Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Dungarpur314001

डूंगरपुर के सेंट पोल होस्टल में गड़बड़ी; कलेक्टर ने निरीक्षण कर बंदी निर्देश दिए

ASAkhilesh Sharma
Sept 17, 2025 09:02:48
Dungarpur, Rajasthan
जिला डूंगरपुर विधानसभा-डूंगरपुर अखिलेश शर्मा लोकेशन-डूंगरपुर हेडलाइन- सेंट पोल स्कूल के होस्टल में गड़बड़ी का मामला, कलेक्टर व एसपी ने किया होस्टल का निरीक्षण, नियमविरुद्ध चल रहे होस्टल को बंद करने के दिए निर्देश एंकर इंट्रो- डूंगरपुर शहर के पातेला में सेंट पोल स्कूल के होस्टल में कल मिली गड़बड़ियो व बच्चो के साथ मारपीट व ज्यादती के मामले में कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मनीष कुमार ने होस्टल का निरीक्षण किया | वही इस दौरान वहा जांच कर रही टीम से जानकारी लेने के बाद स्कूल प्रबंधन की ओर से नियमविरुद्ध चलाये जा रहे होस्टल को बंद करने के निर्देश दिए है | वही जाँच पूरी होने के बाद आगे की कार्रवाई भी की जायेगी | बॉडी- मामले के अनुसार हिन्दू संगठनों की ओर से मिली शिकायत पर कल जिला कलेक्टर के निर्देश पर चिकित्सा विभाग व शिक्षा विभाग की टीम ने शहर के पातेला में चल रहे सेंट पोल स्कूल के होस्टल में छापा मारा था | इस दौरान हॉस्टल में कई जगह गंदगी के ढेर मिले थे | हॉस्टल के बिस्तर से लेकर कमरों में फंगस मिला। जिससे बच्चे बीमार हो रहे थे। हॉस्टल में लाइट की सुविधा भी नहीं थी और नहीं पंखे लगे हुए थे। हॉस्टल के अंदर एक कमरे में कई बच्चों को डबल डेकर बेड पर रहने का इंतजाम था। 30-30 बच्चों को जालों से अटे हुए छोटे छोटे कमरे में रखा जा रहा था | जांच के दौरान 2 छात्राएं ओर 6 छात्र गंभीर हालत में बीमार मिले थे | जिनको जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था | इधर इसके बाद से जांच टीम मौके पर जांच करने के साथ सीडब्ल्यूसी की टीम भी मौके पर पहुंची हुई है जो बच्चो व अभिवावकों के बयान दर्ज कर रही है | इधर आज जिला कलेक्टर अंकित कुमार सिंह व एसपी मनीष कुमार ने भी सेंट पोल स्कूल पहुंचे जहा उन्होंने होस्टल का निरीक्षण किया साथ ही जांच टीम से जानकारी ली | जिस पर सामने आया की होस्टल का संचालन नियम विरूद्ध किया जा रहा था | इधर नियमविरुद्ध होस्टल संचालन किये जाने पर कलेक्टर ने होस्टल को बंद करने के निर्देश देने के साथ होस्टल में रह रहे बच्चो को उनके अभिभावको को सौपने के निर्देश दिए है | बाईट- अंकित कुमार सिंह कलेक्टर डूंगरपुर अखिलेश शर्मा जी मीडिया डूंगरपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
DDDeepak Dwivedi
Sept 17, 2025 10:53:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *गरबा मामले में आलोक शर्मा के बयान का महामंडलेश्वर अनिलानन्द ने किया समर्थन* मैं संसद के बयान का समर्थन करता हूं सनातन के लिए बचपन से काम करते हैं सांसद कई जगह पाया गया कि अन्य समुदाय के लोग तिलक और कलावा पहन कर आ जाते हैं सब की आईडी चेक कर आयोजक एंट्री दें कोई विधर्मी आता है तो उसके परिवार वाले भी दोषी होते है बाइट.. महाबलेश्वर अनिलानंद, धर्मगुरु *मुस्लिम धर्मगुरुओं का पलटवार* कोई भी हो उसको अपने धर्म को फॉलो करना चाहिए हम हमारे युवाओं को समझाते लव जिहाद जैसी कोई भी चीज इस्लाम के अंदर नहीं सभी मुसलमान को अपनी नज़रें नीचे रख काम करना चाहिए ऑर्गेनाइजर काम नहीं करते हैं यह कहना गलत बात है सबको अपने-अपने धार्मिक क्रिया करना चाहिए और अपने धर्म में चलना चाहिए बाइट...मोहम्मद कलीम खान, जमीयत मध्य प्रदेश के महासचिव मुस्लिम धर्म इस्लाम में इन चीजों की इजाजत नहीं जो इस तरीके का कृत्य करता है तो प्रशासन को खुद देखना चाहिए अपील की तरह यह अपील की जानी चाहिए नफरत में नहीं फैलाना चाहिए हमारा धर्म इस तरीके की इजाजत नहीं देता है बाइट..इमरान हारून,सद्भावना मंच सचिव
0
comment0
Report
RRRAJA REHBER JAMAL
Sept 17, 2025 10:50:29
Ramban, :Spl Story;LG Manoj Sinha E-Inaugurates 150 ft Triple Double Storey Bailey Bridge in JK's Ramban Slug-1709ZS_RBN_BRIDGE_DC_R By Raja Rehber Jamal  Location-Ramban  Anchor :Lieutenant Governor of Jammu and Kashmir, Manoj Sinha, today e-inaugurated from Srinagar the newly constructed 150 ft-long Triple Double Storey Reinforced Extra Wide Bailey Bridge at Bhatti in Ramban district.    In Ramban, the inaugural ceremony was attended by Maj. Gen. APS Bal, VSM, General Officer Commanding (GOC) of Counter Insurgency Force (Delta); Brig. K Arun, VSM, Commander 11-Sector Rashtriya Rifles; Shridhar Patil, DIG Doda-Kishtwar-Ramban Range; Mohammed Alyas Khan, Deputy Commissioner Ramban; and Col. Animesh Srivastava of 20 Engineer Regiment, White Knight Corps, besides officers of the Army, Police, civil administration, and prominent citizens.   After the e-inauguration, dignitaries crossed the bridge, followed by an ambulance and other vehicles.   The Bailey Bridge, with a load-bearing capacity of 24R (tons), has been constructed over a gorge created by the sinking of about 75-metre stretch of the Karol–Maitra link road on August 26, after incessant rains. The road is part of the old alignment of the Jammu–Srinagar link road, connecting the vast Gool–Sangaldan area of Ramban district with NH-44 through the old Bailey Bridge over the Chenab.   According to Army , this Bailey Bridge is the first of its kind constructed in J&K and the Northern Command area in recent times. The project was executed by a team of the 20 Engineer Regiment of White Knight Corps, led by Col. Animesh Srivastava, who noted that construction was highly challenging due to difficult topography and limited space. Feed.  Shots  Bytes..  1.Maj. Gen. APS Bal, VSM, GOC, CIF (Delta) 2.Mohammed Alyas Khan, Deputy Commissioner, Ramban Regards Raja Rehber Jamal Chenab Valley E-mail :- rehberjamal12@gmail.com, rehberjamal12@rediffmail.com Mob:- 8803163150, 7006027038 , 7051440613
0
comment0
Report
PSPradeep Soni
Sept 17, 2025 10:49:05
Jaipur, Rajasthan:चौमूं जयपुर जयपुर के कालाडेरा से खबर कालाडेरा इलाके में भीषण सड़क हादसा ट्रैक्टर ट्रॉली ने बाइक को मारी टक्कर सड़क हादसे बाइक सवार दो सगे भाइयों की मौत मृतकों की रामेश्वर लाल और लालचंद कुमावत के रूप में हुई पहचान कालाडेरा पुलिस पहुंची मौके पर दोनों शव रखवाये अस्पताल की मोर्चरी में एंकर- जयपुर जिले के कालाडेरा थाना इलाके के रेनवाल रोड पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया.... जहां ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से बाइक पर सवार दो सगे भाइयों की मौत हो गई... मामले की सूचना मिलने पर कालाडेरा थाना पुलिस मौके पर पहुंची ....पुलिस ने अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया हैं ...मृतकों की पहचान रामेश्वर लाल और लालचंद कुमावत निवासी हस्तेड़ा के रूप में हुई है.... दोनों सगे भाई बाइक पर सवार होकर अपने गांव हस्तेड़ा से चौमूं आ रहे थे... तभी ट्रॉली को ओवरटेक करते समय हादसा पेश आया।
4
comment0
Report
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 17, 2025 10:48:56
Tonk, Rajasthan:मालपुरा (टोंक) कांग्रेस कार्यकर्ताओं, किसानों व आमजन ने डाक बंगले से उपखंड अधिकारी कार्यालय तक जुलूस निकालकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मालपुरा क्षेत्र में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे का किसानों को मुआवजा दिलाने, मालपुरा नगरपालिका क्षेत्र के अविकानगर में लगे टोल को हटाने, शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में क्षतिग्रस्त सड़कों की दुर्दशा पर पैच वर्क करवाने, मालपुरा क्षेत्र में ठप पड़े विकास कार्य को गति प्रदान करने की मांग को लेकर राज्यपाल व मुख्यमंत्री के नाम उपखंड अधिकारी अमित कुमार चौधरी के नाम ज्ञापन सौंपा। किसानों ने उपखंड अधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन भी किया। बाईट 01अवधेश शर्मा पूर्व उप जिला प्रमुख
0
comment0
Report
RKRakesh Kumar Bhardwaj
Sept 17, 2025 10:48:43
Jodhpur, Rajasthan:FEED BY TVU 79 जितेंद्र परिहार जोधपुर @JitendraJdh 9828048072 जोधपुर----एयरपोर्ट पर आज यात्री सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। हवाई अड्डा पर पहली बार यात्री सेवा दिवस का आयोजन किया जा रहा है। इसका उद्देश्य यात्रियों को बेहतर अनुभव, विश्व स्तरीय सेवाएं और निर्बाध यात्रा वातावरण उपलब्ध कराना है। एयरपोर्ट पर आने वाले यात्रियों का राजस्थानी परंपरा से तिलक लगाकर भविष्य स्वागत किया गया इसके साथ ही लोक कला और संस्कृति से जुड़े लोक कलाकारों ने सांस्कृतिक रंगारंग प्रस्तुतियां देखकर एयरपोर्ट पर आने वाले यात्री काफी प्रफुल्लित नजर आए ।उन्होंने भी अपने अनुभव शेयर करते हुए कहा कि जोधपुर में आने के बाद राजस्थानी परंपरा फोक डांस के साथ उनका स्वागत हुआ है तो निश्चित रूप से वह काफी उत्साहित है और इस तरीके की व्यवस्थाएं होनी चाहिए ताकि यात्रियों को राहत मिले उन्हें ऐसा अनुभव हो कि वह नए प्रदेश में आए हैं तो वहां की संस्कृति से भी रूबरू हो सके। वॉकथ्रू राकेश भारद्वाज जी मीडिया जोधपुर
0
comment0
Report
BBBhupendra Bishnoi
Sept 17, 2025 10:48:37
Jodhpur, Rajasthan:शेरगढ़ थाना क्षेत्र से फरार 5 हजार के ईनामी अपराधी को पुलिस ने दबोचा जोधपुर। जिला पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट प्रकरण में फरार चल रहे 5 हजार के ईनामी अपराधी जुंझाराम को गिरफ्तार कर लिया है। डीएसपी भोपालसिंह लखावत के सुपरविजन और डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया के नेतृत्व में टीम ने मुखबिर की सूचना पर टीले पर बने मकान की घेराबंदी कर जुंझाराम पुत्र भुराराम निवासी लालसागर साईं, थाना शेरगढ़ को दस्तयाब किया। आरोपी गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार ठिकाने बदल रहा था। गिरफ्तारी में मुख्य भूमिका निभाने वाले डीएसटी प्रभारी श्रवणकुमार भंवरिया, कानि. भंवरसिंह, भोमाराम परमार, सुरेश डूडी और रमेश मुलेवा को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। आरोपी को अग्रिम कार्रवाई हेतु शेरगढ़ थाना पुलिस को सुपुर्द किया गया है।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top