। बताया जा रहा है कि यह हाथी अपने झुंड से अलग हो गया है, जिससे उसकी गतिविधियां अनियंत्रित और खतरनाक हो गई हैं।
इस घटना से ग्रामीणों में भारी दहशत का माहौल व्याप्त है। वन विभाग की टीमें हाथियों के मूवमेंट पर लगातार नजर बनाए हुए हैं। वहीं पुलिस बल भी मौके पर तैनात किया गया है, ताकि किसी अप्रिय घटना से बचा जा सके। प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस और वन विभाग की गश्ती बढ़ा दी गई है और संबंधित गांवों में सुरक्षा उपाय तेज कर दिए गए हैं।
प्रशासन द्वारा ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे किसी भी स्थिति में हाथियों के नजदीक जाने की कोशिश न करें और किसी भी प्रकार की हलचल की सूचना तुरंत स्थानीय वन अमले को दें।
बाइट 01- ग्रामीण
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 15, 2025 11:31:16Mathura, Uttar Pradesh:
मथुरा में जिला कांग्रेस कमेटी का कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन, योगी सरकार पर लगाए दमनकारी नीतियों के आरोप
मथुरा,– मंगलवार को मथुरा में जिला कांग्रेस कमेटी ने योगी सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर जोरदार प्रदर्शन किया। इस दौरान कांग्रेस नेताओं ने वाराणसी में कांग्रेस नेताओं के खिलाफ दर्ज किए गए मुकदमों का पुरजोर विरोध किया।
प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार दमनकारी नीति अपना रही है। उनका कहना था कि जो लोग जनता के हित के कार्यों के लिए सरकार से मांग करते हैं या सरकार की गलत नीतियों का विरोध करते हैं, उनके खिलाफ सरकार झूठे मुकदमे दर्ज कर रही है।
जिला अध्यक्ष मुकेश धनगर ने योगी सरकार को "तानाशाह" बताते हुए कहा कि सरकार जनता की भावनाओं के साथ खिलवाड़ कर रही है और अधिकारियों की मनमानी चल रही है। उन्होंने सरकार पर जनता की आवाज को दबाने का आरोप लगाया।
0
Share
Report
KLKANHAIYA LAL SHARMA
FollowJul 15, 2025 11:30:40Mathura, Uttar Pradesh:
अलीगढ़ के वाहन चोर मथुरा में गिरफ्तार,4 चोरो से 6 बाइक बरामद
मथुरा की थाना गोविंद नगर पुलिस ने 4 वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। अलीगढ़ के रहने वाले यह वाहन चोर मथुरा में रहकर बाइक चोरी करते थे। पुलिस ने पकड़े गए चोरों के पास से फर्जी नंबर प्लेट और 2 चाकू भी बरामद किए हैं।
मथुरा की थाना गोविंद नगर पुलिस को सूचना मिली कि हनुमान मंदिर के समीप 4 संदिग्ध युवक मौजूद हैं। सूचना मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंचीं। जहां उसको अलीगढ़ के गोराई कस्बे के रहने वाले 4 युवक मिले। पुलिस ने जब तलाशी ली तो उनके पास अवैध चाकू और फर्जी नंबर प्लेट मिली। जिसके बाद पुलिस चारों को थाना ले आई।
पकड़े गए चोरों में मास्टर माइंड धर्मेंद्र है। धर्मेंद्र वृंदावन में रहकर रेकी करता था और देखता था कि कौन सी बाइक बाहर से आ रही है, किस बाइक पर नंबर प्लेट नहीं हैं। इसके बाद वह अपने साथियों को सूचना देता था। जिसके बाद वह बाइक को पल भर में चोरी कर ले जाते थे।
सीओ सिटी भूषण वर्मा ने बताया कि पकड़े चोर शातिर बदमाश हैं। उनके पास से मिली 6 बाइक में 5 बाइक मथुरा के विभिन्न थाना क्षेत्र से चोरी की हैं जबकि 1 बाइक दिल्ली से चोरी की गई थी। इनके पास से 2 चाकू और 3 फर्जी नंबर प्लेट भी मिली हैं।
बाइट- सीओ भूषण वर्मा
0
Share
Report
NTNeeraj Tripathi
FollowJul 15, 2025 11:30:31Uska Khurd, Uttar Pradesh:
एंकर - संतकबीरनगर जिले में एक वारंटी बुजुर्ग की पुलिस हिरासत में संदिग्ध हालात में मौत हो गई। आरोप है कि पुलिस कर्मी बीमार वारंटी को जबरन पुलिस चौकी ले गए। घटना को लेकर परिजनों में काफी आक्रोश दिखाई दिया। मामले की सूचना पर एसपी संदीप कुमार मीना ने मौके पर पहुंचकर घटना की जानकारी ली और लोगों को समझा -बुझाकर शांत कराया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज आगे की कार्यवाई में जुटी है।
वीओ - मामला महुली थाना क्षेत्र के नगुआ गांव का है। बताया जा रहा है कि क्षेत्र के नगुआ गांव के रहने वाले 65 वर्षीय राम किशुन वर्ष 2011 में गांव में ही हुए एक मारपीट के मामले में आरोपी थे। संत कबीर नगर कोर्ट द्वारा इनके खिलाफ वारंट जारी किया गया था।इसी मामले में आज शनिचरा चौकी पुलिस वारंटी बुजुर्ग को पकड़ने गई थी। आरोप है कि पुलिस जबरन वारंटी राम किशुन शनिचरा पुलिस चौकी लेकर गई । बताया जाता है कि राम किशुन को हार्ट की बीमारी थी। इसी बीच अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। पुलिस बुजुर्ग को लेकर नजदीकी अस्पताल पहुंची जहां, थोड़ी देर बाद पुलिस हिरासत में उनकी मौत हो गई। परिवार वालों को राम किशुन की मौत की सूचना मिली तो वह आक्रोशित हो गए। ग्रामीण मृतक के बेटे के मौके पर नहीं पहुंचने तक शव को पीएम नहीं होने देने की जिद पर अड़े हुए थे। मामले की सूचना पर एसपी, एएसपी व पुलिस बल मौके पर पहुंचे और लोगों को समझा- बुझाकर शांत कराया। फिलहाल, पुलिस ने परिजनों से बातचीत के बाद वारंटी राम किशुन के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की विधिक कार्यवाही की जाएगी।
बाइट - संदीप कुमार मीना, एसपी, संतकबीरनगर।
Neeraj tripathi
Zee media
sant kabir nagar .up
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
तेज आवाज़ में बज रहे डीजे पर गजरौला पुलिस की कार्रवाई, सीज़ कर मचाया हड़कंप
कांवड़ यात्रा में मानकों के उल्लंघन पर गजरौला पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की। संभल से हरिद्वार जा रहे तेज आवाज़ वाले डीजे को अधिक ऊंचाई और शोर के चलते हसनपुर रोड पर रोककर सीज़ कर दिया गया। डीजे की ऊंचाई 11 फीट से अधिक और ध्वनि स्तर तय मानक से ज्यादा पाया गया। पुलिस ने वाहन को 207 एमवी एक्ट के तहत सीज़ किया। कार्रवाई से डीजे संचालकों में हड़कंप मच गया है।
0
Share
Report
Laharpur, Uttar Pradesh:
लहरपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानीय लोगों ने पकड़ा साइकिल चोर,प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के मोहल्ला मंगोलपुर निवासी मोहम्मद अली दवा लेने मंगलवार को साइकिल से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र आये थे और साइकिल में ताला डाल कर दवा लेने के लिए अंदर गए ही थे तभी एक व्यक्ति दूसरी चाभी लगाकर उसकी साइकिल ले जाने लगा इसी बीच मोहम्मद अली के द्वारा अपनी साइकिल को अज्ञात व्यक्ति को ले जाते देखकर शोर मचाया और मौके पर जमा लोगों ने चोर को दौड़ाकर पकड़ लिया और उसे पुलिस के हवाले कर दिया।
0
Share
Report
Amroha, Uttar Pradesh:
राशन डीलरों की चेतावनी—अगस्त में तीन दिन ठप रहेगा वितरण
अमरोहा में कोटेदारों ने सरकार को चेताया है कि मांगें न मानी गईं तो अगस्त की शुरुआत में तीन दिन तक राशन वितरण बंद रहेगा।
ज्ञापन में फीडबैक सिस्टम की खामियों, कम लाभांश, मैन्युअल प्रक्रिया खत्म करने और एमडीएम-आंगनबाड़ी के लिए कमीशन की मांग उठाई गई है।
डीलरों का कहना है, अगर जल्द फैसला नहीं हुआ तो वितरण ठप करने को मजबूर होंगे।
2
Share
Report
Chandausi, Uttar Pradesh:
संभल जिले में बदायूं के सपा के सांसद आदित्य यादव ने यूपी में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर योगी सरकार पर निशाना साधा है, सपा सांसद आदित्य यादव ने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा है यूपी में महिलाओ की सुरक्षा के दावे सिर्फ स्लोगन और नारों तक सीमित है , धरातल पर हालात दावों के विपरीत है , कहा ..गृहमंत्री का दावा है ,बीजेपी सरकार में महिलाएं जेवर पहनकर रात में 2 बजे सुरक्षित निकल सकती है ।
लेकिन हालात यह है ,यूपी में महिलाएं दिन में भी सुरक्षित नहीं है ।
सपा सांसद आदित्य यादव जुनावई थाना इलाके में सड़क हादसे में हुई 8 लोगों की मौत के मामले में संवेदना जताने पहुंचे थे
9
Share
Report
NNNEELESH NKD
FollowJul 15, 2025 11:13:59Moth Rural, Uttar Pradesh:
तहसील मोंठ क्षेत्र में एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया, जब खेत में काम कर रहा ट्रैक्टर असंतुलन बिगड़ने से पलट गया। घटना में ट्रैक्टर चालक कृष्णा कुशवाहा बाल-बाल बच गए।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, कृष्णा कुशवाहा खेत में धान की फसल की रोपाई के लिए खेत में पानी भरकर मिट्टी की मचाई कर रहे थे। इसी दौरान अचानक ट्रैक्टर असंतुलित होकर खेत में ही पलट गया। हादसे में चालक ट्रैक्टर की स्टेरिंग और सीट के बीच फँस गया।
हालांकि, स्थानीय लोगों द्वारा चालक को सुरक्षित बाहर निकाला गया।
1
Share
Report
NNNEELESH NKD
FollowJul 15, 2025 11:13:46Moth Rural, Uttar Pradesh:
नगर पंचायत मोठ में आउटसोर्स महिला सफाईकर्मी को लेकर विवाद गहरा गया है। पार्षदों ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर आरोप लगाया है कि सफाई कर्मचारी की तैनाती कुम्हारार रोड स्थित सार्वजनिक शौचालय की सफाई के लिए की गई थी, लेकिन उन्हें कार्यालय में बैठाकर पार्षदों के खिलाफ साजिश और दबाव बनाने के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है।
3
Share
Report
Greater Noida, Ghaziabad, Uttar Pradesh:
ग्रेटर नोएडा वेस्ट में पूर्व सैनिकों ने सैनिकों के कल्याण और उनके हक के लिए एक संगठन को बनाया जहां तीनों सेनाओं के पूर्व सैनिक शामिल हैं. ये संगठन ग्रेटर वेस्ट नोएडा में है
0
Share
Report
KMKuldeep Malwar
FollowJul 15, 2025 11:10:22Bagheri Kalan, Rajasthan:
खबर - TV KHABAR जिला - KHERTHAL_TIJARA विधानसभा - मुण्डावर
रिपोर्टर - कुलदीप ``मावर`` (8432754602)
इन्फॉर्मर-जैनेन्द्र पुण्डीर 9413303643
9413306363
लोकेशन-मुण्डावर (खैरथल) Twitter:@kuldeepmaw75614
@JainendraPundi1
खैरथल के मुंडावर में कृषि पर्यवेक्षक संयुक्त समन्वय समिति राजस्थान के प्रदेशव्यापी आह्वान पर खैरथल जिले के समस्त कृषि पर्यवेक्षक एवं सहायक कृषि अधिकारियों ने पूर्व में निर्णित मांगो को लागू करवाने, ऑनलाइन कार्यों के लिए संसाधन उपलब्ध करवाने सहित विभिन्न मांगों को लेकर शाखाध्यक्ष रामोतार प्रजापत के नेतृत्व में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन कर सहायक निदेशक कृषि विस्तार को ज्ञापन सौंपा ।
0
Share
Report