Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Jaipur302018

दिवाली पर जयपुर आना महंगा: मुंबई से किराया 27 हजार तक

KCKashiram Choudhary
Sept 17, 2025 09:00:55
Jaipur, Rajasthan
काशीराम चौधरी लोकेशन- जयपुर फीड- 2सी हैडर- - एयर फेयर ने छुआ आसमान! - दिवाली पर हवाई किराए की नई ऊंचाइयां - मुम्बई का हवाई किराया पहुंचा 27079 रुपए तक - रोज 9 फ्लाइट होने के बावजूद बढ़ा किराया - पुणे और बेंगलूरु का किराया भी बहुत अधिक - आम दिनों की तुलना में 5 गुना तक बढ़ाेतरी एंकर दिवाली पर यूं तो हवाई किराए की दरों में एयरलाइंस हर साल बढ़ोतरी करती हैं, लेकिन इस बार हवाई किराए की दरों ने नया आसमान छुआ है। एयरलाइंस ने आम दिनों की तुलना में किराया दरें 5 गुना तक अधिक बढ़ा दी हैं। इस करण दिवाली पर जयपुर शहर आने वाले हवाई यात्रियों की जेब ढीली होगी। यह रिपोर्ट देखिए- वीओ- 1 पढ़ाई के सिलसिले में पुणे या अहमदाबाद रहने वाले छात्र हों या फिर बेंगलूरु, मुम्बई, हैदराबाद जैसे शहरों में काम करने वाले पेशेवर लोग, इस बार दिवाली पर जयपुर लौटना उनके लिए मुश्किल रहने वाला है। दरअसल इस बार एयरलाइंस ने हवाई किराए की दरों में काफी अधिक बढ़ोतरी की है। पूर्व के वर्षों में मुम्बई से जयपुर आगमन का अधिकतम किराया 20 हजार रुपए तक रहता था, लेकिन इस बार यह किराया बढ़कर 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। दिलचस्प बात यह है कि जयपुर आगमन का किराया ही बढ़ा है, जयपुर से इन शहरों के लिए जाने वाली फ्लाइट्स में किराए की दरों में खास वृद्धि नहीं हुई है। आपको बता दें कि वर्तमान में जयपुर से विभिन्न शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी काफी बेहतर है। मुम्बई से जयपुर आवागमन के लिए रोजाना 9 फ्लाइट उपलब्ध हैं। आम दिनों में मुम्बई से जयपुर आने के लिए हवाई किराया 5 हजार से लेकर 6500 रुपए के बीच रहता है, लेकिन 17 अक्टूबर को यानी धनतेरस से एक दिन पहले जयपुर आने के लिए प्रति यात्री किराया कम से कम 16500 रुपए लग रहा है। वहीं अधिकतम किराया 27 हजार रुपए से भी अधिक हो गया है। इसी तरह बेंगलूरु से जयपुर आगमन का किराया भी करीब 26 हजार रुपए तक पहुंच गया है। Gfx In दिवाली पर 17 अक्टूबर को हवाई किराया मुम्बई से जयपुर के लिए 9 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 16500 से 19185 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 19184 से 20941 रुपए तक - एयर इंडिया की 3 फ्लाइट, किराया 26038 से 27079 रुपए तक --------------------------- बेंगलूरु से जयपुर के लिए 6 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट में किराया 22069 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट में किराया 25373 से 25583 रुपए --------------------------- पुणे से जयपुर के लिए 3 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस में किराया 16500 रुपए - इंडिगो फ्लाइट में किराया 17149 रुपए - स्पाइसजेट में किराया 18199 रुपए --------------------------- हैदराबाद से जयपुर के लिए 5 फ्लाइट उपलब्ध - एयर इंडिया एक्सप्रेस की 2 फ्लाइट, किराया 11715 से 14533 रुपए - इंडिगो की 3 फ्लाइट, किराया 12022 से 14752 रुपए --------------------------- चेन्नई से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18541 रुपए --------------------------- गोवा से जयपुर के लिए मात्र एक फ्लाइट - इंडिगो की एकमात्र फ्लाइट में किराया 18696 रुपए --------------------------- अहमदाबाद से जयपुर के लिए 4 फ्लाइट उपलब्ध - 18 अक्टूबर को स्पाइसजेट की 1 फ्लाइट, किराया 11966 रुपए - इंडिगो की 4 फ्लाइट, किराया 11807 से लेकर 15272 रुपए Gfx Out वीओ- 2 एयरलाइंस ने जिन शहरों के लिए किराया बढ़ाया हुआ है, उनमें वही शहर शामिल हैं, जहां से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या अधिक है। उदाहरण के लिए कोलकाता से जयपुर आने वाली फ्लाइट्स में दिवाली पर किराया 7 से 9 हजार रुपए के बीच बना हुआ है, जो कि आम दिनों की तुलना में 2 गुना भी नहीं बढ़ा है। इसी तरह दिल्ली से जयपुर आगमन के लिए भी हवाई किराया अधिक नहीं बढ़ा है। यानी एयरलाइंस इन रूटों पर यात्रियों की मजबूरी का फायदा उठा रही हैं। जिन शहरों से जयपुर आने वाले यात्रियों की संख्या बहुत ज्यादा है, उन्हीं शहरों से जयपुर आगमन का हवाई किराया अधिक बढ़ा है। वहीं हवाई किराए को लेकर वर्तमान में डीजीसीए का भी कोई नियंत्रण देखने को नहीं मिल रहा है। यही वजह है कि थक हारकर हवाई यात्रा करने वाले यात्रियों को इस बार दिवाली पर 4 से 5 गुना तक अधिक किराया चुकाना ही पड़ेगा। - काशीराम चौधरी जी मीडिया, जयपुर
0
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
BSBHUPENDAR SINGH SOLANKI
Sept 17, 2025 11:01:40
Tonk, Rajasthan:TONK बनास नदी में डूबने से युवक की मौत ट्रेक्टर सहित चुली रपटे पर बहा युवक ट्रेक्टर के नीचे मिला शव एंकर :- टोंक जिले में बनास नदी पर बने बीसलपुर बांध से पिछले 55 दिनों से जारी पानी की निकासी अभी भी जारी है ऐसे में बनास नदी के रास्तो को पार करते समय हादसों से लोगो ने कोई सबक लिया हो लगता नही है बुधवार की सुबह एक बार फिर से टोंक के चुली रपटे पर ट्रेक्टर सहित बहने से चुली निवासी बाबू लाल मीणा की नदी पार करते समय ट्रेक्टर सहित बहने के बाद ट्रेक्टर के नीचे दबने से मौत हो गई जिसके शव का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौप दिया गया । BITE 01 भरत लाल,परिजन टोंक जिले में मेहंदवास थाना क्षेत्र में बुधवार अलसुबह बनास नदी पर बने चूली रपट को पार करते समय एक ट्रैक्टर बेकाबू होकर रपट में बहा और गिरकर पलट गया। इस हादसे में सीट में फंसने के कारण ट्रैक्टर ड्राइवर की पानी में डूबने से मौत हो गई। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और उसे सआदत अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित किया। इसके बाद शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर उसे परिजनों को सुपुर्द किया गया। अलसुबह 3.30 बजे हुआ हादसा मेहंदवास थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौधरी ने बताया कि क्षेत्र से बनास नदी बह रही है। चूली गांव के पास बनास नदी पर करीब आधा किमी लंबाई का रपटा बना हुआ है। अभी इस पर तेज गति से पानी भी रहा है। ऐसे में इस पर से वाहनों समेत लोगों की आवाजाही बंद कर रखी है। इसके बावजूद बुधवार अलसुबह करीब 3.30 बजे चूली निवासी बाबूलाल मीणा (40) पुत्र बजरंगलाल ट्रैक्टर (बिना ट्रॉली के) चलाकर टोंक की ओर आने के लिए रपटा पार कर रहा था। ड्राइवर सीट में फंसा रहा और डूब गया
0
comment0
Report
RSRUPENDRA SHRIWASTVA
Sept 17, 2025 11:01:17
Patna, Bihar:नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार अधिकार यात्रा के दूसरे दिन जी मीडिया के एक्सक्लूसिव बातचीत में कहा की  यह यात्रा केवल तेजस्वी की यात्रा नहीं है, ये बेरोजगार नौजवानों की यात्रा है, ये महिला की सुरक्षा और सम्मान की यात्रा है, ये भ्रष्टाचार और अपराध मुक्त बिहार बनाने की यात्रा है, ये बिहार में निवेश, कारखाने, इंडस्ट्री लाने की यात्रा है, ये किसान और मजदूर के सम्मान की यात्रा है। आप देखिएगा इस यात्रा में सभी लोगों का जो है सहयोग मिल रहा है। चाहे कोई जात के हो, कोई धर्म के हो, कोई वर्ग के हो, हर लोग जो है इस मौजूदा 20 साल पुरानी खटारा सरकार से त्रस्त हो चुका है। इस अफसरशाही से लोग जो है परेशान हो रखे हैं। कुछ चुनिंदा, अब नीतीश जी सरकार नहीं चला रहे हैं। अब सरकार नरेंद्र मोदी जी और अमित शाह जो है दिल्ली में बैठकर के ये दो गुजराती जो हैं बिहार को चलाने का काम कर रहे हैं और उनका सहयोग जो दे रहे हैं वो रिटायर्ड भ्रष्ट अधिकारियों और कुछ ऐसे अधिकारी जो हैं वो सरकार चला रहे हैं जो केवल और केवल खजाने की लूट करना चाहते हैं, मुख्यमंत्री के चेहरे का केवल इस्तेमाल कर रहे हैं और अपना तिजोरी भरने का काम कर रहे हैं। ऐसे दो चंद जदयू के बड़े नेता हैं जो अमित शाह जी के गुलाम हैं, जो जदयू में हैं लेकिन मन उनका भाजपा में है और कुछ अधिकारी वगैरह। तो आप देखिएगा अराजकता जो है पूरे बिहार में जो फैली हुई है। इनके मंत्री गुंडे जैसा व्यवहार करते हैं, गालियां देते हैं, पत्रकारों को पीटते हैं और एफआईआर तेजस्वी पे होता है। तो आप समझ जाइए कि ये तानाशाही जो है इन लोगों ने लाने का काम किया है। तो राजा लोग का सिंहासन डोल रहा है क्योंकि जनता आने वाली है। ये तादाद आप देखिए, भीड़ देखिए। हमारी गाड़ी चल नहीं पा रही है। इतने लोग जो है भरे पड़े हैं, साथ-साथ पैदल चल रहे हैं। तो आप समझ सकते हैं कि बिहार की जनता कितनी आक्रोषित है। इस बार किसी भी कीमत पर इस सरकार को बदलने के लिए लोगों ने ठाना है और लोगों को भ्रष्टाचार वाली सरकार नहीं चाहिए जिन्होंने केवल भ्रष्टाचार किया। कोई कार्रवाई नहीं करते भ्रष्टाचारियों पर, अपराधियों पर। ये लोग केवल अपराधी और भ्रष्टाचारी को संरक्षण देने वाली ये सरकार है। इसलिए ये यात्रा है। तेजस्वी यादव यादव ने कहा आज विश्वकर्मा जी की भी पूजा है, उनका भी दिन है। चलिए हम मोदी जी को बधाई देते हैं जन्मदिन की, उनको बधाई है। और इससे ज्यादा हम दे भी क्या सकते हैं। लेकिन इस बार जो है कड़ी चुनौती ही नहीं बल्कि महागठबंधन जो है बिहार में लैंडस्लाइड विक्ट्री जो है होने जा रहा है। मोदी जी आए, उम्मीद तो था कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा जो है जरूर देंगे लेकिन बिहार को फिर से उन्होंने ठेंगा ही दिखाने का काम किया। तेजस्वी यादव ने कहा की देखिए एक बात समझना पड़ेगा। ये जो मौजूदा जो सरकार है, ये गरीबों की सरकार नहीं है। ये केवल चुनिंदा लोगों की सरकार है और लगातार जो है नीतीश कुमार जी अचेत अवस्था में हैं। कोई काम जो है बिहार सरकार जो है नहीं कर रही है। बिहार में सबसे ज्यादा गरीबी है, सबसे ज्यादा पलायन है, सबसे ज्यादा बेरोजगारी है, शिक्षा चिकित्सा चौपट हो चुका है, अस्पतालों में दवा डॉक्टर नहीं है आप देखिएगा लगातार जो है प्रति व्यक्ति आय के मामले में पूरे देश में सबसे कम जो है बिहार का है। तो लोग जो है परेशान हैं। गृह मंत्री अमित शाह के 18 सितंबर को पटना दौरे को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा की क्या करेंगे नही करेंगे  अब करें ना करें वो जानें। कोई शाह आए, कुछ होने वाला नहीं है। तेजस्वी यादव ने  एनडीए पर  निशाना  साधते हुए कहा की इन लोगो से  कोई फर्क पड़ता नहीं है हम लोगों पर वह निशाना साधते रहें, जिंदगी भर साधते रहें। जनता की बात नहीं करते हैं, हम लोग जनता की बात करते हैं। हम लोग गरीब, किसान, मजदूर की बात करते हैं। वो लोग हमको गाली देते हैं। हम लोग बिहार की तरक्की की बात करते हैं, विकास की बात करते हैं, वो लोग हमको गाली देते हैं। हम लोग पढ़ाई, दवाई, कमाई, सिंचाई, सुनवाई की बात करते हैं, वो लोग हमको गाली देते हैं। हम लोग 20 साल का हिसाब चाहते हैं, वो लोग हमको गाली देते हैं। हम लोग भ्रष्टाचार, अपराध मुक्त बिहार की बात करते हैं, वो लोग हमको गाली देते हैं। तो उनका कहना है, नकारात्मक सोच के लोग हैं। हम लोग सकारात्मक सोच के लोग हैं। हम लोग प्रोग्रेसिव लोग हैं, वो लोग जो है भड़काऊ लोग हैं। वो लोग जो है समाज में द्वेष पैदा करना चाहते हैं, बांटने की राजनीति करते हैं, हम लोग जोड़ने की राजनीति करते हैं। वो लोग अफवाह पार्टी हैं और हम लोग सच्चे लोग हैं। तो अंतर तो है ही।  आनंद मोहन के बयान की बड़ा बाल बिहार का कम तय करेगा पर तेजस्वी यादव ने कहा बिहार की जनता तय करेगी कि सीएम कौन होगा। अब इस तरह के बयान से लोगों को बचना चाहिए। प्रोग्रेसिव बात करनी चाहिए, पॉजिटिव बात करनी चाहिए। एक नए बिहार की बात करनी चाहिए जहां सबकी तरक्की हो। चाहे कोई जात के हो, कोई धर्म के हो। तेजस्वी सबको साथ लेकर के चलेगा। किसी एक समाज को ऐसा नहीं है कि तेजस्वी छोड़ कर के चलेगा। सबको मान-सम्मान और सबको साथ लेकर चलेगा। और हम लोगों से भी यही उम्मीद करते हैं कि सबों की बात करनी चाहिए। तेजस्वी यादव ने कहा की आप बताइए आप जो जिस गाड़ी में हैं एक-दो की स्पीड में ही जो है वो गाड़ी बढ़ पा रही है।  कछुए की चाल में ही चल रही है। खचाखच जो है और ऊपर से लीजिएगा तो आपकी नजर जहां तक आगे और पीछे जहां तक जाएगी लोग खचाखच जो है इस यात्रा को जो है समर्थन देने के लिए आए हुए हैं। ओवैसी के एंट्री राजद और कांग्रेस को गठबंधन में नहीं देने पर तेजस्वी यादव ने कहा देखिए एक बात समझने की जरूरत है, हम लोग तो यहां छह पार्टियां ऑलरेडी हैं और बहुत और अन्य दल हैं जो इंडिया एलायंस के भी चाहे जेएमएम हो, एनसीपी हो, शिवसेना हो या और कोई दल, सब लोग जो है बिहार में चुनाव लड़ना चाहते हैं, हमारे गठबंधन में आना चाहते हैं। लेकिन हम तो भाई बिहार में ही चुनाव लड़ते हैं और तो कहीं लड़ते हैं नहीं। हमारे लिए तो और जगह-जगह में नहीं मिलती है, ना लोग देते हैं। हम तो हैदराबाद नहीं जाते चुनाव लड़ने। हम तो महाराष्ट्र, गुजरात चुनाव लड़ने नहीं जाते। हम तो तेलंगाना चुनाव लड़ने नहीं जाते। हम तो मद्रास चुनाव लड़ने नहीं जाते। हम तो बिहार में ही हमारी ताकत है। तेजस्वी यादव ने कहा की NDA के लोगो मे खींचतान है सब लोग सत्ता के लोभी हैं  जनाधार है नहीं लेकिन सबको सत्ता ही चाहिए। लेकिन ये उनका मामला है, एनडीए का मामला है वो जाने। हम तो अपनी बात बता सकते हैं, उनकी बात क्या बताएं। तेजस्वी यादव ने महागठबंधन में सीट शेयरिंग को लेकर कहा कि अब तो होना ही है। जाहिर सी बात है चुनाव से पहले ही होना है। और कैंडिडेट भी तय करना है। सब कुछ हो जाएगा लेकिन हम लोग ठोक-ठठा करके काम कर रहे हैं, मिलकर के काम कर रहे हैं। हमारी कोशिश है ये नवरात्रि खत्म होते-होते हम लोग कर लेंगे कांग्रेस को पटना हाई कोर्ट से झटका लगने पर तेजस्वी यादव ने कहा की  अब इसमें तो जजमेंट जब तक आएगा नहीं, आने के बाद एक बार जजमेंट आ जाए उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है। ( तेजस्वी यादवन ने कहा देखिए, लोगों को भरोसा है, उम्मीद है। हमने जो कहा वो किया है। लोगों को लगता है कि ये आएगा तो ये करेगा। तो एक जिम्मेदारी है, एक भरोसा है लोगों का, एक विश्वास है। और इस पर हम जरूर खरा उतरेंगे और जो हमने कहा वो किया है। आगे भी हम जो है करेंगे। तेजस्वी की उम्र कच्ची है लेकिन जुबान पक्की है। तेजस्वी यादव ने कहा की देखिए, विपक्ष को अब मिर्ची लगे या जो लगे, जब-जब हम लोग सड़क पर रहते हैं, जनता के बीच रहते हैं, तब-तब जो है उनको मिर्ची लगती है। उन लोगों को जनता से कोई मतलब नहीं है। उन लोगों को केवल जो है मतलब सत्ता में रह करके मलाई खाने की है, भ्रष्टाचार करने की है, अपराधियों को संरक्षण देने की है। हम लोग सेवा भाव से हैं। हम चाहे सत्ता के लोभी नहीं, चाहे विपक्ष में रहे या सत्ता में रहे, लोगों के लिए काम करना। बिहार सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ये तो नकलची सरकार है, सब हमारा ही नकल कर रही है। जो हम कह रहे हैं वो ये कर रही है। विजनलेस लोग हैं। असल में नीतीश जी को कुछ नहीं पता, दो-चार जो अधिकारी हैं, वो लोग कसम खाए हुए हैं कि भाई किसी भी कीमत पर नीतीश जी और भाजपा की सरकार ही रहनी चाहिए। क्योंकि नीतीश जी अचेत अवस्था में हैं, उनके बीमारी का इस्तेमाल फिर नहीं कर पाएंगे। तो कुछ अधिकारी ऐसे हैं जो लूटने का जो काम कर रहे हैं, जिनका रैकेट है बहुत बड़ा। ये चुनाव वो लोग लड़ रहे हैं। सब पता है। चुनाव खत्म होने दीजिए, सबका इलाज होगा तेजस्वी यादव  से एक्सक्लूसिव बातचीत की जी मीडिया संवाददाता रूपेंद्र श्रीवास्तव ने
0
comment0
Report
HBHeeralal Bhati
Sept 17, 2025 11:01:10
0
comment0
Report
RKRANJEET Kumar OJHA
Sept 17, 2025 11:00:46
Jamshedpur, Jharkhand:जमशेदपुर गोलमुरी थाना पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है, जंहा गोलमुरी पुलिस ने पर्स छीनतई करने मामले का खुलासा कर दिया है, आरोपी कल देर शाम मे दो महिलाओं से छीनतई की थी, एक आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार कर लिया है, जिसके पास से तीन पर्स मीला और तीन सोने का चैन भी पुलिस ने बरामद किया है, सिटी एसपी कुमार शिवाशीष ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए कहा कि आरोपी ड्रग्स का सेवन किया करता था, नशा करने के उपरांत अपनी स्कूटी से अकेली देख महिलाओं से चैन और पर्स की छीनतई किया करता था, आरोपी पूर्व मे भी छीनतई के मामले मे जेल जा चूका है, कल देर शाम आरोपी दो महिलाओं से छीनतई की घटना को अंजाम दें कर फरार हो गया, जिसके बाद पुलिस करवाई करते हुए आरोपी को सिदगोड़ा से गिरफ्तार कर लिया है, फिलहाल आरोपी को जेल भेज दिया गया है। बाईट.... कुमार शिवाशीष, सिटी एसपी, जमशेदपुर।
0
comment0
Report
YSYeswent Sinha
Sept 17, 2025 11:00:30
Nawada, Bihar:10 वर्षों से फरार चल रहे नवादा पुलिस ने दो कुख्यात अपराधियों को किया गिरफ्तार,2014 के हत्या मामले में उत्तर प्रदेश से हुई गिरफ्तारी नवादा पुलिस ने 2014 के एक हत्या मामले में फरार चल रहे दो कुख्यात अभियुक्तों को उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनव धीमान के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में बिरेन्द्र मंडल को हरिद्वार से और विजय मंडल को अमरोहा से पकड़ा गया। दोनों अभियुक्त कौआकोल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव के निवासी हैं।यह मामला 22 अप्रैल 2014 का है, जब कौआकोल थाना क्षेत्र के रुस्तमपुर गांव निवासी तारा देवी और उनके बड़े बेटे गोपाल सिंह की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। वे गोपाल सिंह की शादी की खरीदारी कर मोटरसाइकिल से लौट रहे थे, तभी करमाटार गांव के पास शाम करीब 4 बजे उन पर हमला हुआ। अनुसंधान के बाद आरोप पत्र न्यायालय में समर्पित किया गया था। माननीय न्यायालय द्वारा 3 अगस्त 2024 को बिरेन्द्र मंडल और विजय मंडल के विरुद्ध स्थायी वारंट जारी किया गया था।कांड की गंभीरता को देखते हुए, पुलिस ने तकनीकी अनुसंधान का सहारा लिया। डीएसपी राकेश कुमार भास्कर और थाना प्रभारी उमाशंकर सिंह के नेतृत्व में एक विशेष टीम (एसआईटी) ने उत्तर प्रदेश में छापेमारी की। इसी दौरान दोनों अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।गिरफ्तार अभियुक्तों को अग्रिम कानूनी कार्रवाई के लिए माननीय न्यायालय में भेजा जा रहा है। बाइट _राकेश कुमार भास्कर, डीएसपी
0
comment0
Report
KCKumar Chandan
Sept 17, 2025 11:00:19
Ranchi, Jharkhand:रांची Slug ZBJ_RNC_IRFAN_R स्वस्थ नारी सशक्त समाज कार्यक्रम के बाद बोले झारखंड के स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी मोदी जी का भाषण पहली बार सुने , लगा उनके बात कर रहे हैं, मुझे लगा पीएम राज्य की जनता , माताओं बहनों को सौगात देंगे , पर कुछ और था यहां सौगात कम हिंदुस्तान पाकिस्तान ज्यादा था हम लोग अपना समय दिए यहां , पूरा विभाग यहां आया उम्मीद था महिलाओं के लिए कुछ पैकेज मिलेगा , राज्य को जांच किट मिलेगा । मुझे समझ में नहीं आया , मैं अपने पार्टी का जामताड़ा का प्रोग्राम छोड़ कर आया था। 16 दिन तक हम इस अभियान को चलाएंगे। बाइट ...इरफान अंसारी , स्वास्थ्य मंत्री पीएम के स्वदेशी की अपील पर स्वास्थ्य मंत्री इरफान अंसारी ने कहा, पीएम ने अपील किया पर वो तो मालिक हैं, प्रधानमंत्री अपील क्यों कर रहे हैं वो तो बंद करवा सकते हैं , बंद करवा दीजिए कोई विदेशी सामान आएगा ही नहीं । बाइट ...इरफान अंसारी, स्वास्थ्य मंत्री
0
comment0
Report
NKNished Kumar
Sept 17, 2025 11:00:09
Patna, Bihar: रिपोर्ट निषेद लोकेशन पटना *तेजस्वी यादव EXCLUSIVE- नवरात्र के खत्म होते होते सीट शेयरिंग हो जाएगी* महागठबंधन सीट पर - अब तो सीट का ऐलान भी होना है....हम लोगो को मिलकर काम करना है....नवरात्र के खत्म होते होते सीट शेयरिंग हो जाएगी। बिहार BJP प्रवक्ता प्रेम रंजन पटेल ने कहा एक तरफ़ तेजस्वी यादव यात्रा पर है दूसरी तरफ़ कह रहे सीटो का बँटवारा हो जाएगा ,प्रतिस्पर्धा यात्रा की हो रही है … तेजस्वी यादव की यात्रा से इनके गठबंधन के सहयोगियों ने किनारा कर लिया है फिर भी यह कह रहे हैं कि सीटों का बँटवारा हो जाएगा। बाइट : प्रेम रंजन पटेल, प्रवक्ता , बिहार बीजेपी वहीं बिहार कांग्रेस के प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा तेजस्वी यादव INDIA गठबंधन के कोआर्डिनेशन कमिटी के चेयरमैन है , वो को बोले है ठीक ही बोले है ,नवरात्र के बात सीटो के शेयरिंग पर आप सबको एनएचआई बताया जाएगा । बाइट : राजेश राठौर , प्रवक्ता , बिहार कांग्रेस वही जेडीयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने कहा बिहार की जानता बखूबी समझ रही है की महागठबंधन के अंदर नूरा कुश्ती है ,एक दूसरे को नीचा दिखाने में लगे हुए है ,अपने कार्यकर्ता के मनोबल को बनाए रखने के लिए तेजस्वी यादव ये दावा कर रहे है की नवरात्र के बाद सीट शेयरिंग हो जाएगा ,पहले ये बताइए ना की महागठबंधन का सीएम फेस कौन है । बाइट: अभिषेक झा , प्रवक्ता , जेडीयू
0
comment0
Report
Sept 17, 2025 10:59:30
Balrampur, Uttar Pradesh:देश के यशस्वी और विश्वप्रेरणा प्रधानमंत्रीनरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के अवसर पर सेवा पखवाड़ा के अंतर्गत विधानसभा क्षेत्र गैसड़ी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में आयोजित कार्यक्रम में पूर्व विधायक शैलेश कुमार सिंह शैलू के उपस्थित में प्रधानमंत्री जी का लाइव संबोधन लोगो ने सुना । इस अवसर पर स्वास्थ्य सेवाओं के महत्व, स्वच्छता, और समाज के प्रति सेवा के संदेश को बड़े उत्साह के साथ साझा किया गया। सभी उपस्थित नागरिकों ने इस प्रेरक संबोधन से प्रेरणा लेकर समाज सेवा और स्वास्थ्य जागरूकता को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।इस अवसर पर शैलेश कुमार सिंह शैलू ने कहा कि आइए, हम सब मिलकर सेवा, समर्पण और स्वच्छता के इस अभियान को अपने जीवन का हिस्सा बनाएं और विकसित भारत के निर्माण में योगदान दें।
0
comment0
Report
DDDeepak Dwivedi
Sept 17, 2025 10:53:54
Gwalior, Bhopal, Madhya Pradesh:भोपाल *गरबा मामले में आलोक शर्मा के बयान का महामंडलेश्वर अनिलानन्द ने किया समर्थन* मैं संसद के बयान का समर्थन करता हूं सनातन के लिए बचपन से काम करते हैं सांसद कई जगह पाया गया कि अन्य समुदाय के लोग तिलक और कलावा पहन कर आ जाते हैं सब की आईडी चेक कर आयोजक एंट्री दें कोई विधर्मी आता है तो उसके परिवार वाले भी दोषी होते है बाइट.. महाबलेश्वर अनिलानंद, धर्मगुरु *मुस्लिम धर्मगुरुओं का पलटवार* कोई भी हो उसको अपने धर्म को फॉलो करना चाहिए हम हमारे युवाओं को समझाते लव जिहाद जैसी कोई भी चीज इस्लाम के अंदर नहीं सभी मुसलमान को अपनी नज़रें नीचे रख काम करना चाहिए ऑर्गेनाइजर काम नहीं करते हैं यह कहना गलत बात है सबको अपने-अपने धार्मिक क्रिया करना चाहिए और अपने धर्म में चलना चाहिए बाइट...मोहम्मद कलीम खान, जमीयत मध्य प्रदेश के महासचिव मुस्लिम धर्म इस्लाम में इन चीजों की इजाजत नहीं जो इस तरीके का कृत्य करता है तो प्रशासन को खुद देखना चाहिए अपील की तरह यह अपील की जानी चाहिए नफरत में नहीं फैलाना चाहिए हमारा धर्म इस तरीके की इजाजत नहीं देता है बाइट..इमरान हारून,सद्भावना मंच सचिव
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top