CM डॉ मोहन यादव ने पत्रकारिता विश्वविद्यालय की बैठक में दिए विकास के दिशा निर्देश!
DDDeepak Dwivedi
Follow
Jul 08, 2025 11:04:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh
भोपाल
CM डॉ मोहन यादव की अध्यक्षता में माखनलाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता एवं संचार विश्वविद्यालय की महापरिषद की बैठक हुई संपन्न
मुख्यमंत्री निवास के समत्व भवन में हुई बैठक
बैठक में माखनलाल चतुर्वेदी पत्रकारिता विश्वविद्यालय
के विकास के लिए आवश्यक दिशा निर्देश
14
Share
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
टापू बन गया स्कूल फस गए 43 बच्चे और 6 शिक्षक एसडीआरएफ ने किया रेस्कयू..
एंकर/ एमपी के सागर से बड़ी खबर है यहाँ बरसात अब आफत बनती जा रही है औऱ लोग खासे परेशान हैं। सागर जिले के गढ़ाकोटा तहसील के मड़िया अग्रसेन गावँ में पानी आफत बन कर आया औऱ एक स्कूल को कुछ ही मिनिटों में टापू बना दिया। मड़िया के हाईस्कूल में बच्चे पढ़ाई कर रहे थे कि अचानक तेज बारिश आई और देखते ही देखते स्कूल का परिसर टापू में तब्दील हो गया। पानी का भराव इतना ज्यादा था कि बच्चो का स्कूल से बाहर निकल पाना मुश्किल था , स्कूल प्रबंधन ने पुलिस और प्रशासन को खबर की तो एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची और वोट और ट्रेक्टर ट्राली के जरिए 43 बच्चो और 6 शिक्षको को रेस्कयू किया गया है।
बाईट- महेश दुबे ( तहसीलदार गढ़ाकोटा सागर)
एंकर- बैतूल जिले में इमरजेंसी सेवाओं के लिए चलाई जा रही संजीवनी 108 एंबुलेंस खुद अब बीमार हालत में नजर आ रही है। बैक डोर का लॉक खराब होने के चलते अब इन एंबुलेंस को रस्सी से बांधकर बंद किया जा रहा है। तेज रफ्तार में चलने के दौरान अगर यह रस्सी टूट जाए तो हादसे की आशंका और भी बढ़ जाती है। यही नहीं, कुछ एंबुलेंस ऐसी भी हैं जिन्हें धक्का मारकर स्टार्ट करना पड़ता है। एडवांस लाइफ सपोर्ट से लैस होने का दावा करने वाली ये एंबुलेंस अब खुद इलाज की मोहताज हो गई हैं। सवाल यह है कि जब एंबुलेंस ही दुरुस्त नहीं होंगी तो मरीजों की जान कैसे सुरक्षित रह पाएगी? सरकार हर साल इन सेवाओं पर भारी भरकम राशि खर्च करती है, लेकिन 108 एंबुलेंस का संचालन कर रही जय अम्बे एंबुलेंस सर्विसेज इन गाड़ियों का मेंटेनेंस करने में नाकाम नजर आ रही है। सरकार की मंशा आपातकालीन सेवाएं बेहतर करने की है, लेकिन ज़मीनी हकीकत किसी और दिशा की ओर इशारा कर रही है। मरीजों की जिंदगी से जुड़ा ये मामला जिम्मेदारों की गंभीरता की मांग करता है।
बाइट- शुभम धोटे,मैनेजर जय अम्बे एंबुलेंस सर्विसेज
रीवा|रीवा जिले के श्याम शाह मेडिकल कॉलेज में विद्यार्थी परिषद जमकर हंगामा कर रहा है कारण यह है की जो मेडिकल 80 छात्राओं ने शिकायत किया है कि उनके साथ डॉक्टर अशरफ अश्लील हरकत करता है छात्राओं ने हरासमेंट का आरोप लगाते हुए अपने प्रिंसिपल से शिकायत किया था इसके बाद प्रिंसिपल ने दिन को पत्र लिखकर डॉक्टर के खिलाफ कार्रवाई करने की मां की थी दिन ने भी एक कमेटी बनाकर साथ दिवस के भीतर जवाब मांगा है अब जांच रिपोर्ट आने के बाद कार्यवाही होनी थी लेकिन आज ही विद्यार्थी परिषद मेडिकल कॉलेज पहुंचे और सैकड़ो की संख्या में जमकर प्रदर्शन किया इस दौरान मेडिकल कॉलेज और संजय गांधी अस्पताल के जूनियर डॉक्टरों ने इस प्रदर्शन का समर्थन दिया और चेतावनी दे डाली जूता का कहना है कि अगर शिकायत सही है तो डॉक्टर अशरफ के खिलाफ कड़ी कार्यवाही हो...
विद्यार्थी परिषद की पदाधिकारी कहना है कि जिहादी सोच वाले डॉक्टर के खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई हम इसी बात का विरोध करने मेडिकल कॉलेज पहुंचे थे लेकिन हमारे साथ यहां मारपीट हुई है हमारे साथ कुछ महिला छात्र भी यहां प्रदर्शन कर रही थी उनके साथ धक्का मुक्की उनके कपड़े फाड़े गए है.. विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी का आरोप है कि जिहादी सोच और मानसिकता वाले डॉक्टर अशरफ के खिलाफ कार्रवाई करने के बजाय अस्पताल प्रबंधन हमारे साथ मारपीट करने पर उतारू जबकि इन्हें उसे डॉक्टर के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करनी चाहिए साथी विद्यार्थी परिषद के पदाधिकारी ने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर डॉक्टर के खिलाफ निलंबन की कार्यवाही नहीं की जाती है तो हम यहां रात भर बैठे रहेंगे...
बाइट - आशय द्विवेदी, जूनियर डॉक्टर sgmh रीवा
बाइट - प्रदर्शनकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद
ब्रेकिंग जांजगीर चांपा,,
अंतर्जातीय प्रेम विवाह के बाद हुक्का पानी बंद,SP ऑफिस में लगाए जोड़ी ने न्याय की गुहार,,
5वर्ष पूर्व किए है नेहा और अजय दोनों ने अंतरजातीय प्रेम विवाह,,
लड़की मां सुलेखा साहू सहित महिला समूह पर नाम जद शिकायत कर लगाई प्रेमी जोड़े ने सनसनी खेज आरोप,,
न्यू कॉलेज रोड जगदल्ला रोड चांपा रहते है नेहा और अजय खूंटे,,
किराना दुकान चला चला कर रहे जीवन यापन, आसपास के लोगों समान दुकान से समान खरीदने करते है मना,,
समाज उठने बैठने पर प्रताड़ित कर जुर्माना के नाम से लिए लाख रुपए नगदी,,
लगातार कर रहे और पैसे की मांग,नहीं देने पर गंदी गंदी गाली का प्रयोग,घर आए मेहमान को घेर कर करते है मारपीट,,
बेटी दामाद को समूह के साथ मिल रोज देती है गाली गलौज घर में फेंकते है पत्थर,,
सी सी टीवी कैमरा में मारपीट सहित गाली गलौज का वीडियो कैद,,
थाना चांपा द्वारा नहीं लिखे शिकायत तो पहुंचे थे sp ऑफिस,,
नोट सी सी टीवी फुटेज में गाली गलौज है म्यूट कर लेंगे
रिपोर्ट ब्रजेश कुमार
क्षेत्र - खूँटी
स्लग - किसान महिला नदी में बही पुलिस ने किया शव बरामद।
एंकर - खूँटी जिले के जरिया गढ़ थाना क्षेत्र अन्तर्गत बकसपुर के निकट कारो नदी तेज धार से एक 50 वर्षीय महिला का शव आज पुलिस ने बरामद किया। शव की पहचान में एक किसान महिला इतवारी देवी के रुप में की गयी। जब। आज बकसपुर के लोगों ने कारो नदी के बीच किसी के महिला के शव फँसा देखा तोक्षजरिया गढ़ थाना को इसकी जानकारी दी। फिर कारो नदी की तेज धार से शव को बाहर निकाला गया। जो लगभग दस किमी दूर कतकुआंरी से बहते हुए बकसपुर के पास फंस गयी थीं। महिला की पहचान कतकुआंरी गाँव की 50 वर्षीय इतवारी होरो के रुप में की गयी। जो नहाने के लिए कारो नदी गयी हुई थी और कारो नदी की तेजधार में बहते हुए बकसपुर गांव के निकट मझधार पत्थर में फँसे गयी थी। वहीं महिला का शव आज कारो नदी के बीच से पुलिस ने बरामद किया। जिसकी चर्चा चारों ओर फैले गयी । जिससे उस महिला के परिवार के लोगों ने शव का पहचान किया।
बाईट - चौकिदार , बकसपुर।
बाईट - मृतका का पुत्र ।
Kaithal News
Reporter Vipin Sharma
0807ZDN_KTH_BHATIA_R
महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग के नोटिस को सराहा, गर्भवती महिलाओं के रजिस्ट्रेशन पर दिया जोर
एंकर : कैथल पहुंची राष्ट्रीय महिला आयोग की चेयरपर्सन रेनू भाटिया ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा 1700 गर्भवती महिलाओं को रजिस्ट्रेशन के लिए जारी नोटिस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने इस कदम को सराहनीय बताते हुए कहा कि गर्भवती महिलाओं का रजिस्ट्रेशन अत्यंत आवश्यक है। रेनू भाटिया ने बताया कि रजिस्ट्रेशन से स्वास्थ्य विभाग को सटीक आंकड़े प्राप्त होते हैं, जिससे यह स्पष्ट होता है कि कितने बच्चे स्वस्थ हैं, कितनों को विशेष उपचार या सुविधाओं की आवश्यकता है। उन्होंने कहा, "सही डाटा संग्रह से न केवल गणना में आसानी होती है, बल्कि यह भी सुनिश्चित होता है कि गर्भवती महिलाओं को समय पर उचित सहायता और सुविधाएं मिलें।"उन्होंने आगे कहा कि बिना रजिस्ट्रेशन के डाटा में अंतर आता है, जिससे भ्रम की स्थिति पैदा होती है। इससे यह समझना मुश्किल हो जाता है कि किसी महिला को कब, कहां और किस तरह की सहायता की जरूरत है। उन्होंने सभी से अपील की कि गर्भवती महिलाएं रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं और सही डाटा संग्रह में सहयोग करें, ताकि जवाबदेही सुनिश्चित हो और जरूरतमंदों को समय पर सहायता मिल सके।
बाइट रेनू भाटिया चेयरपर्सन महिला आयोग हरियाणा
एंकर, विजुअल, बाइट
अलवर में चल रहा जगन्नाथ जी का विवाह कार्यक्रम व मेला आज सम्पन्न हो गया. भगवान जगन्नाथ आज शाम जानकी के संग इन्द्र विमान रथ में सवार होकर अलवर के पुराना कटला स्थित जगन्नाथ मंदिर के लिये रवाना हुए.
रवानगी से पहले भगवान जगन्नाथ व माता जानकी को जब रथ में विराजमान किया गया तो राजस्थान पुलिस के सशस्त्र जवानों की टुकड़ी ने सलामी दी. और पूरा मेला परिसर जयकारों से गूंज उठा. बैण्ड बाजों के साथ व रोशनी से लकदक इन्द्र विमान रथ जब रवाना हुआ तो लोग भगवान जगन्नाथ व माता जानकी के दर्शनों के लिये उमड़ पड़े. रथयात्रा के मार्ग में लोगों ने ठंडे व मीठे शर्बत की छबीलें लगाई हुई थी. तथा जगह-जगह छोले भी वितरण किये गये. रथयात्रा की वापिसी के साथ ही अब जगन्नाथ मेला सम्पन्न हो गया है. मेला स्थल पर लगी दुकानों को भी संबंधित दुकानदारों से समेटना शुरू कर दिया है. जगन्नाथ मंदिर के महंत राजेंद्र शर्मा ने बताया कि रूपवास के वाशिंदों ने अपनी बेटी जानकी मैया को आज विदा किया.भगवान जगन्नाथ जी अपनी जानकी जी के साथ अपने घर पहुंचेंगे और जहां जगन्नाथ भगवान को श्रृंगार किया गया.
रूपबास के वाशिंदों द्वारा अपने दामाद को दुल्हन के साथ विदा किया. यहां की महिलाओ ने मंगल गीत गाती हुई अपनी बेटी को विदा किया .अलवर शहर में 63 जगह उनकी अगवानी और आरती की जाएगी .रास्ते में जितनी भी मंदिर होंगे वहां की पूजा की जाएगी. पुजारियो द्वारा स्वागत किया जाएगा. पुलिस बैंड का प्रदर्शन पूरे रास्ते चला. गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया. अलवर शहर में खुशी का माहौल है .
आज बारात वापसी के साथ ही जगन्नाथ महोत्सव संपन्न हो जाएगा. उन्होंने बताया कि मेले में मानसून की शुरुआत हो जाती है. हो सकता है रास्ते में बरसात बारात का स्वागत करें. उन्होंने पूरी व्यवस्था के लिए अलवर जिला प्रशासन का सहयोग करने के लिए आभार व्यक्त किया और कहा कि यहां सभी व्यवस्थाएं माकूल थी. सफाई व्यवस्था अच्छी थी.
विशेष__वही पुराना कटला सुभाष चौक स्थित जगन्नाथ मंदिर के महंत देवेंद्र शर्मा ने बताया कि 4 जुलाई को रथ यात्रा की शुरुआत के साथ ही मंदिर परिसर में विराजित बूढ़े जगन्नाथ जी के प्रतिमा के दर्शन शुरू हुए. इस दौरान रोजाना हजारों की संख्या में मंदिर परिसर पहुंचकर भक्तों ने बूढ़े जगन्नाथ के दर्शन कर आशीर्वाद लिए.
महंत शर्मा ने बताया कि मंगलवार शाम को भगवान जगन्नाथ व माता जानकी इंद्र विवाह में सवार होकर जगन्नाथ मंदिर के लिए प्रस्थान करेंगे. जिसके चलते मंगलवार को आखिरी दिन बूढ़े जगन्नाथ के दर्शन हुए.
बाइट__राजेंद्र शर्मा,महंत जगन्नाथ मंदिर अलवर
वॉक थ्रू_भगवान जगन्नाथ जानकी इंद्र विमान में चढ़ने के दौरान .
ब्रेकिंग न्यूज़, सिंगरौली
सरई थाना क्षेत्र के चमारी डोल में हुआ भीषण सड़क हादसा।...
ट्रेवल्स की बस ने बाइक सवार युवक को कुचला...
मृतक की पहचान झारा निवासी जिवेन्द्र जायसवाल 21 वर्ष के रूप में हुई...
पेट्रोल पंप से बाहर निकलते ही बस की चपेट में आया युवक...
बस ने बाइक को करीब 20 मीटर तक घसीटा..
हादसे में युवक की मौके पर ही मौत हो गई...
घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क पर जाम लगा दिया..
सरई थाना पुलिस, तहसीलदार व एसडीओपी मौके पर पहुंचे..
पुलिस ने बस को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू की...
क्षेत्र में शोक और गुस्से का माहौल, लोग कर रहे न्याय की मांग...
सिंगरौली जिले के सरई था क्षेत्र का मामला...
बाइट मृतक का परिजन
चूरू
विधानसभा- चूरू
लोकेशन--चूरू
संवाददाता- नवरतन प्रजापत
मोबाइल-9414776072
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा रहे चूरू के जोड़ी गांव के दौरे पर,
सीएम ने चूरू की ग्राम पंचायत जोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में लिया हिस्सा,
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत आयोजित शिविर का सीएम ने किया अवलोकन,
सीएम शर्मा ने सभास्थल परिसर में भी किया पौधा रोपण,
पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत लगे स्टालों का किया अवलोकन,
मुख्यमंत्री ने की योजनाओं के लाभार्थियों से चर्चा
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने आमसभा को भी किया सम्बोधित,
मंत्री अविनाश गहलोत, पूर्व मंत्री राजेंद्र राठौड़, विधायक हरलाल सारण सहित बीजेपी नेता रहे मौजूद,
सीएम को सुनने के लिए खचाखच भरा हुआं है सभास्थल,
चूरू। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा मंगलवार को चूरू दौरे पर रहे। इस दौरान मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा ने चूरू की ग्राम पंचायत जोड़ी में आयोजित कार्यक्रम में शामिल हुए। सीएम शर्मा ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय अंत्योदय संबल पखवाड़ा अंतर्गत लगे स्टालों का अवलोकन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने योजनाओं के लाभार्थियों से भी चर्चा की। इस मौक पर सीएम शर्मा ने सभास्थल परिसर में हरियालो राजस्थान के अंतर्गत पीपल का पौधा लगाया। इस दौरान बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़, मंत्री अविनाश गहलोत और स्थानीय विधायक हरलाल सारण सहित बीजेपी नेताओं ने मुख्यमत्री भजनलाल शर्मा का जोरदार स्वागत किया। वहीं सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जम कर कांग्रेस पर निशाना साधा। साथ ही साथ अपने एक साल ओर कांग्रेस के पांच साल की भी तुलना करते हुए वर्तमान सरकार के काम सीएम भजनलाल शर्मा ने गिनवाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने समाज के अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति के उत्थान के लिए पंडित दीनदयाल गरीबी मुक्त गांव योजना शुरू की है, जिसके माध्यम से ग्रामीण परिवारों को बीपीएल श्रेणी से बाहर निकाला जाएगा। इसमें पांच हजार गांवों का सर्वे हो चुका है। शर्मा ने कहा कि राज्य सरकार ने युवाओं को रोजगार देने और किसान कल्याण के लिए भी कई महत्वपूर्ण कदम उठाए हैं। डेढ़ वर्ष के अल्प कार्यकाल में हमने 69 हजार पदों पर नियुक्तियां दी है और लगभग 1 लाख 88 हजार पदों पर भर्ती प्रक्रियाधीन है। वहीं हम किसानों को वर्ष 2027 तक दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लक्ष्य पर दृढ़ता के साथ कार्य कर रहे हैं। वर्तमान में 22 जिलों में हम दिन में बिजली उपलब्ध भी करवा रहे हैं।
केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार से हर वर्ग और क्षेत्र का तेजी से विकास
सीएम शर्मा ने कहा कि केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार प्रदेश में हर वर्ग और हर क्षेत्र का विकास तेजी से कर रही है। महिला कल्याण को प्रमुख प्राथमिकता देते हुए नीतियों एवं योजनाओं को धरातल पर क्रियान्वित किया जा रहा है। हमने 14 लाख महिलाओं को लखपति दीदी योजना के तहत प्रशिक्षण दिया है और लगभग 5 लाख 60 हजार महिलाओं को प्रधानमंत्री मातृ वंदन योजना का लाभ मिला है। उन्होंने कहा कि 1 लाख बालिकाओं को लाडो प्रोत्साहन योजना से लाभान्वित करते हुए 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली 10 लाख बालिकाओं को साईकिल भी वितरित की हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार प्रदेश के सभी क्षेत्रों के विकास कार्यों के लिए पर्याप्त बजट उपलब्ध करवा रही है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार ने अपने डेढ़ साल के अल्प कार्यकाल में पूर्ववर्ती सरकार के पांच साल के कार्यकाल से अधिक काम किया है। पूर्ववर्ती सरकार ने 5 साल में केवल एक लाख 75 हजार स्वामित्व कार्ड का वितरण किया, जबकि हमारी सरकार ने 18 माह में ही साढ़े 9 लाख कार्ड वितरित कर दिए हैं। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने 1 हजार 381 गांवों को सड़कों से जोड़ा जबकि गत सरकार 5 वर्षों में केवल 1 हजार 104 गांवों को ही जोड़ पाई। इसी प्रकार हमने बिजली उत्पादन क्षमता में 4 हजार 270 मेगावाट की वृद्धि की, जबकि पूर्ववर्ती सरकार 5 वर्षों में 3 हजार 948 मेगावाट बढ़ा पाई।
इस दौरान मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने अंत्योदय संबल शिविर में विभिन्न विभागों की स्टॉल्स पर आमजन को दी जा रही राहत के बारे में जानकारी ली। मुख्यमंत्री ने शिविर स्थल पर 4 दिव्यांगों को बैटरी चलित साइकिल एवं पांच मेधावी बालिकाओं को स्कूटी भी वितरित की। इस दौरान जोड़ी ग्राम पंचायत के ग्रामणों ने 51 किलो की माला से मुख्यमंत्री का स्वागत किया। इस दौरान सीएम को सुनने के लिए स्वास्थल का पांडाल खचाखच भरा रहा। सभा को बीजेपी नेता राजेंद्र राठौड़, मंत्री अविनाश गहलोत, विधायक हरलाल सारण, लोकसभा प्रत्याशी रहे देवेंद्र झाझडिया व पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि सहित भाजपा नेताओं ने संबोधित किया।
मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने रतनगढ़ विधानसभा क्षेत्र के विश्व प्रसिद्ध ताल छापर अभ्यारण्य के विस्तार एवं विकास की घोषणा की है, विश्व प्रसिद्ध ताल छापर अभ्यारण्य के विस्तार की लंबे समय से मांग थी, उक्त घोषणा पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का रतनगढ़ पूर्व विधायक अभिनेश महर्षि ने आभार जताया है।
बाइट - अभिनेश महर्षि, पूर्व विधायक रतनगढ़। (गले में तौलिया)
बाईट--हरलाल सहारण, विधायक चूरू।
लाभार्थी..1,2,3
नवरतन प्रजापत
जी मीडिया चूरू
मो. 9414776072
नवादा में तेजस्वी के आगमन और भारत बंद को लेकर शक्तिसिंह यादव ने राजद कार्यालय किया प्रेस वार्ता का आयोजन, तेजस्वी के आगमन को लेकर तैयारी पूरी, जेडीयू के दो पूर्व विधायक और एमएलसी राजद में होंगे शामिल
नवादा शहर के सद्भावना चौक स्थित राजद कार्यालय में प्रदेश प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने प्रेस वार्ता किया आयोजित प्रेस वार्ता में शक्ति सिंह यादव ने महागठबंधन के द्वारा आयोजित भारत बन्द के आह्वान को सफल बनाने की लोगों से अपील किया. उन्होंने अभी कहा कि हम लोग शहर में घूम घूम कर लोगों से अपील करेंगे कि भारत बंद को सफल बनाने में मदद करें. प्रेस वार्ता के दौरान प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने यह भी कहा कि जदयू में अब गिने चुने दो चार लोग बच गए हैं. आने वाले समय में जदयू समाप्त हो रहा है. उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री अचेत अवस्था में है. सिर्फ नाम के मुख्यमंत्री रह गए हैं जो इस बार विधानसभा चुनाव में रजत की सरकार बनेगी और मुख्यमंत्री पूरी तरह से आराम की अवस्था में चले जाएंगे. आयोजित वार्ता में उन्होंने यह भी कहा कि नाम मुख्यमंत्री का हो रहा है और काम दो चार लोग कर रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि दो गुजरातियों ने बिहार के मुख्यमंत्री पर कब्जा कर रखा है और बिहार को रिमोट कंट्रोल वाली सरकार बना दिया है.
आयोजित वार्ता में इस बात की भी घोषणा हुई की जदयू के पूर्व विधायक कौशल यादव और पूर्णिमा यादव अपने पूरे जदयू के सभी साथी के एक साथ आईटीआई के मैदान में महागठबंधन राजद में शामिल होंगे. मौके पर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव मौजूद रहेंगे.
आयोजित सभा को तेजस्वी यादव करेंगे संबोधित
शक्ति सिंह यादव ने कहा कि कल तेजस्वी यादव आ रहे हैं और उनकी मौजूदगी में जदयू के पूर्व विधायक और उनके साथ हजारों की संख्या में साथी राजद में शामिल होंगे. किस दौरान तेजस्वी यादव सभा को संबोधित करेंगे और लोगों से एकजुट होकर बिहार में रजत की सरकार बनाने का आह्वान करेंगे.
दोस्त ने ही दोस्त को मारी गोली, गोली लगने के बाद युवक की ईलाज के क्रम में हुई मौत, शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया ANMMCH, मामले की जाँच में जुटी पुलिस, फतेहपुर थाना क्षेत्र की घटना।
गया जिले के फतेहपुर थाना क्षेत्र में मंगलवार की शाम को एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दी गई। मिली मृतक युवक की पहचान राहुल कुमार पिता राजू रविदास उम्र 24 वर्ष ग्राम नगर पंचायत फतेहपुर रविदास मोहल्ला के रूप में हुई है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कुछ युवक अपने दोस्तों के साथ पिकनिक मनाने गए थे इसी दौरान दो युवकों में किसी बात को लेकर बहस हो गई जिसमें एक युवक ने कमर से पिस्तौल निकाल कर दूसरे युवक को गोली मार दी। घटना के बाद मौके पर मौजूद रहे साथियों ने इलाज के लिए राहुल को पहाड़ से नीचे लेकर आने लगे इसी दौरान किसी ने फतेहपुर पुलिस को इसकी सूचना दी। मौके पर थाना प्रभारी दलबल के साथ पहुंचे इसके बाद रास्ते में गोली लगा युवक मिल गया। जिसे पुलिस की गाड़ी से इलाज के लिए फतेहपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां से चिकित्सकों ने बेहतर इलाज के लिए मगध मेडिकल कॉलेज गया रेफर कर दिया। वही रास्ते में युवक की मौत हो गई, फतेहपुर थाना प्रभारी प्रशांत कुमार ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
मऊ में हिंदू जागरण समिति का प्रदर्शन, शराब बंदी की मांग
हिंदू जागरण समिति के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में निकाला विरोध जुलूस
महामहिम राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नगर मजिस्ट्रेट मऊ को सौंपा
राष्ट्रीय अध्यक्ष सुजीत कुमार सिंह ने कहा, शराबबंदी अब राष्ट्रव्यापी आवश्यकता बन गई है
शराब को सामाजिक बुराई करार दिया
सरकार से पूर्ण शराब बंदी की मांग की
समिति ने चेतावनी दी, अगर मांगें नहीं मानी गईं, तो आंदोलन तेज किया जाएगा
बाइट राष्ट्रीय अध्यक्ष विश्व हिंदू परिषद सुजीत सिंह
...छांगुर के घर पर बुल्डोजर चला – सवाल पूछना है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुल्डोजर पर बैन लगाया है. यहां छांगुर के घर पर बुल्डोजर चला है. क्या धर्म देखकर बुल्डोजर चला या छांगुर पर बुल्डोजर चलना चाहिए जमीयत-उलेमा ए हिंद की बाइट मौलानाओं की बाइट चाहिए - इस पर मौलाना चांद मियां का कहना है कि छांगुर बाबा के घर पर बुलडोजर चलवाना गलत है यह सरकार की तानाशाही हठधर्मिता है सुप्रीम कोर्ट ने बुलडोजर पर रोक लगा रखी है इसके बावजूद सरकार बुलडोजर चलवा रही है उन्होंने कहा कि बाबा ने मुस्लिम लड़कियों को हिंदू हिंदू लड़कियों को मुस्लिम बनाया है तो यह गलत काम है इसके लिए पुलिस है कोर्ट है वह न्याय करेगी पदोशी पाएगी तो सजा देगी लेकिन सरकार बुलडोजर चलाएं यह बिल्कुल गलत है उन्होंने कहा कि बाबा ने जो भी गुनाह किए हैं उसकी सजा देने के लिए न्यायालय है पुलिस है बाइट... मौलाना चांद मियां
भोपाल
कांग्रेस के अशोक नगर में प्रदर्शन के दौरान विधायक साहब सिंह गुर्जर के विवादित बयान पर मंत्री विश्वास सारंग किया पलटवार
मंत्री विश्वास सारंग ने कहा
पहले चोरी फिर ऊपर से सीनाजोरी, खुद गलती करो फिर अपनी गलती छुपाने के लिये कानून और संविधान को नीचा बताया
उससे ज्यादा निंदनीय काम कांग्रेस विधायक साहब सिंह गुर्जर ने किया है
कांग्रेस विधायक ने प्रदर्शन में शामिल न होने वालों के लिये हिजड़ा शब्द का उपयोग किया
क्या कांग्रेस विधायक प्रदर्शन में शामिल ना होने वाले कांग्रेस नेता कमलनाथ, अजय सिंह, पूर्व केंद्रीय मंत्री यादव को वो हिजड़ा कह रहे हैं
जिस मंच पर दिग्विजय सिंह और जीतू पटवारी बैठे हो, उस मंच से प्रदर्शन में शामिल न होने वाले नेताओं को हिजड़ा कहना असंवैधानिक
यह थर्ड जेंडर और महिलाओं का अपमान है
कांग्रेस विधायक का बयान बेहद निंदनीय है
यह बयान सिद्ध करता है कि गुट और गिरोह में बंटी कांग्रेस अराजकता फैला रही है
बाइट मंत्री विश्वास सारंग
Desk - Bihar
Location - Muzaffarpur
Reporter - Manitosh Kumar
Slug- मुजफ्फरपुर में जिंदा लोग घूम रहे बेरोजगार,मृत महिला की आत्मा कर रही काम मनरेगा में काम,मृत महिला के नाम से खुला जॉब कार्ड से हुआ बड़ा खुलासा, जब मामले का हुआ खुलासा तो अधिकारियों साध ली चुप्पी
Anchor - बिहार के लोग रोजगार के लिए जाते हैं दूसरे प्रदेश,लेकिन बिहार के मुजफ्फरपुर में मृत महिला के आत्मा को रोजगार मिल गया.ये हैरान करने वाला मामला मुजफ्फरपुर जिले के औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत से सामने आया है.जिसके बाद अब प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.हालाकि स्थानीय पंचायत सेवक इसको मानवीय भूल बता रहे हैं, लेकिन जो जी मीडिया की टीम मुजफ्फरपुर के डीडीसी श्रेष्ठ अनुपम से से इस संबंध में सवाल किया तो बयान देने से इंकार किया.
दरअसल ये हैरतअंगेज कारनामा औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत का है,जहां मनरेगा के तहद कार्य हो रहे थे.जिसमे एक मृतक महिला अपनी मौत के बाद भी इस पंचायत में आकर मनरेगा में काम करती है इतना ही नहीं उसका पंचायत सेवक द्वारा हाजरी भी बनाई जाती है और वह मृतक महिला जो मूल रूप से औराई प्रखंड के बसुआ की रहने वाली मनोरमा देवी है.जिसकी मौत कई महीने पूर्व हो चुकी है,लेकिन वह अपने पंचायत में आकर मनरेगा में काम कर रही है,अब मामला सामने आने के बाद प्रशासनिक अधिकारियों के बीच हड़कंप मच गया है.लोगो के बीच अब यह चर्चा है की जिंदा लोगो को तो सरकार रोजगार दे नहीं पा रही कम से कम मृत महिला के आत्मा तो काम कर रही है.जब मामले को लेकर औराई प्रखंड के मथुरापुर बुजुर्ग पंचायत के पंचायत सेवक मनीष कुमार ने फोन पर हुई बातचीत के दौरान बताया की मानवीय भूल बस ये हुई है,लेकिन उनका भुगतान नहीं हुआ है अब सबसे बड़ी बात यह है की मामला सामने आने के बाद संबंधित अधिकारी इसको मानवीय भूल कह रहे हैं,लेकिन अगर मामला सामने नही आता तो क्या अधिकारी इस बात को मानते ये सबसे बड़ा सवाल है,वही जब मुजफ्फरपुर के उप विकास आयुक्त श्रेष्ठ अनुपम से इस मुद्दे पर पर सवाल किया गया तो वह बयान देने से साफ तौर पर इंकार कर दिया.
WT - DDC कार्यालय के सामने से
*इनपुट - मणितोष कुमार*