Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Alwar301001

नौगावा में अवैध खनन: ओवरलोड डंपर बन रहे हैं हादसों का कारण!

SKSwadesh Kapil
Jul 25, 2025 02:15:46
Alwar, Rajasthan
एंकर ,विजुअल नौगावा तहसील क्षेत्र मे अवैध खनन चरम है. पत्थरों से भरे ओवरलोड बिना नंबरी डंपर सैकड़ों डंपर नौगावा मे सरपट दौड़ते नजर आते है. प्रशासन के सामने से गुजरते यह विशाल डंपर उन्हें नजर नहीं आते. जबकि वाहन चालक एवं आम जनता इन डंपरों के कारण जाम मे फंसे रहते है. दरअसल डंपर चालकों ने आगे एवं पीछे दोनों तरफ ग्रीस लगाकर नंबरों को मिटा रखा है. नंबर मिटाने के पीछे क्या कारण- 1_ किसी डंपर से दुर्घटना होने पर आसानी से बच निकलते है. 2_अधिकतर डंपरों का बीमा एवं परमिट नहीं है. 3_ओवरलोड होने के कारण होने वाली कार्यवाही से बच निकलते है. यदि किसी डंपर से दुर्घटना हो जाती है तो मिलभगत कर डंपर दूसरा दिखाया जाता है. यही कारण है की डंपर चालक डंपरों के नम्बर मिटाकर रखते है. प्रतिदिन 500 से अधिक ओवरलोड डंपर निकलते है नौगावा तहसील क्षेत्र से. नौगावा से प्रतिदिन 500 से अधिक ओवरलोड पत्थरों से भरे डंपर दिन और रात निकलते है. दिन मे इन डंपरों के कारण बाजार मे जाम लगा रहता है. जिसको खुलवाने मे पुलिस प्रशासन को काफी मशक्कत करनी पड़ती है. राजस्थान हरियाणा पर शाम को लगता है ओवरलोड पत्थरों का जमावड__शाम 5 बजे के बाद से ही राजस्थान हरियाणा बॉर्डर पर ओवरलोड डंपरों का जमावड़ा लगना शुरू हो जाता है. जहाँ करीब 150 -160 डंपर सड़क के दोनों तरफ खडे रहते है. जिसके कारण वहाँ से गुजरने वाले वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है. कई बार तो इन डंपरों के कारण वाहन चालक दुर्घटनाग्रस्त हो जाता है. हैरानी की बात है की आम जनता एवं वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बनने वाले यह डंपर प्रशासन को नहीं दिखाई देते. इन डंपरो के कारण पूर्व मे भी कई लोगो को अपनी जान से हाथ धोना पड़ा है.
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPushpender Kumar
Jul 26, 2025 02:00:42
Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी CET परीक्षा को लेकर अनाज मंडी में बनाया गया अस्थाई बस स्टैंड अल सुबह से ही परीक्षार्थी पहुंचे, रोडवेज में निजी स्कूलों की बसें रवाना हुई दादरी जिला की परीक्षार्थियों की परीक्षा महेंद्रगढ़ में नारनौल में होगी रोडवेज विभाग के अधिकारी व कर्मचारी मौके पर मौजूद, बसों के संचालन की कर रहे हैं व्यवस्था दादरी जिला में पांच स्थानों से बसों का किया जा रहा है संचालन
0
Report
Jul 26, 2025 02:00:39
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर- पुलिस का ऑपरेशन लंगड़ा जारी, पुलिस और लुटेरों के बीच मुठभेड़। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग बाल-बाल बची थाना गुलावठी कोतवाली पुलिस। पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो शातिर लुटेरे घायल, उपचार के लिए अस्पताल में कराया गया भर्ती। घायल लुटेरों की पहचान वकील अल्वी व आमिर के रूप में हुई है। इन लुटेरों द्वारा बीते 6 जुलाई को तेवतिया कॉलोनी में ट्रांसफार्मर लूट की वारदात को दिया था अंजाम। आरोपियों के कब्जे से ट्रांसफार्मर का तार, एक बाइक, एक तमंचा, व चोरी करने के उपकरण बरामद। आरोपी वकील अल्वी का लंबा आपराधिक इतिहास 20 मुकदमे वही आमिर पर भी 2 मुकदमे दर्ज। थाना गुलावठी कोतवाली व स्वाट टीम के जॉइंट ऑपरेशन में मुठभेड़ के दौरान ईसपुर पुलिया बराल सनोटा रोड से गिरफ्तार। बाइट भास्कर मिश्रा सी
0
Report
PCPUSHPENDRA CHATURVEDI
Jul 26, 2025 02:00:24
Shahdol, Madhya Pradesh:
आदिवासी क्षेत्रों की अनसुनी पीड़ा: आज़ादी के 75 साल बाद भी नहीं मिली सड़क, गर्भवती महिला को डोली- खटौली में ढोया गया अस्पताल एंकर -जनपद पंचायत व्यौहारी के अंतर्गत बुढ़वा ग्राम पंचायत और आसपास के करीब 20 आदिवासी बहुल गांवों की दुर्दशा आज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। करीब 20,000 की आबादी वाले इन गांवों में आज भी सड़क और आम रास्ते जैसी बुनियादी सुविधाएं नहीं हैं। ग्रामीणों को खेतों के पगडंडियों से होकर जीवन यापन करना पड़ रहा है। प्रशासन की लापरवाही और उपेक्षा का ऐसा उदाहरण विरले ही देखने को मिलता है। डोली-खटौली से अस्पताल, कीचड़ में से गुजरते इंसानियत के आंसू एक वायरल वीडियो में देखा गया कि एक गर्भवती महिला को ग्रामीणों ने डोली/खटौली में टांग कर बुढ़वा स्वास्थ्य केंद्र तक पहुँचाया, क्योंकि गांव से सड़क तक कोई रास्ता नहीं है। दूसरा वीडियो एक गंभीर रूप से घायल व्यक्ति का है, जिसे पैर में टांगा लगने के बाद खेतों और कीचड़ से होकर लाया गया। यह दृश्य मध्यप्रदेश में विकास की असल हकीकत उजागर करता है। जनप्रतिनिधि की गुहार: प्रशासन ने कितनी बार सुना, पर कभी नहीं समझा? जिला पंचायत सदस्य दुर्गेश तिवारी खुद वीडियो में हाथ जोड़कर प्रशासन से निवेदन करते नजर आ रहे हैं। वे कह रहे हैं कि "हमने सैकड़ों बार आवेदन दिए, बार-बार ध्यान आकर्षित कराया, लेकिन आज तक कोई समाधान नहीं निकला।" यह सिर्फ वीडियो नहीं, एक कराहती आवाज है — जिसे अब अनसुना करना प्रशासन के लिए अपराध के बराबर होगा। बाइट01-सरोज साकेत ( पीडित ग्रामीण) बाइट02- ‌ दुर्गेश तिवारी (जिला पंचायत सदस्य क्रमांक 5 बुढ़वा)
0
Report
PKPrashant Kumar
Jul 26, 2025 02:00:11
Munger, Bihar:
जमालपुर में तीन बच्चों की मां ने पहले पति को भिजवाया जेल, फिर बच्चों को छोड़ हुई प्रेमी देवर संग फरार मुंगेर : शुक्रवार को मुंगेर के जमालपुर से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। यहां एक महिला ने पड़ोस के ही युवक के साथ प्रेम प्रसंग में पड़ साजिश के तहत पहले अपने पति को जेल भिजवा देती है, फिर मौका देख अपने तीन मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी देवर संग फरार हो जाती है। स्थानीय लोगों और जनप्रतिनिधियों की मदद से रोते बिलखते तीनों बच्चों को जमालपुर थाना के हवाले कर दिया गया है। लोगों ने तीनों बच्चों को बाल कल्याण आश्रम में सुपुर्द करने की मांग की है।  जानकारी के अनुसार यह मामला जमालपुर थाना क्षेत्र के वार्ड 24 वलीपुर दास टोला का है। जहां सिकंदर दास के पुत्र राहुल को उसकी पत्नी ने ही अपने प्रेमी राजकुमार दास के पुत्र प्रेम कुमार से मिल साजिश के तहत पति राजकुमार को पहले जेल भिजवा दिया फिर बाद में अपने तीन तीन मासूम बच्चों को छोड़ प्रेमी प्रेम संग फरार हो गई।  गुरूवार को वार्ड पार्षद दीपक को तीन बच्चों को देर रात सड़क किनारे भटकते रोने बिलखने की सूचना मिली। दीपक ने पार्षद साईं शंकर, राकेश तिवारी, राजद नेता चंदन पासवान, भाजपा नेता शंकर कुमार सिंह के साथ तीनों बच्चों के पास पहुंच जमालपुर थाना लाया। लोगों ने एसएचओ राजेश कुमार को पूरे मामले की जानकारी दे तीनों बच्चों को बाल कल्याण आश्रम पहुंचाया।  आसपास के लोगों ने बताया कि राहुल ट्रेनों में हॉकरी का काम करता था। पिछले माह पत्नी रूपा देवी ने प्रेमी प्रेम के साथ मिलकर हत्या प्रयास मामले में जेल भिजवाया था। कहा कि रूपा का नाजायज संबंध पड़ोस के ही राजकुमार दास के पुत्र प्रेम से था। प्रेम रिश्ते में रूपा का देवर भी लगता था जो दोनों के बीच बढ़ी नजदिकीयों की मुख्य वजह थी। घटना क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। बाइट स्थानीय लोग  बाइट स्थानीय लोग  बाइट स्थानीय लोग
0
Report
Jul 26, 2025 01:55:27
Parsada, Uttar Pradesh:
सीतापुर के जमुनापुर गांव ब्लॉक परसेंडी में सैकड़ो लोगों ने सदस्यता ली,तथा बहुजन समाज की विचारधारा को घर-घर तक पहुंचाने का संकल्प लिया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉक्टर कुलदीप भार्गव जी के साथ जिला प्रभारी डॉक्टर सरोज, जिला अध्यक्ष राकेश राजवंशी , हरदोई जिला अध्यक्ष करन पासी, जी के साथ उनकी टीम मौजूद रहे। कार्यक्रम लहरपुर तहसील संयोजक अश्वनी शर्मा की अध्यक्षता में,उनका साथ दे रहे मुलायम सिंह,संतराम जाटव,अरुण राज,व उनकी टीम ने सफलता पूर्वक संपन्न किया है।
1
Report
MGMOHIT Gomat
Jul 26, 2025 01:45:42
Bulandshahr, Uttar Pradesh:
बुलंदशहर: करंट की चपेट में आकर ढाबा संचालक व कर्मचारी की मौत। ढाबे के आगे रखे ट्रांसफार्मर में दौड़ रहे करंट की ज़द में आये सुमित व हरीश। एसपी देहात समेत भारी पुलिस बल व विद्युत विभाग के अधिकारी मौके पर। बिजली चोरी के प्रयास के दौरान करंट की चपेट में आने से बताया जा रहा हादसा। एसडीओ के मुताबिक 2 लाख 26 हजार बकाया बिल जमा ना करने पर एक सप्ताह पहले काटा था कनेक्शन। ढाबे पर कार्यरत अन्य कर्मी हादसे के बाद मौके से फरार। दोनों शव पोस्टमॉर्टम को भेज हादसा की जांच में जुटी पुलिस। खुर्जा नगर कोतवाली क्षेत्र के हाइवे 34 पर नायरा फीलिंग सेंटर के पास स्थित शिवम ढाबे का मामला। बाइट डॉ तेजवीर सिंह एसपी देहात बुलंदशहर बाइट अविनाश चौधरी एसडीओ प्रथम खुर्जा
3
Report
PCPUSHKAR CHAUDHARY
Jul 26, 2025 01:45:32
Chamoli, Uttarakhand:
फ़ीड - 2 सी से दिनांक - 26/7/2025 रिपोर्ट - पुष्कर चौधरी - चमोली / उत्तराखंड एंकर - चमोली बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर शुक्रवार को एक भीषण सड़क हादसा हो गया था ।पीपलकोटी की ओर से चमोली की तरफ आ रही एक बुलेरो टैक्सी (वाहन संख्या UK02TA8116) छिनका के पास अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। वाहन में टोटल 10 लोग सवार बताए जा रहे हैं। वाहन में सवार सभी लोग चमोली के नंदानगर में पेरी गांव के रहने वाले थे। ये लोग पंचायती चुनावों में मतदान के लिए गोविंदघाट से अपने गांव लौट रहे थे। स्थानीय लोगों ने राहत कार्य शुरू किया और घायलों को निजी वाहनों और एम्बुलेंस की मदद से जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया। बीओ - पुलिस अधीक्षक सर्वेश पंवार ने बताया कि दुर्घटना में बलबंत सिंह पुत्र केदार सिंह उम्र 52 वर्ष की मौके पर ही मृत्यु हो गई, जबकि अन्य सवारियां घायल हुईं। घटना की सूचना पर पुलिस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुँची। मौके पर ही रेस्क्यू कार्यवाही करते हुए सभी घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुँचाया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। वाहन चालक का मेडिकल परीक्षण कराए जाने पर यह साबित हुआ कि वह नशे की हालत में वाहन चला रहा था। चालक की लापरवाही के कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ। कोतवाली चमोली में चालक के विरुद्ध मुकदमा पंजीकृत कर सख्त वैधानिक कार्यवाही की जा रही है। बाइट - सर्वेश पंवार - एसपी चमोली
6
Report
PKPrashant Kumar
Jul 26, 2025 01:45:15
Munger, Bihar:
कुएं में पानी भरने के दौरान पैर फिसला डूबकर हुई जगन्नाथ पासवान की  मौत । मां के श्राद कर्म के लिए कुंआ पर पानी भरने गया था। दरअसल मामला है कि लखीसराय जिले के सूर्यगढा थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी दिवगंत मुसहरी पासवान का 32 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ पासवान की कुंआ में डूबकर मौत हो गई।मृतक के घर उसकी मां शांति देवी का श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम चल रहा था। मृतक के भाई ने बताया कि  शुक्रवार की दोपहर मां का श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान भाई जगन्नाथ पासवान घर के एक लड़के के साथ पानी भरने के लिए कुंआ पर गया था ,पानी भरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और कुंआ में डूब गया,जिसके बाद साथ में गए लड़के ने हमलोगों को।सूचना दी जिसके बाद हमलोग कुंआ पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से  काफी मशक्कत के बाद हमलोगों ने किसी तरह कुंआ में डूबे भाई को निकला जिसके बाद हमलोग आस पास अस्पतालों में दिखाए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद हम लोग सदर अस्त पताल मुंगेर लेकर आए है जहां यहां की चिकित्सकों ने जगन्नाथ को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर का काम करता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता था इसका दो  छोटे छोटे बच्चे  और पत्नी है। बाइट कन्हैया कुमार मृतक का भाई
4
Report
YSYeswent Sinha
Jul 26, 2025 01:45:07
Nawada, Bihar:
नवादा में हथियारबंद अपराधियों ने इलेक्ट्रिक दुकान पर की फायरिंग, पुलिस ने लगभग 6 खोखे किया बरामद  बिहार के नवादा में हथियारबंद अपराधियों ने एक बार फिर व्यवसायियों पर हमला कर दहशत फैलाने की कोशिश की है। हिसुआ के दरबार चौक के पास स्थित एक इलेक्ट्रिक दुकान पर अपराधियों ने फायरिंग कर दी। घटना के बारे में दुकान मालिक नीरज प्रकाश ने बताया कि दो बाइक पर छह युवक आए थे। प्रत्येक बाइक पर तीन-तीन लोग सवार थे। एक युवक ने दुकान में आकर पंखे का स्विच मांगा। जब उन्होंने मॉडल नंबर पूछा तो युवक ने नहीं बताया।  इसके बाद युवक उल्टा सीधा बोलने लगा जिसका नीरज ने विरोध किया। इसी दौरान युवक ने अचानक दुकानदार पर सिर पर हेलमेट से वार कर दिया जिससे नीरज का सिर फट गया। इसके बाद अन्य युवकों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी और फरार हो गए। हालांकि, इस घटना में किसी को गोली नहीं लगी है। अपराधियों ने सिर्फ दहशत फैलाने के लिए फायरिंग की। नीरज का कहना है कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं है। पुलिस ने घटनास्थल से लगभग 6 खोखे बरामद किए हैं। अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर युवकों ने इस तरह से गोलीबारी क्यों की। मामले की जांच जारी है। बाइट नीरज प्रकाश 
1
Report
NJNarendra Jaiswal
Jul 26, 2025 01:17:08
Kaimur, Bihar:
मुकुल जायसवाल स्लग - कैमूर में नदियों का बढा जलस्तर, नदी की तेजधार में नहाते दिखे बच्चे हो सकता है खतरा सतर्कता की है जरूरत। वीओ - बारिश का मौसम शुरू होते ही कैमूर जिले के विभिन्न नदियों का जलस्तर बढ़ गया है। देश के कई हिस्सों से गाड़ियों के बहने और लोगों के बहते जलधारा में डूबने की खबरें लगातार आ रही है। यहां तक की शुक्रवार की दोपहर दुर्गावती नदी में जयपुर गांव के पास नहाने के दौरान 11 साल का बच्चा डूब गया जिसकी अभी खोजबीन जारी है। इसके बावजूद कैमूर जिले के रामगढ़ विधानसभा की गोरिया नदी का जलस्तर बढ़ने पर छोटे-छोटे बच्चे उस बढे जलस्तर में नहाते दिखाई दे रहे हैं, जिससे कभी भी खतरा हो सकता है। वहीं प्रशासन सभी लोगों से अपील कर रहा है कि नदी के बढ़े जलस्तर के तेज धारा में न जाए नहीं तो बड़ा खतरा होगा। आपके साथ आपके परिवार को भी क्षति होगी। जिला प्रशासन भी आपकी सुरक्षा को लेकर चिंतित है । मोहनीया एसडीएम राकेश कुमार सिंह ने बताया की बारिश के मौसम में सभी नदी का जलस्तर बढ़ जाता है। ऐसे में किसी भी व्यक्ति को नदी के बढ़े जलस्तर के बीच जाकर स्नान नहीं करना चाहिए उससे बचना चाहिए। उन अभिभावकों से भी अपील किया जाता है जो अपने छोटे-छोटे बच्चों को नदी के बढ़े जलस्तर में नहाने के लिए भेज देते हैं । ऐसी लापरवाही से जान भी जा सकती है। आप लोग सुरक्षित रहें और ऐसी लापरवाही से बचें। क्योंकि नदी का जलस्तर बढ़ता है तो उसकी धार तेज हो जाती है। वहां पर संभलना मुश्किल हो जाता है । कैमूर में कई नदियों का जलस्तर बढ़ गया है।जी मीडिया भी लोगो से आग्रह करती है की अपने बच्चों को गहरे पानी, पोखर, नोहर, नाले में न जाने दे क्योंकि कभी भी बड़ी दुर्घटना हो सकती है। बाइट - राकेश कुमार सिंह - अनुमंडल पदाधिकारी मोहनिया ............ वॉक थ्रू,,,,,,,.....
12
Report
RKRishikesh Kumar
Jul 26, 2025 01:16:49
CHANDI, Harnaut, Bihar:
स्लग।आक्रोश न्यूज नालंदा लोकेशन।नालंदा मोबाइल:9304231471 डेस्क।बिहार एंकर: हरनौत बाजार से गोनांवा जाने वाली सड़क पर बन रहे रेलवे ओवरब्रिज (आरओबी) का काम दो साल से बेहद धीमी गति यानि कछुआ चाल से चल रहा है, जिससे 150 गांवों के लोग काफी परेशान हैं। खराब सड़क और कीचड़ से तंग आकर ग्रामीणों ने अनोखा विरोध करते हुए सड़क पर ही धान रोपनी कर दी।ग्रामीणों का कहना है कि बारिश में कीचड़ और पानी भरने से स्कूल जाने वाले बच्चों और राहगीरों को भारी दिक्कत होती है, आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के घर से महज 2 किलोमीटर दूर होने के बावजूद समस्या का समाधान नहीं हो रहा। ग्रामीणों ने ठेकेदार की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराते हुए जल्द काम पूरा करने और सीएम के हस्तक्षेप की मांग की। पुल निर्माण विभाग के एक्सक्यूटिव इंजीनियर राम सुरेश राय ने कहा कि स्ट्रक्चर और बारिश से सर्विस लेन में आई दिक्कतों को ठीक कर जल्द काम तेज किया जाएगा। बाइट।ग्रामीण बाइट।ग्रामीण बाइट।ग्रामीण ऋषिकेश संवाददाता नालंदा
8
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 26, 2025 01:16:15
Thane, Maharashtra:
खडवली भातसा नदीच्या पाणि पातळी कमालीची वाढ.... पर्यटकांना नदीपात्रात येण्यास मज्जा... खडवली पिकनिक पाॅईंटवर शुकशुकाट... ॲंकर... कल्याण तालुक्याच्या ग्रामीण भागात काल रात्री पासून कोसळणाऱ्या मुसळधार पावसामुळे जागोजागी पावसाचे पाणी साचले असून नदी व नाल्यांना पूर आला आहे. या संततधार कोसळणाऱ्या पावसामुळे येथील खडवली जवळू वाहणाऱ्या भातसा नदीच्या पात्रातील पाणी पातळीत कमालीची वाढ झाली आहे. नदीला पूर आला असून नदीचे दोन्ही तीर पाण्याखाली गेले आहेत. तसेच नदीवर असणारा जुना पूल पाण्याखाली गेलाय. प्रशासनाकडून नदी पात्रालगत रहाणाऱ्या नागरिकांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. तसेच नदी किनारी फीरणे किंवा जाणे यास देखील मज्जाव करण्यात आला आहे. यामुळे खडवली भातसा नदीवरील पिकनिक पाॅईंटवर कुणीही पर्यटक फिरताना दिसून येत नसल्याने सतत गजबजलेल्या पिकनिक पाॅईंटवर काल पासून शुकशुकाट पाहवयास मिळत आहे.‌ काल पासून पावसाची जोरदार बॅटिंग सुरु असल्याने जनजीवन मात्र विस्कळित झाले आहे.
10
Report
UJUmesh Jadhav
Jul 26, 2025 01:16:08
Thane, Maharashtra:
ब्रेकींग शहापूर... मोडकसागर व मध्य वैतरणा धरण पुन्हा ओव्हर फ्लो... मोडकसागर धरणातून १४१७८ तर मध्य वैतरणा धरणातून २०१३ क्यूसेक ने पाण्याचा विसर्ग सुरू.. ॲंकर... मुंबईला पाणी पुरवठा करणारे धरण दुसऱ्यांदा ओव्हर फ्लो झाले आहेत. मोडकसागर व मध्य वैतरणा धरण पुन्हा ओव्हर फ्लो झालेत. मोडकसागर धरणातून १४१७८ तर मध्य वैतरणा धरणातून २०१३ क्यूसेकने पाण्याचा विसर्ग सुरू असून वैतरणा नदीला पुर परिस्थिती निर्माण होण्याची शक्यता असून पालघर जिल्ह्यातील वैतरणा नदी काठी गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे. शहापूर तालुक्यातील रात्री पासून संततधार पाऊस बरसत असून धरणाच्या पाण्याच्या पातळीत कमालीची वाढ झाली आहे. मुंबईला पाणी पुरवठा करणाऱ्या तिन्ही धरणांचे दरवाजे उघडण्यात आले असून मोठ्या प्रमाणात नदीत विसर्ग सुरू आहे. यामुळे वैतरणा नदी व तानसा नदी दुथडी भरून वाहत आहेत. म्हणून नदी काठी असलेल्या गावांना सतर्कतेचा इशारा देण्यात आला आहे, तर दुसरीकडे नदी काठी असलेल्या शेतात शेतकऱ्यांनी जावू नये अशा प्रशासनाच्या वतीने सुचना देण्यात आल्या आहे.
10
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 01:15:17
Damoh, Madhya Pradesh:
दमोह पुलिस की सक्रियता से मिला गुजरात के टीचर का खोया बैग.. एंकर/ दमोह में बीती रात पुलिस ने पांच घंटो की मशक्कत के बाद गुजरात के एक टीचर का खोया हुआ बैग वापस दिला दिया और बैग पाने के बाद टीचर की खुशी का ठिकाना नही है क्योंकि इस बैग में एक लेपटॉप सहित कीमती सामान के साथ डॉक्यूमेंट थे जो इस टीचर के लिए बेहद जरूरी थे। दरअसल शुक्रवार को दमोह से बस से जाने के लिए गुजरात के टीचर्स का एक ग्रुप बस में बैठा और रवाना हो गया लेकिन रास्ते मे उन्होंने बस में देखा तो एक बैग गायब था, टीचर ने अपने एक दमोह निवासी परिचित को जानकारी दी तो उन्होंने कोतवाली प्रभारी मनीष कुमार को इसकी सूचना दी। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लिया और फ़ौरन हो शहर में लगे पुलिस के सीसीटीवी कैमरो को खंगाला गया और फिर रात्रि गश्त अधिकारी सीएसपी एच आर पांडे के नेतृत्व में शहर भर में गश्त कर रहे पुलिस जवानों को एलर्ट किया गया। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर ई रिक्शा चिन्हित हुआ और फिर पुलिस इस ई रिक्शा चालक के घर तक पहुंच गई, इस ई रिक्शा ड्राइवर ने ऑटो में बैग मिलने की बार स्वीकार की और उसके घर से ये बैग बरामद किया गया जिसमें सारा सामान सुरक्षित मिला है। सीएसपी एच आर पांडे के मुताबिक रात्रि गश्त कर रही टीम ने अलग अलग इलाको में लगे प्वाइंट के जरिये चेकिंग अभियान चलाया और पूंछतांछ की, रात 12 बजे से शुरु हुए ऑपरेशन को 5 घण्टे लगे और सुबह 5 बजे गुमा हुआ बैग वापस मिला है। सुबह सुबह पुलिस ने गुजरात के टीचर को फोन पर इसकी जानकारी दी और अब दमोह पुलिस इस टीचर तक ये बैग पहुंचाएगी। बाईट- एच आर पांडे ( सीएसपी दमोह)
9
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 01:15:08
Damoh, Madhya Pradesh:
भारत सरकार के केंद्र में 6 राज्यों के शिक्षक ले रहे कौशल कला का प्रशिक्षण, शिक्षकों ने कहा एकदम अलग अनुभव .. एंकर / देश के विकास और आने वाली पीढ़ी को आत्मनिर्भर बनाने को लेकर केंद्र सरकार लगातार कोशिश कर रही है और इसे लेकर देश भर में मुहिम भी चलाई जा रही है। आने वाली पीढ़ी का निर्माण करने वाले शिक्षक वर्ग को अब केंद्र सरकार विशेष रूप से प्रशिक्षित कर रही है और ये प्रशिक्षित शिक्षक शिक्षिकाएं बच्चों को उनके हुनर उनकी कला और रुचि के अनुरूप शिक्षा भी देंगे। एमपी के दमोह में भारत सरकार के सँस्कृति मंत्रालय द्वारा संचालित सांस्कृतिक स्त्रोत एवं प्रशिक्षण केंद्र में इन दिनों इसी दिशा में काम चल रहा है, केंद्र सरकार की मंशा के अनुरूप बच्चों को उनके कौशल से रुबरु कराने और उन्हें बचपन से ही कला कौशल में विकसित करने टीचर्स को तैयार किया जा रहा है। दमोह के सीसीआरटी केंद्र में इन दिनों 6 राज्यों के शिक्षक शिक्षिकाओं को हस्तकला कौशल का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। 15 दिनों की इस विशेष ट्रेनिंग में हस्तकला कौशल को लेकर विशेषज्ञ खास ट्रेनिंग दे रही हैं और यहाँ से प्रशिक्षित होकर जाने वाले टीचर्स बच्चों को इसके लिए तैयार करेंगे। सीसीआरटी ने इस खास ट्रेंनिग के लिए देश के 6 राज्यों के 50 टीचर्स का चयन किया है और इस ट्रेनिंग के दौरान इन्हें अलग अलग राज्यों की संस्कृति उनके लोकनृत्य लोक गायन के अलावा सांस्कृतिक विरासत इतिहास और पुरातत्व से भी रूबरू करा कर संस्कृतियों के आदान प्रदान के बारे में भी बताया जा रहा है। दरअसल केंद्र सरकार द्वारा तैयार की गई राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 में इन तमाम पहलुओं को शामिल किया गया है। दमोह जिला मुख्यालय में चल रहे इस खास कैम्प में आये टीचर्स को यहां की सांस्कृतिक विरासत के साथ इतिहास और पुरातत्व से भी परिचित कराया जा रहा है, एमपी छत्तीसगढ़, बिहार राजस्थान बंगाल और महाराष्ट्र के चयनित 50 टीचर्स इस ट्रेनिग में बेहद उत्साहित हैं औऱ अपने अनुभव साझा करते हुए कहते है कि उन्हें जो बताया जा रहा है सिखाया जा रहा है उससे वो बच्चों को उनके कला कौशल से बहुत आसानी से परिचित करा सकते है। बाईट- मनीषा कुमारी ( शिक्षिका भागलपुर बिहार) बाईट- जयजीत नामदेव गायकवाड़ ( शिक्षक नासिक महाराष्ट्र) बाईट- जितेंद्र प्रसाद ( शिक्षक जोधपुर राजस्थान) बाईट- गोराक्षनाथ ( शिक्षक महाराष्ट्र) बाईट- देवेंद्र साहू ( शिक्षक छत्तीसगढ़) बाईट- सुधर्मा सोनू ( शिक्षिका महाराष्ट्र) बाईट- रागिनी नामदेव ( शिक्षिका दमोह एमपी) बाईट- अनुराग ठाकुर ( शिक्षक दमोह एमपी ) बाईट- अंकिता सिंह ( शिक्षिका दिल्ली)
6
Report
Advertisement
Back to top