Become a News Creator

Your local stories, Your voice

Follow us on
Download App fromplay-storeapp-store
Advertisement
Back
Raipur492009

बालोद में हाई-रेजोल्यूशन कैमरों से अपराधियों पर नजर, 8 चौंकाने वाले स्थल!

DSDanvir Sahu
Sept 10, 2025 04:49:25
Raipur, Chhattisgarh
बालोद। अब अपराधियों और यातायात नियम तोड़ने वालों की निगरानी बालोद जिले में तीसरी आंख यानी हाई-रेजोल्यूशन कैमरों से होगी। जिला प्रशासन और पुलिस प्रशासन ने संयुक्त पहल करते हुए शुरुआती चरण में आठ चिन्हित स्थानों पर ये कैमरे लगाने का काम शुरू कर दिया है। एक सप्ताह के भीतर इनकी स्थापना पूरी कर दी जाएगी। वीओ - गौरतलब है कि इससे पहले भी कुछ चौक-चौराहों पर कैमरे लगाए गए थे, लेकिन सड़क निर्माण कार्य के दौरान उन्हें हटा दिया गया। इसके बाद पुलिस विभाग मुख्यतः निजी संस्थानों के कैमरों पर ही निर्भर था। अब प्रशासन ने खुद की स्थायी निगरानी व्यवस्था खड़ी करने की दिशा में कदम बढ़ाया है। हादसों पर लगेगी लगाम अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मोनिका ठाकुर ने बताया कि हाल के दिनों में बालोद जिले में सड़क हादसों के मामले लगातार बढ़े हैं। साथ ही कई लोग यातायात नियम तोड़कर दुर्घटनाओं को आमंत्रण दे रहे हैं। उन्होंने कहा कि हाई-रेजोल्यूशन तकनीक से लैस ये कैमरे न केवल स्पष्ट तस्वीर देंगे बल्कि वाहनों के नंबर प्लेट जैसी छोटी-छोटी जानकारी भी आसानी से कैद कर लेंगे। इससे अपराधियों की पहचान करना और फरार आरोपियों को पकड़ना आसान होगा। इन चौकों पर कैमरे जिला मुख्यालय के साथ-साथ ग्रामीण क्षेत्र के भी प्रमुख स्थानों को चुना गया है। झलमला के तीन प्रमुख चौक—परसोदा चौक, घोटिया चौक और मुख्य चौक—इसके तहत शामिल किए गए हैं। शहर के साथ-साथ अन्य विकासखंड मुख्यालयों में भी आगे इसे विस्तार देने की योजना है। कैमरों की खूबियां ये कैमरे आधुनिक तकनीक से लैस होंगे। इनमें नाइट विजन, हाई-रेजोल्यूशन रिकॉर्डिंग और 360 डिग्री कवरेज की सुविधा होगी। प्रशासन का मानना है कि इन कैमरों की मदद से यातायात व्यवस्था को और व्यवस्थित किया जा सकेगा और अपराध नियंत्रण में भी बड़ी मदद मिलेगी। बाइट – मोनिका ठाकुर, एएसपी बालोद
12
comment0
Report

हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|

Advertisement
MGMohd Gufran
Sept 10, 2025 11:01:26
Prayagraj, Uttar Pradesh:
सपा नेता आजम खान को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, बहुचर्चित डूंगरपुर मामले में हाईकोर्ट ने आजम खान को दी जमानत, जमानत के बाद भी आजम खान अभी जेल में ही रहेंगे, अभी एक और मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में लंबित है। एंकर -- समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आज़म खान को इलाहाबाद हाई कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। डूंगरपुर के बहुचर्चित मामले में इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। सीतापुर जेल में बंद आजम खान ने इलाहाबाद हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी, उनकी याचिका पर इलाहाबाद हाईकोर्ट में 12 अगस्त को सुनवाई पूरी हो गई थी। सभी पक्षों को सुनने के बाद इलाहाबाद हाईकोर्ट ने आजम खान की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जस्टिस समीर जैन की सिंगल बेंच ने आज अपना फैसला सुनाते हुए आजम खान को जमानत दे दी है। आजम खान समेत अन्य के खिलाफ साल 2019 में रामपुर के गंज थाने में मुकदमा दर्ज हुआ था। शिकायतकर्ता अबरार हुसैन ने आरोप लगाया था कि आजम खान 2016 में कैबिनेट मंत्री थे, उन्होंने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए कई लोगों के साथ उसके डूंगरपुर घर पर पहुंचे, उसे जान से मारने की धमकी दी, जबरन मकान में तोड़फोड़ कर ध्वस्त करके कब्जा कर लिया। 2019 में एफआईआर दर्ज होने के बाद साल 2024 में रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट ने आजम खान को 10 साल की सजा सुना दी। इसी मामले में आजम खान इलाहाबाद हाई कोर्ट पहुंचे थे, आजम खान ने हाई कोर्ट से जमानत की गुहार लगाई थी। आजम खान की तरफ से पूर्व अपर महाधिवक्ता इमरान उल्लाह और मोहम्मद खालिद ने पक्ष रखा था, जिसमें उनकी लंबी उम्र और बीमारी का हवाला दिया गया था। 12 अगस्त को इलाहाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई के बाद फैसले को रिजर्व किया था। आज हाईकोर्ट ने फैसला सुनाते हुए आजम खान को इस मामले में जमानत दे दी है। हालांकि आजम खान अभी सलाखों के भीतर ही रहेंगे। क्योंकि एक और मामला इलाहाबाद हाईकोर्ट में अभी लंबित है, जिसमें अभी हाई कोर्ट का फैसला नहीं आया है। उस मामले में अगर आजम खान को राहत मिलती है तो उनके जेल से बाहर आने का रास्ता साफ हो जाएगा। वॉक थ्रू... हाईकोर्ट के बाहर से
0
comment0
Report
KSKumar Shashivardhan
Sept 10, 2025 11:01:17
Noida, Uttar Pradesh:
नेपाल की सड़कों पर स्कूल और कॉलेज के छात्र सोशल मीडिया बैन के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. good trone visuals of protest. source- social media
0
comment0
Report
RSRAKESH SINGH
Sept 10, 2025 11:00:36
Chapra, Bihar:
RAKESH/CHAPRA ANCHOR: तेजस्वी है बैक बेंचर, लालू को मिले कैदी रत्न, उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले प्रशांत नही अशान्त किशोर, बिहार में एनडीए 2025 में 225 का नारा होगा सफल, सारण के छपरा में जेडीयू कार्यकर्ता सम्मेलन आयोजित किया गया। इस दौरान जेडीयू प्रवक्ता नीरज कुमार ने महागठबंधन और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर हमला बोला। नीरज कुमार ने कहा कि तेजस्वी यादव क्रिकेट में फेल, डांस में फेल और राजनीति में भी फेल साबित हुए हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि विधानसभा चुनाव हलफनामे में उम्र का घोटाला किया गया है, जिसमें तेजस्वी यादव को उनके बड़े भाई तेजप्रताप यादव से 6 माह 13 दिन बड़ा बताया गया है। पप्रशांत किशोर पर तंज कसते हुए एमएलसी नीरज कुमार ने कहा तेलंगाना के कंपनियों से पैसा लेते है, यह प्रशांत किशोर नही अशान्त किशोर है, उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले है, लालू प्रसाद पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा कि लालू को कैदी रत्न का सम्मान मिलना चाहिए, उन्होंने कर्पूरी ठाकुर का अपमान किया है, जेडीयू प्रवक्ता ने तेजस्वी पर तंज कसते हुए कहा कि कई घोटालों में आरोपी तेजस्वी को अगर हिम्मत है तो उन पर मानहानि का केस दर्ज करें। बाइट – नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता
0
comment0
Report
ADArvind Dubey
Sept 10, 2025 11:00:16
Obra, Uttar Pradesh:
ANCHOR: सोनभद्र जनपद में तेज़ रफ्तार का कहर देखने को मिला है। बेकाबू ट्रक ने सवारियों से भरी ऑटो को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में महिलाएँ और बच्चे समेत कई लोग घायल हो गए। VO: सोनभद्र के चोपन थाना क्षेत्र के वाराणसी–शक्तिनगर राज्यमार्ग पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। सलखन से सवारी लेकर डाला की ओर जा रही ऑटो को तेज़ रफ्तार ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि ऑटो पलट गई और उसमें बैठे महिला-बच्चों समेत आधा दर्जन से ज़्यादा लोग घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने तत्काल घायलों को सीएचसी चोपन पहुँचाया, जहाँ प्राथमिक इलाज़ के बाद डॉक्टरों ने एक गंभीर घायल को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं बाकी घायलों ने निजी अस्पतालों में इलाज़ कराया। तेज़ रफ्तार और लापरवाह ड्राइविंग ने फिर से कई परिवारों को संकट में डाल दिया है। Byte: डॉक्टर आकाश - सीएचसी चोपन
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 11:00:03
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
हमीरपुर- चेन लूटने के मामले पर डकैती कोर्ट ने बिंवार थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार व कुंहेटा चौकी प्रभारी अखिलेश प्रसाद सहित चार लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के दिए आदेश। बीती 7 जुलाई 2025 को जयमाल कार्यक्रम के दौरान हुई थी चैन लूटने की घटना। कुरारा से बिंवार थाना क्षेत्र के लरौंद गांव आई थी बारात। FIR दर्ज न होने से पीड़ित ने ली थी न्यायालय की शरण।
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 10:59:51
Fatehpur, Uttar Pradesh:
प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों का कहना है कि कुछ लोग मंदिर में कार्यकर्ताओं को धमका रहे हैं और गाली-गलौच कर माहौल खराब कर रहे हैं। महामंत्री कुलदीप रस्तोगी ने बताया कि मंदिर में नवरात्रि, विजयदशमी, बसंत पंचमी, जन्माष्टमी, सावन सोमवार और बड़ा मंगल जैसे पर्व धूमधाम से मनाए जाते हैं, लेकिन मौजूदा विवाद से त्योहारों की तैयारियां प्रभावित हो सकती हैं।
2
comment0
Report
Sept 10, 2025 10:58:59
Mawai, Uttar Pradesh:
अमेठी में दबंग के हौसले बुलंद सीमेंट मौरंग की दुकान पर पहुंचे दबंगों ने जमकर किया मार पीट मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पीड़ित ने थाने में दी तहरीर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नैनहा वर्तली गांव का मामला
0
comment0
Report
Sept 10, 2025 10:56:06
Amethi, Uttar Pradesh:
अमेठी में दबंगों के हौसले बुलंद सीमेंट मौरंग की दुकान पर पहुंचे दबंगों ने जमकर किया मार पीट मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल पीड़ित ने थाने में दी तहरीर संग्रामपुर थाना क्षेत्र के नैनहा वर्तली गांव का मामला
0
comment0
Report
SKSandeep Kumar
Sept 10, 2025 10:53:51
Hamirpur, Himachal Pradesh:
गैंगरेप का शिकार हुई गर्भवती महिला की इलाज के दौरान मौत। ANK:-यूपी के हमीरपुर जिले में बीते 4 दिन पहले गैंगरेप का शिकार हुई 30 वर्षीय गर्भवती महिला की इलाज के दौरान हैलट कानपुर में मौत हो गई दरसल मायके में रह रही शादीशुदा गर्भवती महिला को गांव के ही दो युवक बहला फुसलाकर कर खेत ले गए थे जहां एक आरोपी से करीब 4 की गर्भवती होने पर दोनों ने महिला को गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर सामुहिक दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था जिसके बाद महिला की हालत बिगड़ने पर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से उसे बेहतर इलाज के लिए कानपुर रेफर किया गया था जहाँ उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई वही पुलिस घटना के बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर हिरासत में लेकर पूछताछ में जुटी हुई है। V/O:-मामला कुरारा थाना क्षेत्र के एक गाँव का है जहां बीते 4 दिन पहले हवस के भूखे दो दरिन्दों ने मायके में रह रही मंदबुद्धि गर्भवती महिला को गर्भनिरोधक गोलियां खिलाकर अपनी हवस का शिकार बना डाला पहले तो दोनों दरिंदे महिला को अपने साथ खेतों की ओर ले गए जहां उसे गर्भनिरोधक गोलियां खिला दी और फिर से दोनों ने बारी-बारी से रेप किया जिससे महिला की हालत बिगड़ गई जिसके चलते उसे उसी दिन हमीरपुर से कानपुर रेफर किया गया था। जहां आज इलाज के दौरान गैंगरेप पीड़िता की मौत हो गई।पुलिस के मुताबिक घटना के बाद पीड़िता के पिता की तहरीर पर 2 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहाँ से उसे कानपुर रेफर किया गया था जहाँ आज इलाज के दौरान चिकित्सक द्वारा पीड़िता को मृत घोषित कर दिया गया जिसके बाद स्थानीय पुलिस द्वारा पोस्टमार्टम की कार्यवाही की जा रही है। साथ ही वारदात को अंजाम देने वाले दोनों अभियुक्तों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। BYTE:-राजेश कमल (सीओ सदर)
0
comment0
Report
KAKapil Agarwal
Sept 10, 2025 10:53:41
Agra, Uttar Pradesh:
10 sep आगरा स्लग अर्पित सिंह उत्तर प्रदेश में नौकरी के नाम पर बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा हुआ है जिसमें आगरा के रहने वाले अर्पित सिंह का नाम सामने आया है,पूरे मामले में अर्पित सिंह का परिवार बेटे पर लगे आरोपों को निराधार बता रहा है और जांच की मांग कर रहा है लोकेशन आगरा रिपोर्ट कपिल अग्रवाल नौकरी में फर्जीवाड़े में आगरा के रहने वाले अर्पित सिंह का परिवार आगरा के C 22 प्रताप नगर में रहता है,जी मीडिया की टीम अर्पित सिंह के घर पहुंचा और परिवार से इस पूरे मामले को लेकर बात की,अर्पित की पिता सेवानिवृत अनिल कुमार सिंह है,इस पूरे फर्जीवाड़े को लेकर उनका कहना था कि मामला पूरी तरफ से फर्जी है और आरोप निराधार है,मेरा बैठा हाथरस के मुरसान में तैनात है और 2016 से अब तक वही नौकरी कर रहा है,जिन लोगों के चेहरे और नाम सामने आए है उनमें से किसी को मेरा बेटा या मेरा परिवार नहीं जनता,उन्होंने ये भी बताया कि जिन लोगों के नाम सामने आए है उनके आधार कार्ड पर नाम,पिता का नाम और पता सब अर्पित सिंह का है जबकि आधार नंबर सभी के अलग है,उन्होंने सरकार से मांग की है कि इस पूरे मामले की जांच हो और जो दोषी हो उन्हें सख्त सजा मिलनी चाहिए बाइट अनिल कुमार सिंह/आरोपी अर्पित सिंह के पिता वॉक थ्रू कपिल अग्रवाल
0
comment0
Report
NJNeetu Jha
Sept 10, 2025 10:53:09
Delhi, Delhi:
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता आज पूर्वी दिल्ली के सांसद, विधायकों और पार्षदों के साथ बैठक कर रही है सांसद/विधायक निधि (LAD फंड) के उपयोग पर चर्चा हो रही है। इससे पहले दूसरे संसद क्षेत्रों की हो चुकी है बैठक बैठक में उनके क्षेत्रों में विकास परियोजनाओं पर भी चर्चा 7 लोकसभा सीट के हिसाब से होगी 7 बैठक
0
comment0
Report
PSPramod Sharma
Sept 10, 2025 10:52:59
Noida, Uttar Pradesh:
*गैंगस्टर को हीरो बना रहे भाईजान पोस्टर के जरिये अब एजाज खान बोले समंदर में तैरने वाले तालाबो में डूबकर नही मरते,लाला गुनाह गैंगस्टर नही बल्कि मुस्लिम होना था, पुलिस ने एजाज पर FIR की* - मध्य प्रदेश में गैंगस्टर को हीरो बनाया जा रहा है... देवास से लेकर गुना जिले में जगह-जगह गैंगस्टर सलमान लाला को हीरो बताने वाले... किंग बताने वाले, सिकंदर बताने वाले पोस्टर लगाए गए... - अब सोशल मीडिया पर फेमस एजाज खान सलमान लाला को समंदर का तैराक बता रहे हैं और कह रहे हैं कि समंदर में तैरने वाला लाला तालाब में डूब कर नहीं मारता.... उसको मारा गया है... - एजाज खान ने खुलेआम वीडियो जारी करके कहा सलमान लाला का गुनाह गैंगस्टर होना नहीं बल्कि उसका गुनाह मुसलमान होना है... (वीडियो एज़ाज़ खान) - क्राइम ब्रांच के एडिशन डीसीपी राजेश दंडोडिया ने कहा सोशल मीडिया पर 70 से ज्यादा सोशल मीडिया आईडी को चिन्हित किया गया है जिसे गैंगस्टर सलमान लाला को हीरो बताने वाली पोस्ट और सांप्रदायिक माहौल बिगाड़ने वाली पोस्ट की गई है... क्राइम ब्रांच की चेकिंग में एजाज खान की पोस्ट सामने आई है...एजाज खान के ऊपर एफआईआर दर्ज की गई है... किसी भी कीमत पर सांप्रदायिक माहौल नहीं बिगड़ने दिया जाएगा... बाइट - राजेश दंडोतिया एडिशन डीसीपी इंदौर
0
comment0
Report
ANAJAY NATH
Sept 10, 2025 10:52:48
Sambalpur, Odisha:
ଉତ୍ସର୍ଗ ର ୪୧ ତମ ପ୍ରତିଷ୍ଠା ଦିବସ| ସମ୍ବଲପୁର ରେ ପ୍ରଥମ କରି ଲୋକଙ୍କ ଭିତରେ ସାମୁହିକ ରକ୍ତଦାନ କରିବାର ଇଛା ସୃଷ୍ଟି କରିଥିଲା ଉତ୍ସର୍ଗ ଅନୁଷ୍ଠାନ |ସେଥିପାଇଁ ୪୧ ବର୍ଷ ପୂର୍ବେ ଉତ୍ସର୍ଗ ର ଅନୁଷ୍ଠାନ ର ସୃଷ୍ଟି ହୋଇଥିଲା |କାହାର ରକ୍ତ ର ଆବଶ୍ୟକତା ପଡିଲେ ସ୍ବେଛାକୃତ ଭାବେ ରକ୍ତଦାନ କରୁଥିଲେ ଏହି ଅନୁଷ୍ଠାନ ର କର୍ମୀ ମାନେ | କିନ୍ତୁ କିଭଳି ଭାବରେ ପ୍ରଥମେ ପରିବାର ଲୋକ ରୋଗୀ ଙ୍କର ରକ୍ତ ଆବଶ୍ୟକତା କୁ ପୂରଣ କରିବେ ସେ ଦିଗରେ ସଚେତନତା ଆରମ୍ଭ କରିଥିଲେ|ଏବଂ ପରେ ପରେ ରକ୍ତଦାନ ସହ ଶରୀର ଦାନ,ଚକ୍ଷୁ ଦାନ ଆମ୍ବୁଲାନ୍ସ ସେବା ଇତ୍ୟାଦି କାର୍ଯ୍ୟ ହାତକୁ ନେଇଥିଲେ | ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଯୋଗ ଦେଇଥିବା ବେଳେ ସେ ଉତ୍ସର୍ଗ ଅନୁଷ୍ଠାନ ର ପ୍ରଶଂସା କରିଥିଲେ | Byte - ସୁଧୀର ପୂଜାରୀ,ପ୍ରତିଷ୍ଠାତା ସଭ୍ୟ,ଉତ୍ସର୍ଗ Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର,ବିଧାୟକ ସମ୍ବଲପୁର
0
comment0
Report
RMRAHUL MISHRA
Sept 10, 2025 10:52:40
Noida, Uttar Pradesh:
मेरठ के अब्दुल्ला रेजीडेंसी में कल प्रशासन की तरफ से एक बड़ी कार्रवाई की गई जिसमें बुलडोजर एक्शन किया गया और अवैध निर्माण पाए जाने पर 300 वर्ग मीटर के बाउंड्री वॉल को गिरा दिया गया दर्शनीय विवाद तक पहले जब स्थानीय मंत्री ने एक पत्र लिखा जिसमें उन्होंने यह बात का जिक्र किया की यहां जो रेजिडेंसी बनाई जा रही है उसमें हिंदुओं को प्लॉट नहीं दिया जा रहा है वॉक थ्रू इसके बाद हमने उसे बुलडोजर को ढूंढ निकाला जिस बुलडोजर से वह पूरी कार्रवाई हुई कल अब्दुल्ला रेजिडेंसी पर बुलडोजर को ले जाया गया था जिससे कार्रवाई की गई वॉक थ्रू मुस्लिम लोगों के साथ चौपाल किया गया है मुस्लिम लोगों का कहना है कि यह एक बदले की कार्रवाई दिख रही है हिंदू इलाकों में मुसलमानों को नहीं बसाया जाता है यह पूरी कॉलोनी जब मुसलमान के लिए बना रही है तो आखिर में यहां पर हिंदू क्यों रहेंगे इस सरकार में तो केवल बुलडोजर ही एक्शन देखने को मिलता है चौपाल मुस्लिम वही हिंदू पक्ष की में बुलडोजर एक्शन के बाद खुशी की लहर है हिंदू पक्ष का कहना है की भारत में पाकिस्तान बनाने की कोशिश की जा रही है अलग इनकी कॉलोनी क्यों बनेगी यह धीरे-धीरे नया पाकिस्तान बनाने की कोशिश कर रहे हैं वही हिंदूवादी संगठन के सचिन सिरोही जिन्होंने इस मुद्दे को उठाया था उनका कहना है कि मेरठ में ऐसी कई कॉलोनी है जिनमें इसी तरीके का काम किया जा रहा है एक मिल्लत कॉलोनी है उसमें भी केवल मुसलमान को फ्लैट दिए जा रहे हैं हिंदू चौपाल
0
comment0
Report
HSHEMANT SANCHETI
Sept 10, 2025 10:52:33
Narayanpur, Chhattisgarh:
एंकर - नारायणपुर कोंडागांव, अंतागढ़ और ओरछा मार्ग की बदहाल हालत के चलते आज 6 वे दिन भी यात्री बसों का संचालन बंद है जिससे जिलेवासियों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है जिसका लेकर आज आम आदमी पार्टी ने बदहाल सड़क को लेकर जय स्तंभ चौंक पर अपने कार्यकताओं के साथ चक्काजाम कर बदहाल सड़को को जल्द दूरस्थ करने की मांग शासन प्रशासन से कर रहे है । आम आदमी पार्टी के नरेंद्र नाग ने कहा कि नारायणपुर आज टापू बन गया है क्योंकि नारायणपुर से कोंडागांव, अंतागढ़ और ओरछा मार्ग में यात्री बस सेवा 6 दिनों से बंद है लेकिन शासन प्रशासन इस ओर कोई ध्यान नहीं दे रहा है जिसके कारण जिलेवासियों , कर्मचारियों , स्कूली बच्चों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सत्ता में बैठी भाजपा सरकार के वन मंत्री केदार कश्यप कांग्रेस कार्यकाल में बदहाल सड़को को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे थे आज सत्ता में आने के बाद बदहाल सड़को को दूरस्थ करने में कोई रुचि नहीं ले रहे है वहीं जिला प्रशासन ने भी कोई कारगार कदम नहीं उठाया है इसलिए उनकी कुंभकर्णीय नींद तोड़ने के लिए आज चक्काजाम किया गया है अगर जल्द सड़को को दूरस्थ कर यात्री बस सेवा शुरू नहीं की गई तो उग्र आंदोलन को बाध्य होना पड़ेगा ।
0
comment0
Report
Advertisement
Back to top