Back
बोकारो में प्रतिभा सम्मान समारोह: राज्यपाल ने किया छात्रों का सम्मान!
MMMRITYUNJAI MISHRA
FollowJul 08, 2025 11:05:51
Bokaro Steel City, Jharkhand
Bokaro,,
Mrityunjai Mishra -----
बोकारो के नावाडीह में ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’, राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने ग्रामीण प्रतिभाओं को किया सम्मानित। डुमरी विधायक जयराम महतो ने अपने वेतन मद से 75% तक की राशि छात्रों के सम्मान में किए खर्च।
बोकारो के नावाडीह स्थित बिनोद बिहारी महतो स्टेडियम में आज आयोजित ‘प्रतिभा सम्मान समारोह’ में झारखंड के राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने प्रतिभाशाली विद्यार्थियों को सम्मानित किया। अपने संबोधन में राज्यपाल ने इसे न केवल विद्यार्थियों को सम्मानित करने का अवसर बताया, बल्कि स्वर्गीय बिनोद बिहारी महतो के विचारों और कार्यों को स्मरण करने का भी एक महत्वपूर्ण क्षण बताया। उन्होंने बिनोद बिहारी महतो को एक ऐसे विचारक और समाज-सुधारक के रूप में याद किया जिन्होंने विषम परिस्थितियों में भी शिक्षा और सामाजिक चेतना के जरिए समाज को दिशा दी। बताते चले की डुमरी विधायक जयराम महतो ने अपने वेतन से 75 प्रतिशत का हिस्सा छात्रों के सम्मान समारोह में खर्च किया जो चर्चा का विषय रहा।
राज्यपाल ने विधायक जयराम महतो की सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने अपने वेतन का अधिकांश हिस्सा प्रतिभाशाली छात्रों के लिए समर्पित कर एक अनुकरणीय पहल की है, जो अन्य जनप्रतिनिधियों के लिए प्रेरणा बन सकती है। अपने जीवन अनुभव साझा करते हुए उन्होंने कहा कि जनता का विश्वास ही सार्वजनिक जीवन की सबसे बड़ी पूंजी है और वे सदैव जनहित में काम करते रहे हैं।
कार्यक्रम के दौरान राज्यपाल ने कहा कि ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच देने वाले इस तरह के आयोजनों से समाज में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। उन्होंने हाल ही में बहरागोड़ा में आयोजित इसी तरह के एक समारोह का उल्लेख करते हुए बताया कि बच्चों के साथ भोजन व संवाद उनके लिए एक बेहद आत्मीय अनुभव रहा। उन्होंने स्पष्ट किया कि विकास का अवसर अब सिर्फ शहरी इलाकों तक सीमित नहीं है, बल्कि गाँवों और कस्बों के बच्चे भी देश के भविष्य निर्माण में बराबरी के भागीदार हैं।
राज्यपाल ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए कहा कि कठिनाइयाँ जीवन का हिस्सा हैं, लेकिन मजबूत इच्छाशक्ति के सामने कोई भी बाधा नहीं टिक सकती। उन्होंने बच्चों को ईमानदारी, परिश्रम, धैर्य और समर्पण के साथ आगे बढ़ने का संदेश दिया। उन्होंने यह भी कहा कि शिक्षा सिर्फ व्यक्तिगत तरक्की का साधन नहीं, बल्कि समाज और राष्ट्र के प्रति जिम्मेदारी निभाने का माध्यम भी है।
वही डुमरी विधायक जयराम महतो ने कहा की अगर हर विधायक अपने वेतन मद से शिक्षा के हित को लेकर छात्रों के कल्याण के लिए कम करें तो निश्चित तौर पर पूरे देश में शिक्षा का अलख जगाने का काम किया जा सकता है।
कार्यक्रम में विधायक जयराम महतो, बोकारो के उपायुक्त अजय नाथ झा, पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह सहित जिला प्रशासन के अधिकारी, शिक्षक, समाजसेवी, विद्यार्थी और उनके अभिभावक बड़ी संख्या में मौजूद रहे। राज्यपाल ने सभी सम्मानित विद्यार्थियों, उनके शिक्षकों, अभिभावकों और आयोजकों को बधाई दी और समारोह को सफल बनाने के लिए धन्यवाद प्रकट किया।
बाइट -- संतोष गंगवार, राज्यपाल झारखंड।
बाइट -- जयराम महतो, डुमरी विधायक।
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement