Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
गंदरबल के दरासगाह पर 15 विद्यार्थियों ने कुरआन नज़रा पूरा किया, सम्मानित
WMWaqar Manzoor
Dec 27, 2025 05:51:29
Ganderbal: Fifteen students successfully completed their Quran Nazra at Darasgah Faizan-e-Mustafa ﷺ, Anderwan, Ganderbal. Special programme was organized in which the students were felicitated and awarded for their achievement. The event was attended by PDP leader Jamaat Ali Shaheen as the chief guest, along with Maulana Abid hussian, who were present on the occasion and congratulated the students, their parents, and teachers for their dedication and efforts. The speakers highlighted the importance of the Quran and Sunnah in shaping the moral and spiritual character of the youth. They emphasized that such initiatives play a vital role in guiding young people towards positive values and keeping them away from social evils, including drug abuse and other harmful activities.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Dec 27, 2025 07:28:14
0
comment0
Report
SMSandeep Mishra
Dec 27, 2025 07:24:17
Dindori, Madhya Pradesh:खुले आसमान के नीचे सरकारी स्कूल का संचालन एक साल पहले जर्जर भवन हुआ डिस्मेंटल कभी पेड़ तो कभी झोपڑی… बिना छत के संवारा जा रहा 37 बच्चों का भविष्य डिंडोरी जिले में शिक्षा व्यवस्था भगवान भरोसे चल रही है. कहीं अस्पताल में स्कूल, तो कहीं भवन विहीन पाठशालाएं…हैरानी की बात ये है कि कई जगह तो आलम यह है कि बच्चों को झोपड़ी और पेड़ के नीचे पढ़ने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है. शिक्षा विभाग के आंकड़ों के मुताबिक जिले में 500 से अधिक स्कूल या तो जर्जर घोषित हैं या डिस्मेंटल किए जा चुके हैं लेकिन सवाल ये है कि जब जर्जर भवन जमीं दोज कर दिए गए, तो बच्चों की पढ़ाई के लिए स्थायी वैकल्पिक व्यवस्था क्यों नहीं की गई? स्कूलों भवनों के लिये आये करोड़ो रूपये आखिर कौन खा गया. आज हम आपको दिखाएंगे एक ऐसे भवन विहीन सरकारी स्कूल की हकीकत, जहां खुले आसमान के नीचे 37 बच्चों का भविष्य गढ़ा जा रहा है। डिंडोरी जिले के मेंहदवानी विकासखंड क्षेत्र का नेटी टोला…यहां की प्राथमिक शाला पूरी तरह भवन विहीन है। एक साल पहले स्कूल भवन को जर्जर बताकर डिस्मेंटल कर दिया गया, लेकिन इसके बाद कोई ठोस वैकल्पिक व्यवस्था नहीं की गई. नतीजा ये है कि यहां पढ़ने वाले 37 बच्चे कभी झोपड़ी के नीचे, कभी पेड़ की छांव में तो कभी किराए के मकान में पढ़ने को मजबूर हैं. स्कूल में पदस्थ शिक्षक बताते हैं कि भवन टूटने के बाद से अब तक बच्चों को स्थायी रूप से बैठकर पढ़ने की सुविधा नहीं मिली. तस्वीरों में देख सकते हैं— लकड़ी के सहारे टंगी एक घड़ी, जो बीते एक साल से समय तो गिन रही है लेकिन सिस्टम की सुस्ती पर सवाल खड़े कर रही है. जब Zee मीडिया की टीम मौके पर पहुंची, तो ग्रामीण एकजुट होकर स्कूल पहुंच गए. ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने स्थानीय स्तर से लेकर जिला प्रशासन तक कई बार शिकायत की, लेकिन जिम्मेदारों ने अब तक कोई ध्यान नहीं दिया. खुले आसमान के नीचे संचालित इस प्राथमिक शाला को लेकर शिक्षा विभाग के अधिकारी गोलमोल जवाब दे रहे हैं. शिक्षा विभाग के अधिकारियों का कहना है कि वैकल्पिक व्यवस्था की गई है, लेकिन जमीनी हकीकत ये है कि 37 बच्चों को आज तक एक स्थायी जगह पर बैठकर पढ़ने का मौका नहीं मिला. मौसम के साथ-साथ स्कूल की जगह बदल जाती है. अब बच्चों के माता-पिता को इस बात की चिंता सताने लगी है कि ऐसे हालात में उनके बच्चों का भविष्य आखिर कैसे संवरेगा? सवाल साफ है— जब शिकायतें लगातार हो रही हैं, तो जिम्मेदार अधिकारी ठोस कार्रवाई क्यों नहीं कर रहे?
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar
Dec 27, 2025 07:23:55
New Delhi, Delhi:दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिला AATS टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय ऑटो-लिफ्टिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 50 वर्षीय कुख्यात वाहन चोर कमरयाब को गिरफ्तार किया है, जो कई बार जेल जा चुका है। उसके कब्जे से चार चोरी की कारें बरामद की गई हैं, जो दिल्ली–एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं। 13 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर AATS शाहदरा की टीम सब इंस्पेक्टर विक्रांत चौधरी,asi राजीव ,हेड कांस्टेबल रोहित , हेड कांस्टेबल अनुज ने आईएचबीएएस अस्पताल के पास ट्रैप लगाया और आरोपी को चोरी की शेवरलेट बीट कार के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर तीन और कारें—दो ब्रेज़ा और एक बलेनो—भी बरामद की गईं। सभी गाड़ियाँ अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़ी हुई हैं। आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों मजिद और ताजू के साथ मिलकर दिल्ली और आसपास के इलाकों से कारें चोरी कर सहारनपुर, संभल, मेरठ और राजस्थान के जोधपुर में बेचता था। साथ ही वे चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी आठ मामलों में शामिल रह चुका है। pulिस अब फरार साथियों की तलाश में जुटी है और गैंग से जुड़े अन्य मामलों की जांच जारी है। *** आईएचबीएएस अस्पताल के पास ट्रैपिंग के साथ दबोचे गए आरोपी Kamaryab R/o Meerut, UP (AGE-50) के बारे में विस्तृत विवरण और recoveries- Chevrolet Beat Car White DL10CB3371, Maruti Breeza White DL5CT7204, Maruti Breeza White DL14CE5100, Maruti Baleno White DL3CCS4215। RECOVERY/DOCUMENTATION: 1. Chevrolet Beat Car White No. DL10CB3371 2. Maruti Breeza Car No DL5CT7204, White Color 3. Maruti Breeza Car No DL14CE5100, White Color 4. Maruti Baleno Car No DL3CCS4215, White Color CASES WORKED OUT: विभिन्न FIRs और E-FIRs के अनुसार। PRASHANT GAUTAM IPS, Deputy Commissioner of Police, Shahdara District, Delhi.
0
comment0
Report
VSVISHAL SINGH
Dec 27, 2025 07:23:41
Noida, Uttar Pradesh:सपा नेता पवन पांडेय ब्राह्मण विधायकों ने इकट्ठा होकर अपना दुःख-दर्द साँझा किया एक-दूसरे से अपना रोना रोया, कि दरोगा कोतवाल नहीं सुन नहीं रहे, सरकार में अपमानित हो रहे है तथा जनता के कार्य नहीं हो पा रहे हैं, अपनी वेदनाओं को व्यक्त किया। तो ये बात ऊपर के लोगों को बहुत बुरी लगी और अब ब्राह्मण विधायक डांटे जा रहे हैं। भाजपा सरकार में यही स्थिति है ब्राह्मणों का कि लोकतंत्र में इकट्ठा होकर अपना दर्द साझा करने का भी इनको अधिकार नहीं है, यही है भाजपा का ब्राह्मणों के प्रति चाल चरित्र और चेहरा। हमारे अवधी भाषा में एक कहावत है कि "जबरा मारे रोवय ना देय।” भाजपा में ब्राह्मण विधायकों की बिलकुल यही स्थिति है कि बेचारे मारे भी जा रहे है और रोने की इजाजत भी नही है।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 27, 2025 07:22:44
Sikar, Rajasthan:जिला सीकर रींगस सीकर जिले के रींगस में नववर्ष एवं खाटूश्यामजी दर्शन को लेकर उमड़ने वाली भारी भीड़ के मद्देज़र नगर पालिका सभागार भवन में कार्यवाहक अधिशासी अधिकारी एवं तहसीलदार महेश ओला ने स्टेशन बाजार के व्यापारियों की बैठक ली। तहसीलदार ओला ने व्यापारियों को नववर्ष पर श्याम भक्तों की संभावित भारी भीड़ की जानकारी देते हुए सड़क पर अतिक्रमण नहीं करने के लिए समझाइश की। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण के कारण यातायात बाधित होता है और श्रद्धालुओं को परेशानी का सामना करना पड़ता है। सभी व्यापारी प्रशासन का सहयोग करते हुए अपने प्रतिष्ठानों के सामने सड़क पर सामान नहीं रखें। बैठक में थानाधिकारी सुरेश कुमार ने व्यापारियों से कानून-व्यवस्था बनाए रखने एवं व्यवस्थाओं में सहयोग की अपील की। उन्होंने कहा कि नववर्ष के दौरान सुरक्षा और यातायात व्यवस्था को लेकर पुलिस प्रशासन सतर्क रहेगा, ऐसे में व्यापारियों का सहयोग आवश्यक है। इस दौरान स्वास्थ्य निरीक्षक मुकेश कुमावत ने स्वच्छता बनाए रखने पर जोर देते हुए दुकानों के आसपास कचरा नहीं फैलाने की अपील की। बैठक में स्टेशन बाजार के अनेक व्यापारी उपस्थित रहे और प्रशासन को पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया।
0
comment0
Report
ASABHISHEK SHARMA1
Dec 27, 2025 07:22:26
Chittorgarh, Rajasthan:#चित्तौड़गढ़ - एंकर - चित्तौड़गढ़ मेवाड़ की धरती एक बार फिर इतिहास की साक्षी बनी, जब इंदिरा गांधी स्टेडियम में 15 हजार से अधिक महिलाओं ने एक साथ पारंपरिक घूमर नृत्य कर वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। 5 साल की बालिकाओं से लेकर 70 साल की बुजुर्ग महिलाओं तक की भागीदारी ने इस आयोजन को ऐतिहासिक बना दिया। प्रसिद्ध लोकगायिका सीमा मिश्रा के गीतों पर थिरकती हजारों महिलाएं, आतिशबाजी और रिकॉर्ड की घोषणा के साथ चित्तौड़गढ़ ने संस्कृति के क्षेत्र में एक नया अध्याय जोड़ दिया। चित्तौड़गढ़ के इंदिरा गांधी स्टेडियम में शुक्रवार रात को पारंपरिक घूमर का भव्य आयोजन हुआ। चित्तौड़गढ़ संसदीय क्षेत्र से आई 15 हजार से ज्यादा महिलाओं ने एक साथ घूमर कर बलं रिकॉर्ड ऑफ इंडिया में अपना नाम दर्ज कराया। सभी महिलाएं पारंपरिक राजस्थानी परिधान, घाघरा-चुनरी और आभूषणों में सजी नजर आईं। अनुशासन, एकरूपता और उत्साह के साथ किया गया यह नृत्य देखने वालों के लिए अविस्मरणीय रहा। घूमर आयोजन की सबसे खास बात यह रही कि इसमें हर वर्ग और हर उम्र की महिलाओं ने भाग लिया। छोटी बच्चियों से लेकर बुजुर्ग महिलाओं तक, सभी ने संस्कृति से जुड़ाव का संदेश दिया। एक दिव्यांग महिला की सहभागिता ने आयोजन को और भी भावनात्मक बना दिया। रिकॉर्ड की घोषणा होते ही महिलाओं ने तालियां बजाईं, एक-दूसरे को बधाई दी और आसमान आतिशबाजी से जगमगा उठा। इस ऐतिहासिक आयोजन में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांसद सीपी जोशी, मंत्री और कई विधायक मौजूद रहे। मंच से सभी जनप्रतिनिधियों ने महिलाओं की भागीदारी की सराहना की और इसे मेवाड़ व राजस्थान की संस्कृति का गौरव बताया। सीमा मिश्रा के गीतों ने पूरे वातावरण को राजस्थानी रंग में रंग दिया और महिलाओं का उत्साह कई गुना बढ़ गया। नेताओं ने कहा कि यह रिकॉर्ड सिर्फ संख्या का नहीं, बल्कि संस्कार, परंपरा और मातृशक्ति की ताकत का प्रतीक है। इस आयोजन के जरिए चित्तौड़गढ़ ने एक बार फिर देश और दुनिया को अपनी सांस्कृतिक पहचान दिखाई। प्रशासन और पुलिस की बेहतर व्यवस्थाओं के चलते कार्यक्रम पूरी तरह सफल रहा। चित्तौड़गढ़ जिले की 15 हजार महिलाओं द्वारा एक साथ किया गया घूमर नृत्य न सिर्फ एक वर्ल्ड रिकॉर्ड है, बल्कि यह मेवाड़ की परंपरा, मातृशक्ति और सांस्कृतिक विरासत का उत्सव भी है। आने वाली पीढ़ियों के लिए यह आयोजन प्रेरणा बनकर याद रखा जाएगा, जिसने चित्तौड़गढ़ को एक नई सांस्कृतिक पहचान दिलाई।
0
comment0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Dec 27, 2025 07:21:57
Sikar, Rajasthan:राजस्थान सरकार के दो साल पूर्ण होने पर विकास रथ आज लक्ष्मणगढ़ शहर पहुंचा राज्य सरकार के सफलतम 2 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर लक्ष्मणगढ़ विधानसभा क्षेत्र के गांव रिणू, दिशनाऊ व नगरपालिका क्षेत्र के सालासर बस स्टैंड और मुरलीमनोहर मंदिर के पास आज विकास सेवा सुशासन रथ पहुंचा। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच, समस्त वार्ड पंच और स्थानीय ग्रामवासियों व नगरपालिका के अधिकारी ने रथ यात्रा का स्वागत किया। इस यात्रा का मुख्य उद्देश्य राज्य सरकार की विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं और विकास कार्यों की जानकारी आमजन तक पहुंचाना था। रथ यात्रा के दौरान मौके पर उपस्थित ग्रामीणों ने विकास रथ यात्रा को सरकार और जनता के बीच संवाद का एक महत्वपूर्ण माध्यम बताया। ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री भजनलाल सरकार की ओर से चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को लेकर कहा कि सरकार की योजनाओं से सम्पूर्ण प्रदेश विकसित होगा साथ ही योजनाओं के प्रचार-प्रसार के माध्यम की सराहना की। नगरपालिका क्षेत्र में अधिशाषी अधिकारी नवनीत कुमावत व भाजपा नेता मनोज शर्मा सहित अनेक जनप्रतिनिधि मौजूद थे।
0
comment0
Report
ACAshish Chaturvedi
Dec 27, 2025 07:21:40
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Dec 27, 2025 07:20:20
Jaipur, Rajasthan:चौमूं चौमूं में उपजे तनाव के बाद अब हालात सामान्य पुलिस में शहर में निकला पैदल march स्पेशल टास्क फोर्स के साथ निकाला पैदल मार्च thाना मोड़ से इमाम चौक,पठान मौहल्ला में निकला फ्लैग मार्च DCP वेस्ट हनुमन प्रसाद मीणा खुद है मौजूद शहर में शांति और सौहार्द बनाने के लिए निकला फ्लैग मार्च एंकर-चौमूं में कल उपजे तनाव के बाद अब हालात पूरी तरह सामान्य होते नजर आ रहे हैं। शहर में शांति और सौहार्द का संदेश देने के उद्देश्य से पुलिस प्रशासन की ओर से पैदल मार्च निकाला गया। इस फ्लैग मार्च में स्पेशल टास्क फोर्स के जवानों के साथ स्थानीय पुलिस बल भी शामिल रहा।फ्लैग मार्च थाना मोड़ से शुरू होकर इमाम चौक होते हुए पठान मोहल्ला तक निकाला गया। मार्च के दौरान पुलिस अधिकारियों ने आमजन से संवाद किया और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। इस दौरान डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद मीणा स्वयं मौके पर मौजूद रहे और व्यवस्थाओं का जायजा लिया।पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया कि क्षेत्र में कानून व्यवस्था पूरी तरह नियंत्रण में है और किसी भी तरह की अफवाहों पर ध्यान न देने की अपील की गई है। बाइट हनुमान प्रसाद मीणा,DCP वेस्ट
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Dec 27, 2025 07:20:07
Dungarpur, Rajasthan:डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाना क्षेत्र के नवाडेरा में बाइक व स्कूटी की टक्कर के बाद घायल हुए स्कूटी सवार युवक की ईलाज के 13 दिन बाद मौत हो गई | घायल युवक का उदयपुर में एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था | पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है | डूंगरपुर जिले के कोतवाली थाने के एएसआई मणिलाल ने बताया कि माविता निवासी अमृतलाल ननोमा ने रिपोर्ट दी है | रिपोर्ट में बताया कि उसका 21 वर्षीय बेटा रवि ननोमा 14 दिसम्बर को स्कूटी लेकर घर से बिछीवाडा जाने के लिए निकला था | इस दौरान डूंगरपुर शहर में नवाडेरा के पास एक बाइक ने उसकी स्कूटी को टक्कर मार दी | हादसे में रवि गंभीर घायल हो गया था | जिसे प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया था | रवि का उदयपुर के एक निजी अस्पताल में ईलाज चल रहा था | इधर ईलाज के दौरान कल देर रात उसकी मौत हो गई | जिस पर परिजन शव लेकर डूंगरपुर जिला अस्पताल की मोर्चरी पहुंचे | जहा पुलिस ने पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौप दिया है | वही मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है |
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top