Back
झज्जर में बाढ़ से सैकड़ों एकड़ फसल बर्बाद, प्रशासन पर किसानों का आरोप!
STSumit Tharan
Jul 17, 2025 10:04:32
Jhajjar, Haryana
झज्जर के चढ़वाना गांव में सैकड़ों एकड़ भूमि फसल पानी में डूबी
:जलभराव होने से बाजरा,धान और कपाल की फसल खराब होने के कगार पर
:ग्रामीणों ने बताया बाढ़ जैसे हालात की विभिषिका के लिए प्रशासन को जिम्मेवार
कहा: हर साल पानी में डूब जाती है सैकड़ों एकड़ फसल,प्रशासन नहीं देता ध्यान
:अपने संसाधनों से खेतों से पानी ने निकाल रहे है ग्रामीण,नहीं पहुंचा कोई प्रशासनिक अधिकारी
:कई किसान ऐसे जिन्होंने बंटाई पर ले रखी थी बुआई के लिए कई-कई एकड़ जमीन
:किसानों की मांग,पानी निकासी का स्थाई प्रबन्ध करे शासन और प्रशासन
:बर्बाद हुई फसलों की गिरदावरी करा कर सरकार से मांगा खराब फसलों का मुआवजा
एंकर रीड़ झज्जर,हरियाणा
----------------
पिछले कई दिनों से हो रही मानसूनी बरसात से हुए जलभराव की वजह से झज्जर के गांव चढ़वाना में सैंकड़ों एकड़ फसल पानी में डूब गई। किसानों की माने तो उनके खेतों में कई-कई फुट बरसाती पानी खड़ा है और उसके निकलने के दूर-दूर तक भी कोई आसार नजर नहीं आ रहे है। किसानों का यह भी कहना था कि ऐसा नहीं है कि उनके गांव में पहली बार ऐसा हुआ हो,हर बार उनके यहां गांव में जलभराव से खेतों में खड़ी फसल बर्बाद हो जाती है,लेकिन शासन और प्रशासन की तरफ से कोई भी स्थाई समाधान इस बारे में नहीं किया है। कुल मिलाकर किसानों ने उनके गांव में बाढ़ जैसी विभिषिका के प्रशासन को जिम्मेवार ठहराया है। किसान अपने संसाधनों से ही खेतों में जमा पानी को निकालने का प्रयास कर रहे है ताकि उनकी बर्बादी के कगार पर खड़ी फसल को बचाया जा सके। गांव चढ़वाना के किसान महेन्द्र सिंह ने कहा कि उनके गांव में हर साल बाढ़ की वजह से फसलें खराब हो जाती है। जिसके लिए प्रशासन जिम्मेवार है। प्रशासन ने आश्वासन दिया था कि टयूबवैल लगाकर जलस्तर को नीचा करेंगे,लेकिन कोई समाधान नहीं हुआ। उन्होंने उनकी धान और बाजरे की दो सौ एकड़ फसल खराब बरसाती पानी की वजह से होने की बात कही है। उन्होंने कहा कि उनके गांव की बदहाल स्थिति का जायजा लेने के लिए कोई अधिकारी भी यहां पर नहीं आता। किसान रोहताश ने भी जलभराव से उसकी फसल खराब होने की बात कही है। रोहताश का कहना था कि उसने 25 हजार रूपए प्रति एकड़ पर कई एकड़ जमीन बुआई के लिए ले रखी है,लेकिन बरसाती पानी की वजह से उसके द्वारा बोई गई सारी की सारी फसल खराब हो गई। अमृत नामक किसान ने भी बरसाती पानी से उसकी फसल के खराब होने की बात कही है। उसका कहना है कि उसने साढे़ पांच एकड़ जमीन बुआई के लिए ली हुई थी। उसमें उसने धान लगा रखा था। लेकिन जलभराव की वजह से सारा का सारा धान खराब हो गया। उसने कहा कि धान की रोपाई के ल िए 15 हजार रूपए से भी ज्यादा प्रति एकड़ा खर्चा उसका आ चुका है। लेकिन उसे लगता है कि इस बार उसे काफी नुकसान होगा। किसान अवतार सिंह ने कहा कि फसल जलभराव की वजह से पूरी तरह डूब चुकी है। धान की फसल पर बीस हजार रूपए से भी ज्यादा प्रति एकड़ का खर्च आ चुका है। लेकिन नुकसान के अलावा उन्हें कुछ हासिल होता हुआ दिखाई दे रहा है। उन्होंने कहा कि अपने स्तर पर ही वह पानी काे निकालने का प्रयास कर रहे है। उन्होंने सरकार से फसलों की उचित गिरदावरी करा कर उन्हें मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। अन्य किसानों ने भी जलभराव से किसानों को नुकसान होने की बात कही है और किसानों को मुआवजा दिए जाने की मांग सरकार से रखी है।
बाइट: किसान महेन्द्र सिंह,रोहताश,अवतार सिंह ,अमृत सिंह व अन्य किसान।
वाक थ्रू
झज्जर
सुमित कुमार
14
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
Ram Nagar, Uttar Pradesh:
महराजगंज जनपद के नौतनवा थाना क्षेत्र के कजरी मुसहर टोला से रविवार सुबह एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहाँ 5 वर्षीय बालक प्रिंस संदिग्ध परिस्थितियों में लापता हो गया। जानकारी के मुताबिक प्रिंस अपनी नानी के घर आया हुआ था। सुबह करीब 9 बजे वह घर के बाहर चकरोड किनारे बैठकर अपनी मां का मोबाइल चला रहा था। इसी दौरान अचानक वह गायब हो गया। काफी तलाश के बाद भी जब बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला तो परिजनों ने पुलिस को सूचना दी। सूचना मिलते ही नौतनवा पुलिस मौके पर पहुंची और आसपास के इलाकों में तलाशी शुरू कर दी, जगह जगह लगे सीसीटीवी फुटेज़ खंगाल रही पुलिस। स्थानीय लोग भी खोजबीन में लगे हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एडिशनल एसपी ने मौके पर पहुंचकर घटना स्थल का निरीक्षण किया। फिलहाल पुलिस ने अज्ञात के
14
Report
TBTarsem Bhardwaj
FollowAug 31, 2025 19:00:19Ludhiana, Punjab:
लुधियाना में शादी की रिसेप्शनपार्टी में चोरी 3 महिलाओं के पर्स ले उड़ा शातिर
लुधियाना शहर के फिरोजपुर रोड स्थित होटल ली-बैरन में शादी की रिसेप्शन पार्टी के दौरान दो महिलाओं के पर्स चोरी होने का मामला सामने आया है। वारदात होटल में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो गई।
जानकारी के अनुसार बीआरएस नगर निवासी नरिंदर कुमार ने बताया कि उनकी बेटी वंदना बादल की शादी करीब एक माह पहले साइप्रस निवासी कुलविंदर सिंह के साथ हुई थी। शादी की रिसेप्शन पार्टी का आयोजन शनिवार रात पीएयू गेट नंबर-2 के सामने होटल ली-बैरन में किया गया था। इसी दौरान उनकी पत्नी और भाभी चंचल और नेहा के पर्स एक अज्ञात युवक ने चोरी कर लिए। पर्स में नकदी और गहने रखे हुए थे। सीसीटीवी फुटेज में साफ नजर आ रहा है कि काले रंग का कोट-पैंट पहने युवक पहले होटल के अंदर काफी देर तक घूमता रहा और फिर मौका देखकर दोनों पर्स कोट के नीचे छिपाकर ले गया। परिजनों ने पार्टी में ही काफी देर तक तलाश की, लेकिन कुछ पता नहीं चल सका। इसके बाद थाना डिवीजन नंबर-5 की पुलिस को सूचना दी गई।
14
Report
PSPramod Sharma
FollowAug 31, 2025 18:47:19Noida, Uttar Pradesh:
*मध्यप्रदेश में बना कुत्ते का आधार कार्ड*
- एमपी के ग्वालियर जिले के डबरा नगर पालिका क्षेत्र में आने वाले वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल में एक कुत्ते का आधार कार्ड वायरल हो रहा है...
- बताया जा रहा है कि यह कुत्ते का नाम टोमी जैसवाल पालनकर्ता कैलाश जैसवाल वार्ड नंबर 1 सिमरिया ताल ग्वालियर मध्य प्रदेश पिन कोड 475110 है...
- आधार कार्ड में बाकायदा कुत्ते की जन्मतिथि 25/12/2010 है...
- आधार कार्ड का नंबर 070001051580 है...
- अजब एमपी में गजब कारनामा कुत्ते का आधार वायरल...
14
Report
DSDevendra Singh
FollowAug 31, 2025 18:47:04Bharatpur, Rajasthan:
बयाना(भरतपुर)
बयाना में मूसलाधार बरसात के बाद बांध और एनीकट हुए लबालब,
तेज बरसात के बाद कैर एनीकट टूटने से कलसाड़ा बल्लभगढ़ मार्ग हुआ बंद,
वहीं एनीकट के तेज बहाव में बह गए दो बाइक सवार युवक,
गनीमत रही की मौके पर मौजूद युवाओं की मुस्तैदी से बच गई दोनों बाइक सवार युवकों की जान,
घटना के चलते तेज बहाव में दो बाइक पानी में बह गई,
हादसे कि सूचना मिलते ही बयाना की कलसाड़ा एवं भुसावर थाना क्षेत्र की बल्लभगढ़ चौकी पुलिस पहुंची मौके पर,
पुलिस जवानों ने दोनों तरफ से यातायात किया बंद,
बयाना उपखंड की ग्राम पंचायत कैर में स्थित एनीकट के टूटने का है मामला।
14
Report
LSLaxmi Sharma
FollowAug 31, 2025 18:46:54Dausa, Rajasthan:
फोनो - लक्ष्मीवतार शर्मा
दौसा
लालसोट क्षेत्र में हुई मूसलाधार बारिश ने किया पानी पानी
पपलाज माता जाने वाले रास्ते में नाले उफान पर
जिसके चलते बड़ी तादाद में फंसे श्रद्धालु
स्थानीय लोगों के साथ मिलकर पुलिस कर रही रेस्क्यू
रस्से के सहारे एहतियात बरतते निकाला जा रहा लोगो को
पपलाज माता के मेले के चलते पहुंचे श्रद्धालु
माता का मंदिर है पहाड़ी क्षेत्र में
ऐसे में बारिश का पानी वेग के साथ आ रहा नाले में
दिन में एक युवक बहा हालांकि लोगों ने बचाया उसे
पुलिस की समझाइश के बाद भी नहीं मान रहे लोग
पुलिस के मना करने के बाद भी तेज पानी के भाव से गुजरा युवक
पपलाज माता कुटक्यां नदी के दोनों और लोगों की लगी भीड़
14
Report
VSVishnu Sharma
FollowAug 31, 2025 18:46:46Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
बीजेपी विधायक दल की बैठक समाप्त
कल से शुरू हो रहे विधानसभा सत्र को लेकर बनी रणनीति
विपक्ष की ओ से उठाए जाने वाले मुद्दों का दिया जाएगा जवाब
सदन शांतिपूर्ण चले इसके किए जाएंगे विशेष प्रयास
सदन के नियम प्रक्रियाओं का पालन करते हुए रखेंगे बात
15
Report
KYKaniram yadav
FollowAug 31, 2025 18:46:38Agar, Madhya Pradesh:
एंकर- आगर मालवा ज़िले के सुसनेर थाना क्षेत्र में धार्मिक आस्था को ठेस पहुंचाने वाला मामला सामने आया है। यहाँ अज्ञात व्यक्ति ने हनुमान प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की और मंदिर में रखे सामान को अस्त-व्यस्त कर दिया।
वीओ- जानकारी के अनुसार, यह घटना सुसनेर के समीप खेड़ा की है। देर शाम जब श्रद्धालु मंदिर पहुंचे तो देखा कि हनुमान प्रतिमा से छेड़छाड़ की गई है और मंदिर का सामान बिखरा पड़ा है। घटना की सूचना मिलते ही सुसनेर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
वीओ- घटना से आक्रोशित हिन्दू संगठन और समिति के लोग बड़ी संख्या में थाने पहुंचे। उन्होंने नारेबाजी कर दोषियों की शीघ्र गिरफ्तारी की मांग की। साथ ही थाने पर शिकायती आवेदन भी सौंपा। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
बाइट - प्रदीप राठौर, शिकायतकर्ता
14
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:46:2614
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:46:1914
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:46:1014
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:46:0314
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:45:5714
Report
AKAnkit Kunwar
FollowAug 31, 2025 18:45:4914
Report
MJManoj Joshi
FollowAug 31, 2025 18:45:38DMC, Chandigarh:
इंटरव्यू…..
पंजाब सरकार के वॉटर रिसोर्स मिनिस्टर वरिंदर गोयल ने कहा कि पंजाब सरकार CISF की तैनाती नहीं होने देगी इसको लेकर विधानसभा की ओर से भी सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित किया गया है । उन्होंने बताया कि फ़िलहाल जो जानकारी मिली हैं उसके तहत हिमाचल के एरिया में CISF तैनाती की जा रही है उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ओर से भी केंद्र सरकार को पत्र लिखकर तैनाती का विरोध किया गया है ।
-उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी के नेता प्रताप सिंह बाजवा और भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष सुनील जाखड़ की ओर से प्रधानमंत्री को पत्र लिखा गया है जिसका हम स्वागत करते हैं लेकिन सुनील जाखड़ प्रधानमंत्री के साथ मुलाक़ात करें और पूरे पंजाब की हालत के बारे में उन्हें अवगत कराएं और पंजाब के लिए स्पेशल पैकेज लाये ।
-उन्होंने कहा कि सुनील जाखड़ हमेशा डिजास्टर मैनेजमेंट फंड की बात करते हैं कि सरकार के पास करोड़ों का फंड पड़ा है मगर केंद्र सरकार ने ऐसे नियम बनाए हैं ऐसी शर्तें लगायी है कि पंजाब सरकार इस फंड को केंद्र की अनुमति के बिना कहे ही ख़ास नहीं कर सकती।
-उन्होंने कहा कि माधोपुर डैम को लेकर कंपनी को नोटिस भेज दिया गया है और जो भी अधिकारी इसमें दोषी पाए जाएंगे उन के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी । यह बहुत दुखदायी घटना है । हमारा एक इंजिनियर भी शहीद हुआ है।
-उन्होंने कहा की हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी की और से पंजाब सरकार की मदद के लिये पत्र लिखा है लेकिन साथ हैं दूसरा पत्र लिखा हैं की हरियाणा मे पानी काम छोड़े ।
-उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बारिश हो रही है ये एक क़ुदरती आफ़त हैं ये सिर्फ़ डैमो का पानी नहीं है उन्होंने कहा कि बहुत सी पहाड़ी नदियां भी दरियाओं का रूप धारण कर चुकी है ।
-
14
Report
BSBhanu Sharma
FollowAug 31, 2025 18:45:26Dholpur, Rajasthan:
धौलपुर
दलित दम्पति से मारपीट के मामले में कुछ ही घंटों के भीतर पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया और मुकदमा दर्ज कर लिया
29 अगस्त को दिहौली थाना क्षेत्र के ग्राम मढाबुजुर्ग में मुन्नालाल धोबी और उनकी पत्नी आशा खेत की जुताई कर रहे थे, खेत के विवाद को लेकर गाँव के रामअवतार ने उन पर हमला कर दिया।
पीड़ित ने दर्ज fir में बताया कि घटना में केवल मारपीट ही नहीं हुई, बल्कि आरोपी ने जातिसूचक शब्दों से अपमानित करते हुए धमकी भी दी। यह सब कुछ एक वीडियो में कैद हो गया और जब यह सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो पुलिस हरकत में आई।
पुलिस ने महज एक घंटे के भीतर आरोपी रामअवतार को पकड़ लिया। 30 अगस्त को पीड़ित दम्पति ने थाना दिहौली में लिखित तहरीर दी। इस पर मुकदमा दर्ज किया गया है, जिसमें कई धाराएँ शामिल हैं, जैसे कि एससी/एसटी एक्ट और अन्य गंभीर धाराएँ
इस मामले की जांच मनियां सीओ राजेश कुमार शर्मा कर रहे हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है।
Byte- राजेश कुमार शर्मा, सीओ मनियां
14
Report