Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Harda461331

हरदा जिले में सरकारी स्कूल में बच्चों से सफाई करवाई जा रही है!

ADArjun Devda
Jul 10, 2025 11:11:58
Harda, Madhya Pradesh
एंकर_ हरदा जिले के ग्राम नकवाड़ा से शिक्षा विभाग की एक बेहद शर्मनाक तस्वीर सामने आई है, जिसने सरकारी स्कूलों में शिक्षा के स्तर और व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल, हरदा जिले की ग्राम नकवाड़ा के एकीकृत शासकीय हाई स्कूल में नौनिहालों से पढ़ाई के बजाय सफाई करवाई जा रही है तो वही स्कूल परिसर में स्वच्छता का भी ध्यान नहीं दिया जा रहा है। बता दे कि कुछ जिम्मेदार शिक्षक समय से स्कूल नहीं पहुंच रहे हैं, तो वही समय से पूर्व स्कूल से गायब हो रहे है। जिससे शिक्षा विभाग की लापरवाही उजागर हो रही है। बता दे कि जो तस्वीरें सामने आई हैं, वे सरकारी तंत्र के दावों की पोल खोल रही हैं। सरकार द्वारा स्कूलों के लिए लाखों रुपए खर्च कर रही है। इसके बाबजूद स्कूलों में सफाई कर्मी नही होने से स्कूली बच्चों को सफाई करना पड़ रहा है। यह स्थिति न केवल शिक्षा के अधिकार का उल्लंघन है, बल्कि बच्चों के भविष्य के साथ भी खिलवाड़ है। यह घटना दर्शाती है कि स्कूल प्रबंधन और शिक्षा विभाग अपनी जिम्मेदारियों से मुंह मोड़ रहे हैं। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है जब शिक्षकों को लाखों का वेतन मिल रहा है, तो फिर सफाई के लिए बच्चों का इस्तेमाल क्यों किया जा रहा है? यह मुद्दा केवल नकवाड़ा का नहीं, बल्कि प्रदेश के कई अन्य ग्रामीण स्कूलों की भी सच्चाई हो सकती है, जहां सुविधाओं के अभाव और निगरानी की कमी के चलते बच्चों को ऐसे अमानवीय व्यवहार का सामना करना पड़ता है। इस मामले पर तत्काल संज्ञान लेना और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करना बेहद ज़रूरी है, ताकि भविष्य में ऐसी शर्मनाक घटनाएं दोबारा न हों और नौनिहालों को सही मायने में शिक्षा मिल सके। इधर इस मामले में मीडिया ने जिला शिक्षा अधिकारी डीएस रघुवंशी से बात की तो उन्होंने कहा कि आपके द्वारा मामला संज्ञान में लाया गया है। इस मामले में जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। 1.वाईट-भगवत सिंह राजपूत, ग्रामीण नकवाड़ा 2.वाईट-डी एस रघुवंशी, शिक्षा अधिकारी हरदा
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top