Back
बांका वन विभाग ने अवैध ट्रैक्टर को किया जप्त, हड़कंप मचा!
BSBIRENDRA SINHA
FollowJul 08, 2025 11:05:20
Banka, Bihar
Script
Bihar desk-9931437813
Birendra banka-8-7-25
Slug-Wood jupt
Anchor-बांका वन विभाग द्वारा सख्त कार्रवाई करते हुए गस्ती के दौरान सखुआ लकड़ी से लदी एक अवैध ट्रैक्टर को जप्त किया जप्त।
Vo-मामला कटोरिया बाजार की है जहां वन विभाग टीम ने गस्ती के दौरान कांवरिया धर्मशाला के निकट तुलसी वरण गांव के समीप सखुआ लकड़ी से लगे ट्रैक्टर को जप्त कर वन परिसर में रखा गया ।इस कार्रवाई को लेकर अवैध लकड़ी मलिक व आरामिल मालिकों में हड़कंप मचा हुआ है।
Byite-वन कर्मी
Report-Birendra banka
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
HGHarish Gupta
FollowJul 08, 2025 16:30:52Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे नदी मे फंसे चार ग्रामीणों का रेश्क्यू चलाकर 10 घंटे बाद सकुशल निकाल लिया गया ,भारी बारिश की वजह से जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है जिसके चलते खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दो नदियों के बीच बन गये टापू में फंसकर रह गये जिसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम ने सभी चारों ग्रामीणों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है। बराज गांव के नजदीक से निकली काठन और श्यामजी नदी के संगम के बीच टापू बन गया जहां अपने खेतों में काम कर रहे सभी ग्रामीण किसान बराज टापू में फंसकर रह गये खबर मिलते ही तहसीलदार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक वोट के जरिए सभी चारों ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
बाईट- आलोक जैन,-तहसीलदार
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 08, 2025 16:30:44Panna, Madhya Pradesh:
1-- यात्री बस की स्टेरिंग हुई फेल , जंगल में घुसी यात्री बस , ड्राइवर की सूझबूझ से बड़ा हादसा टला कुछ यात्रियों को आई सामान्य चोटें
2-- पन्न-कटनी स्टेट हाईवे में अमझिरिया टोल प्लाजा के पास हुआ हादसा
एंकर -- पन्ना से हटा की ओर जा रही हजारी बस सर्विस की यात्री बस दुर्घटना का शिकार हो गई। स्टेयरिंग फेल होने की वजह से बस जंगल में घुस गई । ड्राइवर ने सूझ बूझ से बड़े हादसे को टाल दिया । किसी की जान माल का नुकसान नहीं हुआ है । सभी यात्री सुरक्षित है । कुछ को मामूली चोट आई है। पन्ना कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत अमझिरिया टोल प्लाजा के पास दुर्घटना हुई है ।
0
Share
Report
RSR.B. Singh
FollowJul 08, 2025 16:30:35Tikamgarh, Madhya Pradesh:
एंकर- टीकमगढ़ जिले के विजयपुर गांव में हुए हत्याकांड का पुलिस ने किया खुलासा, आरोपी ने चुनावी रंजिश और पुराने विवाद के चलते दिया था घटना को अंजाम, आरोपी संतोष अहिरवार को पुलिस ने किया गिरफ्तार, आरोपी ने मृतक अखिलेश कुशवाहा की कुल्हाड़ी से बड़े ही बेरहमी से गर्दन काटकर की थी हत्या, घटना में प्रयुक्त कुल्हाड़ी और आरोपी के खून से सने कपड़ो को पुलिस ने किया बरामद।
बी.ओ.-1- घटना का खुलासा करते हुए एसपी ने बताया की 5 जुलाई 2025 टीकमगढ़ जिले के चंदेरा थाना क्षेत्र के विजयपुर गांव में देव स्थान गोंड बब्बा की पठुलिया के पास गांव के लोगों ने एक धड़ कटी लाश को देखा, जिसका सिर धड़ से कुछ ही दूरी पर रेतकर सीधा रखा गया था, मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया था, पुलिस जांच में खुलासा हुआ की मृतक और आरोपी के बीच चुनावी रंजिश और पुराना विवाद था, उसी को लेकर आरोपी ने गुस्से में आकर अखिलेश की गर्दन पर कुल्हाड़ी से हमला कर बड़े ही बेरहमी से गर्दन काटकर उसकी हत्या कर दी थी, पुलिस ने आरोपी को सिद्ध बाबा मंदिर के पास सपरार नदी घाट से गिरफ्तार किया है।
वाईट-1- मनोहर सिंह मंडलोई (एसपी टीकमगढ़)
0
Share
Report
HGHarish Gupta
FollowJul 08, 2025 16:30:27Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर मे नदी मे फंसे चार ग्रामीणों का रेश्क्यू चलाकर 10 घंटे बाद सकुशल निकाल लिया गया ,भारी बारिश की वजह से जिले के बड़ामलहरा क्षेत्र के नदी नाले उफान पर है जिसके चलते खेतों में काम कर रहे ग्रामीण दो नदियों के बीच बन गये टापू में फंसकर रह गये जिसकी खबर मिलते ही प्रशासनिक अधिकारी और एनडीआरएफ की टीम ने सभी चारों ग्रामीणों को बाहर निकालने में सफलता हासिल कर ली है। बराज गांव के नजदीक से निकली काठन और श्यामजी नदी के संगम के बीच टापू बन गया जहां अपने खेतों में काम कर रहे सभी ग्रामीण किसान बराज टापू में फंसकर रह गये खबर मिलते ही तहसीलदार के नेतृत्व में एनडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। एनडीआरएफ के जवानों ने इलेक्ट्रॉनिक वोट के जरिए सभी चारों ग्रामीणों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया है।
0
Share
Report
PSPIYUSH SHUKLA
FollowJul 08, 2025 16:30:19Panna, Madhya Pradesh:
1.पन्ना की तमन्ना हुई पूरी , पन्ना की रत्नगर्भा भूमि ने फिर दिखाया चमत्कार।
2.आदिवासी मजदूर बना लखपति,खदान से मिला 11 कैरेट 95 सेंट का हीरा। कीमत 40 लाख के पार
3. आश्चर्य ...!!!!! आज ही पट्टा बना , आज ही नदी किनारे खोजा और हीरा मिल गया l
एंकर :- धार्मिक नगरी पन्ना की भूमि कब रंक से राजा बनादे और कब एक दिन में मजदूर को लखपति बना दे ....कुछ कहा नहीं जा सकता ।
बीओ :- देश के एकमात्र हीरा कार्यालय के हीरा अधिकारी रवि पटेल ने बताया कि यह हीरा इतना साफ और कीमती है कि इसकी अनुमानित कीमत 40 लाख रुपए से भी ज्यादा आंकी जा रही है। मजदूर माधव ने इसे नियम अनुसार पन्ना स्थित हीरा कार्यालय में जमा कर दिया है। अब यह हीरा आगामी नीलामी में जाएगा और नीलामी की रकम में से 12.5% रॉयल्टी काटकर बाकी रकम मजदूर माधव को दी जाएगी।
बाईट :-रवि पटेल (खनिज अधिकारी पन्ना)
0
Share
Report
Bachlota, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग हापुड
हापुड थाना बाबुगढ़ नेशनल हाईवे नो पर तेज गति का कहर दिल्ली से आ रही कार जिसमे पांच लोग सवार दो की मौत तीन घायल
हापुड बाबुगढ नेशनल हाईवे 9 पर तेजगति का कहर दिल्ली से आ रही
कार जिसमे पांच लोग सवार थे रेलिंग से टकराने के बाद कई पलटे खाये जिसमे पांचों बुरी तरह घायल हो गए
जिसमे दो लोगो की मौके पर मौत हो
तीन बुरी तरह से घायल है पुलिस मौके पर पहुँची कोतवाल महेंद्र सिंह ने घायलों को अस्पताल भिजवाया ओर दोनों बॉडी को pm के लिए भिजवाया
3
Share
Report
PPPritam Pandey
FollowJul 08, 2025 16:25:05Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज के उत्पाद अधीक्षक जितेंद्र कुमार ने बताया कि सरकार के निर्देश पर शराब दुकान में कार्य करने वाले जिले के सभी 54 दुकानों के कर्मियों को हटा दिया गया है। सरकार ने साफ तौर पर कहा था कि ऐसे कमी जिनके ऊपर कोई बकाया या आप है उन्हें नहीं रखता है, ऐसे में इन कर्मियों ने स्व घोषणा के माध्यम से अपने से सात माह की बकाया सैलरी रख लेने की बात कही है, जबकि यह सैलरी उन्हें नियोजित कंपनी के माध्यम से लेना था। अब अपर समाहर्ता की अध्यक्षता में जिले के शराब दुकानों में अस्थाई कर्मियों का चयन किया जाएगा।
8
Share
Report
श्योपुर में बढ़ रही चोरियां, कहीं मकान को बनाया निशाना तो कहीं मोटरसाइकिलों व अन्य वाहन चोरों के निश
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 16:22:52Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर निवासी बुरहानुद्दिन अली ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह श्योपुर शहर के बंजारा डैम के ऊपर कॉलोनी में रहता है। रात करीब 10 बजे वह मोटरसाइकिल अपने मकान के बाहर खड़ा किया था। सुबह देखा तो उसकी मोटरसाइकिल नहीं मिली। उसने अपने स्तर पर मोटरसाइकिल को तलाशने का प्रयास किया, लेकिन कहीं पर सुराग नहीं लगा। किसी अज्ञात ने मोटरसाइकिल चोरी कर ली। जिसकी शिकायत पुलिस को दे दी। सिटी कोतवाली थाना पुलिस के अधिकारी कमलेंद्र सिंह कुशवाहा ने पीड़ित की शिकायत पर अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
13
Share
Report
Mau, Uttar Pradesh:
मऊ जिले के ब्रह्मस्थान क्षेत्र में आज एक नई पुलिस चौकी का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक (एसपी) द्वारा किया गया। यह चौकी कोपागंज रोड के पास स्थित है, जो एक व्यस्त और महत्वपूर्ण क्षेत्र है। इस पहल का उद्देश्य क्षेत्र में ट्रैफिक प्रबंधन को बेहतर करना और छोटी-मोटी आपराधिक घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण स्थापित करना है।
पुलिस अधीक्षक ने उद्घाटन समारोह के दौरान कहा, "ब्रह्मस्थान एक प्रमुख क्षेत्र है, जहां पहले कोई पुलिस चौकी नहीं थी। इस नई चौकी के स्थापित होने से न केवल ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार होगा, बल्कि स्थानीय लोगों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी।" समारोह के दौरान वृक्षारोपण भी किया गया, जिससे पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देने का संदेश दिया गया।
7
Share
Report
Shivpuri, Madhya Pradesh:
शिवपुरी न्यू ब्लॉक निवासी युवती ने भागकर प्रेमी से शादी कर किया वीडियो वायरल, मेरे पति और उसके परिवार को कुछ हुआ तो मेरे घर वाले होंगे जिम्मेदार
14
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 16:13:31Vijaypur, Madhya Pradesh:
विजयपुर में आमजन की सुविधा के लिए सरकार द्वारा बनाए गए लोक सेवा केंद्र का विजयपुर नगर वासियों को कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है लोकसभा केंद्र में बैठे कर्मचारियों के द्वारा जनता को लूटा तो जा ही रहा है साथ ही उनके जो फार्म है उनको कचरे के ढेर में बाहर फेंक भी रहे है जैसे ही आम जन के फॉर्मो को बाहर फेंका गया तो जनता को क्रोध आ गया और आधा सैकडा की संख्या में लोगों ने लोक सेवा केंद्र में हंगामा कर दिया।
14
Share
Report
HNHarendra Nath Thakur
FollowJul 08, 2025 16:13:13Khandwa, Madhya Pradesh:
खंडवा सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने खंडवा के गणेश धाम मंदिर से दादाजी धूनीवाले की निशान यात्रा निकाली निशान यात्रा पैदल चलते हुए रात्रि को खंडवा के दादाजी धाम पहुंचेगी।
13
Share
Report
DKDheeraj Kumar Balothiya
FollowJul 08, 2025 16:10:05Sheopur, Madhya Pradesh:
श्योपुर जिले की स्व सहायता समूहों से जुड़ी महिलाओं ने मंगलवार को श्योपुर कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया.उसके बाद स्व सहायता समूहों की महिलाओं ने कलेक्टर को ज्ञापन देकर विजयपुर की स्थानीय प्रशासन के खिलाफ अवैध वसूली करने के आरोप भी लगाए है. स्व सहायता समूहों की महिलाओं का आरोप है कि विजयपुर में स्थानीय प्रशासन स्व सहायता समूहों का अनुबंध के नाम पर उनसे अवैध वसूली कर रहे है. सरकार की गाइड लाइन का पालन भी विजयपुर का स्थानिक प्रशासन नहीं कर रहा है.
14
Share
Report
PPPritam Pandey
FollowJul 08, 2025 16:09:54Sahibganj, Jharkhand:
साहिबगंज जिले भर में 54 शराब दुकानों में अस्थाई रूप से कार्यरत कर्मियों की सेवा खतरे में पड़ गई है। विभाग में उन दुकानों में कार्यरत सभी कर्मियों को हटाकर उसके स्थान पर अस्थाई रूप से नई बहाली करने का निर्णय लिया है। इसके विरोध में उक्त कर्मियों ने उत्पाद विभाग के कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया। इस दौरान कर्मियों ने न्याय की गुहार लगाते हुए शराब दुकानों पर उनकी सेवा फिर से बाहर करने की मांग की।
14
Share
Report
MGMOHIT Gomat
FollowJul 08, 2025 16:05:01Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: बिजलीघर में जाम छलकाने का वीडियो वायरल।
वीडियो में बिजलीघर में हाथ में बियर लिए नज़र आ रहा युवक।
उसी बिजलीघर में ही बताई जा रही युवक की तैनाती।
बुलंदशहर में यमुनापुरम स्थित बिजलीघर का बताया जा रहा वायरल वीडियो
14
Share
Report