Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jehanabad804408

जहानाबाद में मोहर्रम: प्रशासन का फ्लैग मार्च, शांति का संदेश!

Mukesh Kumar
Jul 03, 2025 23:30:30
Jehanabad, Bihar
MUKESH KUMAR / JEHANABAD / 04-07-2025 SLUG -FLAG_MARCH A.INTRO - जहानाबाद में मोहर्रम पर्व को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। शहर में शांति एवं कानून-व्यवस्था बनाए रखने के उद्देश्य से फ्लैग मार्च का निकाला गया, जिसमें डीएम अलंकृता पांडेय एवं एसपी विनीत कुमार के साथ जिले के तमाम प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारी मौजूद रहे। यह फ्लैग मार्च हॉस्पिटल मोड़ से प्रारंभ होकर निचली रोड होते हुए ऊंटा-मदारपुर स्थित कर्बला तक निकाला गया। जुलूस के दौरान सुरक्षा व्यवस्था और भीड़ नियंत्रण को लेकर प्रशासन ने कर्बला स्थल पर जाकर व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया। इस अवसर पर डीएम अलंकृता पांडेय ने कहा क़ि फ्लैग मार्च के जरिये हम लोग जिलेवासियों को शांति,सद्भाव और आपसी भाईचारे के साथ मोहर्रम मनाने का संदेश दे रहे हैं। सभी जुलूसों का मिलन कर्बला में होता है, अतः यहां की व्यवस्थाओं को लेकर विशेष सतर्कता बरती जा रही है। जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी इसी प्रकार का फ्लैग मार्च आयोजित किया जाएगा। एसपी विनीत कुमार ने बताया कि जिले के संवेदनशील और अति संवेदनशील स्थलों की पहचान कर ली गई है, जहां दंडाधिकारियों की निगरानी में पुलिस बल की तैनाती की जाएगी। उन्होंने कहा कि सभी थानाध्यक्षों को आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए हैं ताकि पर्व के दौरान किसी भी प्रकार की अप्रिय स्थिति उत्पन्न न हो। उन्होंने आमजन से अपील की कि वे मोहर्रम को शांति और भाईचारे के वातावरण में मनाएं तथा प्रशासन को सहयोग दें। फ्लैग मार्च में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव रंजन सिंह, डीसीसी डॉ प्रति, सदर एसडीपीओ राजीव कुमार सिंह, एसडीपीओ-2 संजीव कुमार, जिले के सभी थानाध्यक्ष एवं अनेक प्रशासनिक अधिकारी शामिल रहे।प्रशासन द्वारा यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि मोहर्रम का यह पवित्र पर्व पूरी तरह शांतिपूर्ण, सुरक्षित और सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हो। Byte - अलंकृता पांडेय,डीएम,जहानाबाद विनीत कुमार,एसपी,जहानाबाद
0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement