Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Patna844508

बिहार में RJD नेताओं की गुंडागर्दी: एंबुलेंस को रोकने पर मरीज को हुआ नुकसान!

RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Jul 10, 2025 10:32:31
Patna, Bihar
बिहार में ट्रेड यूनियन के द्वारा देश बंद का आह्वान किया गया था, वही बिहार में वोटर लिस्ट रिवीजन को लेकर महागठबंधन के सारे घटकों ने समर्थन किया था लेकिन इस बीच एक ऐसी तस्वीर दरभंगा से आई इस वीडियो में एक एम्बुलेंस से मरीज को ले जाया जा रहा था व्यक्ति ने जाम कर रहे RJD नेताओँ से एम्बुलेंस को जाने देने आग्रह करना महंगा पड़ गया  राजद नेताओं ने पीड़ित के साथ धक्का मुक्की करते कहा कि 1990 वाला लहर आएगा तो सीधा नीचा रख देंगे हमलोग बर्दाश्त नही करेंगे बाइट---- राजद नेता की बाइट लगाये बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने इस मामले को लेकर कहा की हर वक्त हमारा इमरजेंसी सेवा है और किसी भी दल का कार्यकर्ता हो हर वर्ष इस बात को दिमाग में रखना चाहिए इससे पार्टी की बदनामी होती है एक आदमी किसी की जिंदगी जाता है इससे यह पता चलता है कि जो समर्थन है उनका प्रभाव क्या है इस तरह का गलती किसी भी राजनीतिक दल को नहीं करना चाहिए और राजद को इस पर सिख लेने की आवश्यकता है बाइट---- दिलीप जायसवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वही RJD इसे अपने नेता की करतूत नहीं बता रही है और यह कह रही है कि अब पूरी तरह से खबर ही फर्जी है आरजेडी नेतृत्व के तरफ से आवश्यक सेवाओं को हर हाल में सहायता पहुंचाना हमारे नियमों का हिस्सा है कई जगह से बात सामने आई है कि भाजपा के कार्यकर्ता बंद के दौरान भीड़ में घुसकर के गुंडागर्दी किया इन्हीं लोगों ने एंबुलेंस के साथ ऐसे काम किया जिसे महागठबंधन के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने जाकर वहां से एंबुलेंस को बाहर निकाला बाइट---- शक्ति यादव प्रवक्ता आरजेडी जेडयू के प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा की इससे साफ साबित होता है कि राष्ट्रीय जनता दल के अंदर नेताओं और कार्यकर्ताओं में किस तरह का संस्कार है यह सत्ता में थे तो किस तरह से बिहार का सत्यानाश किया विकास से कोई मतलब नहीं था सांप्रदायिक दंगों की आग में बिहार को धकेल दिया और यह 90 का दौर क्या होता है किसको धमकी दे रहे हैं नीतीश जी का शासन है ऐसे लोगों की जगह सलाखों के पीछे होती हैं 90 का दौर काले इतिहास के समान था बाइट---- अभिषेक झा प्रवक्ता JDU कांग्रेस के प्रवक्ता आनंद माधव ने कहा बिहार बंद की अपार सफलता को देखते हुए राहुल गांधी जब यहां पर आए तो भीड़ थी सड़कों पर मनुष्य ही दिखाई दे रहे थे इसको देखते हुए बाकी दल घबराहट में ऐसी बातें अफवाह स्वरूप फैला रहे हैं कहीं किसी के साथ कोई अत्याचार नहीं हुआ है भजपाई गुंडो के द्वारा ऐसा काम किया गया है बाइट----- आनंद माधव कांग्रेस प्रवक्ता  
14
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
Advertisement
Back to top