Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
West Singhbhum833201

चक्रधरपुर रेल मंडल में फिर से हादसा, सुरक्षा पर उठे सवाल!

APAnand Priyadarshi
Jul 17, 2025 15:05:02
Chaibasa, Jharkhand
चक्रधरपुर रेल मंडल में फिर रेल हादसा, एक ट्रेन हुई दो बार रेल हादसे की शिकार ANHCOR READ:- चक्रधरपुर रेल मंडल में रेल हादसों का दौर थमता नजर नहीं आ रहा है. आये दिन रेल हादसों की खबर मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है लेकिन जिम्मेदार लोग इसे रोकने में नाकाम हैं. ताज़ा मामले में रेल मंडल के डोंगवापोशी सेक्शन में मुर्गा महादेव स्टेशन में एन/सीबीएसपी नामक मालगाड़ी जो देवझर साइडिंग से आयरन ओर लोड कर जा रही थी, गुरूवार की दोपहर दो बजे मुर्गा महादेव स्टेशन यार्ड में दुर्घटनाग्रस्त हो गई। सबसे चिंता का विषय यह है की दुर्घटना के बाद आधी सुरक्षित मालगाड़ी को ले जा रही ट्रेन भी देवझर में हादसे का शिकार हो गयी. देवझर में दो वैगन पटरी से उतरकर पलट गयी. यानि की एक दिन में एक मालगाड़ी चंद घंटे के अन्दर दो जगह रेल हादसे का शिकार हुई. पहली घटना मुर्गा महादेव स्टेशन के पास घटी. मालगाड़ी का एक डिब्बा पटरी से उतरकर पलट गई। मालगाड़ी में आयरन ओर लदी हुई थी। घटना के बाद डोंगवापोशी से रिलीफ ट्रेन घटनास्थल की ओर रवाना की गई। जबकि पलटी हुई मालगाड़ी के डिब्बे को उठाने के लिए चक्रधरपुर मंडल मुख्यालय से 140 टन का क्रेन भी दोपहर तीन बजे भेजा गया। चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय से डीआरएम तरुण हुरिया के नेतृत्व में रेल अधिकारियों का एक दल भी इंस्पेक्शन ट्रेन से घटना स्थल की ओर रवाना हुए और घटनास्थल पर पहुंचकर राहत बचाव कार्य का अवलोकन किया. हादसे के बाद मुर्गा महादेव में मेन लाइन पर ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गई। इसके बाद डाउन लाइन में परिचालन शुरू किया गया. लेकिन इसके कुछ ही देर बाद देवझर में उसी ट्रेन का पिछला हिस्सा वापस ले जाते समय फिर से रेल हादसे का शिकार हुई. इस बार मालगाड़ी के दो वैगन पटरी से उतरकर पलट गयी और इससे ओएचई तार और खम्बे को भी नुकसान पहुंचा. जिसके कारण दोनों मेन लाइन पर शाम सात बजे ट्रेनों की आवाजाही रोक देनी पड़ी. दो-दो बार मालगाड़ी कैसे दुर्घटनाग्रस्त हुई है इसका पता नहीं चल पाया है। लेकिन इस मामले को लेकर जांच के भी आदेश दे दिए गए हैं. ट्रेन परिचालन के रोक दिए जाने से कई यात्री ट्रेनें चाईबासा डोंगवापोशी बड़बिल रूट पर फंसी रह गयी और यात्री हलकान परेशान रहे। रेल अधिकारियों के लोडिंग की भूख ने सीकेपी डिविजन को बना दिया असुरक्षित चक्रधरपुर रेल मंडल में लगातार हो रहे ट्रेन दुर्घटना को लेकर मंडल में सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर कई सवाल खड़े हो रहे हैं. आये दिन मंडल के विभिन्न रेल खण्डों से ट्रेन हादसे की खबर सुर्खियों बन रही हैं. हादसे के बाद जांच के भी आदेश दिए जा रहे हैं. लेकिन मंडल में ट्रेन हादसे रुक नहीं रहे हैं. जानकार बताते हैं की चक्रधरपुर रेल मंडल में मालगाड़ियों के परिचालन का इतना भारी दबाव है कि सुरक्षा को भी ताक पर रखकर ट्रेन परिचालन को अधिकारी से लेकर कर्मचारी मजबूर हैं. बताया यह भी जा रहा है कि रेक की कमी के कारण पुरानी और असुरक्षित वैगन से भरी मालगाड़ियों को भी पटरी पर दौड़ा दिया जा रहा है. ऊपर से मालगाड़ी के भार नापने वाली मशीन में छेड़छाड़ कर ओवरलोडिंग से रेल पटरियों की भी हालत खराब हो रही है. यही कर्मचारियों की भी कमी से मंडल जूझ रहा है. एक कर्मचारी पर दस दस कर्मचारियों के काम भार पड़ रहा है. ऐसे में रेल हादसों का सिलसिला मंडल में चलना कोई अचरज की बात नहीं है. रेल मंडल में मालगाड़ी परिचालन के भार को कम करना और सुरक्षित ट्रेन परिचालन पर ध्यान देना गौण विषय बन चुके हैं. इस रेल मंडल में अब सिर्फ माल ढुलाई से रिकोर्ड बनाने की होड़ चलती है.  
11
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top