Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Hapur245101

हापुड़ दिल्ली रोड पर युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा, लोग हैरान

AMAbhishek Mathur
Sept 17, 2025 06:46:19
Hapur, Uttar Pradesh
हापुड़ में नगर कोतवाली क्षेत्रान्तर्गत दिल्ली रोड पर देर शाम एक युवती का हाईवोल्टेज ड्रामा देखने को मिला. बताया जा रहा है कि एक बाइक सवार की स्कूटी में टक्कर लगने से युवती बिफर गई और सड़क पर ही जमकर हंगामा करने लगी. युवती के हंगामे को देखकर लोगों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने युवती को समझाने-बुझाने का प्रयास किया, लेकिन युवती नशे में होने के कारण काफी देर तक हंगामा करती रही. बाद में युवती को साथ आए युवक समझा-बुझाकर अपने साथ ले गये.
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
PSPritesh Sharda
Sept 17, 2025 09:03:26
Neemuch, Madhya Pradesh:14 हज़ार विद्यार्थियों को सेवा कार्यों के लिए मिली प्रेरणा, 200 से 500 रुपये तक की राशि वितरित ANCHOR : नीमच। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर नीमच जिले के जावद में एक अनूठी पहल देखने को मिली। जावद विधायक ओम प्रकाश सकलेचा ने अपनी विधानसभा क्षेत्र के करीब 14 हज़ार विद्यार्थियों को सेवा कार्यों के लिए आर्थिक सहयोग प्रदान किया। सांदीपनि विद्यालय परिसर में आयोजित इस विशेष कार्यक्रम में छठवीं से आठवीं कक्षा तक के बच्चों को 200-200 रुपये, जबकि नौवीं से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों को 500-500 रुपये की राशि दी गई। कुल मिलाकर लगभग 50 लाख रुपये बच्चों में वितरित किए गए। विधायक ओम प्रकाश सकलेचा ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के मन के भाव अनुरूप अंतिम छोर तक सेवा का कार्यक्रम पहुँचे, यही इसका उद्देश्य है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में संभवत: इस तरह का यह पहला प्रयास है। BITE 01 ओम प्रकाश सकलेचा, विधायक जावद BITE 02 शिरीन कुरेशी, छात्रा BITE 03 शिवानी सुथार, छात्रा
0
comment0
Report
NPNavratan Prajapat
Sept 17, 2025 09:03:01
Churu, Rajasthan:चूरू विधानसभा- चूरू  लोकेशन--चूरू संवाददाता- नवरतन प्रजापत मोबाइल-9414776072 जर्जर हो चुके चुग्गी नाका क़ो किया ध्वस्त, चूरू । चूरू रेल्वे स्टेशन के पास बुधवार सुबह नगर परिषद नें कारवाई करते हुए जर्जर हो चुके चुग्गी नाका क़ो ध्वस्त करने की कारवाई की. नगर परिषद के अधिकारियो नें बताया लम्बे समय से जर्जर हो चुके चुग्गी नाका पर अवैध कब्जे की शिकायतें मील रही थी उसी के चलते नगर परिषद की और से एक टीम का गठन कर चुग्गी नाका क़ो ध्वस्त करने की कारवाई की गयी है कारवाई क़ो दो जेसीबी और करीब एक दर्जन नगर परिषद के कार्मिको नें अंजाम दिया. मौके पर विवाद और उत्पात की संभावना क़ो देखते हुए कोतवाली और सदर थाने का बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता तैनात किया गया ताकी कारवाई क़ो शांतिपूर्ण रूप से अंजाम दिया जा सकें.बुधवार सुबह -सुबह हुई नगर परिषद की इस कारवाई के बाद अवैध रूप से कब्जाधारियों में भी हड़कंप देखा गया की कही अगला नंबर उनका तो नही. नगर परिषद द्वारा जर्जर चुग्गी नाका क़ो ध्वस्त करने के बाद आस -पास के लोगों नें यहां सुलभ शौचालय बनाने की मांग की। नवरतन प्रजापत  जी मीडिया चूरू मो. 9414776072
0
comment0
Report
ASAkhilesh Sharma
Sept 17, 2025 09:02:48
Dungarpur, Rajasthan:जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- सेंट पोल स्कूल के होस्टल में गड़बड़ी का मामला, कलेक्टर व एसपी ने किया होस्टल का निरीक्षण, नियमविरुद्ध चल रहे होस्टल को बंद करने के दिए निर्देश एंकर इंट्रो- डूंगरपुर शहर के पातेला में सेंट पोल स्कूल के होस्टल में कल मिली गड़बड़ियो व बच्चो के साथ मारपीट व ज्यादती के मामले में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मनीष कुमार ने होस्टल का निरीक्षण किया | वही इस दौरान वहा जांच कर रही टीम से जानकारी लेने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से नियमविरुद्ध चलाये जा रहे होस्टल को बंद करने के निर्देश दिए है | वही जाँच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जायेगी | बॉडी- मामले के अनुसार हिन्दू संगठनों की ओर से मिली शिकायत पर कल जिला कलेक्टर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग की टीम ने शहर के पातेला में चल रहे सेंट पोल स्कूल के होस्टल में छापा मारा था | इस दौरान हॉस्टल में कई जगह गंदगी के ढेर मिले थे | हॉस्टल के बिस्तर से लेकर कमरों में फंगस मिला। जिससे बच्चे बीमार हो रहे थे। हॉस्टल में लाइट की सुविधा भी नहीं थी और नहीं पंखे लगे हुए थे। हॉस्टल के अंदर एक कमरे में कई बच्चों को डबल डेकर बेड पर रहने का इंतजाम था। 30-30 बच्चों को जालों से अटे हुए छोटे छोटे कमरे में रखा जा रहा था | जांच के दौरान 2 छात्राएं ओर 6 छात्र गंभीर हालत में बीमार मिले थे | जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था | इधर इसके बाद से जांच टीम मौके पर जांच करने के साथ सीडब्ल्यूसी की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है जो बच्चो व अभिवावकों के बयान दर्ज कर रही है | इधर आज जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मनीष कुमार ने भी सेंट पोल स्कूल पहुंचे जहा उन्होंने होस्टल का निरीक्षण किया साथ ही जांच टीम से जानकारी ली | जिस पर सामने आया की होस्टल का संचालन नियम विरूद्ध किया जा रहा था | इधर नियमविरुद्ध होस्टल संचालन किये जाने पर कलेक्टर ने होस्टल को बंद करने के निर्देश देने के साथ होस्टल में रह रहे बच्चो को उनके अभिभावको को सौपने के निर्देश दिए है | बाईट- अंकित कुमार सिंह कलेक्टर डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report
NSNeha Sharma
Sept 17, 2025 09:02:26
Jaipur, Rajasthan:कृषि कनक्शनो को लेकर सरकार है गंभीर - हीरालाल नागर प्रदेश के किसानों को उचित मात्रा में मिलेगी बिजली -हीरालाल नागर 22 जिलों में किसानो को दी जा रही है दिन में बिजली -हीरालाल नागर GSS पर लगाए गए है सोलर प्लांट -हीरालाल नागर GSS पर कुसुम योजना के तहत लगाए गए है सोलर प्लांट - हीरालाल नागर नेहा जोशी स्लग -- जयपुर एंकर राजस्थान के किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए सरकार ने कुछ अहम कदम उठाए है ,,ऊर्जा मंत्री हीरालाल नागर ने बताया की जिस जगह GSS लगें है उनके पर ही विद्युत क्षमता को बढ़ाने के लिए कुसुम योजना के तहत सोलर प्लांट लगाए हुए हैं ,,सोलर प्लांट लगाने से बिजली की क्षमता बढ़ेगी जिससे की किसानों को दिन में बिजली दी जा सकेगी ,,,कृषि कनेक्शनों की संख्यां बढ़ेगी जिससे दिन में बिजली डिमांड की लंबित सूची में कमी आएगी किसान दिन में खेती कर सकेंगे ,, मंत्री नागर ने कहा की प्रदेश के तीनों डिस्कॉमों के 22 जिलों में कृषि कनेक्शन दिए जा चुके है और 19 जिलों में किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध करवाने के लिए ऊर्जा विभाग लगातार कार्यरत है ,,, बाइट -- हीरालाल नागर , ऊर्जा मंत्री
0
comment0
Report
DSDurag singh Rajpurohit
Sept 17, 2025 09:01:25
Barmer, Rajasthan:पुलिस महानिदेशक का सीमावर्ती बाड़मेर दौरा राजस्थान के पुलिस महानिदेशक राजीव कुमार शर्मा, आईपीएस, जयपुर ने दो दिवसीय बाड़मेर जिले के भ्रमण के दौरान सीमावर्ती क्षेत्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने पुलिस थाना गडरारोड और मुनाबाव चौकी का निरीक्षण कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान पुलिस जवानों से संवाद कर सीमावर्ती क्षेत्र में अवैध गतिविधियों की रोकथाम के लिए चल रही कार्यवाहियों का फीडबैक लिया और जवानों के साथ रात्रि भोजन भी किया। भ्रमण के दौरान शर्मा मुनाबाव पहुंचे, जहां उन्होंने सैन्य अधिकारियों और जवानों से मुलाकात की। उन्होंने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान सेना द्वारा किए गए साहसिक कार्यों की सराहना की। पुलिस महानिदेशक ने कहा कि राजस्थान पुलिस हमेशा सेना के साथ खड़ी है और सीमावर्ती क्षेत्र की सुरक्षा में पूर्ण सहयोग करती रहेगी।
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 17, 2025 09:01:07
Jaipur, Rajasthan:जिला - जयपुर लोकेशन - बगरू रिपोर्टर - प्रदीप सोनी इनफॉर्मर - सुनील जांगिड़ फोन - 8505005949 @sunil_jangid29 @pradeepsonizee @DcDmJaipur बगरू (जयपुर) ग्रामीण सेवा शिविर का ग्रामीणों ने किया विरोध, मंदिर माफी की जमीन से अतिक्रमण नहीं हटाने से ग्रामीणों में आक्रोश बगरू विधानसभा की नृसिंहपुरा ग्राम का है मामला, मंदिर पुजारियों पर जमीन पर कब्जा कर व्यावसायिक गतिविधियां चलाने का है आरोप, उपखंड अधिकारी सांगानेर विकास प्रजापत पहुंचे मौके पर, ग्रामीणों से समझाइश का किया प्रयास, एंकर... बगरू विधानसभा क्षेत्र की नृसिंहपुरा ग्राम पंचायत में आज आयोजित होने वाले ग्राम सेवा शिविर के दौरान प्रशासन को ग्रामीणों का ही विरोध झेलना पड़ा, दरअसल गांव में स्थित मंदिर श्री ठाकुर जी महाराज के नाम राजस्व रिकॉर्ड में करीब 8 बीघा जमीन दर्जा है, जिसको लेकर लम्बे समय से विवाद चल रहा है, ग्रामीणों का आरोप है इस मंदिर माफी की जमीन पर पुजारियों द्वारा अतिक्रमण कर व्यावसायिक गतिविधियां चलाई जा रही हैं। यह जमीन धार्मिक कार्यों के लिए संरक्षित थी, लेकिन एक पुजारी परिवार द्वारा निजी ट्रस्ट बनाकर जमीन पर कब्जा कर लिया गया है। प्रशासन को कई बार शिकायत करने के बावजूद कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई, जिससे लोगों में गहरा आक्रोश है। प्रशासनिक उदासीनता से नाराज़ होकर आज सैकड़ों ग्रामीणों ने ''राज्य सरकार के ग्रामीण सेवा शिविर का बहिष्कार कर दिया। ग्रामीणों की मांग है कि अतिक्रमण हटाया जाए और मंदिर की जमीन को उसके मूल धार्मिक उद्देश्य के लिए संरक्षित किया जाए। मामले की गंभीरता को देखते हुए मौके उपखण्ड अधिकारी सांगानेर विकास प्रजापति, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, और भांकरोटा थानाधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझाने और विवाद सुलझाने के प्रयास किया गया हैं। ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि अगर शीघ्र कार्रवाई नहीं की गई, तो वे आंदोलन को और तेज करेंगे। बाइट -प्रदर्शनकारी..
0
comment0
Report
KCKashiram Choudhary
Sept 17, 2025 09:00:55
Jaipur, Rajasthan:काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - एयर फेयर ने छुआ आसमान! - दिवाली पर हवाई किराए की नई ऊंचाइयां - मुम्बई का हवाई किराया पहुंचा 27079 रुपए तक - रोज 9 फ्लाइट होने के बावजूद बढ़ा किराया - पुणे और बेंगलूरु का किराया भी बहुत अधिक - आम दिनों की तुलना में 5 गुना तक बढ़ाेतरी एंकर दिवाली पर यूं तो हवाई किराए की दरों में एयरलाइंस हर साल बढ़ोतरी करती हैं, लेकिन इस बार हवाई किराए की दरों ने नया आसमान छुआ है। एयरलाइंस ने आम दिनों की तुलना में किराया दरें 5 गुना तक अधिक बढ़ा दी हैं। इस करण दिवाली पर जयपुर शहर आने वाले हवाई यात्रियों की जेब ढीली होगी। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 पढ़ाई के सिलसिले में पुणे या अहमदाबाद रहने वाले छात्र हों या फिर बेंगलूरु, मुम्बई, हैदराबाद जैसे शहरों में काम करने वाले पेशेवर लोग, इस बार दिवाली पर जयपुर लौटना उनके लिए मुश्किल रहने वाला है। दरअसल इस बार एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में काफी अधिक बढ़ोतरी की है। पूर्व के वर्षों में मुम्बई से जयपुर आगमन का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था, लेकिन इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरों में खास वृद्धि नहीं हुई है। आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। मुम्बई से जयपुर आवागमन के लिए रोजाना 9 फ्लाइट उपलब्ध हैं। आम दिनों में मुम्बई से जयपुर आने के लिए हवाई किराया 5 हजार से लेकर 6500 रुपए के बीच रहता है, लेकिन 17 अक्टूबर को यानी धनतेरस से एक दिन पहले जयपुर आने के लिए प्रति यात्री किराया कम से कम 16500 रुपए लग रहा है। वहीं अधिकतम किराया 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। इसी तरह बेंगलूरु से जयपुर आगमन का किराया भी करीब 26 हजार रुपए तक पहुंच गया है। Gfx In दिवाली पर 17 अक्टूबर को हवाई किराया मुम्बई से जयपुर के लिए 9 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 16500 से 19185 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 19184 से 20941 रुपए तक - एयर इंडिया की 3 फ्लाइट, किराया 26038 से 27079 रुपए तक --------------------------- बेंगलूरु से जयपुर के लिए 6 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट में किराया 22069 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट में किराया 25373 से 25583 रुपए --------------------------- पुणे से जयपुर के लिए 3 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस में किराया 16500 रुपए - इंडिगो फ्लाइट में किराया 17149 रुपए - स्पाइसजेट में किराया 18199 रुपए --------------------------- हैदराबाद से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 11715 से 14533 रुपए - इंडिगो की 3 फ्लाइट, किराया 12022 से 14752 रुपए --------------------------- चेन्नई से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18541 रुपए --------------------------- गोवा से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18696 रुपए --------------------------- अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध - 18 अक्टूबर को स्पाइसजेट की 1 फ्लाइट, किराया 11966 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 11807 से लेकर 15272 रुपए Gfx Out वीओ- 2 एयरलाइंस ने जिन शहरों के लिए किराया बढ़ाया हुआ है, उनमें वही शहर शामिल हैं, जहां से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। उदाहरण के लिए कोलकाता से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स में दिवाली पर किराया 7 से 9 हजार रुपए के बीच बना हुआ है, जो कि आम दिनों की तुलना में 2 गुना भी नहीं बढ़ा है। इसी तरह दिल्ली से जयपुर आगमन के लिए भी हवाई किराया अधिक नहीं बढ़ा है। यानी एयरलाइंस इन रूटों पर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रही हैं। जिन शहरों से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है, उन्हीं शहरों से जयपुर आगमन का हवाई किराया अधिक बढ़ा है। वहीं हवाई किराए को लेकर वर्तमान में डीजीसीए का भी कोई नियंत्रण देखने को नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि थक हारकर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार दिवाली पर 4 से 5 गुना तक अधिक किराया चुकाना ही पड़ेगा। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 09:00:43
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 09:00:31
0
comment0
Report
DGDeepak Goyal
Sept 17, 2025 09:00:21
Jaipur, Rajasthan:DEEPAK GOYAL-99829-33000 LOCATION-JAIPUR FEED-TVU :::::::::::::::::::::::::::::::: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ का सिटीपार्क से आगाज़ किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमदान कर सफाई शुरू की और नागरिकों को शपथ दिलाई कि स्वच्छता अब सिर्फ सरकारी योजना नहीं, बल्कि हर घर और गली-मोहल्ले की जिम्मेदारी बने। मुख्यमंत्री ने इस मौके पर नई सीवरेज नीति का विमोचन किया, सफाई मित्रों को पीपीई किट बांटी और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित किया। ::::::::::::::::::::::: वीओ-1- प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन के अवसर पर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने श्रमदान के साथ सिटी पार्क से स्वच्छता ही सेवा अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर उन्होंने नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाते हुए अपील की कि स्वच्छ भारत निर्माण में सभी सक्रिय भूमिका निभाएं और सफाई को अपनी जीवनशैली का हिस्सा बनाएं। साथ ही पौधारोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री ने सीवरेज नीति का विमोचन किया, सफाई मित्रों को पीपीपी किट वितरित की और विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों को सम्मानित भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व ने पिछले 11 सालों में भारत को नई ऊंचाइयों पर पहुँचाया है। डिजिटल इंडिया से लेकर आयुष्मान भारत तक, हर योजना ने भारत को चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनाया है। हम अब तीसरी अर्थव्यवस्था बनने की ओर बढ़ रहे हैं.....स्वच्छ भारत अभियान ने देश को बदलकर रख दिया है। 2014 में केवल 38 प्रतिशत घरों में शौचालय थे, आज यह आंकड़ा लगभग 100 फीसदी तक पहुँच गया है। उन्होंने कहा कि यह बदलाव सिर्फ इंफ्रास्ट्रक्चर का नहीं बल्कि जन आंदोलन का परिणाम है। उन्होने कहा की 2014 से पहले कचरे के ढेर और पानी की किल्लत कांग्रेस राज की पहचान थे। अब स्थिति बदल चुकी है। स्वच्छ सर्वेक्षण में जयपुर ग्रेटर और जयपुर हेरिटेज दोनों नगर निगम राष्ट्रीय स्तर पर टॉप-20 में शामिल हुए हैं। डूंगरपुर को सुपर स्वच्छ लीग में राष्ट्रीय पुरस्कार मिला है। जयपुर ग्रेटर को पहली बार वाटर प्लस सर्टिफिकेट भी हासिल हुआ है। भजनलाल शर्मा ने कहा नवरात्रि, दशहरा और दीपावली जैसे त्यौहार सामने हैं, और अगर घर और शहर साफ रहेंगे तो त्यौहारों का आनंद दोगुना होगा। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा की अब तो बच्चे भी जागरूक हो गए हैं। गली में गंदगी दिखे तो वे भी टोक देते हैं। यही नई सोच है। उन्होंने कहा कि स्वच्छ वातावरण पर्यटन को बढ़ावा देता है और रोजगार के अवसर भी पैदा करता है। हरियालो राजस्थान अभियान का जिक्र करते हुए कहा कि पिछले वर्ष 7 करोड़ पौधों का लक्ष्य था लेकिन सरकार ने 7.5 करोड़ से अधिक पौधे लगाए। इस वर्ष 10 करोड़ के लक्ष्य के मुकाबले 12 करोड़ पौधे लगाए गए हैं। हमने 5 साल में 50 करोड़ पौधे लगाने का संकल्प लिया है और इसमें नए कीर्तिमान बन रहे हैं.... ::::::::::::::::::::::: बाइट-भजनलाल शर्मा, मुख्यमंत्री ::::::::::::::::::::::: वीओ-2- स्वायत्त शासन विभाग के सचिव रवि जैन ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस (17 सितम्बर) से लेकर गांधी जयंती (2 अक्टूबर) तक "स्वच्छतोत्सव" थीम के तहत प्रदेशभर में अलग-अलग गतिविधियां होंगी। बस अड्डों के आसपास, बस्तियों के पास, नालों और खुले मैदानों में विशेष सफाई अभियान चलाया जाएगा। मुख्य गतिविधियों में स्वच्छ सार्वजनिक स्थान, प्लास्टिक प्रदूषण कम करने के लिए जलाशयों पर अभियान चलाया जाएगा....सफाई मित्रों के लिए नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर, सुरक्षा उपकरण वितरण और सरकारी योजनाओं से जोड़ने की पहल भी होगी। 25 सितम्बर को "एक दिन, एक घंटा, एक साथ" के तहत सुबह 8 बजे पूरे प्रदेश में श्रमदान होगा....गांधी जयंती (2 अक्टूबर) को "स्वच्छ भारत दिवस" के अवसर पर प्रभात फेरी, सफाई मित्र सम्मान और सर्वश्रेष्ठ निकायों को पुरस्कार दिए जाएंगे। इस मौके पर मंत्री झाबर सिंह खर्रा, सांसद मंजू शर्मा, विधायक गोपाल शर्मा, मेयर डॉ. सौम्या गुर्जर, कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी, आयुक्त डॉ. गौरव सैनी और डॉ. निधि पटेल मौजूद रहे। ::::::::::::::::::::::: बाइट- मंजू शर्मा सांसद ,जयपुर शहर बाइट- गोपाल शर्मा, विधायक सिविल लाइन बाइट-डॉ सौम्या गुर्जर, मेयर नगर निगम ग्रेटर बाइट-रवि जैन, सचिव, स्वायत्त शासन विभाग ::::::::::::::::::::::: बहरहाल, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर शुरू हुआ ‘स्वच्छता ही सेवा अभियान’ अब महज कार्यक्रम नहीं, बल्कि प्रदेशव्यापी जनआंदोलन का रूप लेता दिख रहा है। मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने जहां स्वच्छता को त्योहारों और जीवनशैली से जोड़ते हुए नई सोच का संदेश दिया, वहीं सरकार ने इसे पर्यावरण संरक्षण और रोजगार सृजन से भी जोड़ा है। 2 अक्टूबर तक चलने वाला यह अभियान केवल सफाई तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि समाज की सामूहिक भागीदारी से एक स्वच्छ, हरित और स्वस्थ राजस्थान गढ़ने की दिशा में बड़ा कदम साबित होगा। दीपक गोयल जी मीडिया जयपुर
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 08:56:42
Fursatganj, Uttar Pradesh:बुधवार को सीएचसी स्वास्थ अधीक्षक की उपस्थिति में भाजपा जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम को लेकर स्वास्थ्य कैम्प का फीता काट कर उद्घाटन किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला उपाध्यक्ष भवानी दत्त दीक्षित ने बताया कि आज हमारे देश के यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 75 वां जन्मदिन है और इस दिन से 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्य विभाग द्वारा स्वास्थ्य पखवाड़ा कार्यक्रम चलाया जा रहा है जिसमें स्वास्थ्य विभाग की सभी सेवाएं आम जनता को मिलेगी। सी एच सी स्वास्थ अधीक्षक अभिषेक शुक्ला ने बताया कि अमेठी सीएमओ व स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर यशश्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र के जन्म दिवस से महात्मा गांधी के जन्मदिवस 2 अक्टूबर तक स्वास्थ्
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top