Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

जी मीडिया की खबर का असर: पुलिस ने जीप जब्त की!

Mukesh Kumar
Jul 03, 2025 15:04:33
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 03-07-2025 SLUG - KHABAR_KA_ASAR A.INTRO - जहानाबाद में जी मीडिया के खबर का असर हुआ हुआ। NH-22 पर क्लासिक जीप से खतरनाक स्टंट करते वायरल वीडियो की खबर प्रमुखता से दिखाए जाने के बाद पुलिस हरकत में आई और त्वरित कार्रवाई करते हुए न सिर्फ एफआईआर दर्ज की, बल्कि स्टंट में इस्तेमाल की गई जीप को भी जब्त कर लिया गया है। मामला कड़ौना थाना क्षेत्र के बिस्टॉल गांव का है जहां से पुलिस ने जीप को जप्त किया है। दरअसल बुधवार को एक क्लासिक जीप से NH-22 पर तेज़ रफ़्तार और खतरनाक अंदाज़ में स्टंट किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया था, जिसके बाद आम जनता में पुलिस के खिलाफ नाराज़गी देखी गई थी। इस पूरी घटना को सबसे पहले जी मीडिया ने प्रमुखता से उठाया, जिसके बाद प्रशासन ने संज्ञान लेते हुए कार्रवाई तेज़ की। स्थानीय लोगों ने मीडिया की भूमिका की सराहना की है और उम्मीद जताई है कि इस तरह के मामलों में आगे भी तत्काल कदम उठाए जाएंगे। इधर एसपी विनीत कुमार ने बताया कि वीडियो के वायरल होते ही संज्ञान लिया गया और कुछ ही घंटों में वाहन को जब्त कर लिया गया। मोटर व्हीकल एक्ट के तहत चालक के ड्राइविंग लाइसेंस को रद्द करने और वाहन के रजिस्ट्रेशन पर भी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कृपया कोई ऐसा कार्य न करें, जिससे पुलिस को कड़ी कार्रवाई करनी पड़े। ऐसे स्टंट न केवल गैरकानूनी हैं, बल्कि जीवन के लिए घातक भी हो सकते हैं। Byte- रमेश यादव,स्थानीय निवासी विनीत कुमार,एसपी,जहानाबाद
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement