Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
North West Delhi110047

शाहदरा AATS ने इंटरस्टेट ऑटो-लिफ़्टिंग गैंग दबोचा; चार चोरी की कारें बरामद

RKRakesh Kumar
Dec 27, 2025 07:23:55
New Delhi, Delhi
दिल्ली पुलिस की शाहदरा जिला AATS टीम ने एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए अंतरराज्यीय ऑटो-लिफ्टिंग गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 50 वर्षीय कुख्यात वाहन चोर कमरयाब को गिरफ्तार किया है, जो कई बार जेल जा चुका है। उसके कब्जे से चार चोरी की कारें बरामद की गई हैं, जो दिल्ली–एनसीआर के अलग-अलग इलाकों से चोरी की गई थीं। 13 दिसंबर को गुप्त सूचना के आधार पर AATS शाहदरा की टीम सब इंस्पेक्टर विक्रांत चौधरी,asi राजीव ,हेड कांस्टेबल रोहित , हेड कांस्टेबल अनुज ने आईएचबीएएस अस्पताल के पास ट्रैप लगाया और आरोपी को चोरी की शेवरलेट बीट कार के साथ दबोच लिया। पूछताछ के दौरान उसकी निशानदेही पर तीन और कारें—दो ब्रेज़ा और एक बलेनो—भी बरामद की गईं। सभी गाड़ियाँ अलग-अलग थानों में दर्ज चोरी के मामलों से जुड़ी हुई हैं। आरोपी ने खुलासा किया कि वह अपने साथियों मजिद और ताजू के साथ मिलकर दिल्ली और आसपास के इलाकों से कारें चोरी कर सहारनपुर, संभल, मेरठ और राजस्थान के जोधपुर में बेचता था। साथ ही वे चोरी की गाड़ियों के नंबर प्लेट बदलकर वारदात को अंजाम देते थे। पुलिस ने बताया कि आरोपी पहले भी आठ मामलों में शामिल रह चुका है। pulिस अब फरार साथियों की तलाश में जुटी है और गैंग से जुड़े अन्य मामलों की जांच जारी है। *** आईएचबीएएस अस्पताल के पास ट्रैपिंग के साथ दबोचे गए आरोपी Kamaryab R/o Meerut, UP (AGE-50) के बारे में विस्तृत विवरण और recoveries- Chevrolet Beat Car White DL10CB3371, Maruti Breeza White DL5CT7204, Maruti Breeza White DL14CE5100, Maruti Baleno White DL3CCS4215। RECOVERY/DOCUMENTATION: 1. Chevrolet Beat Car White No. DL10CB3371 2. Maruti Breeza Car No DL5CT7204, White Color 3. Maruti Breeza Car No DL14CE5100, White Color 4. Maruti Baleno Car No DL3CCS4215, White Color CASES WORKED OUT: विभिन्न FIRs और E-FIRs के अनुसार। PRASHANT GAUTAM IPS, Deputy Commissioner of Police, Shahdara District, Delhi.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
RKRaj Kishore
Dec 27, 2025 09:19:15
Lakhisarai, Bihar:लखीसराय जिले में ग्रामीण कार्य विभाग की कार्यप्रणाली पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं। चानन प्रखंड के मोहनपुर गांव में हाल ही में बनी सड़क महज पांच दिनों में ही टूटकर बिखर गई। नई सड़क की हालत देखकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीण निर्माण में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी का आरोप लगा रहे हैं। यह तस्वीरें चानन प्रखंड के मोहनपुर गांव की हैं। किऊल–जमुई आरसीडी रोड से मोहनपुर पथ तक बनाई गई यह सड़क अभी नई ही है, लेकिन महज पांच दिन के भीतर इसकी ऊपरी परत उखड़ चुकी है। सड़क पर जगह-जगह गिट्टियां बिखरी हुई हैं, जिससे राहगीरों को चलना मुश्किल हो गया है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क निर्माण में घटिया किस्म के मैटेरियल का इस्तेमाल किया गया। बिना समुचित तकनीकी प्रक्रिया अपनाए कालीकरण कर दिया गया। नियम के अनुसार कार्यस्थल के पास टूल्स प्लांट लगाया जाना था, लेकिन संवेदक ने बिना टूल्स प्लांट लगाए ही कालीकरण का काम करा दिया। शिबल यादव (ग्रामीण): “सड़क अभी बनी ही थी कि टूटने लगी। घटिया सामग्री लगाया गया है, तभी तो पांच दिन में सड़क खराब हो गई।” ग्रामीणों का कहना है कि विभागीय लापरवाही और संवेदक की मनमानी के कारण सरकारी पैसे की खुलेआम बर्बादी हो रही है। कृष्णनंदन यादव (ग्रामीण): “अगर सही ढंग से काम होता तो सड़क सालों चलती। यहां तो शुरुआत में ही पोल खुल गई।” स्थानीय लोगों ने पूरे मामले की उच्चस्तरीय जांच की मांग की है। पवित्र महतो (ग्रामीण): “दोषी ठेकेदार और अधिकारियों पर कार्रवाई होनी चाहिए, नहीं तो ऐसे ही सड़कें बनती और टूटती रहेंगी।” ग्रामीणों की मांग है कि सड़क का दोबारा गुणवत्तापूर्ण निर्माण कराया जाए, ताकि भविष्य में इस तरह की समस्या न हो। विद्या सागर यादव (ग्रामीण): “हम चाहते हैं कि सही से सड़क बने, ताकि गांव के लोगों को परेशानी न हो।” अब यह देखना होगा कि ग्रामीणों के आरोपों के बाद ग्रामीण कार्य विभाग क्या कार्रवाई करता है और क्या दोषियों पर कोई ठोस कदम उठाया जाता है या नहीं।
0
comment0
Report
YSYatnesh Sen
Dec 27, 2025 09:18:34
Indore, Madhya Pradesh:
0
comment0
Report
SGSatpal Garg
Dec 27, 2025 09:18:13
Patran, Punjab:नगर कौंसिल पातड़ां में हाल ही में की गई वार्डबंदी में बदलाव को लेकर विवाद लगातार गहराता जा रहा है। कौंसिल के मौजूदा और पूर्व पार्षदों ने इन बदलावों पर कड़ा एतराज जताते हुए नगर कौंसिल कार्यालय में लिखित आपत्तियां दर्ज करवाई हैं। पार्षदों का कहना है कि न तो नगर की आबादी में कोई बढ़ोतरी हुई है और न ही नगर की हदबंदी में किसी तरह का बदलाव किया गया है, फिर भी वार्डों की संरचना को बदला गया, जो समझ से परे है। पार्षदों का आरोप है कि यह पूरी प्रक्रिया जनता की सुविधा के बजाय कुछ राजनीतिक नेताओं के निजी और चुनावी हितों को ध्यान में रखकर की गई है। वार्डों की अदला-बदली से बढ़ा रोष वार्ड नंबर 8 के पार्षद प्रेम गुप्ता ने बताया कि पहले यह वार्ड जनरल था, लेकिन अब इसे वार्ड नंबर 7 में शामिल कर महिला के लिए आरक्षित कर दिया गया। वहीं पहले जो वार्ड एससी महिला के लिए आरक्षित था, उसे बदलकर वार्ड नंबर 8 बना दिया गया। उन्होंने कहा कि इस तरह के बदलावों से जनता में भ्रम पैदा होगा। वार्ड नंबर 8 के निवासी तेजपाल शर्मा ने कहा कि वर्षों से चली आ रही वार्ड सीमाओं को अचानक बदल देना गलत है। इससे आम लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ेगी। आधार कार्ड, वोटर कार्ड, राशन कार्ड, बिजली-पानी के कनेक्शन समेत अन्य जरूरी दस्तावेजों में पता बदलवाने के लिए लोगों को सरकारी दफ्तरों के चक्कर काटने पड़ेंगे। लोगों को होगी भारी दिक्कत वार्ड नंबर 1 के पूर्व कौंसिलर कुलदीप सिंह ने कहा कि उनका वार्ड लंबे समय से जनरल श्रेणी में था, लेकिन इस बार उसे बीसी बनाने के लिए दो हिस्सों में बांट दिया गया है। इससे क्षेत्र के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ेगा। वहीं वार्ड नंबर 7 के पूर्व कौंसिलर आर.के. पातड़ां ने बताया कि जिस वार्ड में एससी वर्ग की आबादी अधिक है, वहां से एससी महिला आरक्षण हटाकर उसे जनरल कर दिया गया है, जो पूरी तरह से अन्यायपूर्ण है। उन्होंने पंजाब सरकार से मांग की कि वार्डबंदी को पहले की तरह ही रखा जाए। प्रधान ने भी बताया गलत वार्ड नंबर 14 के कौंसिलर और नगर कौंसिल प्रधान रनवीर सिंह ने भी वार्डबंदी में किए गए बदलावों को गलत ठहराते हुए कहा कि इस तरह की प्रक्रिया से आम जनता को ही नुकसान उठाना पड़ेगा। राजनीतिक लाभ के लिए बदलाव का आरोप विरोध कर रहे पार्षदों का आरोप है कि आगामी नगर निकाय चुनावों को ध्यान में रखते हुए कुछ नेताओं ने अपने फायदे के लिए वार्डों की सीमाओं में मनमाने बदलाव करवाए हैं। जिन इलाकों में पहले से ही जनसंख्या संतुलित थी, वहां भी सीमाएं बदली गईं, जिससे मतदाताओं में असमंजस की स्थिति पैदा होगी। निष्पक्ष जांच की मांग पार्षदों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन और पंजाब सरकार से मांग की है कि वार्डबंदी में किए गए इन बदलावों की निष्पक्ष जांच करवाई जाए। यदि इसमें राजनीतिक मनमानी सामने आती है तो वार्डों के पुराने स्वरूप को बहाल किया जाए, ताकि आम जनता को किसी तरह की परेशानी न हो। फिलहाल नगर कौंसिल पातड़ां की वार्डबंदी स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों के बीच चर्चा और विरोध का बड़ा मुद्दा बनी हुई है।
0
comment0
Report
APASHISH PRAKASH RAJA
Dec 27, 2025 09:16:58
Narayanpur, Jharkhand:केंद्र सरकार के द्वारा मनरेगा के नाम बदलने और संसोधन करने के विरोध मे झारखण्ड मुक्ति मोर्चा प्रदेश आंदोलन के मूड मे आ गई है झारखण्ड के सभी जिलों मे केंद्र सरकार के खिलाफ आज धरना प्रदर्शन का निर्देश मिलने पर गढ़वा जिला मुख्यालय मे भी केंद्र के खिलाफ जेएमएम जिला कमेटी ने धरना दिया। जेएमएम पार्टी के प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर गढ़वा जेएमएम जिला कमिटी ने आज समाहरणालय के सामने मनरेगा में केंद्र सरकार के द्वारा संसोधन करने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। इस मोके पर जिला अध्यक्ष ने बताया कि भाजपा के केन्द्र सरकार महात्मा गांधी के नाम से संचालित मनरेगा का नाम बदल कर विबी जी राम जी कर दिया गया। पहले केंद्र सरकार 90 प्रतिशत राशि और राज्य सरकार 10 प्रतिशत देती थी। अब इस मे केंद्र सरकार ने संसोधन कर के 60 प्रतिशत केंद्र सरकार और 40 प्रतिशत राज्य सरकार कर दिया गया है। झारखंड सरकार के पास अभी राशि का अभाव है। इस से यह लगता है कि केंद्र सरकार इस योजना को बंद करने की योजना बनाई है। मनरेगा योजना से गरीब का चूल्हा जलता था,अब वह भी बंद हो जाएगा। केंद्र की भाजपा सरकार इस बिल को वापस नहीं लेती है तो झामुमों जिला से लेकर राज्य और केंद्र तक आंदोलन करने को बाध्य होगी।
0
comment0
Report
AAAteek Ahmed
Dec 27, 2025 09:16:33
Lucknow, Uttar Pradesh:बांग्लादेश के प्रधानमंत्री का पुतला मुस्लिम संगठनों ने लखनऊ में फूंका बांग्लादेश में भीड़ द्वारा हिंदू युवकों की बेरहमी से हत्या के विरोध में मुस्लिम संगठन ने बांग्लादेश प्रधानमंत्री मोहम्मद यूनुस का पुतला फूंका। साथ ही बांग्लादेश के झंडे को सड़क पर चिपकाकर पैरों से रौंदा मुस्लिम लोगों की मांग है जिस तरह से वहां पर हिंदू युवक की हत्या की गई मॉब लिंचिंग की गई हम उसका विरोध करते हैं और यह मांग करते हैं कि सभी आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए मुसलमान का कहना है कि भारत का मुसलमान मानवता के साथ खड़ा है हम लोग मोदी जी से गुजारिश कर रहे हैं कि पूरे मामले में दखलअंदाजी कर कर और उपयोग के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करें, लखनऊ के मुस्लिम उलेमा भी बांग्लादेश में हिंदू युवक के परिजनों के साथ खड़े हैं हमारी मांगे कि वहां की प्रधानमंत्री इस्तीफा दें हिंदुओं पर अत्याचार बंद करें हिंदू हमारे भाई हैं हम उनके साथ हैं
0
comment0
Report
UMUJJWAL MISHRA
Dec 27, 2025 09:16:07
Ranchi, Jharkhand:कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग की ओर से प्रदेश एवं जिला अध्यक्षों की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता मौजूद रहे। बैठक में संगठन को जमीनी स्तर पर मजबूत करने, पार्टी के विस्तार और आने वाले चुनावों की रणनीति को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। खासतौर पर अनुसूचित जाति समाज को कांग्रेस से जोड़ने और उनकी समस्याओं को प्राथमिकता देने पर जोर दिया गया। उन्हें कहा कि राज्य में कांग्रेस के अनुसूचित जाति विभाग को मजबूत करने के लिए हम पूरी गंभीरता के साथ काम कर रहे हैं। संगठन सृजन के इस अभियान के तहत हम बूथ स्तर तक टीम बना रहे हैं और कार्यकर्ताओं का गठन कर रहे हैं。 बूथ स्तर तक पदाधिकारियों की नियुक्ति की जाएगी। हमारे कार्यकर्ता घर-घर जाकर लोगों से मुलाकात करेंगे, उनकी समस्याओं को सुनेंगे और उनका समाधान पार्टी के माध्यम से कराने का प्रयास करेंगे。 राज्य में अनुसूचित जाति समाज के अंतर्गत आने वाली सभी जातियों को एकजुट कर कांग्रेस पार्टी के एससी डिपार्टमेंट से जोड़ने का काम किया जा रहा है। यह अभियान आज से शुरू हुआ है और यह कांग्रेस के संगठन सृजन कार्यक्रम का एक अहम हिस्सा है。 हम संगठन बनाने और संगठन को मजबूत करने के उद्देश्य से यहाँ आए हैं और इसे पूरी मजबूती के साथ आगे बढ़ाएंगे। आने वाले चुनावों में इसका सकारात्मक परिणाम जरूर देखने को मिलेगा। बाइट:राहुल राज(अनुसूचित विभाग) बाइट: केदार पासवान (एससी विभाग)
0
comment0
Report
CRCHANDAN RAI
Dec 27, 2025 09:15:17
0
comment0
Report
Dec 27, 2025 09:10:10
0
comment0
Report
BPBHUPESH PRATAP
Dec 27, 2025 09:10:04
Greater Noida, Uttar Pradesh:ग्रेटर नोएडा वेस्ट की गौर सिटी सोसाइटी में 22 दिसंबर की रात 10वीं की 15 वर्षीय छात्रा कनिष्का ने 8वीं मंजिल से कूदकर आत्महत्या कर ली थी। अब परिवार ने गगन पब्लिक स्कूल के शिक्षकों पर गंभीर आरोप लगाए हैं, उन्होंने छात्रा को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है, इस मामले में बिसरख पुलिस से शिकायत की है, जिसकी पुलिस जांच कर रही है। ग्रेटर नोएडा वेस्ट में एक दर्दनाक घटना ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। बिसरख थाना क्षेत्र की गौर सिटी सोसाइटी (4 एवेन्यू) में 22 दिसंबर की देर रात कक्षा 10वीं की 15 वर्षीय छात्रा कनिष्का ने अपने फ्लैट की 8वीं मंजिल से छलांग लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। शुरुआती जांच में कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ था। प्रारंभिक रिपोर्ट्स में पढ़ाई के दबाव और मानसिक तनाव को संभावित कारण बताया गया था। परिवार ने पुलिस को बताया कि कनिष्का परीक्षा की तैयारी के लिए तनाव में थी। हालाँकि, अब मामले में नया मोड़ आया है। मृतका के पिता रवि रंजन ने गगन पब्लिक स्कूल प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाए हैं। परिवार का दावा है कि 22 दिसंबर को कनिष्का अनजाने में मोबाइल फोन स्कूल ले गई थीं, जिस पर शिक्षकों ने कक्षा में उन्हें कठोर डांट लगाई और मानसिक रूप से प्रताड़ित किया। स्कूल ने पिता को भी बुलाया, जहां छात्रा के सामने अपमानजनक टिप्पणियां की गईं। परिवार का आरोप है कि इसी मानसिक उत्पीड़न और अपमान से आहत होकर कनिष्का ने रात करीब 2-3 बजे यह खौफनाक कदम उठाया। स्कूल से घर लौटने के बाद वह गुमसुम रह रही थी उसके बाद अपने कमरे में चली गई थीं। बिसरख पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शिकायत मिली है और जांच की जा रही है। स्कूल के अध्यापकों से पूछताछ की गई है और स्कूल के सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लिया गया है। वहीं गगन पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्य पारुल सरदाना का कहना है कि जो भी आरोप लगाए जा रहे हैं, वह सरासर गलत है। किसी भी बच्चे का मानसिक उत्पीड़न नहीं किया जाता है। स्कूल में एग्जाम चल रहे थे, बच्ची उस दौरान फोन का इस्तेमाल कर रही थी। फिलहाल पुलिस पूरे प्रकरण की जांच कर रही है。
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top