Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Lucknow226001

सोनभद्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म: आरोपी गिरफ्तार!

ADArvind Dubey
Jul 08, 2025 11:04:06
Lucknow, Uttar Pradesh
Arvind dubey Sonbhdra 9415328369 Anchor: यूपी के सोनभद्र जिले से एक और शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव में एक नाबालिग बच्ची को पहले शादी का झांसा दिया गया, फिर उसके साथ दुष्कर्म कर आरोपी ने उसे अपने घर में जबरन बंदी बना लिया। मामला तब और गंभीर हो गया जब पीड़िता के परिजनों को मिलने से रोका गया और उन्हें जातिसूचक गालियां देते हुए जान से मारने की धमकी दी गई। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी को हिरासत में ले लिया है। VO: घटना चोपन थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक गांव की है, जहां 15 वर्षीय नाबालिग को गांव के ही एक युवक ने 16 मार्च 2025 को अपने घर बुलाया। और शादी का झांसा देकर उसके साथ दुष्कर्म किया। आरोप है कि तभी से किशोरी को अपने घर में जबरन रखा हुआ था। VO: जब पीड़िता के परिजन अपनी बेटी से मिलने पहुंचे, तो आरोपी ने उन्हें मिलने से रोक दिया। इतना ही नहीं, उन्हें जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए भद्दी गालियां दी और जान से मारने की धमकी भी दी। इसके बाद पीड़िता की मां ने चोपन थाने में लिखित तहरीर दी, जिस पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई की। VO: पुलिस ने आरोपी शहजाद पुत्र रियाज अंसारी के खिलाफ मु0अ0सं0 227/2025 के तहत BNS की धारा 65(1), 127(2), 352, 351(3), POCSO एक्ट की धारा 3/4 और SC/ST एक्ट की धाराएं 3(2)(v), 3(1)(द), 3(1)(ध) में मुकदमा दर्ज किया है... आरोपी को हिरासत में लेकर गहन पूछताछ की जा रही है और आगे की विधिक कार्रवाई जारी है..." Vo: फिलहाल आरोपी पुलिस की गिरफ्त में है, लेकिन इस घटना ने एक बार फिर यह सवाल खड़ा कर दिया है — कि क्या बेटियाँ अपने ही गांवों में सुरक्षित नहीं रहीं...? क्या समाज में ऐसे दरिंदों को रोकने के लिए कानून का खौफ अब कमज़ोर पड़ता जा रहा है। Vo: वहीं मामले को लेकर एएसपी अनिल कुमार ने बताया कि चोपन थाना क्षेत्र के एक गांव का रहने वाली महिला द्वारा सूचना दी गई कि उसी के गांव का रहने वाला मुस्लिम युवक द्वारा उसकी नाबालिग बेटी को शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण किया जा रहा है । जिसकी सूचना पर तत्काल चोपन थाने पर संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। संबंधित धाराओं में जांच की जा रही जिसके बाद उचित कार्रवाई की जाएगी। Byte: अनिल कुमार - एएसपी सोनभद्र
14
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
SYSHRIPAL YADAV
Aug 31, 2025 05:18:27
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
रायगढ़ का रामलीला मैदान 40वें चक्रधर समारोह की चौथी शाम सुर, ताल और लय से सराबोर हो गया। दिल्ली से आए अनीस साबरी की सूफियाना कव्वाली ने दर्शकों को देर रात तक झूमने पर मजबूर कर दिया। वहीं पद्मश्री राधेश्याम बारले की टीम ने पंथी नृत्य के जरिए गुरु घासीदास के संदेशों को जीवंत किया। कथक नृत्य में श्रीमती श्वेता वर्मा और इशिका गिरी ने मनमोहक प्रस्तुति दी। ओडिशी नृत्य में रायपुर की शिवली देवता, भूमिसूता मिश्रा, लिप्सा रानी बिस्वाल तथा कटक की डॉ. दीप्ति राउतरे और उनकी टीम ने अपनी अद्भुत कला से दर्शकों को भावविभोर कर दिया।लोकनृत्य में खैरागढ़ संगीत विश्वविद्यालय के छात्रों ने सिर पर कलश रखकर छत्तीसगढ़ी कलसा नृत्य प्रस्तुत किया, जबकि विश्वविद्यालय की कुलपति प्रो. डॉ. लवली शर्मा ने सितार वादन की मधुर धुनों से समां बांध दिया। कार्यक्रम का शुभारंभ बस्तर सांसद महेश कश्यप ने दीप प्रज्वलन से किया और इसे प्रदेश की सांस्कृतिक धरोहर बताया।
0
comment0
Report
AMALI MUKTA
Aug 31, 2025 05:18:17
Gohara Marufpur, Uttar Pradesh:
SLUG- एक माह में 6 बार किशोरी को साप ने डसा, दहशत में परिवार ANCHOR- कौशांबी ज़िले से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक किशोरी को एक ही महीने में 6 बार सांप ने डस लिया। लगातार घटनाओं के बाद परिवार दहशत में है और अब घर छोड़कर पलायन करने की तैयारी कर रहा है। VO- सिराथू तहसील क्षेत्र के भैसहा पर गांव में रहने वाली 15 वर्षीय रिया मौर्य को सांप ने पिछले एक महीने में 6 बार काट लिया। 30 अगस्त की सुबह नहाते समय भी सांप ने उसे डस लिया। परिजनों ने उसे कई बार सरकारी और प्राइवेट अस्पतालों में भर्ती कराया। इतना ही नहीं, उन्होंने झाड़-फूंक का सहारा भी लिया। लेकिन बार-बार हो रही इन घटनाओं से परिवार दहशत में है। परिवार का कहना है कि अब तक किसी अधिकारी ने उनकी सुध नहीं ली। सांप के डर से परिवार पलायन के लिए मजबूर है। वहीं गांव में यह चर्चा का विषय बना हुआ है कि आखिर एक ही किशोरी को बार-बार सांप क्यों डस रहा है। सवाल यह है कि रिया और उसका परिवार कब तक इस खौफ के साए में जीएगा। ज़रूरत है कि स्वास्थ्य विभाग और प्रशासन इस मामले को गंभीरता से लेकर पीड़ित परिवार की मदद करे। BYTE-- रिया मौर्य, पीड़ित BYTE- राजेन्द्र मौर्य, पीड़ित किशोरी का पिता BYTE-- अखिलेश सिंह, डाक्टर
0
comment0
Report
MSManish Sharma
Aug 31, 2025 05:18:10
Aligarh, Uttar Pradesh:
अपडेट बाईट...राकेश कुमार सिंह (बीएसए ) एंकर। अलीगढ़ थाना गोधा क्षेत्र के एक गांव में स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रधानाध्यापक ने सातवीं कक्षा की नाबालिग छात्रा के साथ बुरी नीयत से की छेड़छाड़, प्रधान अध्यापक पिछले काफी समय से छात्रा के साथ छेड़छाड़ करने के अलावा उसे फेल करने की दे रहा था धमकी, छात्र के द्वारा परिजनों को बताए जाने पर परिजनों ने थाने में दी तहरीर, पुलिस ने सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी। वीओ।1 पीड़ित बच्ची की मां ने बताया कि उनकी बच्ची उच्च प्राथमिक विद्यालय में सातवीं कक्षा की छात्रा है। प्राथमिक विद्यालय का प्रधानाध्यापक शकील अहमद पिछले काफी दिनों से उनकी बच्ची के साथ छेड़छाड़ करता रहा है और बच्ची को फेल करने की धमकी देता है। पहले तो बच्ची ने डर की वजह से घर पर कुछ नहीं बताया। आरोपी प्रधानाध्यापक दूसरी छात्रों के माध्यम से बच्ची को लव लेटर भी भेज रहा था। जब बच्ची प्रधानाध्यापक के कारनामे से परेशान हो गई तो उसने घर आकर उससे कहा कि मम्मी मेरा स्कूल से नाम कटवा दो मैं यहां नहीं पढ़ूंगी। इसके बाद परिजनों ने बच्ची से पूछताछ की। तो बच्ची ने बताया कि प्रधान अध्यापक उसके साथ अश्लील हरकत कर बुरी नजर से छेड़छाड़ करता है। इसकी लिखित शिकायत उन्होंने पुलिस से की है। वीओ।2 सीओ अतरौली राजीव द्विवेदी ने बताया कि थाना गोधा क्षेत्र के एक प्राथमिक विद्यालय में नाबालिक छात्रा के साथ प्रधानाध्यापक द्वारा छेड़छाड़ करने की शिकायत मिलने पर सुसंगत धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर आरोपी प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर पुलिस अग्रिम कार्यवाही करने में जुट हुई है। बाइट। राजीव द्विवेदी सीओ अतरौली अलीगढ़। बाइट। पीड़ित छात्रा की मां। बाईट... राकेश कुमार सिंह (बीएसए )
0
comment0
Report
SYSHRIPAL YADAV
Aug 31, 2025 05:17:53
रायगढ़, छत्तीसगढ़:
एंकर:- कोतरारोड़ पुलिस ने बीती रात अवैध कबाड़ परिवहन का बड़ा खुलासा किया है। थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में की गई कार्रवाई में पुलिस ने एक ट्रक से 23 टन 120 किलो लोहे का स्क्रैप जब्त किया, जिसकी कीमत करीब 7 लाख रुपये आंकी गई है। वहीं 10 लाख रुपये कीमती ट्रक को भी पुलिस ने जब्त कर लिया।पुलिस अधीक्षक दिव्यांग पटेल के निर्देश पर जिले में कबाड़ माफिया, जुआ-सट्टा और शराब कारोबारियों पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में मुखबिर की सूचना पर बाबाधाम चौक के पास ट्रक क्रमांक JH 02 AB 7328 को रोका गया। चालक निरंजन सिंह (60 वर्ष), निवासी बिहार कबाड़ के परिवहन संबंधी कोई वैध दस्तावेज नहीं दिखा सका।कबाड़ का वजन कराने पर 6,93,600 रुपये मूल्य का स्क्रैप बरामद हुआ। पुलिस ने ट्रक समेत माल को जब्त कर आरोपी चालक पर धारा 35(क)(ड) बीएनएसएस व 303(2) बीएनएस के तहत अपराध पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया। शॉर्ट्स:- कोतरा रोड थाना के शॉर्ट्स, जप्त ट्रक के शॉट्स ,आरोपी के फोटो वीडियो।
0
comment0
Report
PKPravesh Kumar
Aug 31, 2025 05:17:47
Ayodhya, Uttar Pradesh:
ANCHOR - अयोध्या में आज का दिन बेहद खास है।बड़े रविवार के मौके पर भगवान सूर्य का जन्मोत्सव मनाया जा रहा है।अयोध्या से महज 4 किलोमीटर दूर दर्शन नगर स्थित सूर्यकुंड में श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा है। सुबह से ही श्रद्धालु पवित्र सूर्यकुंड में स्नान कर भगवान सूर्य के दर्शन और पूजन में लीन दिखाई दिए। हर ओर भक्तिमय वातावरण है साथ ही श्रद्धालुओं के जयघोष से पूरा परिसर भगवान सूर्य व जय श्रीराम के नाम से गुंजयमान है।सूर्यकुंड में आस्था का सैलाब देखने से लग रहा है कि दूर-दराज़ से भी लोग पहुंचकर पूजा-अर्चना में शामिल हो रहे है।भगवान सूर्य के इस प्राचीन स्थल का महत्व सदियों से माना जाता है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सरकार ने अयोध्या को त्रेतायुगीन स्वरूप देने की पहल के तहत इस सूर्यकुंड और सूर्य मंदिर का भव्य सौंदर्यीकरण कराया। मान्यता है कि इस प्राचीन कुंड का निर्माण अयोध्या के सूर्यवंशी शासकों ने कराया था। वेदों में सूर्य देव को जगत की आत्मा कहा गया है। ऐसा विश्वास है कि सूर्य कुंड में स्नान और सूर्य मंदिर में दर्शन-पूजन करने से सभी मनोकामनाएं पूरी होती हैं और असाध्य रोग भी दूर हो जाते हैं। कहा जाता है कि सूर्यवंशी राजा घोष का कुष्ठ रोग भी यहीं स्नान करने से ठीक हुआ था।इतिहास पर नजर डालें तो 19वीं शताब्दी में शाकद्वीपीय ब्राह्मण राजा दर्शन सिंह ने इस कुंड और मंदिर का जीर्णोद्धार कराया था। उनके नाम पर ही कस्बे का नाम दर्शननगर रखा गया। राजा दर्शन सिंह का निधन 1844 में हुआ था। योगी सरकार ने इस प्राचीन धरोहर को नया स्वरूप देने के लिए 14 करोड़ रुपये की लागत से जीर्णोद्धार कार्य कराया है। हर साल भादो माह के पहले रविवार को यहां सूर्य जयंती मेले का आयोजन होता है, जिसमें दूर-दराज से श्रद्धालु आते हैं। श्रद्धालु यहां सरोवर में स्नान करते हैं और सूर्य भगवान की विशेष पूजा-अर्चना करते हैं। श्रद्धालुओं की बड़ी भीड़ को देखते हुए प्रशासन ने सुरक्षा के सख्त इंतजाम किए हैं। सूर्यकुंड के चारों द्वारों पर पुलिस बल तैनात किया गया है। स्नान घाटों पर भी पर्याप्त सुरक्षा कर्मियों की तैनाती की गई है, ताकि भक्तों को किसी प्रकार की असुविधा न हो। अयोध्या का यह पौराणिक स्थल आज भी श्रद्धालुओं की आस्था का केंद्र है, जहां हर साल लाखों लोग सूर्य भगवान की आराधना के लिए एकत्रित होते हैं। Wkt 1 - प्रवेश पाण्डेय संवाददाता Wkt 2 - प्रवेश पाण्डेय संवाददाता Byte 1- शम्भू नाथ सिंह श्रद्धालु Byte 2- अभिषेक मिश्रा Byte 3- सचिदानंद दास महंत सूर्य मंदिर Byte 4- आशुतोष तिवारी सीओ अयोध्या Byte 5- श्रद्धालु
0
comment0
Report
PPPraveen Pandey
Aug 31, 2025 05:17:36
Kanpur, Uttar Pradesh:
कानपुर ब्रेकिंग संदिग्ध परिस्थिति में लापता हुआ युवक, परिजनों को हत्या की आशंका परिजन थाना चकेरी के कृष्णा नगर चौकी में मौजूद बाइट-अंजली विश्वकर्मा एडीसीपी बाइट-युवक की बहन एडीसीपी ईस्ट के अनुसार मामले की 6 टीमें लगाकर छानबीन करवाई जा रही
0
comment0
Report
ASAVNISH SINGH
Aug 31, 2025 05:17:22
Fatehpur, Uttar Pradesh:
ब्रेकिंग - फतेहपुर अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी टक्टर हादसे में बाइक सवार दो लोगों मौके पर दर्दनाक मौत,एक हालत गंभीर जिला अस्पताल रेफर पुलिस ने घायल को अस्पताल भेज शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा बाइक में तीन लोग थे सवार,आपस में है रिश्तेदार मुरादीपुर हॉस्पिटल से बीमार रिश्तेदार को देखकर वापस आ रहे थे सभी पुलिस जांच पड़ताल में जुटी बिन्दकी कोतवाली क्षेत्र छीछा मोड़ की घटना
0
comment0
Report
VRVIJAY RANA
Aug 31, 2025 05:17:15
DMC, Chandigarh:
चंडीगढ़ ब्रेकिंग  भारी बारिश के चलते प्रदेश में बने बाढ़ जैसे हालात हरियाणा की ओर से बीबीएमबी से कहा गया कि मांग के अनुसार भाखड़ा से छोड़ जाए कम पानी बीबीएमबी के अनुसार 29 अगस्त को हरियाणा के लिए  पानी का प्रवाह 8 हजार 894 क्यूसेक था  जबकि मांग 7 हजार 900 क्यूसेक की थी। 26 अगस्त 2025 को हरियाणा ने इंडेंट घटाकर 7 हजार 900 क्यूसेक किया था ।  विभाग की ओर से भेजे गए पत्र में पानी की प्रवाह धटाकर 6250 क्यूसेक  करने की मांग की गई । वहीं इस पर पंजाब की और से राजनीतिक बयान बाजी भी शुरू   पंजाब सरकार का आरोप संकट की घड़ी में अकेला छोड़ रहा हरियाणा  पंजाब सरकार की ओर से हरियाणा और राजस्थान को अतिरिक्त पानी लेने के लिए कहा गया
0
comment0
Report
PJPurshottam Joshi
Aug 31, 2025 05:17:10
Tonk, Rajasthan:
मालपुरा (टोंक) टोंक के मालपुरा से बड़ी खबर जयपुर भीलवाड़ा स्टेट हाईवे जगह-जगह से क्षतिग्रस्त भारी टोल वसूली के बावजूद संवारियां गांव में सड़क का नामोनिशान ही नहीं सड़क पर गहरे गड्ढों में आए दिन फंस रहे वाहन ग्रामीणों ने गत दिनों लगाया था जाम प्रशासन को 5 सितंबर तक का दिया था अल्टीमेटम रोड दूरस्तीकरण नहीं होने पर बड़े आंदोलन की दी गई है चेतावनी बाइट भरतराज चौधरी जिला संवाददाता :- पुरुषोत्तम जोशी इनफॉर्मर :- महेंद्र कुमार जैन मोबाइल :- 9829370318 @mahendr51274774
0
comment0
Report
DSDevendra Singh
Aug 31, 2025 05:17:06
Bharatpur, Rajasthan:
एंकर-- भरतपुर के किला स्थित बिहारी जी मंदिर में राधा अष्टमी के अवसर पर दूध दहीशहदगंगाजल आदि से अभिषेक किया गया इस दौरान हजारों की संख्या में श्रद्धालुओं ने प्रातः 4 बजे अभिषेक के दौरान दर्शन किए । राधा रानी के चरणों के के दर्शन साल में एक बार होते राधा अष्टमी पर अभिषेक के दौरान हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शनकिया...
0
comment0
Report
PKPushpender Kumar
Aug 31, 2025 05:16:58
Noida, Uttar Pradesh:
एससीओ मीडिया सेंटर में तैनात humanoid AI robot के साथ सिद्धांत की बातचीत और कुछ विजुअल्स जिसमें रोबोट अपने बारे में बता रही है.
0
comment0
Report
AAAkshay Anand
Aug 31, 2025 05:16:51
Noida, Uttar Pradesh:
GROUND VISUAL OF CHINA
0
comment0
Report
WMWaqar Manzoor
Aug 31, 2025 05:16:43
Ganderbal, :
Two persons were killed and three others injured after a Xylo vehicle skidded off the road and fell into a deep gorge at Shaitan Nalla Mode near Gumri in Drass during the intervening night of Saturday and Sunday. Police said that around 3:30 AM, Minamarg Police Post received information that a Xylo (JK02BC-5894), on its way from Sonamarg towards Kargil, had met with an accident after losing control. The vehicle plunged nearly 400 feet into the river. In the mishap, two of the travellers died on the spot, while three others, including the driver, sustained serious injuries. They were rescued from the river site with the assistance of the Army and police personnel and shifted to Sub District Hospital (SDH) Drass for treatment. All the victims are said to be non-locals. A police official told that the accident occurred due to rash driving by the driver, identified as Rahul Kumar. A case under FIR No. 58/2025 U/S 281, 225(a) BNS has been registered at the concerned police station, and further investigation is underway.
0
comment0
Report
MPMAHESH PARIHAR1
Aug 31, 2025 05:16:34
Jhalawar, Rajasthan:
झालावाड़  एंकर इंट्रो_ झालावाड़ जिले के कनवाड़ी गांव में आज विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी सहित कई मंत्री तथा संघ के पदाधिकारियो का जमावड़ा रहा। आयोजन था संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी प्रकाशचंद गुप्ता के आवास पर होने वाली सालाना भुट्टा पार्टी का... जिसे उनके द्वारा संगठनात्मक चर्चाओं हेतु प्रतिवर्ष आयोजित किया जाता रहा है। इस निजी और सामान्य मेल मुलाकात की बैठक में बड़े ही सादगी के साथ एक दूसरे के साथ चर्चाएं होती है, जिसमें कोई भी खुद को मंत्री या नेता नहीं समझते। इस बैठक में मित्रवत तरीके से ही गुफ्तगू और हंसी मजाक होती है और भुट्टे सहित देसी व्यंजन और भोजन का भी आनंद लिया जाता है।  VO 1_ निरंतर चली आ रही परंपरा के अनुसार इस वर्ष भी संघ के लघु उद्योग भारती इकाई के राष्ट्रीय महामंत्री प्रकाश चंद गुप्ता के कनवाड़ी गांव स्थित उनके पैतृक आवास पर इस निजी बैठक का आज आयोजन किया गया। बैठक में शामिल होने के लिए विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी, राज्यमंत्री गौतम दक, चित्तौड़गढ़ विधायक चंद्रभान तथा संघ के वरिष्ठ पदाधिकारी और नेता कनवाड़ी गांव पहुंचे। जहां सबसे पहले सभी नेतागण रामकुंड बालाजी तथा श्री केदारनाथ धाम मंदिर पहुंचे। जिनके द्वारा यहां केदारनाथ धाम मंदिर में भगवान शंकर का अभिषेक किया गया। इसके बाद रामकुंड बालाजी पहुंचकर बालाजी महाराज के दर्शन और आशीर्वाद लिया। जिसके पास सभी मंत्री और संघ पदाधिकारी प्रकाश चंद्र गुप्ता के पैतृक आवास पर पहुंचे और बहुत ही सादगी के साथ निजी तथा संगठनात्मक चर्चाएं की। इस दौरान हंसी मजाक के साथ भुट्टे तथा देसी व्यंजनों का भी जायका लिया गया। हालांकि मंत्रियों और नेताओं के जमघट के चलते पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी भी पूरी तरह अलर्ट मोड पर रहे। जहां एक और आवास के अंदर मंत्री गण हंसी ठिठोली कर रहे थे, तो वही आवास के बाहर पुलिस तथा प्रशासन के आला अधिकारी मुस्तैदी से खड़े नजर आए। दोपहर बाद सभी मंत्रीगण अपने-अपने क्षेत्र की ओर लौट गए।      कनवाड़ी आए संघ नेताओं ने कहा कि प्रतिवर्ष आयोजित की जाने वाली यह एक सामान्य बैठक है, जो संघ के वरिष्ठ नेता प्रकाशचंद्र जी गुप्ता के पैतृक आवास पर आयोजित की जाती रही है। निमंत्रण पर आज वे सभी भी यहां पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि हम सभी का ग्रामीण परिपाटी से जुड़ाव रहा है, ऐसे में ग्रामीण जीवन शैली के अनुसार बहुत ही सादगी के साथ यह बैठक आयोजित की गई है, जिसमें आगामी पंचायत, निकाय और उपचुनाव  सहित संगठनात्मक मजबूती को लेकर भी चर्चाएं की गई। MAHESH PARIHAR ZEE MEDIA JHALAWAR 
0
comment0
Report
SDShankar Dan
Aug 31, 2025 05:16:19
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-पोकरण खबर की लोकेशन-लाठी रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 मेहमान पक्षियों ने आसमान की ऊंचाईयों से दी दस्तक, माहौल हुआ खुशनुमा लाठी,जैसलमेर मंगोलिया, चीन और कजाकिस्तान से हर साल शीतकालीन प्रवास पर लाठी क्षेत्र में आने वाले मेहमान पक्षी कुरजां ने खीचन में दस्तक दे दी है. दरअसल, कुरजां को क्षेत्र के देगराय ओरण में आकाश में सुबह स्वच्छंद विचरण करते हुए देखा गया था. पहले जत्थे ने देगराय पहुंचकर अपने प्रवास स्थलों की पहचान की लाठी क्षेत्र में कुरजां की दस्तक के साथ ही गांव के पक्षी प्रेमियों के चेहरों पर खुशी नजर आई. पक्षी प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कुरजां की आवाज गूंजी, तो छत पर जाकर देखा, इस दौरान आकाश में अत्यधिक ऊंचाई पर करीब 150 से 200 पक्षियों का एक समूह दिखाई दिया. वन्यजीव प्रेमी सुमेर सिंह भाटी ने बताया कि कुरजां का ये समूह दिनभर देगराय ओरण पर मंडराता रहा था लोग कुरजां की एक झलक पाने का काफी उत्सुक नजर आए. कुरजां के लाठी क्षेत्र में पंहुचने के बावजूद पक्षी कुछ दिन तक नीचे नहीं उतरेंगे तथा दिन व रात में आकाश में उड़ते हुए ही सुरक्षा के लिहाज से पूरी जांच पड़ताल करेंगे. उसके बाद ही पक्षी नीचे उतरेंगे तथा पक्षियों की दिनचर्या शुरू होगी. तापमान में गिरावट के साथ ही क्षेत्र में पक्षियों की संख्या में वृद्धि होगी. फिर क्षेत्र में रात्रि विश्राम के बाद पक्षी प्रतिदिन क्षेत्र के पास स्थित खुले मैदान में पंहुचकर चुग्गा लेना शुरू करेंगे. खुले मैदान में डालते हैं डेरा भाटी ने बताया कि प्रवासी पक्षी कुरजां का वजन करीब दो से ढाई किलो होता है.यह पानी के आसपास खुले मैदान और समतल जमीन पर ही अपना अस्थाई डेरा डालकर रहते हैं. इन पक्षियों का मुख्य भोजन वैसे तो मोतिया घास होती है और पानी के पास पास पैदा होने वाले कीड़े मकोड़े खाकर अपना पेट भरते हैं. क्षेत्र में अच्छी बारिश होने पर खेतों में होने वाले मतीरे की फसल भी इनका पंसदीदा भोजना माना जाता है. यहां वे लाठी सहित,देगराय ओरण खेतोलाई,भादरिया चाचा,धोलिया,डेलासर,लोहटा गांव के पास स्थित तालाब व खडीनो पर देखे जा सकते हैं. ऐसे आती है कुरजां कुरजां एक खूबसूरत पक्षी है जो सर्दियों में साइबेरिया से ब्लैक समुद्र से लेकर मंगोलिया तक फैले प्रदेश से हिमालय की ऊंचाइयों को पार करता हुआ हमारे देश में आता है. सर्दियां हमारे मैदानों और तालाबों के करीब गुजारने के बाद वापस अपने मूल देश में लौट जाता है. अपने लंबे सफर के दौरान यह पांच से आठ किलोमीटर की ऊंचाई पर उड़ता है. राजस्थान में हर साल लगभग पचास स्थानों पर कुरजां पक्षी आते हैं. लेकिन इनकी सबसे बड़ी संख्या लाठी क्षेत्र में ही दिखाई देती है. कुरजां यहां के परिवेश में इतना घुलमिल गया है कि इस पर कई लोकगीत बन चुके है. यहां इनके बच्चे होते है. और उनके बड़े होते ही ये उड़ान भर लेते हैं. 6 माह का होगा प्रवास कुरजां प्रतिवर्ष सितम्बर माह के प्रथम सप्ताह में लाठी क्षेत्र पहुंच जाती है और मार्च में वतन वापसी की उड़ान भरती है. इस दौरान छह माह के शीतकालीन प्रवास में ये पक्षी यहां हजारों की तादाद में एकत्रित होकर क्षेत्र को पर्यटक स्थल का रूप दे देते हैं. उल्लेखनीय है कि प्रवासी पक्षी कुरजां के आगमन के साथ ही लाठी क्षेत्र में देसी-विदेशी पर्यटकों की चहल-पहल बढ़ जाती है. बाइट -सुमेर सिंह भाटी वन्यजीव प्रेमी जैसलमेर
0
comment0
Report
Independence Day
Advertisement
Back to top