Back
अंबाला छावनी में नगर परिषद ने फिर चलाया पीला पंजा, अतिक्रमणियों में हड़कंप!
AKAMAN KAPOOR
FollowJul 17, 2025 15:02:48
Ambala, Haryana
एंकर : अंबाला छावनी में नगर परिषद ने आज एक बार फिर अवैध अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई को अंजाम देते हुए जहां एक तरफ पीला पंजा चलाया तो वहीं दूसरी तरफ सड़कों पर पड़े दुकानदारों के समान को जपत करके ट्रालियों में लाद लिया। हालांकि इस दौरान निगम कर्मचारियों को हल्के-फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ा लेकिन निगम के अधिकारियों ने किसी एक की भी नहीं सुनी और अपनी कार्रवाई को जारी रखा ।
वीओ : अंबाला छावनी में नगर परिषद लगातार अवैध अतिक्रमण को लेकर शक्ति दिख रही है लेकिन बावजूद इसके अंबाला छावनी के लोगों पर परिषद की शक्ति का कोई असर दिखाई नहीं देता। परिषद की सख़्ती के बावजूद लोग फिर से अपनी दुकानों के बाहर सामान लगा लेते हैं और सड़क किनारे रेडिया लगाकर अतिक्रमण कर लेते हैं। अंबाला छावनी में महेश नगर इलाके में आज एक बार फिर नगर परिषद के अधिकारी दलबल सहित अतिक्रमण हटाने पहुंचे और दुकानों के बाहर पड़े सामान को जप्त कर अपनी ट्रालियों में लाद लिया । इस दौरान नगर परिषद के अधिकारियों को हल्के-फुल्के विरोध का भी सामना करना पड़ता लेकिन परिषद के अधिकारियों ने किसी एक की भी नहीं सुनी और अपनी कार्रवाई को जारी रखते हुए जहां-जहां जरूरत थी वहां पीला पंजा चलाया और जहां सामान दुकानों के बाहर पड़ा था उसे जब्त कर लिया । इस दौरान सड़क किनारे ख़डी रेहड़ियों को भी वहां से जबरन हटाया गया ताकी इस पूरे इलाके को अतिक्रमण मुक्त करवाया जा सके। नगर परिषद के सचिव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि लोगों को पहले से ही नोटिस दिए गए थे लेकिन लोग फिर भी अतिक्रमण कर लेते हैं। कुछ दुकानों के बाहर जनरेटर भी पड़े हैं जिन्हें नोटिस दिया गया है अगर उन्होंने भी अपने जनरेटर सरकारी जमीन से ना उठाएं तो उनके जनरेटर भी जप्त कर लिए जाएंगे ।
बाइट : राजेश कुमार - सेक्टरी - नगर परिषद
1
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement