Back
पीएम मोदी का दरभंगा में आईटी पार्क उद्घाटन: युवाओं के लिए नई उम्मीद!
MKMUKESH KUMAR
FollowJul 17, 2025 15:03:52
Darbhanga, Bihar
स्लग-कल प्रधानमंत्री नरेंद मोदी मोतिहारी से दरभंगा में बने 9.28 करोड़ की लागत से आईटी पार्क का करेगे उद्घाटन ,अमृत भारत ट्रेन की मिलेगी सौगात,नरकटियागंज से रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा तक रेल लाईन का दोहरीकरण का करेगे शिलान्यास
एंकर-प्रधानमंत्री एक बार फिर देंगे जिला को सौगात आईटी पार्क का उद्घाटन के साथ अमृत भारत ट्रेन के रूप में बड़ी सौगात देंगे जो दरभंगा से लखनऊ के यात्रियों को सुविधा मिलेगी। साथ ही नरकटियागंज से रक्सौल सीतामढ़ी दरभंगा तक रेल लाईन का दोहरीकरण का शिलान्यास होगा।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल मोतिहारी से दरभंगा में बने आईटी पार्क का उद्घाटन करेंगे। इस पार्क को 9.28 करोड़ की लागत से तैयार किया गया है। यह उत्तर बिहार का पहला और राज्य का दूसरा आईटी पार्क है। इसका निर्माण बेंगलुरु के आईटी पार्क के मॉडल पर हुआ है। पार्क का कुल क्षेत्रफल 16,171 वर्ग फीट है। यहां 24 घंटे काम की सुविधा है। हाई-स्पीड फाइव-जी इंटरनेट, फायर सेफ्टी और 80 लोगों के बैठने की व्यवस्था है।
यह पार्क मिथिला के युवाओं को रोजगार और कौशल विकास के मौके देगा। इससे आईटी इंजीनियरों को बेंगलुरु और हैदराबाद जैसे शहरों में जाने की जरूरत कम होगी।
पीएम मोदी जनसभा स्थल से तीन अमृत भारत ट्रेन के रूप में बड़ी सौगात देंगे। इसमें समस्तीपुर रेल मंडल अंतर्गत दरभंगा से लखनऊ के लिए भी एक ट्रेन शामिल है। पीएम 11.40
बजे दरभंगा अमृत भारत ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। यह ट्रेन दरभंगा से खुलकर , गोरखपुर, अयोध्या होकर लखनऊ जाएगी।
सांसद गोपाल जी ठाकुर और बिहार सरकार के मंत्री संजय सरावगी ने कहा की उन्होंने इसे मिथिला के लिए ऐतिहासिक कदम बताया। उन्होंने कहा कि यह क्षेत्र को आईटी हब के रूप में पहचान दिलाएगा।
जाने के क्रम दरभंगा वायुसेना हवाई अड्डा पर वायु सेना के विमान से आएंगे। कुछ देर रुकने के बाद वायुसेना के हेलीकॉप्टर से मोतिहारी के लिए रवाना होंगे।
बाइट
1,गोपाल जी ठाकुर ,सांसद
2,संजय सरावगी ,मंत्री बिहार सरकार
0
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement