Back
उत्सर्ग दिवस पर Sambalpur: 41 वर्ष से चली आ रही रक्तदान की धारा
ANAJAY NATH
Sept 10, 2025 10:52:48
Sambalpur, Odisha
ଉତ୍ସର୍ଗ ର ୪୧ ତମ ପ୍ରତିଷ୍ଠା ଦିବସ|
ସମ୍ବଲପୁର ରେ ପ୍ରଥମ କରି ଲୋକଙ୍କ ଭିତରେ ସାମୁହିକ ରକ୍ତଦାନ କରିବାର ଇଛା ସୃଷ୍ଟି କରିଥିଲା ଉତ୍ସର୍ଗ ଅନୁଷ୍ଠାନ |ସେଥିପାଇଁ ୪୧ ବର୍ଷ ପୂର୍ବେ ଉତ୍ସର୍ଗ ର ଅନୁଷ୍ଠାନ ର ସୃଷ୍ଟି ହୋଇଥିଲା |କାହାର ରକ୍ତ ର ଆବଶ୍ୟକତା ପଡିଲେ ସ୍ବେଛାକୃତ ଭାବେ ରକ୍ତଦାନ କରୁଥିଲେ ଏହି ଅନୁଷ୍ଠାନ ର କର୍ମୀ ମାନେ | କିନ୍ତୁ କିଭଳି ଭାବରେ ପ୍ରଥମେ ପରିବାର ଲୋକ ରୋଗୀ ଙ୍କର ରକ୍ତ ଆବଶ୍ୟକତା କୁ ପୂରଣ କରିବେ ସେ ଦିଗରେ ସଚେତନତା ଆରମ୍ଭ କରିଥିଲେ|ଏବଂ ପରେ ପରେ ରକ୍ତଦାନ ସହ ଶରୀର ଦାନ,ଚକ୍ଷୁ ଦାନ ଆମ୍ବୁଲାନ୍ସ ସେବା ଇତ୍ୟାଦି କାର୍ଯ୍ୟ ହାତକୁ ନେଇଥିଲେ | ମୁଖ୍ୟ ଅତିଥି ଭାବେ ସମ୍ବଲପୁର ବିଧାୟକ ଯୋଗ ଦେଇଥିବା ବେଳେ ସେ ଉତ୍ସର୍ଗ ଅନୁଷ୍ଠାନ ର ପ୍ରଶଂସା କରିଥିଲେ |
Byte - ସୁଧୀର ପୂଜାରୀ,ପ୍ରତିଷ୍ଠାତା ସଭ୍ୟ,ଉତ୍ସର୍ଗ
Byte - ଜୟ ନାରାୟଣ ମିଶ୍ର,ବିଧାୟକ
ସମ୍ବଲପୁର
9
Report
हमें फेसबुक पर लाइक करें, ट्विटर पर फॉलो और यूट्यूब पर सब्सक्राइब्ड करें ताकि आप ताजा खबरें और लाइव अपडेट्स प्राप्त कर सकें| और यदि आप विस्तार से पढ़ना चाहते हैं तो https://pinewz.com/hindi से जुड़े और पाए अपने इलाके की हर छोटी सी छोटी खबर|
Advertisement
AYAmit Yadav
FollowSept 10, 2025 15:33:13Jaipur, Rajasthan:
खबर:-- टीवी हाईपर,
जिला:-- कोटपूतली-बहरोड़,
लोकेशन: नीमराना,
रिपोर्टर:-अमित यादव,
इनफॉर्मर:-हरिओम सिंह,
मोबाइल:-8824783266
ट्विटर:-@ amitktp888,@ harioms99573454..
लोकेशन:-- नीमराना.....
अपडेट:-खबर...
इंट्रो:-- नीमराणा(कोटपूतली-बहरोड़)....नीमराणा में थाना क्षेत्र के मोल्डिया गांव में दोपहर एक सनसनीखेज वारदात ने पूरे इलाके में दहशत फैला दी। अजमेर से आई मधु किन्नर की अज्ञात हमलावर ने गोली मारकर हत्या कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए कोटपुतली-बहरोड़ एसपी देवेंद्र कुमार नीमराणा थाने पहुंचे और मौके पर हालात का जायजा लिया।
पुलिस ने वारदात की तह तक पहुंचने के लिए अलग-अलग टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है। शुरुआती जांच में यह मामला पुरानी रंजिश से जुड़ा सामने आ रहा है। पुलिस पूरे मामले की गहनता से जांच कर रही है और आरोपियों की तलाश में दबिशें दी जा रही हैं। वही घटना के बाद किन्नर समाज मे भारी आक्रोश देखने को मिला समाज के लोग बड़ी संख्या में सड़क पर उतर आए और विलाप करते हुए न्याय की मांग की। लोगों में गुस्सा साफ दिखाई दे रहा है। भीड़ को नियंत्रित करने और हालात काबू में रखने के लिए भारी पुलिस जाप्ता मौके पर तैनात कर दिया गया है।. फिलहाल पुलिस ने समझाईस कर मामले को शांत करवा दिया और बदमाशों की तलाश मे जुटी हुई है।
बाइट:-- देवेंद्र कुमार SP कोटपुतली बहरोड़....
0
Report
SRSANDEEP RATHORE
FollowSept 10, 2025 15:33:03Pali, Rajasthan:
\\B
\\B
\\B
\\B
\\BONLY FOR SUPERFAST\\B
मारवाड़ जंक्शन पाली
इनफॉर्मर सुरेश पवार
जिला रिपोर्टर संदीप राठौड़
मारवाड़ के राजकीयावास गांव में गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म संपन्न
मारवाड़ जंक्शन उपखंड के सीमावर्ती गांव राजकीयावास में आज गर्भवती महिला की गोद भराई की रस्म हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुई। यह कार्यक्रम स्थानीय आंगनबाड़ी केंद्र पर आयोजित किया गया।
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पुष्पा चौधरी ने जानकारी देते हुए बताया कि गर्भवती महिला संगीता भाटी की गोद भराई की रस्म परंपरागत तरीके से की गई। संगीता को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, फल-फ्रूट एवं मिठाइयों के साथ उपहार भेंट किए गए और उसके अच्छे स्वास्थ्य एवं सुरक्षित प्रसव की कामना की गई।
0
Report
VBVIJAY BHARDWAJ
FollowSept 10, 2025 15:32:35Bilaspur, Chhattisgarh:
स्टोरी आईडिया अप्रूव्ड बाय- ज़ी पीएचएच असाइनमेंट.
स्लग- गोविंद सागर झील के किनारे राजकीय सम्मान के साथ बीआरओ जवान पवन कुमार की हुई अंत्येष्टि, बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के तहत अरुणाचल प्रदेश में ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में जवान पवन कुमार की हुई थी मौत तो बिलासपुर जिला के टाली जगातखाना के रहने वाले थे पवन, नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा, प्रशासन और पुलिस अधिकारियों ने किए श्रद्धा सुमन अर्पित.
रिपोर्ट- विजय भारद्वाज
टॉप- बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश.
एंकर- हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर से संबंध रखने वाले बीआरओ जवान पवन कुमार के निधन होने से पूरे क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है. गौरतलब है की पवन कुमार बिलासपुर जिला के नैनादेवी उपमंडल के तहत टाली जगातखाना पंचायत के रहने वाले है और बॉर्डर रोड ऑर्गेनाइजेशन के तहत अरुणाचल प्रदेश में तैनात थे और ड्यूटी के दौरान सड़क दुर्घटना में अपनी जान गवा बैठे. वहीं उनके निधन की खबर मिलते ही परिजनों व इलाकावासियों में दुख का माहौल है. वहीं पवन कुमार का पार्थिव देह बुधवार को उनके पैतृक गांव पहुंचा जहाँ राजकीय सम्मान के साथ उनका अंतिम संस्कार किया गया और बेटे अर्णव धीमान ने उन्हें मुखाग्नि दी. वहीं उनकी अंतिम यात्रा के दौरान नैनादेवी विधायक रणधीर शर्मा सहित प्रशासनिक अधिकारी व पुलिस जवान भी मौजूद रहे. वहीं पवन कुमार की आत्म शांति की कामना करते हुए विधायक रणधीर शर्मा ने दुख की इस घड़ी में उनके परिवार को हिम्मत रखने की ढांढ़स बढ़ाया.
बाइट- रणधीर शर्मा, नैनादेवी से विधायक.
भूपेंद्र सिंह, स्थानीय निवासी.
देशराज, मृतक पवन का साथी जवान.
0
Report
SGSatpal Garg
FollowSept 10, 2025 15:32:27Patran, Punjab:
पातडा़ं से सतपाल गर्ग
स्टोरी गांव हरचंदपुरा में तटबंधों को मजबूत करने के लिए जुटे फोज के जवानों और किसानों को मिले एसडीएम, घगर दरिया में बढ़ते जलस्तर का लिया जायजा, लोगों को अलर्ट रहने की की अपील
एंकर
पिछले डेढ़ सप्ताह से घग्गर दरिया अपने खतरे के निशान से करीब 750-5 फुट पर बह रही है। लगातार बहाव के कारण कई स्थानों पर तटबंधों में रिसाव होने लगा है, जिससे उनके टूटने का खतरा बढ़ गया है। जिस को रोकने के लिए 24 घंटे किसान पुरी निगाह रखी हुई है और गांव हरचंदपुरा आदि कुछ जगह पर बांध के टुटने के खतरे को देखते हुए बांध को मजबूत करने में लगे जवानों और किसानों से आज एसडीएम पातडंा अशोक कुमार ने गांव हरचंदपुरा पहुंचे
और भरोसा दिलाया गया कि प्रशासन 24 घंटे पुरी तरह सहयोग में है किसी तरह की किसी भी तरह की समस्या नहीं आने दी जाएगी। एसडीएम पातडां अशोक कुमार ने बताया कि घंगर में जलस्तर स्थिर है और उस पर पुरी निगाह रखी जा रही है। अभी तक स्थिति कंट्रोल में है किसी तरह के कोई नुक्सान नहीं है। कुछ जगह बाध के टुटने के खतरे को भांपते हुए जवान और किसान नवां बाध बनाने में जुटे हुए हैं जिनको मशिनरी और खाली थैले उपलब्ध करवाऐ जा रहे हैं। उन्होंने लोगों को अलर्ट रहने की अपील करते हुए कहा कि पानी का जलस्तर स्थिर है और आने वाले समय में अगर किसी तरह की आपातकालीन स्थिति बनती है उसके लिए प्रशासन पुरी तरह तैयार है। एसडीएम ने जवानों और गांव के किसानों की और घगर दरिया पर यहां आपनी जिम्मेदारी को निभाने में लगे हुए हैं वहां उनकी मेहनत से घगर दरिया में बढ़ते जलस्तर से निपटा जाएगा और जल्द ही क्षेत्र के लोगों को राहत मिलेगी । एसडीएम पातडां अशोक कुमार ने भी लोगों को सुचेत रहने को कहा है कि घंगर में जलस्तर कंट्रोल में है। इस मौके पर गांव हरचंदपुरा के सरपंच लखविंदर सिंह और किसानों ने यहां घिर का जल स्तर खतरे में है वहां ही प्रशासन की और से दिए जा रहे सहियोग की सराहना की । किसानों का कहना है कि घंगर दरिया खतरे के निशान से ऊपर वह रहा है। गांव हरचंदपुरा की करीब सैकड़ों एकड़ फसल में घगर के पानी के ओवर फ्लो के पानी से नुकसान हो गया है। घगर दरिया के बांधों को जवान और किसान मजबूत करने में लगे हुए हैं। जिस के लिए गांव साधमाजरा के किसान ने बांध बांधने के लिए अपनी धान की फ़सल में बांध बांधने के लिए जमीन भेंट कर दीं हैं जिस से किसानों की हजारों एकड़ फसल को घगर की मार से बचाया जा सके।
बाईट एसडीएम अशोक कुमार
बाईट किसान
0
Report
MKMohammad Khan
FollowSept 10, 2025 15:32:00Bhilwara, Rajasthan:
LOCATION - BHILWARA
REPORT - DILSHAD KHAN
9784859773
भीलवाड़ा। कांग्रेस फसल मुआवजा जन अधिकार आंदोलन शुरू करेगी। इसकी अगुवाई पूर्व मंत्री और कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव धीरज गुर्जर करेंगे। ये आंदोलन 19 सितम्बर को अहिंसा सर्किल से शुरू होगा। जिला कांग्रेस कमेटी जिलाध्यक्ष अक्षय त्रिपाठी ने पांच सूत्रीय मांग में अतिवृष्टि से किसानों का नुकसान, सरपंचों को स्टे के बावजूद पदभार ग्रहण नहीं करने देना, ग्राम पंचायतों में परिसीमन का मामला, स्कूलों की जर्जर इमारतों की मरम्मत सहित शहरी क्षेत्र के सीवरेज के घटिया निर्माण जैसे मामले शामिल है। इन मुद्दों पर आंदोलन किया जाएगा। इस दौरान पूर्व विधायक गायत्री देवी, नगर निगम के नेता प्रतिपक्ष धर्मेंद्र पारीक, नगर परिषद पूर्व सभापति मंजू पोखरना, राजेश चौधरी, रेखा हिरण, अनिल डांगी, मोहम्मद याकूब, विधानसभा पूर्व प्रत्याशी नरेंद्र रेगर आदि प्रेस वार्ता में उपस्थित रहे।
बाइट - धीरज गुर्जर, पूर्व मंत्री और कांग्रेस राष्ट्रीय सचिव
0
Report
ATAMIT TRIPATHI
FollowSept 10, 2025 15:31:44Chowk, Uttar Pradesh:
OPEN PTC- कुशीनगर में एक बार फिर तेंदुए की दस्तक से हड़कंप मच गया
CLOSE PTC- लोगों ने वन विभाग की टीम से तेंदुए को जल्द से जल्द पकड़ने की मांग की है
0
Report
Deo Gaon, Uttar Pradesh:
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के बांदा मार्ग में चौड़ीकरण के कार्य में बन रही पुलिया में घटिया निर्माण कराया जा रहा है। मानको को ताक में रखकर बनाई जा रही पुलिया में घटिया ईट के साथ बालू में पत्थर की डस्ट मिलाकर मसाला लगाया जा रहा है।
कस्बे से गुजरे बांदा मार्ग में चौड़ीकरण का कार्य शुरू है देवगांव चौराहा एंव रानी लक्ष्मीबाई तिराहा के मध्य एक पुलिया है। इसका भी चौडीकरण हो रहा है पाइप डालकर बनाई जा रही है। पुलिया में मानकों को ताक में रखकर कार्य हो रहा है।
0
Report
PKPradeep Kumar
FollowSept 10, 2025 15:31:08Sri Ganganagar, Rajasthan:
जिला रिपोर्टर-
नाम-दीपक अग्रवाल
मोबाइल नम्बर-9928092000
जिला-श्रीगंगानगर
लोकेशन-अनूपगढ़
अनूपगढ़ ब्रेकिंग न्यूज़
अनूपगढ़ में घग्गर नदी के बढ़ते जलस्तर के चलते अनूपगढ़ शहर के लिए हुआ खतरा,
गाँव 80 जीबी के पास डेढ़ बीघे में बना बांध हुआ क्षतिग्रस्त,
अगर बांध टूटता है तो मात्र 15-20 मिनट में अनूपगढ़ शहर में पहुंच जाएगा पानी,
SDM सुरेश राव सूचना मिलने पर टीम के साथ पहुंचे मौके पर,
समझाइस के बाद किसान जसवीर सिंह के खेत से मिट्टी खुदवाकर बांध कर रहे है मजबूत,
समय रहते स्तिथि सम्भालने पर SDM का जताया आभार,
Twitter ID
@ deepak_92000
@ sriganganagardm
0
Report
PTPreeti Tanwar
FollowSept 10, 2025 15:30:43Jaipur, Rajasthan:
जयपुर
प्रीति सैनी
17 सितम्बर से 2 अक्टूबर तक चलेगा सांस्कृतिक सेवा पखवाड़ा
कला और संस्कृति विभाग की सचिवालय में हुई मीटिंग
उप मुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दिए भव्य आयोजन और सफाई अभियान के निर्देश
पर्यटन, कला एवं संस्कृति विभाग और शिक्षा विभाग मिलकर करेंगे आयोजन
युवाओं और विद्यार्थियों को कला, संस्कृति और परंपराओं से जोड़ने पर रहेगा फोकस
पखवाड़े में होंगे सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रतियोगिताएं, नाटक, लोकनृत्य और संगीत समारोह
गांधी जयंती तक चलने वाला पखवाड़ा देगा सेवा, संस्कार और संस्कृति का संदेश
पर्यटन स्थलों और ऐतिहासिक धरोहरों पर चलेगा विशेष सफाई अभियान
शासन सचिवालय की बैठक में अतिरिक्त मुख्य सचिव उच्च शिक्षा कुलदीप रांका, प्रमुख शासन सचिव पर्यटन राजेश यादव और आयुक्त समग्र शिक्षा अनुपमा जोरवाल रहे मौजूद
0
Report
WMWaqar Manzoor
FollowSept 10, 2025 15:30:33Ganderbal, :
Authorities have suspended the licenses of three eateries including two restaurants and a Dhaba in Kangan area of central Kashmir’s Ganderbal district after food samples collected from them were found substandard during laboratory testing.
An official of the Food Safety Department Ganderbal Said that last week a checking squad of Revenue, Police and Food Safety Department headed by SDM Kangan Nazir Ahmad during an inspection lifted food and other samples from several restaurants in Kangan for routine checks. “The samples were sent to the laboratory where three of these failed mandatory food quality tests after which the licenses of three restaurants including a Dhaba have been suspended,” he said.
He further said that legal action will be initiated against the concerned establishments under the Food Safety Act.
The restaurants whose licenses have been suspended include Shahi Tehzeeb, Pathan Restaurant, and Bajad Restaurant.
Byte1:-SDM Kangan Nazir Ahmad.
0
Report
MPMahesh Pareek
FollowSept 10, 2025 15:30:10Jaipur, Rajasthan:
महेश पारीक, जयपुर
9829793993
दाने दाने में केसर का दम का दावा करने वाले शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ को नोटिस
राज्य उपभोक्ता आयोग ने नोटिस जारी कर मांगा जवाब
गजेंद्र सिंह ठाकुर की अपील पर दिए आदेश
अपील में अधिवक्ता सुमन शेखावत ने बताया
विमल पान मसाला के हर दाने में केसर का दावा है भ्रामक
केसर की बाजार में कीमत है करीब 4 लाख रुपए किलोग्राम
जबकि पान मसाला का पाउच आता है 5 रुपए का
अपील में इन कलाकारों को मिले राष्ट्रीय पुरस्कार भी वापस लेने की गुहार
साथ ही पान मसाला का उत्पादन व विक्रय रोकने सहित 50 लाख रुपए का दंड लगाने की है गुहार
अपील में जिला आयोग के गत 12 अगस्त के आदेश को दी है चुनौती
जिला आयोग ने परिवाद को किया था खारिज
0
Report
Deo Gaon, Uttar Pradesh:
भरुआ सुमेरपुर। कस्बे के धर्मेश्वर बाबा मोहाल के राजनंदनी पैलेस में आर्य समाज का कार्यकर्ता सम्मेलन संपन्न हुआ। सम्मेलन में महर्षि दयानंद सरस्वती की 200वीं जयंती एवं संगठन की 150वीं स्थापना वर्ष पर 30 अक्टूबर से 2 नवंबर तक दिल्ली में होने वाले कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार की गई।
कार्यक्रम रमेश चंद्र आर्य की अध्यक्षता में हुआ।सम्मेलन के मुख्य अतिथि आर्य वीर दल के प्रांतीय संचालक पंकज आर्य ने बताया कि प्रदेश से तेरह हजार आर्य वीर एवं आर्य समाज के कार्यकर्ताओं को दिल्ली ले जाने की रूपरेखा तय की गई।
2
Report
Kalauli Teer Danda, Uttar Pradesh:
हमीरपुर जनपद के किसानो की सबसे बड़ी समस्या खाद की किल्लत बनी हुई हैं। किसान खाद के लिए भूखा प्यासा सुबह से ही खाद केंद्रों में लाइन में लगकर कड़ी धूप में युद्ध की लड़ते हुए जब किसान को खाद नहीं मिलती तो किसान मायूस घर लौट जाता है। किसानो की समस्याओं को देखते हुए हमीरपुर डीएम घनश्याम मीना खुद सहकारी समितियों खाद केंद्रों का जायजा लेने पहुंचे। तहसील सदर, ब्लॉक कुरारा के सभी सहकारी समितियों का निरीक्षण के दौरान केंद्र के सचिवों को सख्त निर्देश दिए गए कि टोकन प्रणाली के आधार पर ही किसानो को खाद मिले
0
Report
NMNitesh Mishra
FollowSept 10, 2025 15:19:02Dhanbad, Jharkhand:
एंकर --- धनबाद में जिला परिषद बोर्ड की बैठक हुईं. बैठक में जिप सदस्य विकास महतो ने जिला परिषद की परिसम्पत्तियों की जाँच CBI एवं ED से कराने की मांग उठाई. इस मांग को विकास महतो ने पोस्टर के साथ उठाया. इस मांग का बाकी सदस्यों ने भी समर्थन किया.विकास महतो ने बताया कि जिला परिषद की कई परिसंपत्तियों पर आज अवैध रूप से व्यवसाय वर्ग का कब्जा है.जिसके चलते जिला परिषद को आमदनी नहीं हो पा रही है.यूनियन क्लब टेक्स्टाइल मार्केट, कांग्रेस भवन ऐसे कई परिसंपत्ति है. उन्होंने आरोप लगाया कि जिला परिषद के पदाधिकारी भी शिथिलता बरते हुए हैं.उन्होंने कहा जिला परिषद की परिसम्पत्तियों की रक्षा हो इसके लिए ED, CBI से जाँच की मांग की गई है. उन्होंने अपने क्षेत्र की कई ज्वलंत समस्याएं भी उठाई एवं बिजली विभाग के द्वारा बिजली विभाग का बकाया होने पर सीधे FIR किए जाने के मामले पर भी आपत्ति जताई.इधर बोर्ड की बैठक में शामिल हुए धनबाद विधायक राज सिन्हा ने भी जिला परिषद की परिसंपत्तियों की जाँच CBI व ED से कराने की मांग का समर्थन किया.साथ ही उन्होंने बैठक में कई विभागों के पदाधिकारियों के बैठक में शामिल नहीं होने का मुद्दा उठाया एवं नाराजगी जताते हुए डीडीसी सह मुख्य कार्यपालक दंडाधिकारी से इस मामले में कार्रवाई सुनिश्चित करने की मांग की.
बाइट --- शारदा सिंह, जिला परिषद अध्यक्ष
बाइट--- मो इस्राफील लाल जिप सदस्य
बाइट--- विकास महतो, जिप सदस्य
1
Report
BDBabulal Dhayal
FollowSept 10, 2025 15:18:30Jaipur, Rajasthan:
anchorvo बारां के उप वन संरक्षक अनिल यादव को मंत्री संजय शर्मा ने आज विधानसभा में निलंबित करने के आदेश दिये,,,,डीएफओ के खिलाफ भ्रष्टाचार,वन भूमि पर अवैध अतिक्रमण के अलावा पेड़ों की कटाई जैसी गंभीर शिकायतें मिली थीं,,,,यादव के खिलाफ अनुशासनहीनता की भी गंभीर शिकायतें मिल रहीं थी,,मंत्री संजय शर्मा की घोषणा के तत्काल बाद वन विभाग ने निलंबन के आदेश जारी कर दिये
byte संजय शर्मा वन एवं पर्यावरण मंत्री
2
Report