Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Munger811201

कुएं में पानी भरते समय जगन्नाथ पासवान की दर्दनाक मौत

PKPrashant Kumar
Jul 26, 2025 01:45:15
Munger, Bihar
कुएं में पानी भरने के दौरान पैर फिसला डूबकर हुई जगन्नाथ पासवान की  मौत । मां के श्राद कर्म के लिए कुंआ पर पानी भरने गया था। दरअसल मामला है कि लखीसराय जिले के सूर्यगढा थाना क्षेत्र के भगतपुर गांव निवासी दिवगंत मुसहरी पासवान का 32 वर्षीय पुत्र जगन्नाथ पासवान की कुंआ में डूबकर मौत हो गई।मृतक के घर उसकी मां शांति देवी का श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम चल रहा था। मृतक के भाई ने बताया कि  शुक्रवार की दोपहर मां का श्राद्ध कर्म का कार्यक्रम चल रहा था इसी दौरान भाई जगन्नाथ पासवान घर के एक लड़के के साथ पानी भरने के लिए कुंआ पर गया था ,पानी भरने के दौरान उसका पैर फिसल गया और कुंआ में डूब गया,जिसके बाद साथ में गए लड़के ने हमलोगों को।सूचना दी जिसके बाद हमलोग कुंआ पर पहुंचे और ग्रामीणों की मदद से  काफी मशक्कत के बाद हमलोगों ने किसी तरह कुंआ में डूबे भाई को निकला जिसके बाद हमलोग आस पास अस्पतालों में दिखाए लेकिन डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया जिसके बाद हम लोग सदर अस्त पताल मुंगेर लेकर आए है जहां यहां की चिकित्सकों ने जगन्नाथ को मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि मृतक मजदूर का काम करता है और अपने परिवार का भरण पोषण करता था इसका दो  छोटे छोटे बच्चे  और पत्नी है। बाइट कन्हैया कुमार मृतक का भाई
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PKPradeep Kumar
Jul 26, 2025 13:16:58
Sri Ganganagar, Rajasthan:
एंकर - गजसिंहपुर में स्थानीय बालिका विद्यालय में बना शौचालय अब खतरे का कारण बनता जा रहा है, लगातार हुई बारिश और गंदे पानी की निकासी न होने के कारण शौचालय की ज़मीन काफी कमजोर हो चुकी है, जिससे शौचालय के नीचे एक बड़ा गड्ढा बन गया है,जिससे के चलते शौचालय की नींव खोखली हो गई है और कभी भी यहा बड़ा हादसा हो सकता है,विद्यालय स्टाफ और छात्राएं लगातार खतरे के साये में हैं, बता दे की शौचालय के निर्माण के दौरान अलग से दीवारें नहीं बनाई गईं, बल्कि इसे एक दुकान की दीवार से सटाकर बना दिया गया, अब दीवार व बाथरूम दोनों में पानी भरने से दीवार धंसने लगी है और इस शौचालय की संरचना बेहद कमजोर हो चुकी है,इतना ही नहीं, स्कूल का बरामदा भी बारिश में जगह-जगह से केई वर्षो से टपक रहा है, जिससे छात्राए खतरे में रहने को मजबूर है,समूचा विद्यालय इन दिनों खतरनाक मुहाने पर खड़ा है, जानकारी के मुताबिक पिछले डेढ़ साल से विद्यालय स्टाफ द्वारा प्रशासन, नगर पालिका सहित संपर्क पोर्टल पर इसकी शिकायत कर चुका है लिहाजा अभी तक इसका कोई समाधान नहीं हो पाया, अब इस स्कूल में स्थिति जानलेवा और गंभीर हो चुकी है, विद्यालय में नगर पालिका द्वारा निर्मित शौचालय आज छात्रों की सुरक्षा के लिए खतरा बन चुका है, बता दे की शौचालय की छत पर बारिश के पानी की निकासी की व्यवस्था नहीं की गई, जिससे बारिश का पानी दो दीवारों के बीच एक लंबी सुरंग बना चुका है जो विद्यालय और पास की दुकानों के लिए बड़ा खतरा बन गई है, वही शौचालय निर्माण के दौरान सेफ्टी टैंक से पानी निकासी का गलत इंतजाम किया गया, सेफ्टी टैंक के पानी निकासी को कुएं में छोड़ने से जमीन धंस रही है और गहरा गड्ढा बन चुका है,दूसरी और ईओ लाजपत बिश्नोई ने कहा 2018 में नगर पालिका गजसिंहपुर द्वारा स्वच्छ भारत मिशन 1.0 के तहत विद्यालय में शौचालय बनाकर वर्ष 2019 में विद्यालय को सुपुर्द कर दिया गया था, राज्य सरकार के निर्धारित नियम अनुसार बिल्डिंग वर्क की डीएलपी पीरियड 2 वर्ष निर्धारित थी, विद्यालय प्रशासन को शौचालय सुपुर्द किया जाने के उपरांत साफ सफाई, मेंटेन रखना विद्यालय प्रशासन की जिम्मेदार है अगर कोई समस्याएं उत्पन्न होती है पालिका जिम्मेवार नहीं है, ईओ ने कहा शौचालय का डीएलसी पीरियड खत्म हो चुका है, विद्यालय प्रशासन यदि चाहे तो इस को ध्वस्त कर सकता है और शिक्षा विभाग से नए शौचालय बनवा सकता है, राहत की बात तो यह अब तक कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ यह मात्र संयोग नहीं है किंतु इस मामले की चुप्पी आगे झालावाड़ में हुए स्कूल कांड की तरह भारी भी पड़ सकती है,
0
Report
PSPradeep Soni
Jul 26, 2025 13:16:51
Jaipur, Rajasthan:
चौमूं जयपुर झालवाड़ हादसे के बाद प्रसाशन हुआ अलर्ट...! चौमूं SDM दिलीप सिंह राठौड़ खुद भी फील्ड में SDM दिलीप सिंह ने 12 टीमो का किया गठन स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों के निरीक्षण के दिये निर्देश आंगनबाड़ी और स्कूलों का किया जा रहा भौतिक निरीक्षण CBEO,ACBEO,BDO, तहसीलदार,नायब तहसीलदार टीम में शामिल आज शाम तक सभी टीम पेश करेगी SDM को रिपोर्ट चौमूं उपखंड में कुल 291 स्कूलों का होना है भौतिक सत्यापन 12 टीमों ने आज 62 स्कूलों का किया भौतिक सत्यापन एंकर-झालावाड़ हादसे के बाद चौमूं प्रशासन सतर्क हो गया है। SDM दिलीप सिंह राठौड़ खुद फील्ड में उतर आए हैं। उन्होंने स्कूल और आंगनबाड़ी केंद्रों की सुरक्षा जांच के लिए 12 टीमें गठित की हैं। इन टीमों में CBEO, ACBEO, BDO, तहसीलदार और नायब तहसीलदार जैसे अधिकारी शामिल हैं। सभी टीमों को निर्देश दिए गए हैं कि वे स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों का भौतिक निरीक्षण करें और आज शाम तक रिपोर्ट सौंपें। चौमूं उपखंड क्षेत्र में कुल 291 स्कूलों का भौतिक सत्यापन होना है। पहले दिन 12 टीमों ने मिलकर 62 स्कूलों का निरीक्षण किया। CBEO कृपानिधि त्रिवेदी ने कहा 18 स्कूलों के भवन ज्यादा जर्जर है.....जर्जर कमरों को बन्द कर सील कर दिया गया है। बाइट कृपानिधि त्रिवेदी,CBEO
0
Report
RKRupesh Kumar
Jul 26, 2025 13:16:01
Betul, Madhya Pradesh:
एंकर - छिंदवाड़ा शहर के सबसे व्यस्ततम बाजार गोलगंज में आज उस समय हड़कंप मच गया जब नगर निगम की अतिक्रमण हटाओ कार्रवाई के दौरान पुलिस और व्यापारियों के बीच जमकर झड़प हो गई। दरअसल नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता गोलगंज इलाके में एक जर्जर भवन को गिराने की कार्रवाई कर रहा था। तभी भवन मालिक और पुलिस के बीच कहासुनी शुरू हो गई जो देखते ही देखते झड़प में बदल गई। स्थिति को बिगड़ता देख नगर निगम आयुक्त सीपी राय को मौके पर पहुंचना पड़ा। नगर निगम कमिश्नर की सख्ती के बाद माहौल कुछ शांत हुआ और फिर अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई दोबारा शुरू की गई। इस दौरान भारी पुलिस बल मौके पर तैनात रहा। नगर निगम का कहना है कि शहर में सार्वजनिक सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जर्जर भवनों को हटाया जा रहा है और इस प्रक्रिया में बाधा डालने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। बाइट -सीपी राय,आयुक्त नगर निगम छिंदवाड़ा
0
Report
SDShankar Dan
Jul 26, 2025 13:15:46
Jaisalmer, Rajasthan:
जिला-जैसलमेर विधानसभा-जैसलमेर खबर की लोकेशन-जैसलमेर रिपोर्टर-शंकर दान मोबाइल-9799069952 कारगिल विजय दिवस: युद्ध में BSF की भी रही अहम भूमिका, चैन्निगुल में डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र सिंह राठौड़ ने निभाई थी ज़िम्मेदारी, उन्होंने आज के दिन की शौर्यगाथा के बारे में दी जानकारी। जैसलमेर आज पूरा देश कारगिल विजय दिवस की 26 वीं वर्षगांठ मना रहा है। 26 जुलाई 1999 को भारत ने कारगिल युद्ध में ऐतिहासिक जीत दर्ज की थी। इस गौरवशाली युद्ध में भारतीय सेना के साथ-साथ सीमा सुरक्षा बल (BSF) की भूमिका भी उल्लेखनीय रही, जिसने सीमा सुरक्षा और खुफिया तंत्र में अहम ज़िम्मेदारी निभाई। कारगिल युद्ध के दौरान BSF की बटालियनें नियंत्रण रेखा और अंतरराष्ट्रीय सीमा दोनों पर तैनात रहीं। युद्धकालीन परिस्थितियों में BSF ने न केवल सेना के लॉजिस्टिक्स मूवमेंट को सुरक्षित बनाए रखा, बल्कि दुर्गम इलाकों में निगरानी, खुफिया सूचना संग्रहण और पाकिस्तानी घुसपैठ की संभावनाओं को भी कुशलता से नियंत्रित किया। चैन्निगुल सेक्टर में उस समय डिप्टी कमांडेंट योगेंद्र सिंह राठौड़ की तैनाती थी, जो वर्तमान में जैसलमेर नॉर्थ सेक्टर में BSF के डीआईजी पद पर कार्यरत हैं। उन्होंने इस अवसर पर अपने युद्धकालीन अनुभव साझा करते हुए बताया कि, “कारगिल के ऊंचे और दुर्गम इलाकों में बीएसएफ के जवानों ने सेना के साथ कदम से कदम मिलाकर कार्य किया। हमारी ज़िम्मेदारी थी कि सेना की अग्रिम पंक्तियों तक हर प्रकार की रसद और सुरक्षा पहुंचे।” उन्होंने कि सीमा सुरक्षा बल की ने दुश्मन की गतिविधियों पर निगरानी रखते हुए महत्वपूर्ण सूचनाएं सेना को उपलब्ध कराईं, जिससे सटीक जवाबी कार्रवाई संभव हो सकी। BSF ने कारगिल युद्ध के दौरान जम्मू-कश्मीर में सीमावर्ती गांवों में भी नागरिकों को सुरक्षित स्थानों तक पहुंचाने और स्थानीय स्तर पर समन्वय बनाए रखने का कार्य किया। डीआईजी राठौड़ ने देशवासियों को विजय दिवस की बधाई देते हुए कहा, “कारगिल की विजय सिर्फ़ हथियारों की नहीं, बल्कि भारत के जज़्बे, साहस और समर्पण की जीत थी। बीएसएफ को गर्व है कि उसने इस गौरवशाली युद्ध में योगदान दिया।” इस विजय दिवस पर देश कारगिल के वीरों को नमन करता है और उन गुमनाम सिपाहियों को भी याद करता है, जिन्होंने पर्दे के पीछे से जीत की नींव रखी। बाइट_योगेंद्रसिंह राठौड़_डीआईजी_बीएसएफ
0
Report
HGHarish Gupta
Jul 26, 2025 13:15:25
Chhatarpur, Madhya Pradesh:
एकंर -छतरपुर के पिपट थाना से एक अधेड ने एक नाबालिग बच्ची के साथ दुष्कर्म करने का मामला सामने आया है, .इस घिनौनी वारदात को अंजाम 52 वर्षीय शिवचरण अहिरवार ने अंजाम दी है, जो पीड़िता के ही मोहल्ले का निवासी बताया जा रहा है,घटना बीते शाम की बताई जा रही है. बारह साल की नाबालिग बच्ची ने अपने साथ हुई दरिंदगी की जानकारी परिजनों को दी, तब जाकर यह मामला सामने आया. इसके बाद परिजन बच्ची को लेकर तत्काल पिपट थाना पहुँचे.थाना पुलिस ने गंभीरता को देखते हुए त्वरित कार्रवाई की ,आरोपी शिवचरण अहिरवार के विरुद्ध पॉक्सो एक्ट सहित दुष्कर्म की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है ,आरोपी घटना के बाद फरार है ,पुलिस आरोपी की तलाश कर रही हे। बाईट : अजय रिठौरिया -एसडीओपी बिजावर
0
Report
VSVishnu Sharma
Jul 26, 2025 13:15:19
Jaipur, Rajasthan:
मौत के साये में शिक्षा, टीन टप्पर की टपकती छत, गिरने के साथ ही करंट का खतरा नोट।  विजुअल फीड 2607ZRJ_JPR_SCHOOL_WT_R  जयपुर vishnu  झालावाड़ के मनोहर थाना के स्कूल हादसे के बाद प्रदेश भर में भयावह हालात नजर आए। जयपुर में भी कई स्कूलों की बिल्डिंगे जर्जर हालात में पाई गई। राजधानी जयपुर में स्कूलों के यह हालत है तो प्रदेश के दूर दराज में क्षेत्रों में अंदाजा सहज रूप से लगाया जा सकता है। मालवीय नगर की बैरवा बस्ती में तो स्कूल में पक्की छत के बजाय टीन टप्पर की टपकती छत है। वहीं लोहे के एंगल पर लगे पंखों, बिजली के तारों से गीली दीवारों और लोहे के दरवाजों में करंट के रूप में मौत दस्तक दे सकती है....यू कह सकते हैं की मौत के साए में बच्चे शिक्षा ग्रहण कर रहे हैं। हमारे संवाददाता ने स्कूल का जायजा लिया...
0
Report
KCKULDEEP CHAUHAN
Jul 26, 2025 13:15:13
Baghpat, Uttar Pradesh:
नाम :: कुलदीप चौहान लोकेशन :: बागपत OPEN PTC- बागपत में युवती की हत्या के मामले में पुलिस ने शव को कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है CLOSE PTC- पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है...जिसके बाद युवती की मौत का राज खुल जाएगा
0
Report
TPTripuresh Pati Tripathi
Jul 26, 2025 13:11:45
Deoria, Uttar Pradesh:
एंकर ....देवरिया जनपद में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है । जिसमें एक युवक बंदूक और रिवाल्वर के साथ सड़क पर रिल बना रहा है । वायरल वीडियो होने के बाद पुलिस ने इस मामले की पड़ताल शुरू की तो यह व्यक्ति लार थाना क्षेत्र का निकला । जहां साजन यादव नाम का युवक अपने पिता की लाइसेंसी रिवाल्वर और अपने साथी विकास यादव के पिता की लाइसेंसी बंदूक लेकर रिल बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर रहा था। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साजन यादव को गिरफ्तार कर लिया है। और साथ ही दोनों असलहों को भी जब्त कर
0
Report
ASAshok Singh Shekhawat
Jul 26, 2025 13:04:58
Sikar, Rajasthan:
सीकर नीमकाथाना में हुई 75 लाख रुपए की चोरी मामले में मिली बड़ी सफलता पुलिस ने चोरी के आरोपी मुकेश गुर्जर को 62 लाख 43 हजार के साथ महाराष्ट्र के अलीबाग से किया डिटेन एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने किया मामले का खुलासा, आरोपी ने नीमकाथाना मंडी के वीडी वाइन ग्रुप कार्यालय से की थी 75 लाख की चोरी एंकर..... सीकर पुलिस को चोरी मामले में बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस अधीक्षक प्रवीण नायक नुनावत ने नीमकाथाना मंडी में पिछले दिनों वीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में हुई 75 लाख रुपए की चोरी मामले का खुलासा किया। नीमकाथाना शहर कोतवाली थाना अधिकारी सुनीता बॉयल के नेतृत्व में टीम ने 75 लाख की चोरी करने वाले झुंझुनू जिले के उदयपुरवाटी थाना इलाके के पापड़ा गांव निवासी आरोपी मुकेश कुमार गुर्जर को महाराष्ट्र से डिटेन कर गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपी से पुलिस ने चोरी की गई राशि में से करीब 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद किए हैं। आरोपी मुकेश गुर्जर वीडी वाइन ग्रुप के कार्यालय में खाना बनाने का काम करता था। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है। एसपी प्रवीण नायक नुनावत ने बताया कि पिछले दिनों पीड़ित विनोद कुमार ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाते हुए बताया कि नीमकाथाना के सब्जी मंडी स्थित वीडी वाइन ग्रुप कार्यालय में उन्होंने 75 लाख रुपए रखे थे। उसे देर रात कार्यालय में काम करने वाला युवक के मुकेश से कुमार चुराकर ले गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए अलग-अलग टीमों का गठन कर हर एंगल से मामले की जांच शुरू की गई। इस दौरान रास्तों के सीसीटीवी फुटेज भी चेक किए गए। पुलिस जांच पड़ताल व सीसीटीवी के आधार पर पता चला कि आरोपी महाराष्ट्र के अलीबाग गया है। जिस पर पुलिस टीम ने आरोपी मुकेश गुर्जर को महाराष्ट्र के अलीबाग से डिटेन कर चोरी की गई राशि में से 62 लाख 43 हजार रुपए बरामद भी किए। आरोपी मुकेश गुर्जर का चोरी करने का मुख्य उद्देश्य का क्या था इस बारे में अभी तक पता नहीं चल पाया है। फिलहाल पुलिस आरोपी से मामले में पूछताछ कर रही है। आरोपी मुकेश गुर्जर पर पहले भी रेप और सुसाइड के लिए प्रेरित करने का मुकदमा दर्ज है। बाइट - प्रवीण नायक नुनावत एसपी, सीकर।
4
Report
DNDinesh Nagar
Jul 26, 2025 13:04:47
Sehore, Madhya Pradesh:
सीहोर ब्रेकिंग न्यूज़ गणेश मंदिर में गुंडागर्दी करने वाला आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने विभिन्न धाराओं में दर्ज किया केस सीहोर के प्राचीन गणेश मंदिर में धारदार हथियार लेकर गुंडागर्दी करने वाले दबंग महेश यादव के खिलाफ पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी ने मंदिर परिसर में पुजारी के साथ अभद्रता, गाली-गलौज और मारपीट की कोशिश की थी। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते ही पुलिस हरकत में आई। मंडी थाना पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है। मंदिर जैसी पवित्र जगह पर हुई इस घटना से श्रद्धालुओं में आक्रोश का माहौल है। बाइट- जयंत दुबे पुजारी बाइट- अभिनंदना शर्मा सीएसपी
4
Report
MDMahendra Dubey
Jul 26, 2025 13:04:39
Sagar, Madhya Pradesh:
नेशनल हाइवे 44 पर भीषण सड़क हादसा, बाइक सवारों को रोंद्ता हुआ निकला कंटेनर, कई गाड़िया आपस में।टकराई... एंकर/ सागर से बड़ी खबर है यहां के नेशनल हाइवे 44 पर भीषण सड़क हादसा हुआ है जब सागर और नरसिंहपुर जिले की सीमा से लगे झिरा घाटी में एक बेलगाम कंटेनर ने बाइक सवार दो युवकों को रौंद डाला और दोनों ने ही मौके पर दम तोड़ दिया जबकि दो गायें भी मौत के गाल में समा गई। बेलगाम कंटेनर हादसे का शिकार हुई बाइक को फसाये हूए काफी दूर तक ले गया और फिर उसके नीचे से बाइक को निकालना पड़ा। इस हादसे में कंटेनर के पीछे आ रहे वाहन भी आपस मे टकरा गए और एक हाइवा एक पिकअप और तीन कारे आपस मे टकराई और इसमें तीन महिलाये घायल हुई है। हादसे की खबर लगते ही सुआतला और सागर जिले की पुलिस मौके पर पहुंची है और।हालातो को सामान्य बनानें की कोशिश की जा रही है । बाईट- बी एल बनवारी ( थाना प्रभारी सुआतला )
4
Report
GSGovind Soni
Jul 26, 2025 13:04:29
Rajgarh, Madhya Pradesh:
मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले के स्कूलों में भी हो सकता है राजस्थान के झालावाड़ जैसा हादसा शासकीय प्राथमिक विद्यालय धनियाखेड़ी की छत पूरी तरह से हुई क्षतिग्रस्त, स्कूल की कक्षाओं में गिरा छत का प्लास्टर राजस्थान के झालावाड़ में स्कूल की छत गिरने से 7 बच्चों की मौत होने जैसे हादसे का इंतजार मध्य प्रदेश में भी सरकार और प्रशासन के द्वारा किया जा रहा है। मध्य प्रदेश के राजगढ़ में भी स्कूलों की स्थिति दयनीय है कि कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। राजगढ़ जिले के शासकीय प्राथमिक विद्यालय धनिया खेड़ी की की छत पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुकी है। इस स्कूल में करीब 43 बच्चे अध्यनरत है। स्कूल की बिल्डिंग की छत इतनी खराब हो चुकी है कि बारिश के कारण झूल गई है। इतना ही नहीं छत से लगातार गिट्टी और मटेरियल गिर रहा है। शनिवार को भी सुबह बड़ी मात्रा में मलवा गिरा गनीमत रही कि वहां पर कोई बच्चा मौजूद नहीं था। जिससे बड़ा हादसा होते होते टल गया। पिछले साल भी की छत से मलवा गिरा था लेकिन प्रशासन ने छत की मरम्मत करवा कर मामले को इति श्री कर लिया। हालत यह है कि लगातार छत से पानी का रिसाव होने के कारण छत कभी भी गिर सकती है। वही दिखावे के लिए शिक्षा विभाग के द्वारा छत को पानी से ढका हुआ है। लगातार छत से मालवा गिरने के कारण अब ग्रामीणों ने अपने बच्चों को स्कूल भेजना भी बंद कर दिया है। डर के कारण कई बच्चे स्कूल नहीं आ पा रहे हैं। WT गोविंद सोनी रिपोर्टर राजगढ़ बाइट स्कूल शिक्षिका बाइट स्कूली बच्चे ग्रामीण ग्रामीण बाइट Sdm गीतांजलि शर्मा ब्यावरा
1
Report
PKPushpender Kumar
Jul 26, 2025 13:04:20
Charkhi Dadri, Haryana:
चरखी दादरी। कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच पहले दिन सीईटी की परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न हुई पेपर देकर परीक्षा केंद्रों से निकले परीक्षार्थियों के चेहरों पर दिखी खुशियां परीक्षा केंद्रों पर समीप पहुंची बसों से वापस घरों के लिए लौटे अभ्यार्थी सुरक्षा प्रबंधों के बीच शांतिपूर्ण परीक्षा होने से प्रशासन ने राहत की सांस ली अनाजमंडी में बनाये अस्थाई बस स्टैंड से बसें महेंद्रगढ़ व नारनौल के लिए होंगी रवाना मोर्निंग शिफ्ट में पुलिस ने 5 परीक्षार्थियों को किया डिटेन, की जा रही है जांच एक ही नाम, माता-पिता व जन्मतिथि होने के चलते की जा रही है पूछताछ एसपी अर्श वर्मा ने फोन पर की पुष्टि, पांचाें अभ्यार्थियों ने दी है परीक्षा
1
Report
PJPrashant Jha2
Jul 26, 2025 13:04:07
Patna, Bihar:
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार के राजनीति में इंट्री को लेकर शनिवार को एकबार फिर जेडीयू ऑफिस के बाहर पोस्टर लगाए गए हैं और इसबार बार poster पर लिखा है - कार्यकर्त्ताओ की मांग - चुनाव लड़ें निशांत . बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियाँ की राजनीति में एक नया मोड़ देखने को मिल रहा है. पटना में जदयू कार्यालय के आसपास शनिवार को बड़े-बड़े पोस्टर देखे गए. इन पोस्टरों में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के बेटे निशांत कुमार को राजनीति में उतारने और आगामी विधानसभा चुनाव लड़ाने की मांग की गई है. यह पोस्टर जदयू कार्यकर्ताओं सुशील कुमार सुनी, वरुण कुमार, अभय पटेल और चंदन पटेल की ओर से लगाए गए हैं, जो निशांत को पार्टी में सक्रिय भूमिका में देखना चाहते हैं. जदयू कार्यकर्ताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा कि निशांत कुमार एक शिक्षित और समझदार व्यक्तित्व हैं जो पार्टी को नई दिशा दे सकते हैं. वरुण कुमार ने कहा कि जिस तरह नीतीश जी ने बिहार का विकास किया, निशांत भी उसी राह पर चलेंगे . यह बिहार के युवाओं की इच्छा है. युवा नेता राजू ने लालू प्रसाद यादव का उदाहरण देते हुए कहा कि जिस तरह राजद ने तेजस्वी यादव को आगे किया, उसी तरह जदयू को भी निशांत को मौका देना चाहिए. इससे पहले 20 जुलाई को राष्ट्रीय लोक समता पार्टी के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने नीतीश कुमार को सलाह दी थी कि वे पार्टी की कमान किसी योग्य व्यक्ति को सौंप दें. उन्होंने कहा था कि नीतीश कुमार को सीएम पद पर बने रहना चाहिए, लेकिन पार्टी प्रबंधन किसी और को देना चाहिए. निशांत से हमें बड़ी उम्मीदें हैं. WT प्रशांत झा BYTE वरुण कुमार BYTE राजू BYTE आलोक कुमार BYTE आफताब अनवर
2
Report
SSSHAILENDAR SINGH THAKUR
Jul 26, 2025 13:04:01
Bilaspur, Chhattisgarh:
बिलासपुर। व्यापमं द्वारा आयोजित आबकारी आरक्षक भर्ती परीक्षा रविवार 27 जुलाई को बिलासपुर सहित प्रदेश के 31 जिलों में एक साथ आयोजित की जाएगी। बिलासपुर में राज्य के सबसे ज्यादा 34,440 परीक्षार्थी शामिल होंगे। व्यापम द्वारा इसके लिए जिले में 110 परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं। परीक्षा सुबह 11 से 1.15 बजे तक होगी। अभ्यथियों को 10.30 बजे तक परीक्षा केंद्र पहुं1चना होगा। इसके बाद प्रवेश नहीं दिया जाएगा। परीक्षा केंद्रों में भारत इलेक्ट्रॉनिक लिमिटेड द्वारा जैमर तथा प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक कमर्चारी की ड्यूटी लगायी जाएगी। परीक्षा केंद्र में अभ्यथियों को हेंड मेटल डिक्टेटर तथा हाथों से तलाशी अर्थात फ्रिस्किंग की जाएगी। प्रत्येक परीक्षा केंद्र में एक महिला एवं एक पुरूष पुलिस कर्मी फ्रिस्किंग का कार्य करेंगे। उन्हें केंद्र में परीक्षा शुरू होने के ढाई घण्टे पहले उपस्थिति देनी होगी।अभ्यर्थियों को हल्के रंग के आधी बांह वाले कपड़े पहनकर परीक्षा देने आना होगा। धार्मिक एवं सांस्कृतिक पोषाक वाले अभ्यथियों को परीक्षा केंद्र पर सामान्य समय से पहले रिपोर्ट करना होगा। उन्हें अतिरिक्त सुरक्षा जांच से गुजरने उपरांत ही ऐसे पोशाक की अनुमति होगी। फुटवियर के रूप में चप्पल पहनें। कान में किसी भी प्रकार का आभूषण वर्जित किया गया है। परीक्षा कक्ष में किसी भी प्रकार का संचार उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक घड़ी, पर्स, पाउच, बेल्ट, टोपी आदि ले जाने पर प्रतिबंध है। परीक्षा में अनुचित साधनों के उपयोग पर कठोर कारर्वाई की जाएगी और उनकी उम्मीदवारी समाप्त कर दी जाएगी। अभ्यथियों की फ्रिस्किंग महिला पुलिस कर्मी द्वारा कराई जाएगी। परीक्षा केंद्र के प्रत्येक कक्ष में एक दीवार घड़ी लगाया जाना जरूरी होगा। परीक्षाथिर्यों के लिए अलग से जारी निर्देश के तहत उन्हें परीक्षा के लिए निर्धारित समय से दो घंटे पहले पहुंचना होगा...
4
Report
Advertisement
Back to top