Back
नालंदा में मोहर्रम पर भड़काऊ पोस्ट करने वाले AIMIM नेता की गिरफ्तारी!
CHANDI, Harnaut, Bihar
स्लग अरेस्ट न्यूज नालंदा
मोबाइल:9304231471
डेस्क।बिहार
लोकेशन।नालंदा
एंकर: मोहर्रम पर्व के मद्देनजर नालंदा जिला पुलिस प्रशासन एवं साइबर सेल पूरी तरह सतर्क नजर आ रहे हैं। किसी भी तरह की चूक से बचने के लिए प्रशासन सोशल मीडिया पर कड़ी नजर बनाए हुए है। इसी क्रम में सोहसराय थाना पुलिस ने सोशल मीडिया पर भड़काऊ पोस्ट करने के मामले मे एआईएमआईएम के जिलाध्यक्ष शमीम अख्तर को गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।
इस संबंध में सदर डीएसपी नुरुल हक ने जानकारी देते हुए बताया कि पुलिस को फेसबुक पर एक लाइव वीडियो की सूचना मिली थी। वीडियो की गहन जांच करने पर पाया गया कि इसमें आपत्तिजनक और भड़काऊ बातें की गई थीं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एआईएमआईएम जिलाध्यक्ष शमीम अख्तर को गिरफ्तार कर अनुमंडल पदाधिकारी के समक्ष पेश किया गया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। प्रशासन ने इस बार मोहर्रम पर्व को शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराने के लिए नियम और शर्तें लागू की हैं। उन्हीं के तहत ताजिया जुलूस की अनुमति दी जाएगी। बताया गया कि जिलाध्यक्ष ने मोहर्रम के जुलूस को लेकर फेसबुक लाइव के माध्यम से भड़काऊ भाषण दिया था। पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए वीडियो की जांच कर गिरफ्तारी की। वही इस गिरफ्तारी से उन असामाजिक तत्वों को एक कड़ा संदेश जाएगा जो अक्सर फेसबुक पर आकर इस तरह की ओछी हरकत करते हैं।
बाइट।नूरुल हक सदर डीएसपी
बाइट।शमीम अख्तर aimim नेता
ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement